दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि जब भी हमारे जीवन में कोई नया चीज आता है, चाहे वह रिश्ता हो या खिलौना हो या चाहे कोई भी चीज हो, हम उससे बहुत प्यार करते हैं, उसे अच्छे से संभाल कर रखते हैं, उसका बहुत ज्यादा ख्याल भी रखते हैं। लेकिन जैसे-जैसे वह चीज पुरानी होती जाती है तो हमारे मन में भी उस चीज के लिए उसका ख्याल रखना उसका प्यार करना सब कम होता जाता है।
हम किसी भी चीज के साथ ऐसा क्यों करते हैं, यह तो हम भी नहीं जानते। शायद यह हम इंसानों का प्राकृतिक नेचर हो, जो हम किसी भी चीज के साथ ऐसा करते हैं। लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत होता है। किसी भी चीज को नई तक ही संभाल कर रखना, उसे प्यार करना, उसकी अच्छे से देखभाल करना, यह बिल्कुल गलत होता है।
हर चीज की अपनी अलग अहमियत होती है, चाहे वह चीज नई हो या पुरानी। जो चीज हमें नई होने पर जितना फायदा देती है, वह चीज पुरानी होने पर भी हमें उतना ही फायदा देती है। बस फर्क इतना हो जाता है कि हम उस चीज का ध्यान रखना भूल जाते हैं, बस उसका उपयोग करते हैं और उसका ध्यान नहीं रख पाते हैं।
जैसे कि जब घर में कोई नई बहू आती है तो सब लोग उससे बहुत प्यार करते हैं। सब लोगों को उसमें सिर्फ अच्छाई ही नजर आती है। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, कुछ महीने बीतते है, साल गुजरता है, तब धीरे धीरे परिवार के लोग उसमे कुछ ना कुछ कमियां निकालने लगते हैं। उसे उतना अहमियत नहीं मिलता जितना उसे शुरू के दिनो में मिला करता था।
वह कुछ समय बितने के बाद भी अपने घर का उतना ही ख्याल करती है लोगों की इज्जत करती है, लोगों का ध्यान रखती है जैसे वह पहले रखा करती थी। लेकिन जब वह नई आई थी तो उस समय उसे अपने घर में कुछ और देखने को मिला था क्योंकि उस समय वह अपने ससुराल वालो के लिए नई थी, अनजान थी। फिर भी सब लोगों का प्यार मिलता था। लेकिन जैसे-जैसे वह अपने घर को जाने लगी, लोगों को जानने लगे, लोगों का कुछ ज्यादा ही ख्याल रखने लगी, तो लोग ही उसका ख्याल रखना, उसे प्यार करना कम कर देते हैं। क्योंकि शायद वह उनकी नजरों के पुुराानी हो जाती है।
फिर उसी के सामने उसके बाद उस घर में फिर से कोई नई बहू आती है तो उसके साथ भी वही होता है। शुरू में उसे भी बहुत प्यार मिलता है। लेकिन धीरे-धीरे जब समय बितने लगता है तो सब लोग उसके साथ भी वैसा ही व्यवहार करने लगते हैं जैसे पहले वाली बहू के साथ किया करते थे।
एक बच्चे के हाथ में भी जब कोई नया खिलौना आता है तो वह कुछ दिनों तक उसके साथ बहुत अच्छे से खेलता है। उसको संभाल कर भी रखता है। उसे गिरने से बचाता है। वह दूसरों को नहीं देता। लेकिन जैसे ही उसके पास कोई दूसरा नया खिलौना आता है तो वह पहले वाले खिलौने की अहमियत को कम कर देता है। वह जब वह गिर जाए तो उसे उसके टूटने का भी डर नहीं होता।
हम किसी भी चीज के साथ ऐसा इसलिए करते हैं शायद हमें ऐसा लगता है कि वह चीज पुरानी हो गई है, या टूट जाए तो हम दूसरी ला सकते है या फिर दूसरे के आने के बाद हम ऐसा सोचने लगते हैं, लेकिन ऐसा नहीं सोचना चाहिए । हर चीज की अपनी अहमियत होती है। हर चीज की अलग जरूरत होती है। और हमें यह चीजें शायद उस समय समझ में आती है जब वो पहले वाली चीज हमसे खो जाती है, हमसे दूर हो जाती हैं। तो शायद हमें उस समय यह एहसास होता है कि वह भी हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता था। उसकी भी हमारे जीवन मे एक अलग ही महत्व था।.............धन्यवाद 😊
😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😟😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕😕
Friends, we all know that whenever something new comes in our life, whether it is a relationship or a toy or whatever, we love it very much, keep it well, take care of it very much. Take care too much. But as that thing gets old, then in our mind too, taking care of it for that thing, loving it all becomes less.
We don't even know why we do this to anything. Maybe it is the natural nature of us humans that we do this with anything. But doing so is absolutely wrong. To preserve anything till new, to love it, to take good care of it, it is absolutely wrong.
Everything has its own importance, whether it is new or old. The thing that benefits us when it is new, that thing gives us the same benefit when it is old. The only difference is that we forget to take care of that thing, just use it and are unable to take care of it.
Like when a new daughter-in-law comes in the house, everyone loves her very much. Everyone sees only good in him. But as time passes, some months pass, years pass, then gradually the family members start finding some shortcomings in it. She does not get as much importance as she used to get in the early days.
Even after spending some time, she takes care of her house as much, respects people, takes care of people as she used to take care of before. But when she came new she had to see something else in her house because at that time she was new to her in-laws, unknown. Still everyone got love. But as soon as she starts going to her home, gets to know people, starts taking care of people too much, then only people take care of her, love her less. Because maybe she gets old in their eyes.
Then in front of him, after that again a new daughter-in-law comes in that house, then the same thing happens to her. In the beginning, he also gets a lot of love. But gradually when time passes, everyone starts treating her in the same way as they used to treat the earlier daughter-in-law.
Even when a new toy comes in the hands of a child, he plays very well with it for a few days. Keeps it handy too. saves him from falling. He does not give to others. But as soon as another new toy comes to him, he reduces the importance of the previous toy. When he falls, he is not even afraid of breaking it.
We do this with anything, maybe we feel that that thing is old, or if it breaks, then we can bring another or after the arrival of another, we start thinking like this, but we should not think like this. . Everything has its importance. Everything has a different need. And we probably understand these things at a time when those earlier things are lost from us, away from us. So maybe we realize at that time that he was also very important in our life. He also had a different importance in our life.........Thank you ❤
No comments:
Post a Comment