Friends, whenever a festival comes or there is any happiness in our life, something special happens, then at that time when our family members are with us, our own are with us, then it is very good to celebrate that festival. . That happiness becomes more and more double. We are very happy. We feel that it is really great happiness because at that time we have our own with us. To be happy with us, to join in our happiness, to join in the joys of those festivals, to be with us in special times are our own which make our happiness bigger.
But when the exact opposite of this situation happens, like any festival or when there is any happiness in our life, then our own people are not with us, then that happiness seems very useless. It seems that it is just a name of happiness because at that time our own are not with us to be happy with us, but sometimes such situations also happen due to some reason which does not allow us to be happy even in those happiness And we can't be happy even if we want to.
A human being faces all kinds of situations in this life. Sometimes when there is a lot of happiness in our life, then everyone is with us at that time. And when there is sorrow in our life, there is sorrow, then there is no one with us at that time. Those who are our own at that time, they know that we have so many sorrows, tensions, yet everyone leaves us and goes away.
And sometimes such a situation also comes that when there is any happiness in our life, then our own people are not involved in our happiness, because they also have problems with our happiness, they get jealous. Life is very strange and goes through strange strange paths which teach and explain a lot to us.
Friends, how strange is it when there is happiness in our life and at that time our family members are with us, then the happiness becomes more and more doubled, and when our own people are not with us in those happiness then that Happiness seems very useless, that happiness becomes very less.
But on the contrary, when we have sorrow, when we have sorrow, then when our own people are with us, then our sorrow starts feeling very less, but when our own people leave our side in that sorrow, then the sorrow becomes more. gets bigger. In this happiness and sorrow, the situation becomes opposite to each other.
This happy and sad situation sometimes makes a person very strong, and sometimes it breaks a person from inside. Due to which a person can neither celebrate happiness nor can he tell his sorrow to anyone.................Thank you 😊
दोस्तों जब भी कोई त्यौहार आता है या हमारे जीवन में कोई खुशियां आती है, कुछ खास होता है तो उस वक्त जब हमारे परिवार के लोग हमारे साथ होते है हमारे अपने हमारे साथ होते है तो उन खुशियों को उस त्योहार को मनाना बड़ा अच्छा लगता है । वह खुशियां और ज्यादा दुगनी हो जाती हैं। हम बहुत खुश होते हैं। हमें ऐसा लगता है कि यह सच में बहुत बड़ी खुशी है क्योंकि उस वक्त हमारे साथ हमारे अपने होते हैं। हमारे साथ खुश होने के लिए, हमारी खुशियों में शामिल होने के लिए, उन त्योहार की खुशियों में शामिल होने के लिए, खास वक्त में हमारे साथ होने के लिए हमारे अपने होते हैं जो हमारी खुशियों को और ज्यादा बड़ा कर देते है।
लेकिन जब ठीक इस सिचुएशन के बिल्कुल उल्टा होता है जैसे कि कोई भी त्यौहार हो या हमारे जीवन में जब कोई खुशियां होती है तो हमारे अपने लोग ही हमारे साथ नहीं होते हैं तो वह खुशियां बहुु ही बेकार लगती है। ऐसा लगता है कि यह बस एक नाम की खुशी है क्योंकि उस समय हमारे साथ खुश होने के लिए हमारे अपने हमारे साथ नहीं होते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसी सिचुएशन भी किसी कारण से होती है जो हमें उन खुशियों में भी खुश होने नहीं देती और हम चाह कर भी खुश नहीं हो पाते।
एक इंसान इस जीवन में हर तरह की परिस्थिति का सामना करता है। कभी-कभी जब हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियां होती है तो उस वक्त हमारे साथ सब लोग होते हैं। और जब हमारे जीवन में गम होते हैं, दुख होता है तो उस समय हमारे साथ कोई नहीं होता। उस वक्त जो हमारे अपने होते है वो जानते हैं कि हमारे पास इतने सारे दुख है, टेंशन है फिर भी सब लोग हमारा साथ छोड़ कर चले जाते हैं।
और कभी-कभी ऐसा सिचुएशन भी आता है कि जब हमारे जीवन में कोई खुशी होती है तो हमारे अपने लोग ही हमारी खुशियों में शामिल नहीं होते, क्योंकि उन्हें हमारी खुशियों से भी प्रॉब्लम होती है, जलन होती है। जीवन बहुत ही अजीब है और अजीब अजीब रास्तों से गुजरती है जो हमें बहुत कुछ सिखाती और समझाती भी है।
दोस्तों कितनी अजीब बात है ना जब हमारे जीवन में खुशियां होती है और उस वक्त हमारे परिवार के लोग हमारे अपने लोग हमारे साथ होते हैं तो खुशियां और ज्यादा दुगनी हो जाती है, और जब उन खुशियों में हमारे अपने हमारे साथ नहीं होते है तो वह खुशियां बहुत बेकार लगने लगती है, वह खुशियां बहुत कम हो जाती हैं।
लेकिन ठीक इसके विपरीत जब हमारे पास दुख होता है गम होता है तो हमारे अपने जब हमारे साथ होते हैं तो उस वक्त हमारा गम बहुत कम लगने लगता है, लेकिन जब उस गम में हमारे अपने हमारा साथ छोड़ कर चले जाते हैं तो दुख और ज्यादा बड़ी हो जाती है। ये खुशियां और दुख में एक दूसरे से उल्टा सिचुएशन हो जाता है।
यह खुशियां और गम वाली जो सिचुएशन होती है यह कभी कभी एक इंसान को बहुत मजबूत भी बना देती है, और कभी-कभी एक इंसान को अंदर से तोड़ कर रख देती है। जिससे इंसान कभी ना खुशियों को मना पाता है और ना ही अपने दुख को किसी को बता पाता है।.............धन्यवाद 😊