Friends, sometimes we start living life very carefree. And when this happens, it happens when we make our life dependent on someone else. As we become dependent on our parents. After marriage the husband becomes dependent on the wife, the wife also becomes dependent on the husband. And after this happens, we become very careless. We feel that we are cared for. We don't need to worry about ourselves. And this thinking of our life sometimes proves to be our biggest mistake.
You must be wondering why I am saying such things. How can it be wrong to depend on your parents or depend on your husband or wife after your marriage? So it can be, because there is no trust in life. No one knows which person will change, at what time. That's why it is necessary for us to think for our life. It is necessary to think about our future and it is our stupidity to leave ourselves dependent on others. We should make ourselves capable enough that later on if someone leaves us, we can handle ourselves and move ahead in life.
Let me tell you about one of my cousins. He was married. His marriage was love marriage. There was a lot of love between both the wife and husband. Her parents were very careless about her, they thought that their daughter is very happy, she will not have any problem in future. She was also very happy that her husband loves her a lot, accepts her a lot. And petty quarrels keep happening, so there is no need for him to think about it. And when we also used to see him, it seemed that she has chosen a very good boy, a very good family. She will not need to think and do anything in his life.
But they say that this color of life can change at any time. No one knows when what comes to a person's mind and when he will resort to what action. One such day something like this happened to him. There was a fight between that husband and wife, a fight took place on a small matter. It was fine for a day or two, but on the third-fourth day the news came that there was a big fight between the two. Even both started talking about divorcing each other and her husband asked her to get out of the house that you get out of my house.
I also came to know these things and I also went to his house with my uncle and aunt. I saw that she was very broken. Was crying a lot. He told me that if I was doing something in my life, I would not have heard this today. Her husband said many things to her that nothing is yours here, whatever is here I have earned, all this is nothing of yours. He didn't think even once before saying these things that this house belongs to the same girl who has maintained it. Because the vehicle of life also runs on two wheels only, if the company of one is left then the other automatically gets scattered. In the vehicle of life, both husband and wife have to live with love. Only then his house gets decorated and decorated. Life never goes well if on small issue each other starts throwing each other out of the house and tells each other that this is yours and this is not yours.
This is a matter of mutual understanding and love between husband and wife. Now we come to our topic, that day the girl had understood that she should not be so carefree and dependent on others in life.
After some time everything went well between them, but that girl was deeply engrossed in what her husband told her at that time, she wanted to do something in her life and she did. Because she knew that if something like this happens again, her husband will say the same things to her again and no one can live listening to the same thing every time, because bad things touch everyone's heart and she also decorated that house and Is groomed.
But still she cannot call him her own, because everything in that house has been paid for by her husband, and once she heard all this, she was terrified. So that's why he did something in his life and freed himself from that tension and made himself dependent on himself.
Now after reading this, some people will say that she could have claimed her rights by fighting the case in the court. But not everyone's thinking is the same. If we go to the court on everything, let others decide, then things will improve, we get our rights, but we can never make a place in each other's heart. That's why some things should be solved in their own way as well. Everything should not be allowed to be revealed to the world. Because the world improves many things but it can never create the middle relation which used to be there before.
Therefore, whenever you try to save your relationship, you should first do it yourself and if even after that you are not able to handle it, then you should take the help of someone else.
At the end of this article, I want to tell you that it is a very good thing to trust others because this world rests on a belief and moves forward only by belief, but by falling in that belief, you make yourself dependent on others, this thinking of doing it becomes wrong on our part. We should always depend on ourselves and to depend on ourselves, we should make ourselves a good person and a capable person..............Thank you😊
दोस्तों कभी कभी हम जिंदगी बहुत बेफिक्र होकर जीने लगते हैं। और ऐसा कब होता है, ऐसा तब होता है जब हम अपनी जिंदगी किसी और पर निर्भर कर देते हैं। जैसे की हम अपने मां बाप पर निर्भर हो जाते हैं। शादी के बाद पति पत्नी पर निर्भर हो जाता है, पत्नी पति पर भी निर्भर हो जाती है। और ऐसा होने के बाद हम बहुत बेफिक्र हो जाते हैं। हमें लगता है कि हमारा परवाह करने वाला है। हमें अपनी फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है। और हमारी जिंदगी की यही सोच कभी-कभी हमारी बहुत बड़ी गलती साबित हो जाती है।आप सोच रहे होंगे कि मैं आखिर ऐसी बातें क्यों कर रही हूं। अपने मां बाप पर निर्भर होना गलत कैसे साबित हो सकता है या अपने शादी के बाद अपने पति या पत्नी पर निर्भर गलत कैसे साबित हो सकता है? तो हो सकता है यह, क्योंकि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता। कौन सा इंसान कब बदल जाए, किस वक्त पर बदल जाए, कोई नहीं जानता। इसलिए हमें अपनी जिंदगी के लिए सोचना जरूरी होता है। अपने फ्यूचर के बारे में सोचना जरूरी होता है और अपने आपको दूसरे पर निर्भर छोड़ देना यह हमारी बेवकूफी होती है। हमें खुद को उस काबिल बनाना चाहिए कि आगे चलकर अगर कोई हमारा साथ छोड़े तो हम अपने आप को संभाल सके और आगे जीवन में आगे बढ़ सके।
चलो मैं अपने एक चचेरी बहन के बारे में आपको बताती हूं। उसने शादी की थी। उसकी शादी लव मैरिज थी। दोनों वाइफ हसबैंड में बहुत प्यार था। उसे लेकर उसके पेरेंट्स बहुत बेफिक्र थे, उन्हें लगता था कि उनकी बेटी बहुत खुश है, आगे उसे कोई भी दिक्कत नहीं होगी। वह भी बहुत खुश थी कि उसका हस्बैंड बहुत प्यार करता हैं, बहुत मानता है। और छोटे-मोटे झगड़े तो होते रहते हैं तो इस कारण उसे सोचने की कोई जरूरत नहीं है। और जब हम लोग भी उसको देखते थे तो लगता था कि उसने बहुत अच्छा लड़का चुना, बहुत अच्छा परिवार है। उसे अपने जीवन में कुछ भी सोचने और करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
लेकिन वह कहते हैं ना यह जीवन का रंग कभी भी बदल सकता है। इंसान के दिमाग में कब क्या आ जाए और वह कब कौन सी हरकत पर उतर आए यह कोई नहीं जानता। ऐसे ही एक दिन उसके साथ कुछ ऐसा हुआ। उस हस्बैंड वाइफ के बीच में झगड़ा हुआ, छोटी सी बात पर झगड़ा हुआ। एक-दो दिन तक तो ठीक था लेकिन तीसरे चौथे दिन खबर आया कि दोनों में बहुत बड़ा झगड़ा हो गया। यहां तक कि दोनों एक-दूसरे को तलाक देने कि बात करने लगे और उसका हस्बैंड उसे घर से निकालने को भी कह दिया कि तुम मेरे घर से निकल जाओ।
मुझे भी यह बातें पता चली और मैं भी अपने चाचा चाची के साथ उसके घर गई। मैंने देखा कि वह बहुत टूट चुकी है। बहुत रो रही थी। उसने मुझे यह कहा कि अगर मैं अपने लाइफ में कुछ कर रही होती तो आज मुझे यह सुनने को नहीं मिलता। उसके हस्बैंड ने उसे बहुत तरह की बातें बोली कि यहां तुम्हारा कुछ नहीं है, यहां जो है मैंने कमाया है, यह सब तुम्हारा कुछ नहीं है। उसने यह बातें बोलने से पहले एक बार भी नहीं सोचा कि इस घर को संवारा हुआ उसी लड़की का है। क्योंकि जीवन का गाड़ी भी दो पहियों से ही चलता है, अगर एक का साथ छुटा तो दूसरा अपनेआपबिखरजाता है। जीवन की गाड़ी में हस्बैंड और वाइफ दोनों को ही प्यार से रहना पड़ता है। तभी उसका घर सजता और सवरता है। अगर छोटी-छोटी बात पर एक दूसरे को घर से निकालने लगे और एक दूसरे को उसे यह कहने लगे कि यह तुम्हारा है और यह तुम्हारा नहीं है तो जीवन कभी भी अच्छे से नहीं चलता।
ये तो पति और पत्नी के बीच साथ समझ और प्यार कि बाते हो गई। अब हम आते है अपने टाॅपिक पे, वह लड़की उस दिन इतना समझ गई थी कि उसे जीवन में इतना भी बेफिक्र और दूसरे पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।
कुछ समय बीतने के बाद उन दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया, लेकिन उस लड़की के दिल में वह बात बैठ गई थी जो उसके हस्बैंड ने उस वक्त उससे कहा, वह अपनी लाइफ में कुछ करना चाहती थी और उसने किया भी। क्योंकि वह जानती थी कि अगर आगे फिर से कुछ ऐसा हुआ तो उसका हस्बैंड उसे फिर से वही बातें बोलेगा और हर बार एक ही बात सुनकर कोई नहीं रह सकता, क्योंकि बुरी बातें सब को दिल पर लगती है और उसने भी उस घर को सजाया और संवारा है।
लेकिन फिर भी वह उससे अपना नहीं कह सकती, क्योंकि उस घर की हर चीजों की कीमत उसके पति ने दी है, और एक बार ये सब सुनने के बाद वो घबरा सी गई थी। तो इसलिए उसने अपने जीवन में कुछ किया और अपनेआपको उस टेंशनसे मुक्त कर खुदको खुदपे निर्भर बनाया।
अब यह पढ़कर कुछ लोग ऐसा बोलेंगे कि वह कोर्ट में केस लड़ कर वह अपना हक ले सकती थी। लेकिन हर किसी की सोच एक जैसी नहीं होती है। अगर हर बात पर हम कोर्ट जाएं, दूसरों को फैसला करने दे तो चीजें तो सुधर जाएगी, हक तो मिल जाता है लेकिन एक दूसरे के दिल में जगह कभी नहीं बन पाती है। इसलिए कुछ चीजों को अपने तरीके से भी सॉल्व करना चाहिए। हर चीजों को दुनिया के सामने आने नहीं देना चाहिए। क्योंकि दुनिया बहुत चीजें सुधार देती है लेकिन वह बीच का रिश्ता कभी नहीं बना पाती जो पहले होता था।
इसलिए कभी भी अपने रिश्ते को बचाने की जितनी भी कोशिश हो आप वह पहले खुद करें और अगर उसके बाद भी ना संभले तब आप किसी और कि मदद ले।
इस आर्टिकल के लास्ट में मैं आप लोगों से यही कहना चाहती हो कि दूसरे पर भरोसा करना बहुत अच्छी बात है क्योंकि यह दुनिया एक विश्वास से ही टिकी हुई है और विश्वास से ही आगे बढ़ती है, लेकिन उस विश्वास में पड़कर अपने आपको दूसरों पर निर्भर कर लेना यह सोच हमारी गलत हो जाती है। हमें अपने आपको हमेशा अपने आप पर ही निर्भर करना चाहिए और निर्भर होने के लिए अपने आपको अच्छा इंसान और एक काबिल इंसान बनाना चाहिए।.......धन्यवाद 😊
No comments:
Post a Comment