expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Friday, October 7, 2022

जब दो लोगों के बीच में कोई तीसरा आता है तो सारा ध्यान तीसरे व्यक्ति पर चला जाता है।........When a third person comes between two people, then all the attention goes to the third person..

 

दोस्तों यह वर्ड हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि दो लोगों के बीच में तीसरे को कभी नहीं आना चाहिए। चाहे वह जब प्यार कर रहे हो या झगड़ा कर रहे हो, या आपस में बातें कर रहे हो। जब वह प्यार कर रहे होते तो तीसरे को तो बिल्कुल नहीं आना चाहिए क्योंकि उस टाइम किसी तीसरे का बिच में आने के बाद उसे कबाब में हड्डी बोला जाता है, और ऐसा क्यों बोला जाता है ये तो हम सब जानते ही है😉।

 जब कोई दो लोग आपस में बातें कर रहे हो तो उसमें भी किसी तीसरे को बीच में नहीं बोलना चाहिए, क्योंकि जब दो लोग बातें कर रहे होते है किसी तीसरे के बोलने से उनकी अंडरस्टैंडिंग खराब हो सकती है। उनकी बातें एक अलग मोड़ ले सकती है। इसलिए दो लोगों के बीच में तीसरे को नहीं बोलना चाहिए।

 और जब दो लोग आपस में झगड़ रहे होते हैं तो उसमें भी किसी तीसरे को नहीं आना चाहिए। इसका एक मेन रीजन है, आज उसी टॉपिक पर इस आर्टिकल में मैं लिख रही हूं।

मैं यह चीजें बचपन से लेकर आज तक देखती आई हूं कि जब दो लोग आपस में झगड़ा कर रहे होते हैं तो किसी तीसरे के बीच में आ जाने से झगड़ा और ज्यादा बढ़ जाता है। मैंने यह चीजें बचपन से देखी है, लेकिन समझ मुझे तब आया जब मेरी शादी हुई और मेरे पति से जब मेरा झगड़ा होता था तो बाकी के परिवार वाले बीच में आते थे तो हमारा झगडां और बढ़ जाता था। और यह क्यों होता था इसका एक रीजन होता था, जो आज मैं आपके साथ शेयर कर रही हूं।

दोस्तों जब दो लोग झगड़ा कर रहे होते हैं और जब कुछ देर बाद तक कोई तीसरा बीच में ना आकर बोले तो वह झगडां थोड़ी देर बाद शांत हो जाता है। लेकिन उस समय जब कोई तीसरा बीच में आकर बोलने लगता है तो झगड़ा और ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए होता है कि जब तक हम यह जान रहे होते हैं कि हमारे आस पास कोई नहीं है जो हमारे झगडें को खत्म करवा सके, तो हम अपने आप ही अपने गुस्से पर कंट्रोल कर लेते हैं, अपने गुस्से को शांत कर लेते हैं। 

लेकिन जब हमें यह पता हो जाता है कि हमारे सामने कोई तीसरा है जो हमारे झगडें को शांत करना चाहता है, तो हमें और ज्यादा गुस्सा आता है, उस वक्त हममें इगो आ जाती है। हम एक दूसरे के सामने झुकना नहीं चाहते हैं। जिस कारण वह दोनों लोग अपने झगड़े को और ज्यादा बढ़ा लेते हैं। शांत होकर भी शांत नहीं होना चाहते, क्योंकि वह तीसरे के सामने अपने आप को कमजोर नहीं दिखाना चाहते।

किसी तीसरे के बीच में आने और बोलने से हमारे मन में ऐसा चलने लगता है कि अगर हम झुक गए तो वह तीसरा पर्सन हमें ही गलत समझेगा, हमें कमजोर समझेगा। इस कारण हम उस तीसरे पर्सन के खातिर दो लोग आपस में जल्दी अपने गुस्से को खत्म नहीं कर पाते, जल्दी शांत नहीं हो पाते और गुस्से को और ज्यादा बढ़ा लेते हैं। और कभी-कभी इस ईको के कारण बहुत ज्यादा बुरा हो जाता है और उसके कारण उन दो लोगों को नुकसान भी बहुत ज्यादा हो जाता है और यह चीजें हम समझ ही नहीं पाते।

जब भी दो लोग आपस में प्यार कर रहे होते हैं या बातें कर रहे होते या झगड़ा कर रहे थे तो उस समय जब कोई तीसरा व्यक्ति आता है तो उस समय पूरा ध्यान तीसरे व्यक्ति पर हो जाता है। इसलिए इसके कारण कभी-कभी बहुत बुरा हो जाता है और कभी कभी अच्छा भी हो जाता है। कुछ बातें ऐसी भी होती है जब किसी तीसरे व्यक्ति के आने से बहुत कुछ अच्छा भी होता है। ऐसा नहीं है कि हमेशा तीसरे पर्सन के आने से सब कुछ गलत ही हो जाए, लेकिन वह एक माहौल होता है, एक कारण होता है जब कभी कभी अच्छा भी होता है और बुरा भी हो जाता है। 

इसलिए ज्यादातर यह बोला जाता है कि किसी भी काम को जब दो लोग कर रहे होते हैं तो उस वक्त तीसरे व्यक्ति को सोच समझ कर बिच में आना चाहिए, क्योंकि उनके आने से अच्छा और बुरा दोनों होने की संभावना होती है। अधिकतम बुरा ही होने कि संभावना होती है, यह चीजें मैंने आज तक देखी है, इसलिए मैं इस बात को बोल रही हूं।.....धन्यवाद 😊

☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫🤦‍♂️🤦‍♂️🤦‍♂️🤦‍♂️🤦‍♂️🤦‍♀️🤦‍♀️🤦‍♀️🤦‍♀️🤦‍♀️🤦‍♀️🤦‍♀️🤦‍♀️🤦‍♀️🤦‍♀️🤦‍♂️🤦‍♂️🤦‍♂️🤦‍♂️💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞

Friends, we have been hearing this word since childhood that the third should never come between two people. Whether they are making love or quarreling, or talking among themselves. When he was making love, the third one should not come at all because at that time, after a third person comes in the middle, he is called bone in the kebab, and we all know why it is said like this. 

 When two people are talking to each other, then no third person should speak in the middle, because when two people are talking, their understanding can be spoiled by speaking of a third person. His words may take a different turn. That's why a third person should not speak between two people.

 And when two people are fighting with each other, no third person should come in that. It has a main region, today I am writing this article on the same topic.

I have been seeing these things from childhood till today that when two people are quarreling with each other, the quarrel gets worse when a third person comes in the middle. I have seen these things since childhood, but I came to understand when I got married and when I used to quarrel with my husband, other family members used to come in the middle, then our quarrel would increase. And there was a reason why this happened, which I am sharing with you today.

Friends, when two people are quarreling and when after some time no third person comes in the middle and speaks, then that quarrel becomes calm after a while. But at that time when a third person comes in the middle and starts speaking, then the quarrel gets worse. This is because as long as we are aware that there is no one around us who can end our fights, we automatically control our anger, calm our anger.

 But when we come to know that there is a third person in front of us who wants to pacify our quarrel, then we get more angry, at that time we get ego. We don't want to bow down to each other. Due to which both of them increase their quarrel further. He does not want to be calm even after being calm, because he does not want to make himself weak in front of the. 

By coming and speaking in the middle of a third person, it starts running in our mind that if we bow down, then that third person will misunderstand us, will consider us weak. Because of this, for the sake of that third person, two people are not able to eliminate their anger among themselves quickly, they are not able to calm down quickly and increase the anger even more. And sometimes because of this echo it becomes very bad and because of that the damage to those two people is also very much and we do not understand these things.

Whenever two people are making love with each other or talking or quarreling, then at that time when a third person comes, then at that time the whole attention is focused on the third person. So because of this sometimes it becomes very bad and sometimes it becomes good. There are some things when a third person comes, something good happens. It is not that everything will always go wrong with the arrival of the third person, but it is an environment, a reason when sometimes good and bad also happen. 

 That's why it is mostly said that when two people are doing any work, then at that time the third person should come in the middle thoughtfully, because there is a possibility of both good and bad due to their coming. The worst is likely to happen, these are the things I've seen so far, that's why I'm saying this.........Thank you 😊

No comments:

Post a Comment