expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Wednesday, April 12, 2023

I prepare myself for the times to come even by thinking negative with positive things............मैं पॉजिटिव चीजों के साथ नेगेटिव सोच कर भी आने वाले समय के लिए खुद को तैयार कर लेती हूं।

Friends, you must have heard that people say

 that if you keep positive thinking then only

 positive things happen to you.  But does it

 really happen that we only think positive.  If

 we think positive things then negative things

 automatically start running in our mind along

 with it, and regarding this I am going to share

 some things about myself with you.


People say that whether there is happiness or

 sorrow in your life, always keep your thinking

 positive in both the situations, but it often

 happens to me that if there is any happiness in

 my life, then I enjoy that happiness, but with it

 my Many negative things also go on in the

 mind regarding him. And when I have any

 sadness, I try to keep positive thinking in it. But

 more negative things start running in my mind

 than positive.


Let me tell you an anecdote on these things

 related to my life. When I was in 10th class,

 when I gave the final exam of 10th board, I was

 feeling very tense at that time. I was very fast

 in studies in my class. I used to be counted

 among the educated girls. Everyone knew that I

 could never fail. Even if my marks came less

 but I could never fail. But don't know when the

 time came for the result to come, more

 negative things were going on in my mind than

 positive. I was thinking to myself what would I

 do if I failed. Everyone treats me well. I also

 know that I am a very fast reader. But still it

 was coming in my mind that I might fail and

 because of this I was probably preparing

 myself that what would I do if this happened?


Time passed while thinking all this and one day

 my result came. I was very shocked after

 knowing the result because I had failed and I

 did not know what to do. But in my mind, I was

 probably feeling that I have convinced myself

 that I have to handle this situation as well.

 Even in this situation, I have to face everyone.

 That's why I was keeping myself strong.


Now after reading this, many people will think

 that I thought too much negative, that's why so

 many negative things happened to me. But this

 is not correct. I didn't fail. After some time I

 came to know that due to some problem my

 marksheet was messed up. There was some

 problem in my result. I had passed with first

 division and hence I waited for that time

 because I was strong from inside. If I had not

 kept negative thoughts for that situation, I

 would not have known how I would have

 presented myself in front of everyone or what

 would have happened to me, but I had

 prepared myself. Yes, I had a bad time for a

 while, but later I came to know that I was not a

 failure. If I had not prepared myself, I might

 have been very broken and I would not have

 been able to be patient.


I believe that there should always be positive

 thinking in life and I also keep it and also tell

 people to think positive as much as possible, so

 that everything positive happens to you in the

 coming times. But to make your mind strong,

 you have to think a little negative as well,

 because you do not know what is going to

 happen tomorrow. Even if you are doing very

 well, bad can happen to you. That's why you

 have to prepare yourself for every situation,

 you have to make yourself strong. That's why

 you have to take a few negative things along

 with you..........Thank you 😊


दोस्तों आपने यह तो सुना ही होगा कि लोग कहते हैं कि अगर आप

 सकारात्मक सोच रखोगे तो आपके साथ सकारात्मक चीजें ही

 होती है। लेकिन क्या वाकई में ऐसा होता है कि हम सिर्फ

 सकारात्मक ही सोचें। अगर हम सकारात्मक चीजें सोचते हैं तो

 उसके साथ नकारात्मक चीजें अपने आप हमारे दिमाग में चलने

 लगती है, और इसी चीज को लेकर मैं आपको अपने बारे में कुछ

 बातें आपसे शेयर करने जा रही हूं।


लोग कहते हैं कि आपके जीवन में खुशी हो या गम आप दोनों

 सिचुएशन में हमेशा अपनी सोच को सकारात्मक रखें, लेकिन मेरे

 साथ अक्सर ऐसा होता है कि मेरी जिंदगी में कोई खुशी आती है तो

 उस खुशी को इंजॉय करती तो हूं, लेकिन उसके साथ मेरे दिमाग में

 उसे लेकर नेगेटिव भी बहुत सारी बातें चलती है। और जब मेरे पास

 कोई दुख होता है, गम आता है तो उसमें मैं सकारात्मक सोच रखने

 की कोशिश करती हूं। लेकिन सकारात्मक से ज्यादा नेगेटिव बातें

 मेरे दिमाग में चलने लगती है।


मैं आपको अपने जीवन से जुड़ी इसी बातों पर एक किस्सा बताती

 हूं। जब मैं 10th क्लास में थी तो जब मैंने 10th का बोर्ड दिया

 फाइनल एग्जाम दिया, उस समय मुझे बहुत ज्यादा टेंशन हो रहा

 था। मैं अपने क्लास में पढ़ाई में बहुत तेज थी। मैं पढाकु लड़कियों

 में गिनी जाती थी। सबको पता था कि मैं कभी फेल हो ही नहीं

 सकती। भले मेरे नंबर कम आए लेकिन मैं कभी फेल नहीं हो

 सकती थी। पर पता नहीं जब रिजल्ट आने का समय आया तो 

 दिमाग में पॉजिटिव से ज्यादा नेगेटिव चीजें चल रही थी। मैं खुद को

 सोच रही थी कि अगर में फेल हो गई तो मैं क्या करूंगी। मुझे सब

 लोग अच्छा मानते हैं। मैं भी जानती हूं कि मैं पढ़ने में बहुत तेज हूं।

 लेकिन फिर भी मेरे दिमाग में यहीं आ रही थी कि कहीं मैं फेल ना

 हो जाऊं और इस कारण मैं खुद को शायद तैयार भी कर रही थी

 कि अगर ऐसा हुआ तो मैं क्या करूंगी?


यही सब सोचते सोचते समय बीता और एक दिन मेरा रिजल्ट आ

 गया। रिजल्ट जानकर मैं बहुत सॉक्ड हो गई, क्योंकि मैं फेल थी

 और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। लेकिन मन ही

 मन शायद ऐसा लग रहा था कि मैंने खुद को यह समझा कर रखा

 है कि इस सिचुएशन को भी मुझे हैंडल करना है। इस सिचुएशन में

 भी मुझे सब का सामना करना है। इसलिए मैं खुद को मजबूत बना

 कर रखी हुई थी।

अब इस बात को पढ़कर बहुत लोग यह सोचेंगे कि मैंने बहुत ज्यादा

 निगेटिव सोचा, इसलिए मेरे साथ इतनी सारी नेगेटिव चीजें हो गई।

 लेकिन यह सही नहीं है। मैं फेल नहीं थी। कुछ समय बाद मुझे पता

 चला कि कुछ प्रॉब्लम के कारण मेरे मार्कशीट में गड़बड़ी हो गई

 थी। मेरे रिजल्ट में कुछ प्रॉब्लम आ गया था। मैं फर्स्ट डिवीजन से

 पास थी और इसलिए मैंने उस समय का इंतजार किया, क्योंकि मैं

 अंदर से मजबूत थी। अगर मैं उस सिचुएशन के लिए निगेटिव सोच

 नहीं रखी होती तो शायद मैं खुद को पता नहीं किस तरह से सबके

 सामने लाती या फिर मुझ पर क्या बिता होता है, यह मैं नहीं

 जानती, लेकिन मैंने खुद को तैयार कर रखा था। हां, कुछ समय के

 लिए थोड़ा समय खराब चला, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि मैं

 फेल नहीं थी। अगर मैंने खुद को तैयार नहीं रखा होता तो शायद मैं

 बहुत टूट जाती और मैं सब्र नहीं कर पाती।


मैं इस बात को मानती हूं कि जिंदगी में हमेशा सकारात्मक सोच

 रखना चाहिए और मैं भी रखती हूं और लोगों से भी कहती हूं कि

 आप जितना हो सके सकारात्मक सोचिए, ताकि आने वाले समय

 में आपके साथ सारी चीजें सकारात्मक हो। लेकिन अपने अंदर मन

 को मजबूत बनाने के लिए थोड़ा बहुत नेगेटिव भी सोचना पड़ता है,

 क्योंकि आप नहीं जानते कि कल क्या होने वाला है। अगर आप

 बहुत अच्छा भी कर रहे तो आपके साथ बूरा हो सकता है। इसलिए

 हर सिचुएशन के लिए खुद को तैयार करना पड़ता है, अपने आप

 को मजबूत बनाना पड़ता है। इसलिए थोड़ा बहुत नेगेटिव चीजों को

 भी लेकर चलना पड़ता है।............धन्यवाद 😊

No comments:

Post a Comment