Friends, today I am not able to understand how to start this article because there are many things in my mind. I am going through such a phase that there is so much turmoil in my mind but I am not able to tell anyone. And today when I came to write this article, I am not able to understand from where should I start?
Probably many girls and women must have gone through or are going through the same situation that I am in today and they too must be thinking that whom should I tell, no one will listen to them. They must be feeling suffocated inside. They must be depressed, anxious and very troubled.
Let me tell you about my condition. My condition is such that I cry in a closed room. I remember some things. I feel like crying. I have a lot of trouble. But I cannot tell all these things to anyone because I have no one to listen to me. No one to understand and whoever comes to me, they all blame me because I am a woman.
I know, when a person pretends to love, pretends to respect, pretends to give happiness, promises to never let her cry and then marries her, and after the marriage he goes back on everything and gives her nothing but pain, how bad a woman feels can only be understood by someone with whom this has happened and maybe I am one of them.
Some men think that if they are earning money then they are doing a great job. But when a woman does all the household chores then she is nothing.
For such men, a girl's period, giving birth to a child, staying up all night to raise the child are nothing. For them, this is a woman's job and this work also holds no importance for them.
Men who keep flirting with other women from before to after marriage, when they fail to win over their wife on any issue, they attack her character and say that you have affairs with ten people. You have relations with ten people. They put such allegations on the character of their wife.
Such men never consider themselves wrong. To prove themselves right, they stoop to such lows that they abuse their wife as well as her family members. They say bad things about them. They say a lot of dirty things.
I have seen the husband of one of my friends doing this. After a few years of marriage, he used to behave very badly with her. To prove himself right, he would always bring a third person in the middle of their fight and would show himself to be very sad in front of him, would speak ill of his wife and would say that he is right and he would also get his wife insulted by another person and would also insult his wife through the same person.
He never considered his wife as his wife. He considered her a slave. What his wife should wear, when she should laugh, what she should eat, where she should go, when she should talk to her parents and when she should not, all these decisions were taken by him.
For him, his family was only his parents, his siblings, his nieces and nephews. His wife and daughter were not important to him. He just showed the world that he keeps his wife very happy. He loved his daughter only to show the world. Otherwise, he did not have any deep relationship with her.
Even if his family members spoke ill of him, he would ignore it. His wife would tell him that people have spoken ill of him. He would explain to his wife that why does she listen to people, but if his wife's parents said anything even in jest, he would make a big issue of it and insult them. He would insult her parents.
He even used to listen to the call recordings of his wife's phone to see what she was talking about with her family members and if there was even the slightest hint of talk, he would treat her very badly for that.
Friends, let me leave this much in today's article because it will become very long now. There are still many deep things that I have to tell you, so I will write further things in the next article............... Thank you!😐
दोस्तों आज मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस आर्टिकल की शुरुआत में कैसे करूं, क्योंकि मेरे मन में बहुत सारी बातें है, मैं अभी ऐसे दौर से गुजर रही हूं कि मेरे मन के अंदर इतनी हलचल इतनी बातें हैं पर मैं किसी से कह नहीं पा रही हूं और आज इस आर्टिकल को जब लिखने आई तो मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं शुरुआत कहां से करूं?
शायद जो आज मेरी हालत है, इस हालात से बहुत सारी लड़कियां बहुत सारी औरतें गुजर चुकी होगी या कुछ गुजर भी रही होगी और उनकी भी दिमाग में यह सारी बातें होंगी कि मैं किससे कहूं, उनके पास कोई सुनने वाला नहीं होगा। वह अंदर ही अंदर घुट रही होगी। डिप्रेशन होगा, एंजायटी होगी, बहुत परेशान होगी।
चलिए मैं आपको अपनी हालत बताती हूं। मेरी हालत यह है कि अभी मैं एक बंद कमरे में रोती हूं। कुछ बातें याद करती हूं। मुझे रोना आता है। मुझे बहुत दिक्कत होती है। लेकिन इन सारी चीजों को मैं किसी से कह भी नहीं सकती क्योंकि मेरे पास कोई सुनने वाला नहीं है। कोई समझने वाला नहीं है और जो भी है आता है मेरे पास वह सब मुझे गलत ही ठहराते हैं क्योंकि मैं एक औरत हूं।
पता जब एक इंसान प्यार करने का दिखावा, इज्जत देने का दिखावा, खुशियां देने का दिखावा, कभी ना रोने देने का वादा करके जब वह शादी करता है और शादी के बाद जब वह सारी चीजों से मुकर जाता है, तकलीफ के सिवा कुछ नहीं देता है तो एक औरत पर कितना बुरा बितता है ये वही समझ सकता है जिसके साथ ये हुआ हो और शायद मैं उसी में से एक हूं।
कुछ मर्दों को लगता है कि वह पैसा कमा रहा है तो वह बहुत बड़ा काम कर रहा है। लेकिन वही जब एक औरत घर के सारे काम करती है तो वो कुछ नहीं है।ऐसे मर्दों के लिए लड़की का पीरियड आना, एक बच्चे को पैदा करना, रात रात भर जाकर उस बच्चे को पालना भी कुछ नहीं होता है। उनके लिए यह औरतों का काम होता है और यह काम भी उनके लिए कोई मायने नहीं रखता है।
जो मर्द शादी के पहले से लेकर शादी के बाद तक दूसरी औरतों से मुंह मराते फिरते हैं, वह अपनी पत्नी से जब किसी बात पर नहीं जीतते तो उसके कैरेक्टर पर वार करके कहते हैं कि तुम्हारे दस लोगों से चक्कर है। दस लोगों के साथ तुम्हारा संबंध है। ऐसे ऐसे इल्ज़ाम वह अपनी पत्नी के चरित्र पर लगाते हैं।
ऐसे मर्द अपने आप को कभी गलत मानते ही नहीं है। वह अपने आप को सही साबित करने के लिए इतनी नीचिता पर गिर आते हैं कि वह अपनी पत्नी के साथ उसके परिवार वालों को भी गालियां देते हैं। उनके बारे में बुरा कहते हैं। बहुत सारी गंदी-गंदी बातें करते हैं।
मैंने अपनी एक दोस्त के हस्बैंड को ही ऐसा करते देखा है, शादी के कुछ साल बीत जाने के बाद वह उसके साथ बहुत गलत व्यवहार करता था। वह अपने आप को सही साबित करने के लिए हमेशा वह अपनी लड़ाई के बीच में तीसरे इंसान को लाकर उसके सामने अपनेआप को बहुत दुखी बताता था, अपनी पत्नी कि बहुत बुराई करता था और अपने आप को सही कहता था और अपनी पत्नी का बेज्जती वह दूसरे इंसान से करवाता भी था और उसी के अपनी पत्नी कि बेईज्जती करता भी था।
वह अपनी पत्नी को कभी अपनी पत्नी मानता ही नहीं था। वह उसे दासी समझता था। उसकी पत्नी को क्या पहनना है, कब हंसना है, क्या खाना है, कहां जाना है, अपनी मायके में उसको कब बात करना है नहीं करना है, यह सारा डिसीजन वही लेता था।
उसके लिए उसका परिवार सिर्फ उसके मां-बाप उसके भाई-बहन उसके भांजा भांजी ही थे। उसकी पत्नी उसकी बेटी उसके लिए कोई मायने नहीं रखती थी। बस वह दुनिया को दिखाता था कि वह अपनी पत्नी को बहुत खुश रखता है। वह दुनिया को दिखाने के लिए ही वह अपनी बेटी को भी प्यार करता था। वरना उससे उसका कोई गहरा रिश्ता नहीं था।
उसके परिवार वाले उसके मुंह पर लाख बुराइयां कर दे, फिर भी वह अनदेखा कर देता था। उसकी पत्नी उसे कहती थी कि लोगों ने मैं उसके बारे में बहुत कुछ बुरा बोला है। वह अपनी पत्नी को समझता था कि लोगों की बातें सुनती क्यों हो, लेकिन उसकी पत्नी के मायके वाले थोड़ा सा भी कुछ मजाक में कह दे तो वो उस बात का बहुत बड़ा ईशु बनाकर उसकी बेइज्जती करता था। उसके मायके वालों को बेइज्जती करता था।
यहां तक कि वह अपनी पत्नी के फोन से कॉल रिकॉर्डिंग सुनता था कि वह अपने परिवार वालों से क्या बात करती है और अगर थोड़ा सा भी कुछ इधर-उधर बातें हो जाती थी तो वह उसके लिए उसको उसके साथ बहुत बुरा व्यवहार करता था।
दोस्तों आज के आर्टिकल में इतना ही रहने देती हूं क्योंकि अभी बहुत लंबा हो जाएगा। अभी बहुत सारी गहरी गहरी बातें हैं जो आपको बताना है इसलिए मैं आगे की बातें आगे की आर्टिकल में लिखूंगी। ...........धन्यवाद!😔
No comments:
Post a Comment