expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Friday, October 28, 2022

Sadness is far away, sometimes even in our happiness, our own people are not with us............गम तो दूर की बात है कभी-कभी हमारी खुशियों में भी हमारे अपने हमारे साथ नहीं होते।

Friends, whenever a festival comes or there is any happiness in our life, something special happens, then at that time when our family members are with us, our own are with us, then it is very good to celebrate that festival. . That happiness becomes more and more double. We are very happy. We feel that it is really great happiness because at that time we have our own with us. To be happy with us, to join in our happiness, to join in the joys of those festivals, to be with us in special times are our own which make our happiness bigger.

But when the exact opposite of this situation happens, like any festival or when there is any happiness in our life, then our own people are not with us, then that happiness seems very useless. It seems that it is just a name of happiness because at that time our own are not with us to be happy with us, but sometimes such situations also happen due to some reason which does not allow us to be happy even in those happiness And we can't be happy even if we want to.

A human being faces all kinds of situations in this life. Sometimes when there is a lot of happiness in our life, then everyone is with us at that time. And when there is sorrow in our life, there is sorrow, then there is no one with us at that time. Those who are our own at that time, they know that we have so many sorrows, tensions, yet everyone leaves us and goes away.

 And sometimes such a situation also comes that when there is any happiness in our life, then our own people are not involved in our happiness, because they also have problems with our happiness, they get jealous. Life is very strange and goes through strange strange paths which teach and explain a lot to us.

Friends, how strange is it when there is happiness in our life and at that time our family members are with us, then the happiness becomes more and more doubled, and when our own people are not with us in those happiness then that Happiness seems very useless, that happiness becomes very less.

 But on the contrary, when we have sorrow, when we have sorrow, then when our own people are with us, then our sorrow starts feeling very less, but when our own people leave our side in that sorrow, then the sorrow becomes more. gets bigger. In this happiness and sorrow, the situation becomes opposite to each other.

This happy and sad situation sometimes makes a person very strong, and sometimes it breaks a person from inside. Due to which a person can neither celebrate happiness nor can he tell his sorrow to anyone.................Thank you 😊

दोस्तों जब भी कोई त्यौहार आता है या हमारे जीवन में कोई खुशियां आती है, कुछ खास होता है तो उस वक्त जब हमारे परिवार के लोग हमारे साथ होते है हमारे अपने हमारे साथ होते है तो उन खुशियों को उस त्योहार को मनाना बड़ा अच्छा लगता है । वह खुशियां और ज्यादा दुगनी हो जाती हैं। हम बहुत खुश होते हैं। हमें ऐसा लगता है कि यह सच में बहुत बड़ी खुशी है क्योंकि उस वक्त हमारे साथ हमारे अपने होते हैं। हमारे साथ खुश होने के लिए, हमारी खुशियों में शामिल होने के लिए, उन त्योहार की खुशियों में शामिल होने के लिए, खास वक्त में हमारे साथ होने के लिए हमारे अपने होते हैं जो हमारी खुशियों को और ज्यादा बड़ा कर देते है।


लेकिन जब ठीक इस सिचुएशन के बिल्कुल उल्टा होता है जैसे कि कोई भी त्यौहार हो या हमारे जीवन में जब कोई खुशियां होती है तो हमारे अपने लोग ही हमारे साथ नहीं होते हैं तो वह खुशियां बहुु ही बेकार लगती है। ऐसा लगता है कि यह बस एक नाम की खुशी है क्योंकि उस समय हमारे साथ खुश होने के लिए हमारे अपने हमारे साथ नहीं होते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसी सिचुएशन भी किसी कारण से होती है जो हमें उन खुशियों में भी खुश होने नहीं देती और हम चाह कर भी खुश नहीं हो पाते।


एक इंसान इस जीवन में हर तरह की परिस्थिति का सामना करता है। कभी-कभी जब हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियां होती है तो उस वक्त हमारे साथ सब लोग होते हैं। और जब हमारे जीवन में गम होते हैं, दुख होता है तो उस समय हमारे साथ कोई नहीं होता। उस वक्त जो हमारे अपने होते है वो जानते हैं कि हमारे पास इतने सारे दुख है, टेंशन है फिर भी सब लोग हमारा साथ छोड़ कर चले जाते हैं।


 और कभी-कभी ऐसा सिचुएशन भी आता है कि जब हमारे जीवन में कोई खुशी होती है तो हमारे अपने लोग ही हमारी खुशियों में शामिल नहीं होते, क्योंकि उन्हें हमारी खुशियों से भी प्रॉब्लम होती है, जलन होती है। जीवन बहुत ही अजीब है और अजीब अजीब रास्तों से गुजरती है जो हमें बहुत कुछ सिखाती और समझाती भी है।


दोस्तों कितनी अजीब बात है ना जब हमारे जीवन में खुशियां होती है और उस वक्त हमारे परिवार के लोग हमारे अपने लोग हमारे साथ होते हैं तो खुशियां और ज्यादा दुगनी हो जाती है, और जब उन खुशियों में हमारे अपने हमारे साथ नहीं होते है तो वह खुशियां बहुत बेकार लगने लगती है, वह खुशियां बहुत कम हो जाती हैं।


 लेकिन ठीक इसके विपरीत जब हमारे पास दुख होता है गम होता है तो हमारे अपने जब हमारे साथ होते हैं तो उस वक्त हमारा गम बहुत कम लगने लगता है, लेकिन जब उस गम में हमारे अपने हमारा साथ छोड़ कर चले जाते हैं तो दुख और ज्यादा बड़ी हो जाती है। ये खुशियां और दुख में एक दूसरे से उल्टा सिचुएशन हो जाता है।


यह खुशियां और गम वाली जो सिचुएशन होती है यह कभी कभी एक इंसान को बहुत मजबूत भी बना देती है, और कभी-कभी एक इंसान को अंदर से तोड़ कर रख देती है। जिससे इंसान कभी ना खुशियों को मना पाता है और ना ही अपने दुख को किसी को बता पाता है।.............धन्यवाद 😊

Saturday, October 22, 2022

किसी भी चीज को उसके नया रहने तक उसे बहुत प्यार मिलता है और उसके पुराने हो जाने के बाद उसकी अहमियत हमारे जीवन में कम क्यों हो जाती है?.....Anything gets a lot of love till it is new and after it becomes old why does it lose its importance in our life?

 

दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि जब भी हमारे जीवन में कोई नया चीज आता है, चाहे वह रिश्ता हो या खिलौना हो या चाहे कोई भी चीज हो, हम उससे बहुत प्यार करते हैं, उसे अच्छे से संभाल कर रखते हैं, उसका बहुत ज्यादा ख्याल भी रखते हैं। लेकिन जैसे-जैसे वह चीज पुरानी होती जाती है तो हमारे मन में भी उस चीज के लिए उसका ख्याल रखना उसका प्यार करना सब कम होता जाता है।

हम किसी भी चीज के साथ ऐसा क्यों करते हैं, यह तो हम भी नहीं जानते। शायद यह हम इंसानों का प्राकृतिक नेचर हो, जो हम किसी भी चीज के साथ ऐसा करते हैं। लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत होता है। किसी भी चीज को नई तक ही संभाल कर रखना, उसे प्यार करना, उसकी अच्छे से देखभाल करना, यह बिल्कुल गलत होता है।

हर चीज की अपनी अलग अहमियत होती है, चाहे वह चीज नई हो या पुरानी। जो चीज हमें नई होने पर जितना फायदा देती है, वह चीज पुरानी होने पर भी हमें उतना ही फायदा देती है। बस फर्क इतना हो जाता है कि हम उस चीज का ध्यान रखना भूल जाते हैं, बस उसका उपयोग करते हैं और उसका ध्यान नहीं रख पाते हैं।

जैसे कि जब घर में कोई नई बहू आती है तो सब लोग उससे बहुत प्यार करते हैं। सब लोगों को उसमें सिर्फ अच्छाई ही नजर आती है। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, कुछ महीने बीतते है, साल गुजरता है, तब धीरे धीरे परिवार के लोग उसमे कुछ ना कुछ कमियां निकालने लगते हैं। उसे उतना अहमियत नहीं मिलता जितना उसे शुरू के दिनो में मिला करता था।

वह कुछ समय बितने के बाद भी अपने घर का उतना ही ख्याल करती है लोगों की इज्जत करती है, लोगों का ध्यान रखती है जैसे वह पहले रखा करती थी। लेकिन जब वह नई आई थी तो उस समय उसे अपने घर में कुछ और देखने को मिला था क्योंकि उस समय वह अपने ससुराल वालो के लिए नई थी, अनजान थी। फिर भी सब लोगों का प्यार मिलता था। लेकिन जैसे-जैसे वह अपने घर को जाने लगी, लोगों को जानने लगे, लोगों का कुछ ज्यादा ही ख्याल रखने लगी, तो लोग ही उसका ख्याल रखना, उसे प्यार करना कम कर देते हैं। क्योंकि शायद वह उनकी नजरों के पुुराानी हो जाती है।

फिर उसी के सामने उसके बाद उस घर में फिर से कोई नई बहू आती है तो उसके साथ भी वही होता है। शुरू में उसे भी बहुत प्यार मिलता है। लेकिन धीरे-धीरे जब समय बितने लगता है तो सब लोग उसके साथ भी वैसा ही व्यवहार करने लगते हैं जैसे पहले वाली बहू के साथ किया करते थे।

एक बच्चे के हाथ में भी जब कोई नया खिलौना आता है तो वह कुछ दिनों तक उसके साथ बहुत अच्छे से खेलता है। उसको संभाल कर भी रखता है। उसे गिरने से बचाता है। वह दूसरों को नहीं देता। लेकिन जैसे ही उसके पास कोई दूसरा नया खिलौना आता है तो वह पहले वाले खिलौने की अहमियत को कम कर देता है। वह जब वह गिर जाए तो उसे उसके टूटने का भी डर नहीं होता।

हम किसी भी चीज के साथ ऐसा इसलिए करते हैं शायद हमें ऐसा लगता है कि वह चीज पुरानी हो गई है, या टूट जाए तो हम दूसरी ला सकते है या फिर दूसरे के आने के बाद हम ऐसा सोचने लगते हैं, लेकिन ऐसा नहीं सोचना चाहिए । हर चीज की अपनी अहमियत होती है। हर चीज की अलग जरूरत होती है। और हमें यह चीजें शायद उस समय समझ में आती है जब वो पहले वाली चीज हमसे खो जाती है, हमसे दूर हो जाती हैं। तो शायद हमें उस समय यह एहसास होता है कि वह भी हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता था। उसकी भी हमारे जीवन मे एक अलग ही महत्व था।.............धन्यवाद 😊

😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕

Friends, we all know that whenever something new comes in our life, whether it is a relationship or a toy or whatever, we love it very much, keep it well, take care of it very much. Take care too much. But as that thing gets old, then in our mind too, taking care of it for that thing, loving it all becomes less.

We don't even know why we do this to anything. Maybe it is the natural nature of us humans that we do this with anything. But doing so is absolutely wrong. To preserve anything till new, to love it, to take good care of it, it is absolutely wrong.

Everything has its own importance, whether it is new or old. The thing that benefits us when it is new, that thing gives us the same benefit when it is old. The only difference is that we forget to take care of that thing, just use it and are unable to take care of it.

Like when a new daughter-in-law comes in the house, everyone loves her very much. Everyone sees only good in him. But as time passes, some months pass, years pass, then gradually the family members start finding some shortcomings in it. She does not get as much importance as she used to get in the early days.

Even after spending some time, she takes care of her house as much, respects people, takes care of people as she used to take care of before. But when she came new she had to see something else in her house because at that time she was new to her in-laws, unknown. Still everyone got love. But as soon as she starts going to her home, gets to know people, starts taking care of people too much, then only people take care of her, love her less. Because maybe she gets old in their eyes.

Then in front of him, after that again a new daughter-in-law comes in that house, then the same thing happens to her. In the beginning, he also gets a lot of love. But gradually when time passes, everyone starts treating her in the same way as they used to treat the earlier daughter-in-law.

Even when a new toy comes in the hands of a child, he plays very well with it for a few days. Keeps it handy too. saves him from falling. He does not give to others. But as soon as another new toy comes to him, he reduces the importance of the previous toy. When he falls, he is not even afraid of breaking it.

We do this with anything, maybe we feel that that thing is old, or if it breaks, then we can bring another or after the arrival of another, we start thinking like this, but we should not think like this. . Everything has its importance. Everything has a different need. And we probably understand these things at a time when those earlier things are lost from us, away from us. So maybe we realize at that time that he was also very important in our life. He also had a different importance in our life.........Thank you ❤

Wednesday, October 12, 2022

एक साथ एक ही समय पर सबको खुशी देना यह किसी के बस में नहीं है।.......It is not in anyone's power to give happiness to everyone at the same time..

 

दोस्तों इस दुनिया में हर इंसान यही चाहता है कि हर कोई उससे खुश रहे,वह हर किसी को खुशी दे सके,सबको खुश  कर सके और हर कोई उसके बारे में अच्छा सोचे। वह किसी को दुखी नहीं करना चाहता है। हर इंसान की यही चाहत होती है कि वह हर किसी को खुशी दे, हर किसी को हंसाए और लोग भी उससे खुश रहें।

लेकिन सच्चाई यह है कि ऐसा नहीं होता। आप एक साथ हर किसी को खुश नहीं रख सकते। हर किसी को एक साथ आप खुशी नहीं दे सकते। अगर आप किसी एक इंसान को खुश कर रहे हो तो कोई दूसरा आपसे नाराज भी होता है। आपके खुशी के कारण उसको दुख भी पहुंचता है। इसलिए यह चाहत किसी कि भी कभी भी पूरी नहीं हो सकती।

सबको एक साथ खुश करना, सबको खुशी देना, यह इंसान तो क्या भगवान के बस में भी नहीं है। अगर भगवान किसी एक को खुशी देते हैं, हंसाते हैं, उसके जीवन में सब कुछ अच्छा करते हैं तो उस वक्त वो किसी दूसरे के जीवन में दुख भी देते हैं।

जैसे कि मान लीजिए कि आप की बहुत अच्छी पोस्ट पर नौकरी लगी जिससे आप बहुत खुश हुए। आपके घर वाले बहुत खुश हुए, आपके घर में खुशी का माहौल हो गया। लेकिन उसी वक्त जो आपके बारे में अच्छा नहीं सोचते, जिनको आपसे प्रॉब्लम होती है, उस वक्त वो आपकी खुशी को देख कर उदास होते हैं। उनके मन को दुख पहुंचता है और वह उस समय आपकी खुशी को देखकर खुद को बहुत परेशान आप तकलीफ में महसूस करते हैं। तो इसलिए आप चाहकर भी हर किसी को खुश नहीं कर सकते। आपकी खुशी की वजह से किसी को परेशानी और दुख भी पहुंचता है।

अब मैं यह नहीं कह रही कि आप दूसरों को बुरा महसूस होने के कारण, दूसरों के दुखी होने के कारण आप अपनी खुशी को इंजॉय ना करें, अपनी खुशी में खुश ना होए। ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। अगर कोई आप से नफरत करता है, आपसे जलता है, अगर वह आपके बारे में अच्छा नहीं सोचता तो उसे दुखी होने दीजिए। क्योंकि जो आपसे नफरत करते हैं उन्हें यह सबक मिलना चाहिए कि किसी को देख कर जलना नहीं चाहिए। हर इंसान को खुश होने का हक है। और अगर कोई अपनी मेहनत से खुशी पाता है तो उसे खुश होने का पुरा हक है।

बस आप अपने जीवन में कोई भी ऐसा काम मत करना जिससे सिर्फ और सिर्फ आपको खुशी मिले, बाकी आपके चाहने वाले या फिर आपके अपने लोगों को भी खुशी ना मिलकर बल्कि उन्हें दुख पहुंचे। ऐसी खुशी का कोई फायदा नहीं होता है। हां, अगर आपकी खुशी से उन लोगों को दुख हो रहा है जो आप से नफरत करते हैं, आपके परिवार से नफरत करते हैं, आपके चाहने वाले से भी नफरत करते हैं तो उन लोगों को दुखी होने का मौका हमेशा दीजिए। क्योंकि वह अगर आपकी खुखी से आपकी कामयाबी से दुखी होते हैं तो यह उनकी प्रॉब्लम है। 

जैसे कि मान लीजिए अगर कोई लड़की किसी लड़के से प्यार करती है और उस लड़की के परिवार वाले उसकी शादी उस लड़के से नहीं करना चाहते, तो उस वक्त लड़की को दो में से एक चीजें चुन्नी होती है या तो उसके परिवार की खुशी, या फिर खुद की खुशी। इसलिए कहा जाता है कि आप एक साथ हर किसी को खुश नहीं कर सकते।..............धन्यवाद 😊

🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵🌹🌵

Friends, every person in this world wants that everyone should be happy with him, he can give happiness to everyone, can make everyone happy and everyone thinks good about him. He doesn't want to hurt anyone. It is the desire of every human being that he should give happiness to everyone, make everyone laugh and people should also be happy with him.

But the truth is that it doesn't happen. You can't keep everyone happy at the same time. You cannot give happiness to everyone at once. If you make one person happy, then another person gets angry with you. Because of your happiness, he also gets hurt. Therefore, this wish can never be fulfilled by anyone.

To make everyone happy together, to give happiness to everyone, is this person not even in the hands of God?  If God gives happiness to someone, makes him laugh, does everything good in his life, then at that time he also gives sorrow in someone else's life.

For example, suppose you got a job on a very good post, which made you very happy. Your family members were very happy, there was an atmosphere of happiness in your house. But at the same time those who do not think well about you, those who have problems with you, at that time they are sad seeing your happiness. His heart hurts and he feels very upset by seeing your happiness at that time. So that's why you can't please everyone even if you want to. Because of your happiness, someone also gets trouble and sorrow.

Now I am not saying that you should not enjoy your happiness because others feel bad, you should not be happy in your own happiness because others are unhappy. This should not happen at all. If someone hates you, is jealous of you, if he doesn't think well of you, let him be sad. Because those who hate you should be taught that one should not be jealous of anyone. Every human has the right to be happy. And if someone gets happiness from his hard work, then he has every right to be happy.

Just don't do any such work in your life that will bring happiness only to you, the rest of your loved ones or even your own people will not get happiness but make them sad. There is no use of such happiness. Yes, if your happiness is hurting those people who hate you, hate your family, hate your loved ones, then always give those people a chance to be sad. Because if they are unhappy with your success than your happiness, then it is their problem.

For example, if a girl is in love with a boy and the family members of that girl do not want to marry that boy, then at that time the girl has to choose one of two things, either the happiness of her family, or own happiness. That's why it is said that you cannot please everyone at once.............Thank you 😊

Friday, October 7, 2022

जब दो लोगों के बीच में कोई तीसरा आता है तो सारा ध्यान तीसरे व्यक्ति पर चला जाता है।........When a third person comes between two people, then all the attention goes to the third person..

 

दोस्तों यह वर्ड हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि दो लोगों के बीच में तीसरे को कभी नहीं आना चाहिए। चाहे वह जब प्यार कर रहे हो या झगड़ा कर रहे हो, या आपस में बातें कर रहे हो। जब वह प्यार कर रहे होते तो तीसरे को तो बिल्कुल नहीं आना चाहिए क्योंकि उस टाइम किसी तीसरे का बिच में आने के बाद उसे कबाब में हड्डी बोला जाता है, और ऐसा क्यों बोला जाता है ये तो हम सब जानते ही है😉।

 जब कोई दो लोग आपस में बातें कर रहे हो तो उसमें भी किसी तीसरे को बीच में नहीं बोलना चाहिए, क्योंकि जब दो लोग बातें कर रहे होते है किसी तीसरे के बोलने से उनकी अंडरस्टैंडिंग खराब हो सकती है। उनकी बातें एक अलग मोड़ ले सकती है। इसलिए दो लोगों के बीच में तीसरे को नहीं बोलना चाहिए।

 और जब दो लोग आपस में झगड़ रहे होते हैं तो उसमें भी किसी तीसरे को नहीं आना चाहिए। इसका एक मेन रीजन है, आज उसी टॉपिक पर इस आर्टिकल में मैं लिख रही हूं।

मैं यह चीजें बचपन से लेकर आज तक देखती आई हूं कि जब दो लोग आपस में झगड़ा कर रहे होते हैं तो किसी तीसरे के बीच में आ जाने से झगड़ा और ज्यादा बढ़ जाता है। मैंने यह चीजें बचपन से देखी है, लेकिन समझ मुझे तब आया जब मेरी शादी हुई और मेरे पति से जब मेरा झगड़ा होता था तो बाकी के परिवार वाले बीच में आते थे तो हमारा झगडां और बढ़ जाता था। और यह क्यों होता था इसका एक रीजन होता था, जो आज मैं आपके साथ शेयर कर रही हूं।

दोस्तों जब दो लोग झगड़ा कर रहे होते हैं और जब कुछ देर बाद तक कोई तीसरा बीच में ना आकर बोले तो वह झगडां थोड़ी देर बाद शांत हो जाता है। लेकिन उस समय जब कोई तीसरा बीच में आकर बोलने लगता है तो झगड़ा और ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए होता है कि जब तक हम यह जान रहे होते हैं कि हमारे आस पास कोई नहीं है जो हमारे झगडें को खत्म करवा सके, तो हम अपने आप ही अपने गुस्से पर कंट्रोल कर लेते हैं, अपने गुस्से को शांत कर लेते हैं। 

लेकिन जब हमें यह पता हो जाता है कि हमारे सामने कोई तीसरा है जो हमारे झगडें को शांत करना चाहता है, तो हमें और ज्यादा गुस्सा आता है, उस वक्त हममें इगो आ जाती है। हम एक दूसरे के सामने झुकना नहीं चाहते हैं। जिस कारण वह दोनों लोग अपने झगड़े को और ज्यादा बढ़ा लेते हैं। शांत होकर भी शांत नहीं होना चाहते, क्योंकि वह तीसरे के सामने अपने आप को कमजोर नहीं दिखाना चाहते।

किसी तीसरे के बीच में आने और बोलने से हमारे मन में ऐसा चलने लगता है कि अगर हम झुक गए तो वह तीसरा पर्सन हमें ही गलत समझेगा, हमें कमजोर समझेगा। इस कारण हम उस तीसरे पर्सन के खातिर दो लोग आपस में जल्दी अपने गुस्से को खत्म नहीं कर पाते, जल्दी शांत नहीं हो पाते और गुस्से को और ज्यादा बढ़ा लेते हैं। और कभी-कभी इस ईको के कारण बहुत ज्यादा बुरा हो जाता है और उसके कारण उन दो लोगों को नुकसान भी बहुत ज्यादा हो जाता है और यह चीजें हम समझ ही नहीं पाते।

जब भी दो लोग आपस में प्यार कर रहे होते हैं या बातें कर रहे होते या झगड़ा कर रहे थे तो उस समय जब कोई तीसरा व्यक्ति आता है तो उस समय पूरा ध्यान तीसरे व्यक्ति पर हो जाता है। इसलिए इसके कारण कभी-कभी बहुत बुरा हो जाता है और कभी कभी अच्छा भी हो जाता है। कुछ बातें ऐसी भी होती है जब किसी तीसरे व्यक्ति के आने से बहुत कुछ अच्छा भी होता है। ऐसा नहीं है कि हमेशा तीसरे पर्सन के आने से सब कुछ गलत ही हो जाए, लेकिन वह एक माहौल होता है, एक कारण होता है जब कभी कभी अच्छा भी होता है और बुरा भी हो जाता है। 

इसलिए ज्यादातर यह बोला जाता है कि किसी भी काम को जब दो लोग कर रहे होते हैं तो उस वक्त तीसरे व्यक्ति को सोच समझ कर बिच में आना चाहिए, क्योंकि उनके आने से अच्छा और बुरा दोनों होने की संभावना होती है। अधिकतम बुरा ही होने कि संभावना होती है, यह चीजें मैंने आज तक देखी है, इसलिए मैं इस बात को बोल रही हूं।.....धन्यवाद 😊

☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫🤦‍♂️🤦‍♂️🤦‍♂️🤦‍♂️🤦‍♂️🤦‍♀️🤦‍♀️🤦‍♀️🤦‍♀️🤦‍♀️🤦‍♀️🤦‍♀️🤦‍♀️🤦‍♀️🤦‍♀️🤦‍♂️🤦‍♂️🤦‍♂️🤦‍♂️💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞

Friends, we have been hearing this word since childhood that the third should never come between two people. Whether they are making love or quarreling, or talking among themselves. When he was making love, the third one should not come at all because at that time, after a third person comes in the middle, he is called bone in the kebab, and we all know why it is said like this. 

 When two people are talking to each other, then no third person should speak in the middle, because when two people are talking, their understanding can be spoiled by speaking of a third person. His words may take a different turn. That's why a third person should not speak between two people.

 And when two people are fighting with each other, no third person should come in that. It has a main region, today I am writing this article on the same topic.

I have been seeing these things from childhood till today that when two people are quarreling with each other, the quarrel gets worse when a third person comes in the middle. I have seen these things since childhood, but I came to understand when I got married and when I used to quarrel with my husband, other family members used to come in the middle, then our quarrel would increase. And there was a reason why this happened, which I am sharing with you today.

Friends, when two people are quarreling and when after some time no third person comes in the middle and speaks, then that quarrel becomes calm after a while. But at that time when a third person comes in the middle and starts speaking, then the quarrel gets worse. This is because as long as we are aware that there is no one around us who can end our fights, we automatically control our anger, calm our anger.

 But when we come to know that there is a third person in front of us who wants to pacify our quarrel, then we get more angry, at that time we get ego. We don't want to bow down to each other. Due to which both of them increase their quarrel further. He does not want to be calm even after being calm, because he does not want to make himself weak in front of the. 

By coming and speaking in the middle of a third person, it starts running in our mind that if we bow down, then that third person will misunderstand us, will consider us weak. Because of this, for the sake of that third person, two people are not able to eliminate their anger among themselves quickly, they are not able to calm down quickly and increase the anger even more. And sometimes because of this echo it becomes very bad and because of that the damage to those two people is also very much and we do not understand these things.

Whenever two people are making love with each other or talking or quarreling, then at that time when a third person comes, then at that time the whole attention is focused on the third person. So because of this sometimes it becomes very bad and sometimes it becomes good. There are some things when a third person comes, something good happens. It is not that everything will always go wrong with the arrival of the third person, but it is an environment, a reason when sometimes good and bad also happen. 

 That's why it is mostly said that when two people are doing any work, then at that time the third person should come in the middle thoughtfully, because there is a possibility of both good and bad due to their coming. The worst is likely to happen, these are the things I've seen so far, that's why I'm saying this.........Thank you 😊

Wednesday, October 5, 2022

वक्त का हवाला देकर किसी बुरे इंसान को बुरा करने देना यह खुद के साथ बुरा करने के बराबर है।......Allowing a bad person to do bad by referring to time is equal to doing bad to oneself.

  दोस्तों यह तो हम सब जानते हैं कि हर काम समय पर करना चाहिए। हर चीज के लिए एक समय होता है। समय से पहले कुछ नहीं होता. तो क्या हमें इस सोच के साथ सब कुछ समय पर छोड़ देना चाहिए और बस समय का इंतजार करते रहना चाहिए। क्या ऐसा करने से हमारे जीवन में सब कुछ सही हो जाएगा?


मुझे जहां तक लगता है कि यह सोच थोड़ी सही भी है और थोड़ी गलत भी। सही यह है कि हां हर चीज का एक समय होता है और समय से पहले कुछ नहीं होता. और गलत यह है कि हमें सब कुछ समय पर छोड़कर समय का इंतजार भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि समय ना कभी रुकता और ना ही कभी किसी का इंतजार करता है। वह बस हर क्षण कटता रहता है। अगर आप किसी काम के लिए समय का इंतजार करोगे तो शायद वह समय कभी नहीं आएगा। आपको समय का इंतजार नहीं समय को समझना आना चाहिए। तब शायद आप अपनी जिंदगी में कभी भी निराश नहीं होंगे और ना ही पीछे रहोगे।


जैसे कि मान लो किसी परिवार के कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी मनमानी करते जा रहे हैं। उसी परिवार के दूसरा सदस्य जो की दिल से बहुत अच्छा है, दूसरों की इज्जत करता है, सबकी परवाह करता है और उसी के साथ लोग बुरा करते जा रहे हैं। वह इंसान बर्दाश्त करता जा रहा है और वह यह सोचकर उन लोगों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रहा है कि अभी उन लोगों के खिलाफ कदम उठाने का समय नहीं आया। वह बस समय का इंतजार में चुप है, तो क्या ऐसा करने से सब सही हो जाएगा, वह समय कभी आएगा उसकी जिंदगी में जब वह उन लोगों को सबक सिखा पाएगा?


मेरा मानना है कि ऐसे चुप रहकर समय का इंतजार करने से कुछ नहीं होता है बल्कि आज के दुनिया में ऐसे लोग हैं जो आपकी चुप्पी को आपका डर समझ लेंगे और वह आपको और ज्यादा सताएंगे। आपके अच्छे होने का फायदा उठाकर आपके साथ और ज्यादा गलत करेंगे। हो सकता है एक दिन वह आपको आपके ही परिवार से निकाल फेकें। इसलिए यह सोचकर चुप रहना की अभी कुछ भी करने का समय नहीं है, यह आपकी बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती है, जिससे नुकसान सिर्फ आपही का होगा। इसलिए अगर आपको कुछ गलत लग रहा हो तो आप उसी समय उस गलती के खिलाफ उस बुराई के खिलाफ कदम उठाए और उस बुरे इंसान की बुरी सोच को जवाब दें।


आप जितना समय का इंतजार करोगे बुराई आप के खिलाफ उतना ही बढ़ती जाएगी। इसलिए बुरे लोगों के खिलाफ कदम उठाने के लिए कभी भी समय का इंतजार नहीं करना चाहिए। आप जितना समय का इंतजार करेंगे समय आपको उतना ही इंतजार कराएगा। इसलिए समय का इंतजार नहीं समय को समझिए और अपने जीवन में खुद को निराश होने से पछताने से बचाइए. 


जो लोग समय का इंतजार करते हैं कभी-कभी उनको हमेशा के लिए इंतजार ही करना पड़ जाता है और उनके पास पछताने के सिवा कुछ नहीं बचता। इसलिए जिस समय आपके साथ गलत हो रहा है उसे सही करने का भी वक्त उसी समय होना चाहिए। वक्त का हवाला देकर किसी इंसान को बुरा करने देना यह खुद के साथ बुरा करने के बराबर है।.............धन्यवाद🙏💕 

🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾

Friends, we all know that everything should be done on time.  There is a time for everything.  Nothing happens ahead of time.  So should we leave everything on time with this thinking and just keep waiting for the time.  Will doing this make everything perfect in our life?

As far as I think this thinking is a little right and a little wrong.  It is true that yes everything has a time and nothing happens before its time.  And the wrong thing is that we should not even wait for the time by leaving everything on time.  Because time never stops and never waits for anyone.  He just keeps cutting every moment.  If you wait for the time for some work, that time may never come.  You should not wait for the time but understand the time.  Then maybe you will never be disappointed in your life nor will you be left behind.

For example, suppose there are some people in a family who are doing their arbitrariness.  Another member of the same family who is very good at heart, respects others, cares for everyone and with the same people are doing bad things.  That person has been tolerating and he is not taking any action against those people thinking that now is not the time to take action against them.  He is silent just waiting for the time, so will all be right by doing this, the time will come in his life when he will be able to teach those people a lesson?

I believe that waiting for the time by keeping such silence does nothing, but in today's world there are people who will understand your silence as your fear and they will torment you more.  Taking advantage of your goodness will do more wrong to you.  Maybe one day he will throw you out of your own family.  Therefore, keeping quiet thinking that now is not the time to do anything, it can prove to be your big mistake, due to which the loss will only be yours.  So if you are feeling something wrong then at the same time you should take action against that mistake and answer the evil thinking of that bad person.

The longer you wait, the more evil will grow against you.  So never wait for the time to take action against the bad guys.  The longer you wait, the more time will make you wait.  So don't wait for the time, understand the time and save yourself from regretting being disappointed in your life.  

Those who wait for time, sometimes they have to wait forever and they have nothing left but to repent.  Therefore, at the same time there should be time to correct what is wrong with you.  Allowing a person to do bad by referring to time is equal to doing bad to himself....................Thank you 😊