दोस्तों जीवन में हर कोई सफल इंसान बनना चाहता है। सफलता पाने के लिए कुछ इंसान शॉर्टकट का रास्ता अपनाते हैं तो कुछ इंसान लंबी मेहनत करते हैं, लगातार कोशिश करते हैं, वह हार भी जाते हैं फिर भी हार नहीं मानते, वह अपनी कोशिश को बरकरार रखते हैं और एक दिन सफल भी हो जाते हैं, पर जो लोग सफलता पाने के लिए शॉर्टकट का रास्ता अपनाते हैं उनकी सफलता भी एक दिन शॉर्टकट में ही निकल जाती है। वह सफलता बस कुछ दिनों के लिए होती ही होती है और फिर बाद में उनका बहुत नुकसान हो जाता है।
लेकिन जो लोग अपनी मेहनत से सफल होते हैं, जिन्हे लगातार लंबी कोशिशों के बाद सफलता मिलती है उनकी कोशिश उनकी सफलता उन्हें एक दिन बहुत ऊंचाइयों तक ले जाती है और वैसी सफलता पाने के बाद हम जीवन भर के लिए सफल इंसान बन जाते है।
जो इंसान सफल होने के लिए सफलता पाने के लिए शॉर्टकट का रास्ता अपनाते हैं, वह इंसान मेहनती नहीं होते। उन्हें मेहनत करना बिल्कुल पसंद नहीं होता, बल्कि वह यह चाहते हैं कि उन्हें जो भी जीवन में चाहिए, उसके लिए वह शॉर्टकट का रास्ता अपनाते हैं। वह जल्दी में रहते हैं और जल्दबाजी का काम हमेशा नुकसानदायक ही होता है। और यही होता है कि अगर आप जल्दबाजी में सफलता पा भी लेते हैं तो वह सफलता आपके साथ जीवन भर के लिए नहीं रहती। बल्कि जिस तरह आपने सफलता पाई है, जितनी जल्दबाजी में आप सफलता पाते हैं उतनी ही जल्दबाजी से वह सफलता आपके हाथ से चली भी जाती है।
दोस्तों सच पूछो तो सफलता पाने का असली मजा मेहनत करके होता है। क्योंकि अगर आप अपनी मेहनत से सफल होते हो तो आपको अपने आप पर गर्व होता है, और वह सब जो आप अपनी सफलता पाने के लिए करते हो, वह बातें जब आपको याद आती है तो वह और भी अच्छा महसूस कराती है। जब आप सफल हो जाते हो तो उस वक्त आपको अपने बारे में सोचकर अच्छा लगता है कि आपने सफलता पाने के लिए इतनी मेहनत की, आप में वह जुनून है, आप में वह ताकत है। इसलिए अगर आप अपनी मेहनत से सफलता पाते हो तो इससे अच्छा फीलिंग कुछ भी नहीं हो सकता, और आप अपने आप में संतुष्ट महसूस करोगे।
मैं भी अपने जीवन में कुछ चीजों के लिए मैंने शॉर्टकट का रास्ता अपनाया और शॉर्टकट में ही सफलता पाई। लेकिन उस वक्त से मेरे दिमाग में यह चीजें हमेशा चलती रही कि मैंने मेहनत नहीं किया, मैंने उस चीज को जल्दी करने के लिए शॉर्टकट का रास्ता अपनाया और उस काम में सफल होने के बाद भी संतुष्ट नहीं हो पाई।
और कुछ काम ऐसे भी हैं जिनके लिए मैंने लगातार मेहनत किया और मैं अभी भी कर रही हूं। मुझे अभी तक सफलता नहीं मिली है लेकिन मेरी मेहनत अभी भी जारी है। मैं लगातार मेहनत करती हूं और मुझे विश्वास है कि मैं एक दिन वह काम कंप्लीट करूंगी, और मुझे सफलता भी मिलेगी। मुझे उस काम के लिए मेहनत करने में भी मजा आता है क्योंकि मैंने जीवन में दोनों तरह के रास्ते अपनाए है, एक शॉर्टकट और एक लगातार मेहनत करने का रास्ता। मैने इन दोनो रास्तो को अच्छे से समझा और महसूस किया है, और अब मुझे ये अच्छे से समझ में आता है कि मेहनत करना अच्छा होता है या शॉर्टकट अच्छा होता है।
जीवन में हर काम में सफलता पाने के लिए दो रास्ते होते हैं। एक शॉर्टकट का रास्ता, एक मेहनत का रास्ता। अगर आप शॉर्टकट में सफलता पाओगे तो कभी भी अपने आप पर गर्व महसूस नहीं कर पाओगे, ना ही आप पूरे जीवन के लिए सफल इंसान बन पाओगे। बल्कि आप एक आलसी इंसान बन जाओगे, जिसे मेहनत से नफरत होने लगेगी। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि जीवन भर के लिए आप सफल इंसान बनो तो आप मेहनत करना सीखिए और मेहनत करने में आपको मजा भी आएगा क्योंकि मेहनत से जो सफलता आपको मिलेगी उससे आप जीवन भर के लिए सफल इंसान बन जाओगे।............धन्यवाद😊
🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐇🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄
Friends, everyone wants to be a successful person in life. To get success, some people follow the path of shortcuts, then some people work hard, constantly try, they give up even then they do not give up, they keep their efforts and one day they become successful too. But those who follow the path of shortcut to get success, their success also comes out in a shortcut one day. That success is only for a few days and then later they do a lot of loss.
But those who are successful with their hard work, those who get success after continuous long efforts, their efforts take them to great heights one day and after getting such success, we become successful people for life.
Those people who follow the shortcut path to get success in order to be successful, are not hardworking people. He does not like to work hard at all, rather he wants to take the path of shortcuts for whatever he wants in life. They are in a hurry and hasty act is always harmful. And it happens that even if you achieve success in a hurry, then that success will not stay with you for life. Rather, the way you have achieved success, the more haste you get success, the more haste that success goes out of your hands.
Friends, if you ask the truth, the real fun of getting success is by working hard. Because if you are successful with your hard work, then you are proud of yourself, and all those things that you do to get your success, when you remember those things, it makes you feel even better. When you become successful, at that time you feel good about yourself that you have worked so hard to get success, you have that passion, you have that strength. So if you get success with your hard work then nothing can be better than this, and you will feel satisfied in yourself.
For some things in my life, I took the path of shortcuts and got success only in shortcuts. But since that time, these things always kept in my mind that I did not work hard, I took the shortcut path to do that thing quickly and even after being successful in that work, I could not be satisfied.
And there are some things for which I worked hard and I am still doing it. I haven't got success yet but my hard work is still going on. I work hard continuously and I believe that one day I will complete that work, and I will get success too. I also enjoy working hard for that work because I have taken both paths in life, a shortcut and a way to work hard. I have understood and felt both these ways very well, and now I understand very well whether hard work is good or shortcuts are good.
There are two paths to get success in everything in life. A shortcut path, a hard way. If you will get success in shortcuts then you will never be able to feel proud of yourself, nor will you be able to become a successful person for the whole life. Rather, you will become a lazy person, who will start hating hard work. But if you want to be a successful person for life, then you should learn to work hard and you will also enjoy working hard because the success you will get from hard work will make you a successful person for life...........Thank you 😊
No comments:
Post a Comment