expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Wednesday, October 5, 2022

वक्त का हवाला देकर किसी बुरे इंसान को बुरा करने देना यह खुद के साथ बुरा करने के बराबर है।......Allowing a bad person to do bad by referring to time is equal to doing bad to oneself.

  दोस्तों यह तो हम सब जानते हैं कि हर काम समय पर करना चाहिए। हर चीज के लिए एक समय होता है। समय से पहले कुछ नहीं होता. तो क्या हमें इस सोच के साथ सब कुछ समय पर छोड़ देना चाहिए और बस समय का इंतजार करते रहना चाहिए। क्या ऐसा करने से हमारे जीवन में सब कुछ सही हो जाएगा?


मुझे जहां तक लगता है कि यह सोच थोड़ी सही भी है और थोड़ी गलत भी। सही यह है कि हां हर चीज का एक समय होता है और समय से पहले कुछ नहीं होता. और गलत यह है कि हमें सब कुछ समय पर छोड़कर समय का इंतजार भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि समय ना कभी रुकता और ना ही कभी किसी का इंतजार करता है। वह बस हर क्षण कटता रहता है। अगर आप किसी काम के लिए समय का इंतजार करोगे तो शायद वह समय कभी नहीं आएगा। आपको समय का इंतजार नहीं समय को समझना आना चाहिए। तब शायद आप अपनी जिंदगी में कभी भी निराश नहीं होंगे और ना ही पीछे रहोगे।


जैसे कि मान लो किसी परिवार के कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी मनमानी करते जा रहे हैं। उसी परिवार के दूसरा सदस्य जो की दिल से बहुत अच्छा है, दूसरों की इज्जत करता है, सबकी परवाह करता है और उसी के साथ लोग बुरा करते जा रहे हैं। वह इंसान बर्दाश्त करता जा रहा है और वह यह सोचकर उन लोगों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रहा है कि अभी उन लोगों के खिलाफ कदम उठाने का समय नहीं आया। वह बस समय का इंतजार में चुप है, तो क्या ऐसा करने से सब सही हो जाएगा, वह समय कभी आएगा उसकी जिंदगी में जब वह उन लोगों को सबक सिखा पाएगा?


मेरा मानना है कि ऐसे चुप रहकर समय का इंतजार करने से कुछ नहीं होता है बल्कि आज के दुनिया में ऐसे लोग हैं जो आपकी चुप्पी को आपका डर समझ लेंगे और वह आपको और ज्यादा सताएंगे। आपके अच्छे होने का फायदा उठाकर आपके साथ और ज्यादा गलत करेंगे। हो सकता है एक दिन वह आपको आपके ही परिवार से निकाल फेकें। इसलिए यह सोचकर चुप रहना की अभी कुछ भी करने का समय नहीं है, यह आपकी बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती है, जिससे नुकसान सिर्फ आपही का होगा। इसलिए अगर आपको कुछ गलत लग रहा हो तो आप उसी समय उस गलती के खिलाफ उस बुराई के खिलाफ कदम उठाए और उस बुरे इंसान की बुरी सोच को जवाब दें।


आप जितना समय का इंतजार करोगे बुराई आप के खिलाफ उतना ही बढ़ती जाएगी। इसलिए बुरे लोगों के खिलाफ कदम उठाने के लिए कभी भी समय का इंतजार नहीं करना चाहिए। आप जितना समय का इंतजार करेंगे समय आपको उतना ही इंतजार कराएगा। इसलिए समय का इंतजार नहीं समय को समझिए और अपने जीवन में खुद को निराश होने से पछताने से बचाइए. 


जो लोग समय का इंतजार करते हैं कभी-कभी उनको हमेशा के लिए इंतजार ही करना पड़ जाता है और उनके पास पछताने के सिवा कुछ नहीं बचता। इसलिए जिस समय आपके साथ गलत हो रहा है उसे सही करने का भी वक्त उसी समय होना चाहिए। वक्त का हवाला देकर किसी इंसान को बुरा करने देना यह खुद के साथ बुरा करने के बराबर है।.............धन्यवाद🙏💕 

🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾

Friends, we all know that everything should be done on time.  There is a time for everything.  Nothing happens ahead of time.  So should we leave everything on time with this thinking and just keep waiting for the time.  Will doing this make everything perfect in our life?

As far as I think this thinking is a little right and a little wrong.  It is true that yes everything has a time and nothing happens before its time.  And the wrong thing is that we should not even wait for the time by leaving everything on time.  Because time never stops and never waits for anyone.  He just keeps cutting every moment.  If you wait for the time for some work, that time may never come.  You should not wait for the time but understand the time.  Then maybe you will never be disappointed in your life nor will you be left behind.

For example, suppose there are some people in a family who are doing their arbitrariness.  Another member of the same family who is very good at heart, respects others, cares for everyone and with the same people are doing bad things.  That person has been tolerating and he is not taking any action against those people thinking that now is not the time to take action against them.  He is silent just waiting for the time, so will all be right by doing this, the time will come in his life when he will be able to teach those people a lesson?

I believe that waiting for the time by keeping such silence does nothing, but in today's world there are people who will understand your silence as your fear and they will torment you more.  Taking advantage of your goodness will do more wrong to you.  Maybe one day he will throw you out of your own family.  Therefore, keeping quiet thinking that now is not the time to do anything, it can prove to be your big mistake, due to which the loss will only be yours.  So if you are feeling something wrong then at the same time you should take action against that mistake and answer the evil thinking of that bad person.

The longer you wait, the more evil will grow against you.  So never wait for the time to take action against the bad guys.  The longer you wait, the more time will make you wait.  So don't wait for the time, understand the time and save yourself from regretting being disappointed in your life.  

Those who wait for time, sometimes they have to wait forever and they have nothing left but to repent.  Therefore, at the same time there should be time to correct what is wrong with you.  Allowing a person to do bad by referring to time is equal to doing bad to himself....................Thank you 😊

No comments:

Post a Comment