expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Sunday, August 28, 2022

सफलता पाने का असली मजा शॉर्टकट नहीं, मेहनत करके है।.........The real fun of achieving success is not shortcuts, but hard work.

 दोस्तों जीवन में हर कोई सफल इंसान बनना चाहता है। सफलता पाने के लिए कुछ इंसान शॉर्टकट का रास्ता अपनाते हैं तो कुछ इंसान लंबी मेहनत करते हैं, लगातार कोशिश करते हैं, वह हार भी जाते हैं फिर भी हार नहीं मानते, वह अपनी कोशिश को बरकरार रखते हैं और एक दिन सफल भी हो जाते हैं, पर जो लोग सफलता पाने के लिए शॉर्टकट का रास्ता अपनाते हैं उनकी सफलता भी एक दिन शॉर्टकट में ही निकल जाती है। वह सफलता बस कुछ दिनों के लिए होती ही होती है और फिर बाद में उनका बहुत नुकसान हो जाता है। 

लेकिन जो लोग अपनी मेहनत से सफल होते हैं, जिन्हे लगातार लंबी कोशिशों के बाद सफलता मिलती है उनकी कोशिश उनकी सफलता उन्हें एक दिन बहुत ऊंचाइयों तक ले जाती है और वैसी सफलता पाने के बाद हम जीवन भर के लिए सफल इंसान बन जाते है।

जो इंसान सफल होने के लिए सफलता पाने के लिए शॉर्टकट का रास्ता अपनाते हैं, वह इंसान मेहनती नहीं होते। उन्हें मेहनत करना बिल्कुल पसंद नहीं होता, बल्कि वह यह चाहते हैं कि उन्हें जो भी जीवन में चाहिए, उसके लिए वह शॉर्टकट का रास्ता अपनाते हैं। वह जल्दी में रहते हैं और जल्दबाजी का काम हमेशा नुकसानदायक ही होता है। और यही होता है कि अगर आप जल्दबाजी में सफलता पा भी लेते हैं तो वह सफलता आपके साथ जीवन भर के लिए नहीं रहती। बल्कि जिस तरह आपने सफलता पाई है, जितनी जल्दबाजी में आप सफलता पाते हैं उतनी ही जल्दबाजी से वह सफलता आपके हाथ से चली भी जाती है। 

दोस्तों सच पूछो तो सफलता पाने का असली मजा मेहनत करके होता है। क्योंकि अगर आप अपनी मेहनत से सफल होते हो तो आपको अपने आप पर गर्व होता है, और वह सब जो आप अपनी सफलता पाने के लिए करते हो, वह बातें जब आपको याद आती है तो वह और भी अच्छा महसूस कराती है। जब आप सफल हो जाते हो तो उस वक्त आपको अपने बारे में सोचकर अच्छा लगता है कि आपने सफलता पाने के लिए इतनी मेहनत की, आप में वह जुनून है, आप में वह ताकत है। इसलिए अगर आप अपनी मेहनत से सफलता पाते हो तो इससे अच्छा फीलिंग कुछ भी नहीं हो सकता, और आप अपने आप में संतुष्ट महसूस करोगे।

मैं भी अपने जीवन में कुछ चीजों के लिए मैंने शॉर्टकट का रास्ता अपनाया और शॉर्टकट में ही सफलता पाई। लेकिन उस वक्त से मेरे दिमाग में यह चीजें हमेशा चलती रही कि मैंने मेहनत नहीं किया, मैंने उस चीज को जल्दी करने के लिए शॉर्टकट का रास्ता अपनाया और उस काम में सफल होने के बाद भी संतुष्ट नहीं हो पाई।

 और कुछ काम ऐसे भी हैं जिनके लिए मैंने लगातार मेहनत किया और मैं अभी भी कर रही हूं। मुझे अभी तक सफलता नहीं मिली है लेकिन मेरी मेहनत अभी भी जारी है। मैं लगातार मेहनत करती हूं और मुझे विश्वास है कि मैं एक दिन वह काम कंप्लीट करूंगी, और मुझे सफलता भी मिलेगी। मुझे उस काम के लिए मेहनत करने में भी मजा आता है क्योंकि मैंने जीवन में दोनों तरह के रास्ते अपनाए है, एक शॉर्टकट और एक लगातार मेहनत करने का रास्ता। मैने इन दोनो रास्तो को अच्छे से समझा और महसूस किया है, और अब मुझे ये अच्छे से समझ में आता है कि मेहनत करना अच्छा होता है या शॉर्टकट अच्छा होता है। 

जीवन में हर काम में सफलता पाने के लिए दो रास्ते होते हैं। एक शॉर्टकट का रास्ता, एक मेहनत का रास्ता। अगर आप शॉर्टकट में सफलता पाओगे तो कभी भी अपने आप पर गर्व महसूस नहीं कर पाओगे, ना ही आप पूरे जीवन के लिए सफल इंसान बन पाओगे। बल्कि आप एक आलसी इंसान बन जाओगे, जिसे मेहनत से नफरत होने लगेगी। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि जीवन भर के लिए आप सफल इंसान बनो तो आप मेहनत करना सीखिए और मेहनत करने में आपको मजा भी आएगा क्योंकि मेहनत से जो सफलता आपको मिलेगी उससे आप जीवन भर के लिए सफल इंसान बन जाओगे।............धन्यवाद😊

🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄

Friends, everyone wants to be a successful person in life. To get success, some people follow the path of shortcuts, then some people work hard, constantly try, they give up even then they do not give up, they keep their efforts and one day they become successful too. But those who follow the path of shortcut to get success, their success also comes out in a shortcut one day. That success is only for a few days and then later they do a lot of loss.

 But those who are successful with their hard work, those who get success after continuous long efforts, their efforts take them to great heights one day and after getting such success, we become successful people for life.

Those people who follow the shortcut path to get success in order to be successful, are not hardworking people. He does not like to work hard at all, rather he wants to take the path of shortcuts for whatever he wants in life. They are in a hurry and hasty act is always harmful. And it happens that even if you achieve success in a hurry, then that success will not stay with you for life. Rather, the way you have achieved success, the more haste you get success, the more haste that success goes out of your hands.

Friends, if you ask the truth, the real fun of getting success is by working hard. Because if you are successful with your hard work, then you are proud of yourself, and all those things that you do to get your success, when you remember those things, it makes you feel even better. When you become successful, at that time you feel good about yourself that you have worked so hard to get success, you have that passion, you have that strength. So if you get success with your hard work then nothing can be better than this, and you will feel satisfied in yourself.

For some things in my life, I took the path of shortcuts and got success only in shortcuts. But since that time, these things always kept in my mind that I did not work hard, I took the shortcut path to do that thing quickly and even after being successful in that work, I could not be satisfied. 

 And there are some things for which I worked hard and I am still doing it. I haven't got success yet but my hard work is still going on. I work hard continuously and I believe that one day I will complete that work, and I will get success too. I also enjoy working hard for that work because I have taken both paths in life, a shortcut and a way to work hard. I have understood and felt both these ways very well, and now I understand very well whether hard work is good or shortcuts are good.

There are two paths to get success in everything in life. A shortcut path, a hard way. If you will get success in shortcuts then you will never be able to feel proud of yourself, nor will you be able to become a successful person for the whole life. Rather, you will become a lazy person, who will start hating hard work. But if you want to be a successful person for life, then you should learn to work hard and you will also enjoy working hard because the success you will get from hard work will make you a successful person for life...........Thank you 😊

Tuesday, August 23, 2022

आपके पास जो है जैसा है उसे ही स्वीकार करो और दुनिया के सामने उसे ही पेश करो।...........Accept what you have and present it to the world..

 दोस्तों दुनिया में बहुत तरह के इंसान है। उनमें से आज हम उन इंसानों की बात करेंगे जिनके पास होता तो कुछ नहीं है, लेकिन वह बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। वह अपनी बहुत बड़ाई करते है, और वह उन्हीं लोगों के सामने बड़ी बड़ी बाते करते हैं जो लोग उनके बारे में नहीं जानते। वह बड़ी-बड़ी बातें करके लोगों को अपने जाल में अपनी बात में फंसाते हैं और फिर उन लोगों के सामने अपने आप को बहुत महान बताते हैं।

मेरी भी इसी तरह की एक दोस्त हुआ करती थी, जो कि इस दुनिया में है पर अब वो मेरी दोस्त नहीं है। वह भी अपने बारे में बहुत बड़ाई किया करती थी। मेरे सामने बहुत बड़ी-बड़ी बातें बोला करती थी कि मेरे घर में ऐसे है, मेरे परिवार में सब बड़े बड़े अफसर है, मेरे पापा का बहुत बड़ा बिजनेस हैं, तो मुझे भी उसके बातों पर यकीन होता था और मैं उसके बारे में बहुत अच्छा सोचती थी। मुझे लगता था कि यह बहुत अच्छे फैमिली से है। यह बहुत अच्छा करेगी लाइफ में।

पर वह कहते हैं ना कि हर झूठ का एक ना एक दिन अंत हो ही जाता है। उसकी भी इन सारी झूठी बातों का एक दिन अंत हो ही गया मेरे सामने। लेकिन उसके पहले उसने मुझे कई सालो तक अपनी झूठी बातों में फसा कर रखा। वो खुद को इतना अमीर बताती थी उसके बाद भी वह कुछ चीजो के लिए मुझसे हेल्प मांगती थी। हमेशा मुझसे कुछ ना कुछ चीजें मांगती रहती थी। मैं उस समय यह सोचती भी थी कि यह तो इतने बड़े परिवार से है, फिर मुझसे क्यों मदद मांगती रहती है। फिर मुझे लगता था कि हो सकता है अभी फिलहाल इसके पास वो चीज ना हो, मुझसे लेने के बाद वो मुझे फिर वापस कर देगी, लेकिन वह मुझसे ली हुई चीजो को वापस भी नहीं करती थी।

ऐसे ही कुछ सालों तक चलता रहा। फिर उसने मुझसे एक दिन मेरी एक ड्रेस मांगी। मैंने उसे अपनी ड्रेस दे दी। मुझसे ड्रेस लेने के बाद वह फिर कॉलेज आना बंद कर दी, जिसके कारण मैं सोच में पड़ गई थी। मुझे अपना वो ड्रेस चाहिए था। उसने मुझे अपने घर का भी पता नहीं बताया था, जिस कारण मैं उसके घर भी नहीं जा सकती थी। लेकिन मैंने अपनी कुछ और दोस्तों से पता करके मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ उसके घर गई।

जब मैं उसके घर गई तो मैं उसकी हालत देखकर शॉक्ड हो गई थी और वो मुझे देख कर बहुत सॉक्ड हो गई थी। उसकी सारी झूठ मेरे सामने आ गई थी। उसके घर के हालात ठीक नहीं थे। उसके पापा का एक छोटा सा दुकान था। उसकी फैमिली में ज्यादा कोई नहीं था। वह दो बहन और एक भाई थी। उसके घर की हालत बहुत खराब थी।

जब मैंने उससे पूछा कि तुमने मुझसे झूठ क्यों बोला। तुम्हारे घर के हालात बहुत खराब है तो उस समय भी उसने सच नहीं बोला। उसने यह बोला कि यह उसके रिश्तेदार का घर है। उसका अपना घर तो कहीं और है जहां बहुत बड़ा घर है, मैंने सोचा कि इसे समझाने से कोई फायदा नहीं, क्योंकि दुनिया में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिसके बारे में आप सच भी जान जाओ तो वह इंसान कभी भी अपना सच नहीं कबूल सकता। यह उसी इंसानो में से थी। मैंने उससे पूछा कि क्या तुम्हें यह ड्रेस चाहिए, तुम अपने पास रखना चाहती हो? तो उसने बोला नहीं-नहीं, मुझे अब इसकी जरूरत नहीं है। तुम ले जा सकती हो। मैंने वह ड्रेस लिया और अपने दोस्तों के साथ अपने घर चली गई।

उस दिन के बाद से वह जब भी कॉलेज आती थी तो मुझसे बातें नहीं करती थी। उसने मुझसे दूरी बनाना शुरू कर दिया था। मैंने भी उससे बात करना जरूरी नहीं समझा, मेरा उसपर से विश्वास टुट चुका था। उस दिन के बाद से हमारी दोस्ती भी खत्म हो गई थी। लेकिन आज भी मैं जब उसके बारे में सोचती हूं तो बस यही लगता है कि कोई इंसान इतना झूठ कैसे बोल सकता है। उसकी सारी सच्चाई सबके सामने है फिर भी वह अपना सच नहीं कबूल रहा है, वह फिर भी झूठ पर झूठ बोले जा रहा है, आखिर ऐसा करके उसे क्या हासिल होगा। ब्लकि मुझे ये लगता है कि वो अपनी इस बेकार आदत से एक दिन वो अपना सबकुछ खत्म कर लेगा, और उसके पास अगर कुछ बचेगा तो सिर्फ उसका झूठ। 

मैं तो बस यही कहूंगी कि अगर आप अपने बारे में जितना झूठ बोलेंगे, एक दिन आपको उतना ही शर्मिंदा होना पड़ेगा, आप पर कोई विश्वास भी नहीं कर पाएगा। इसलिए आपके पास जो है जैसा है आप उसे स्वीकार करो और उसे ही दुनिया के सामने पेश करो। आपको अपने बारे में झूठ बोलने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आप सच बोलेंगे तो आपका रास्ता उतना ही आसान होगा, आपको कभी भी किसी के सामने शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा, लोग आप पर विश्वास भी करेंगे। ..............धन्यवाद 😊

🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

Friends, there are many types of people in the world. Among them, today we will talk about those people who have nothing, but they talk very big things. He brags a lot, and he talks big in front of people who don't know about him. By talking big things, he entraps people in his web of words and then in front of those people, he tells himself to be very great.

But he says that every lie has to end one day or the other. One day the end of all these false things of his too came to an end in front of me. But before that he kept me entrapped in his lies for many years. She used to call herself so rich, even after that she used to ask my help for some things. Always used to ask me something or the other. I also used to think at that time that it is from such a big family, then why does she keep asking for help from me. Then I used to think that she may not have that thing right now, after taking it from me she will return me again, but she did not even return the things taken from me.

I used to have a friend like this too, who is in this world but she is no longer my friend. She used to brag about herself too. Used to say many big things in front of me that my house is like this, all the big officers are there in my family, my father has a big business, so I used to believe in his words and I was very good about him. Was thinking I thought it was from a very good family. It will do very well in life.

It went on like this for a few years. Then she asked me for one of my dresses one day. I gave her my dress. After taking the dress from me, she stopped coming to college again, due to which I was thinking. I wanted that dress of my own. He did not even tell me the address of his house, due to which I could not even go to his house. But after getting to know some of my other friends, I went to his house with some of my friends.

When I went to her house, I was shocked to see her condition and she was very shocked to see me. All his lies had come before me. The condition of his house was not good. His father had a small shop. There was not much in his family. She had two sisters and a brother. The condition of his house was very bad.

When I asked him why did you lie to me. The condition of your house is very bad, so even at that time she did not speak the truth. She said that this is his relative's house. She has his own house somewhere else where there is a very big house, I thought that there is no use in explaining it, because there are some people in the world about whom even you know the truth, then that person can never accept his truth. It was one of those people. I asked her do you want this dress, do you want to keep it with you? So she said no - no, I don't need it anymore. You can take I took that dress and went to my house with my friends.

From that day onwards, whenever she came to college, she did not talk to me. She started distancing me. I didn't even think it necessary to talk to him, I had lost faith in him. From that day onwards our friendship also ended. But even today when I think about him, I just think that how can a person lie so much. All his truth is in front of everyone, yet she is not accepting his truth, she is still being lied on lie, after all what will he gain by doing so. But I think that one day he will end everything from this useless habit, and if anything is left with him, then only his lie.

All I will say is that if you lie about yourself as much as you will, one day you will be ashamed, no one will be able to believe you. So accept what you have and present it to the world. You don't have to lie about yourself. If you tell the truth then your path will be as easy, you will never be embarrassed in front of anyone, people will believe in you too..........Thank you 😊

Thursday, August 11, 2022

शादी के बाद एक लड़की की नाराजगी को समझने वाला शायद ही कोई हो।...........There is hardly anyone to understand the displeasure of a girl after marriage..

 दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं लड़कियों के बारे में कुछ बातें लिख रही हूं, जिसे पढ़कर शायद कुछ लड़कियों को लगे कि हां उनके साथ भी ऐसा हुआ है या उनके साथ भी ऐसा हो रहा है। हम लड़कियों की जिंदगी हर एक मोड़ पर बदलती रहती है। बचपन में कुछ और बड़े होने के बाद कुछ और शादी के बाद कुछ और, हर मोड़ पर हमारी जिंदगी बदलती रहती है। इन्हीं बातों को मैं आज इस ब्लॉग में लिख रही हूं।

मैं जो भी चीजें इस ब्लॉग में लिख रही हूं, इनमें से कुछ मेरे साथ भी हुआ है और कुछ मैंने दूसरों के साथ भी होते देखा है। इसलिए मैं इन बातों को लिख रही हूं। मैंने इन सारी चीजों को महसूस भी किया है और होते भी देखा है।

जब हम बच्ची थे तो अक्सर हमारी मां हमें डाटंती थी और तब हम गुस्से में खाना पीना सब छोड़ देते थे, और बस इंतजार होता था पापा के ऑफिस से आने का, जब पापा ऑफिस से आते थे तो वह मां से पूछते थे कि बेटी कहां है और तब मां पापा से हमारी शिकायत करती थी और बोलती थी कि उसने खाना भी नहीं खाया। तब पापा हमें सबसे पहले खाना खिलाते थे। उसके बाद हमारी गलतियों के लिए हमे समझाते थे।

लेकिन जब उसी लड़की की शादी हो जाती है, और शादी के बाद जब वह किसी बात में नाराज हो जाती है, गुस्सा हो जाती है, खाना छोड़ देती है तब शायद ही उस वक्त उसे कोई मनाने वाला हो, प्याा से समझाने वाला हो। अगर पति अच्छा है तो शायद वह आपको प्यार से समझाए और खिलाएं, लेकिन अगर पति भी अच्छा ना मिले तो आप शायद दो-तीन दिन भी भूखे रह जाओ तो उससे किसी को कुछ फर्क नहीं पड़ता है। बस आप इस इंतजार में रहोगी कि शायद आपको कोई मनाने वाला आएगा, और जैसे जैसे वक्त बितता जाागा और जब आपको पता चलेगा कि यहां आपके पापा कि तरह आपको मनाने वाला कोई नहीं तब आप खुद ही जाकर खाना खाओगी और खुद ही अपने मन को समझाओगी, यह सिचुएशन होती है शादी के बाद।

शादी के पहले जब हम लड़कियां घर में दो तीन काम लगातार कर लेती है तो हमारी मां हमारी बहुत तारीफ करती है। उसके बाद वह हमे कोई काम नहीं करने देती। लेकिन जब हमारी शादी हो जाती है तो हम घर के चाहे कितने भी काम करें, लगातार काम करते रहे, उससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। सब बस ऐसी सोच बना लेते है कि हम शादी करके इस घर में काम करने के लिए ही तो आए है। ये फर्क होता है शादी के पहले और शादी के बाद।

शादी के पहले जब हमे महावारी होती है तो हमारी मां हमें बिल्कुल भी काम नहीं करने देती। वो कहती है कि तुम बस आराम करो, क्योंकि उन्हें हमारी दर्द महसूस होती है। लेकिन शादी के बाद ससुराल में सबको पता होता है कि पीरियड आने के बाद हमारे पेट में दर्द होता है, लेकिन उस वक्त हमारे ससुराल में किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्हें बस अपने काम से मतलब होता है। आरााम करना तो दूर उनका कोई भी काम अधुरा नही होना चाहिए, और हमें करना भी पड़ता है। ऐसे वक्त में हमारी दर्द और तकलीफों को समझने वाला ससुराल और पती बहुत कम ही लोगो को मिलता है।

यह हम सभी जानते हैं कि आज के जमाने में बहुत से परिवार ऐसे हैं जो अपनी पत्नी और अपनी बहू को अपना मानते हैं, प्यारदेते है, उसे कभी भी किसी चीजकी कमी नही महसूसहोने देते,उसकी दर्द औरतकलीफो को भी समझते है और उसका साथदेते है। लेकिन बहुत से परिवार और बहुत से पति ऐसे भी हैं जो अपनी पत्नी को अपनी बहु को बस एक दूसरे घर से आई हुई लड़की समझते हैं और उसे एक फर्ज पूरा करने वाली एक औरत समझते हैं। इससे ज्यादा वह उसे कुछ नहीं समझते हैं और ना ही उसे कभी प्यार और अपनापन देते हैं।

तो यह था हमारा आज का ब्लॉग, इसे पढ़ने के बाद आप लोग अपनी-अपनी राय मेरे साथ साझा करें। मिलते हैं अगले ब्लॉग में......... धन्यवाद!😊

🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂

Friends, in today's article I am writing some things about girls, after reading which some girls may feel that yes this has happened to them or it is happening to them too. The life of us girls keeps on changing at every turn. Some in childhood, some after growing up and some more after marriage, our life keeps changing at every turn. I am writing these things today in this blog.

Whatever things I am writing in this blog, some of these have happened to me and I have seen some of them happen to others as well. That's why I am writing these things. I have felt and seen all these things happen.

When we were kids, often our mother used to scold us and then we used to stop eating and drinking in anger, and just wait for papa to come from office, when papa used to come from office he used to ask mother where daughter And then mother used to complain to our father and used to say that he did not even eat food. Then Papa used to feed us first. After that he used to explain to us for our mistakes.

But when the same girl gets married, and after marriage, when she gets angry about something, gets angry, gives up food, then hardly anyone can convince her at that time, she can explain with love. If the husband is good, then perhaps he should explain and feed you with love, but if the husband is not good, then you may go hungry for two-three days, then it doesn't matter to anyone. You will just be waiting that maybe someone will come to persuade you, and as time goes by and when you come to know that there is no one here to persuade you like your father, then you yourself will go and eat food and explain your own mind. This situation happens after marriage.

Before marriage, when we girls do two or three works in the house continuously, then our mother praises us a lot. After that she doesn't let us do any work. But when we get married, no matter how many household chores we do, we keep working continuously, it doesn't matter to anyone. Everyone just makes up such a thinking that after getting married, we have come only to work in this house. This is the difference before marriage and after marriage.

When we have menstruation before marriage, our mother does not allow us to work at all. She says you just take rest, because they feel our pain. But after marriage, everyone in the in-laws knows that after the period comes, there is pain in our stomach, but at that time no one in our in-laws cares. They are only concerned with their work. Apart from taking rest, none of their work should be incomplete, and we also have to do it. In such times, very few people get in-laws and husband who understand our pain and suffering.

We all know that in today's era there are many families who consider their wife and their daughter-in-law as their own, give love, never let her feel the lack of anything, understand her pain and suffering and support her. . But there are many families and many husbands who consider their wife as their daughter-in-law just a girl from another house and consider her a woman fulfilling a duty. He does not understand her anything more than this and never gives her love and belonging.

So this was our blog today, after reading this you guys share your opinion with me. See you in the next blog..........  Thank you!😊

Wednesday, August 10, 2022

दूसरों को अच्छा करते देख हमारे मन में जलन की भावना उत्पन्न होती है।...........Seeing others doing good, a feeling of jealousy arises in our mind.

 दोस्तों जलन की भावना हमारे मन की एक ऐसी प्रोब्लम है जो हमारे मन को कभी खुश नहीं होने देती, कभी संतुष्ट नहीं होने देती। जब यह हमारे मन में होती है तो हम अपने सामने वाले को खुश नहीं देखना चाहते, उसे अच्छा करते हुए नहीं देखना चाहते। जब भी हमारे सामने कोई अच्छा बनकर आता है या कुछ अच्छा करता है तो हमे उसे देख कर जलन होने लगती हैं। हम बस यह सोचते हैं कि हमारे बराबर कोई नहीं हो सकता, या हम से ऊपर कोई नहीं हो सकता।


मेरे लाइफ में ऐसा बहुत सा वक्त आया जिस समय लोग मुझे देख कर जलने लगे और कभी-कभी कुछ ऐसा वक्त भी था जिस समय कुछ लोगों को देखकर मेरे मन में भी थोड़ी सी जलन की भावना होने लगती थी। लेकिन जब मेरे मन में ऐसा होता था तो मैं कुछ ज्यादा गलत नहीं सोचती थी। बस मुझे यह लगता था कि हां वह अच्छा कर रहा है, मैं क्यों नहीं कर रही हूं। हां वह अच्छे से हैं, मैं क्यों नहीं हूं. उस समय मेरा मन थोड़ा सा अशांत हो जाता था, लेकिन इस कारण मैं कभी भी किसी के साथ गलत करने की नहीं सोची।


आज भी मैं अपने मायके जाती हूं तो मेरे आस पड़ोस के कुछ लोग देखकर मुझे जलने लगते हैं। वह लोग यही सोचते हैं कि मैं अपने अपने मां-बाप की तीन बेटियां थी, फिर भी मेरे मां-बाप ने हमें अच्छे से पढ़ा लिखाया और अच्छे घर में शादी कर दी और आज हम लोग बहुत खुश हैं। यही को देखकर मेरे गांव के कुछ लोग हमसे बहुत जलते हैं।


मैंने ऐसे बहुत सारे लोगों को देखा है जो जलन के कारण एक दूसरे के साथ बहुत गलत कर देते हैं। वह अपनी जलन को शांत करने के लिए सामने वाले के साथ बहुत गलत करते हैं। उसके बारे में बहुत बुरा बोलते हैं। वह बस यही चाहते हैं कि वह किसी तरह उससे नीचे रहे और सबकी नजरों में अच्छा ना दिखे।


जलन की भावना तो बचपन में भी हुआ करती थी। मुझे आज भी याद है जब मेरे क्लास में जब कोई  लंचटाइम के लिए अच्छा खाना लाता था या मुझसे ज्यादा कोई पढ़ने में तेज रहता था या अच्छे कपड़े पहन के आता था तो मुझे जलन होती थी. क्योंकि मुझे यह लगता था कि वह मेरे से अच्छा है, उसके पास हर चीज अच्छी है, मेरे पास नहीं है। जब हमारे पास अच्छे खिलौने नहीं होते थे और सामने वाले बच्चे के पास अच्छे खिलौने होते थे तो उस टाइम भी जलन होती थी, लेकिन उस समय बस एक बचपना होता था। उस समय हम किसी के साथ गलत नहीं करना चाहते थे। उस समय बस देखकर जलन होती थी और हम अपने मम्मी पापा से कहते थे कि हमें भी वैसा चाहिए।


लेकिन जैसे जैसे इंसान बड़ा होते जाता उसके जलन की भावना भी उतना ही बड़ी हो जाती है। कुछ लोग होते हैं जो किसी को अच्छा देखकर  उससे अच्छा करने की कोशिश करते हैं। जलन तो उन्हें भी होती है लेकिन वह किसी के साथ गलत नहीं करना चाहते। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जलन की भावना में किसी के साथ गलत कर देते हैं, वह कभी खुद से अच्छा करने की कोशिश नहीं करते। वह उसी इंसान के साथ गलत करने के तरीके निकालते हैं और गलत कर भी देते हैं।


एक बार जब मैं और मेरी दो-तीन दोस्त हम लोग एक साथ कहीं घूमने जा रहे थे और उस दिन मैंने एक अच्छी ड्रेस पहनी थी। उसमें से मेरी एक दोस्त ऐसी थी जो मुझसे थोड़ा जलती थी. जब मैं अच्छी ड्रेस पहन कर आई तो मेरी बाकी की दोस्त मेरी तारीफ करने लगी। लेकिन जब मैंने उससे पूछा कि मैं कैसी लग रही हूं तो उसने कहा कि हा ठीक लग रही हो, लेकिन मुझे उसकी बोलने के तरीके से ऐसा लग रहा था कि वो मुझे देखकर खुश नही है, कुछ देर बाद वो मेरी ड्रेस में खराबी निकालने लगी , तब मुझे समझ में आ गया था कि उसे मुझे देखकर जलन हो रही है। लेकिन मैंने कुछ ज्यादा रियेक्ट नहीं किया। मैंने कहा ठीक है चलो मेरे पास ऐसे ही था इसलिए मैंने यही पहना ।


उस दिन मैंने एक बात सीखी, मुझे यह समझ में आया कि जब आप अच्छा करते हो, आप अच्छा पहन रहे हो, आप सबकी नजरों में अच्छे दिख रहे हो, आपके बारे में सब लोग अच्छा बोल रहे हैं, और उस समय कुछ लोग आकर आपके बारे में गलत बोले, आप में खामियां निकाले तो आप इतना समझ लेना कि बहुत अच्छा कर रहे हो, आप बहुत अच्छा दिख रहे हो, लोग आप को अच्छा मानते हैं. उस समय आप में खराबी निकालने वाले यह वही लोग हैं जो आप से जलते हैं।


दोस्तों हम कितना भी अच्छा क्यों ना बन जाए, कितना भी अच्छा क्यों ना करे, लेकिन जब हम अपने सामने किसी दूसरे को खुद से ज्यादा अच्छा करते देखते हैं हमारे मन में जलन होना आम बात है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जिसके कारण हमारे मन में जलन कि भावना हो रही हैं उसके साथ गलत करे, उसके बारे में गलत बोले, नहीं ऐसा बिलकुल नही करना चाहिए. बल्कि उस जलन से आप एक चीज सीख सकते हैं कि आप उससे बेहतर करने की कोशिश करें, उससे अच्छा करें, ताकि लोग आपके बारे में उससे भी अच्छा कहे. यह नहीं कि जिससे आपको जलन हो रही है आप उसके साथ गलत कर के लोगों की नजरों में और गलत बन जाए, और खुद का नुकसान कर दे।...................धन्यवाद🙏💕

🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵

 Friends, the feeling of jealousy is such a problem in our mind that does not allow our mind to be happy, never let it be satisfied. When it comes to our mind, we do not want to see the person in front of us happy, we do not want to see him doing good. Whenever someone comes in front of us as a good person or does something good, then we get jealous after seeing him. We just think that there can be no one equal to us, or that there can be no one above us.


There came a lot of times in my life when people started getting jealous on seeing me and sometimes there was a time when I used to feel a little jealous on seeing some people. But when this happened in my mind, I didn't think too much wrong. I just used to think that yes he is doing well, why am I not doing it. Yes he is fine, why am I not? At that time my mind used to get a little disturbed, but because of this I never thought of doing wrong to anyone.


Even today, when I go to my maternal home, some people from my neighborhood start getting jealous after seeing me. Those people think that I was the three daughters of my parents, yet my parents educated us well and got married in a good house and today we are very happy. Seeing this, some people of my village are very jealous of us.


I have seen so many people who out of jealousy do terribly wrong with each other. He does terribly wrong with the person in front to pacify his jealousy. speak very badly about him. All he wants is that she somehow stays below him and does not look good in the eyes of everyone.


The feeling of jealousy used to happen even in childhood. I still remember when I used to get jealous when someone in my class brought good food for lunchtime or someone who was faster in studies or dressed nicer came to my class. Because I used to think that he is better than me, he has everything good, I do not have. When we did not have good toys and the child in front had good toys then there was jealousy too, but at that time it was just childish. At that time we did not want to do wrong to anyone. At that time there was jealousy just seeing this and we used to tell our parents that we also want the same.


But as a person gets older, his feeling of jealousy also gets bigger. There are some people who try to do good to someone by seeing them as good. They are jealous too but they do not want to do wrong to anyone. But there are some people who do wrong to someone in the spirit of jealousy, they never try to do good to themselves. They find ways to do wrong with the same person and do wrong too.


Once when I and my two or three friends were going somewhere together and I was wearing a nice dress that day. Among them, I had a friend who was a little jealous of me. When I came wearing a nice dress, the rest of my friends started praising me. But when I asked her how I am looking, she said yes you are looking fine, but I felt like she was not happy to see me, after some time she started finding fault in my dress. Then I understood that she was jealous seeing me. But I didn't react much. I said okay come on I had it like this so I wore this.


I learned one thing that day, I understood that when you do well, you are wearing well, you look good in everyone's eyes, everyone is talking good about you, and at that time some people come Speak wrong about you, find faults in you, then understand that you are doing very well, you are looking very good, people consider you good. At that time, it is the same people who are jealous of you to find fault in you.


Friends, no matter how good we become, no matter how well we do, but when we see someone else doing better than ourselves in front of us, it is common to feel jealous in our mind. But this does not mean that due to which there is a feeling of jealousy in our mind, do wrong with him, speak wrong about him, no, this should not be done at all. Rather, one thing you can learn from that jealousy is that you try to do better than him, do better than him, so that people will say better about you than him. Not that you become more wrong in the eyes of people by doing wrong with the one who is jealous of you, and harm yourself........................Thank you 😊