expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Thursday, August 11, 2022

शादी के बाद एक लड़की की नाराजगी को समझने वाला शायद ही कोई हो।...........There is hardly anyone to understand the displeasure of a girl after marriage..

 दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं लड़कियों के बारे में कुछ बातें लिख रही हूं, जिसे पढ़कर शायद कुछ लड़कियों को लगे कि हां उनके साथ भी ऐसा हुआ है या उनके साथ भी ऐसा हो रहा है। हम लड़कियों की जिंदगी हर एक मोड़ पर बदलती रहती है। बचपन में कुछ और बड़े होने के बाद कुछ और शादी के बाद कुछ और, हर मोड़ पर हमारी जिंदगी बदलती रहती है। इन्हीं बातों को मैं आज इस ब्लॉग में लिख रही हूं।

मैं जो भी चीजें इस ब्लॉग में लिख रही हूं, इनमें से कुछ मेरे साथ भी हुआ है और कुछ मैंने दूसरों के साथ भी होते देखा है। इसलिए मैं इन बातों को लिख रही हूं। मैंने इन सारी चीजों को महसूस भी किया है और होते भी देखा है।

जब हम बच्ची थे तो अक्सर हमारी मां हमें डाटंती थी और तब हम गुस्से में खाना पीना सब छोड़ देते थे, और बस इंतजार होता था पापा के ऑफिस से आने का, जब पापा ऑफिस से आते थे तो वह मां से पूछते थे कि बेटी कहां है और तब मां पापा से हमारी शिकायत करती थी और बोलती थी कि उसने खाना भी नहीं खाया। तब पापा हमें सबसे पहले खाना खिलाते थे। उसके बाद हमारी गलतियों के लिए हमे समझाते थे।

लेकिन जब उसी लड़की की शादी हो जाती है, और शादी के बाद जब वह किसी बात में नाराज हो जाती है, गुस्सा हो जाती है, खाना छोड़ देती है तब शायद ही उस वक्त उसे कोई मनाने वाला हो, प्याा से समझाने वाला हो। अगर पति अच्छा है तो शायद वह आपको प्यार से समझाए और खिलाएं, लेकिन अगर पति भी अच्छा ना मिले तो आप शायद दो-तीन दिन भी भूखे रह जाओ तो उससे किसी को कुछ फर्क नहीं पड़ता है। बस आप इस इंतजार में रहोगी कि शायद आपको कोई मनाने वाला आएगा, और जैसे जैसे वक्त बितता जाागा और जब आपको पता चलेगा कि यहां आपके पापा कि तरह आपको मनाने वाला कोई नहीं तब आप खुद ही जाकर खाना खाओगी और खुद ही अपने मन को समझाओगी, यह सिचुएशन होती है शादी के बाद।

शादी के पहले जब हम लड़कियां घर में दो तीन काम लगातार कर लेती है तो हमारी मां हमारी बहुत तारीफ करती है। उसके बाद वह हमे कोई काम नहीं करने देती। लेकिन जब हमारी शादी हो जाती है तो हम घर के चाहे कितने भी काम करें, लगातार काम करते रहे, उससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। सब बस ऐसी सोच बना लेते है कि हम शादी करके इस घर में काम करने के लिए ही तो आए है। ये फर्क होता है शादी के पहले और शादी के बाद।

शादी के पहले जब हमे महावारी होती है तो हमारी मां हमें बिल्कुल भी काम नहीं करने देती। वो कहती है कि तुम बस आराम करो, क्योंकि उन्हें हमारी दर्द महसूस होती है। लेकिन शादी के बाद ससुराल में सबको पता होता है कि पीरियड आने के बाद हमारे पेट में दर्द होता है, लेकिन उस वक्त हमारे ससुराल में किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्हें बस अपने काम से मतलब होता है। आरााम करना तो दूर उनका कोई भी काम अधुरा नही होना चाहिए, और हमें करना भी पड़ता है। ऐसे वक्त में हमारी दर्द और तकलीफों को समझने वाला ससुराल और पती बहुत कम ही लोगो को मिलता है।

यह हम सभी जानते हैं कि आज के जमाने में बहुत से परिवार ऐसे हैं जो अपनी पत्नी और अपनी बहू को अपना मानते हैं, प्यारदेते है, उसे कभी भी किसी चीजकी कमी नही महसूसहोने देते,उसकी दर्द औरतकलीफो को भी समझते है और उसका साथदेते है। लेकिन बहुत से परिवार और बहुत से पति ऐसे भी हैं जो अपनी पत्नी को अपनी बहु को बस एक दूसरे घर से आई हुई लड़की समझते हैं और उसे एक फर्ज पूरा करने वाली एक औरत समझते हैं। इससे ज्यादा वह उसे कुछ नहीं समझते हैं और ना ही उसे कभी प्यार और अपनापन देते हैं।

तो यह था हमारा आज का ब्लॉग, इसे पढ़ने के बाद आप लोग अपनी-अपनी राय मेरे साथ साझा करें। मिलते हैं अगले ब्लॉग में......... धन्यवाद!😊

🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂

Friends, in today's article I am writing some things about girls, after reading which some girls may feel that yes this has happened to them or it is happening to them too. The life of us girls keeps on changing at every turn. Some in childhood, some after growing up and some more after marriage, our life keeps changing at every turn. I am writing these things today in this blog.

Whatever things I am writing in this blog, some of these have happened to me and I have seen some of them happen to others as well. That's why I am writing these things. I have felt and seen all these things happen.

When we were kids, often our mother used to scold us and then we used to stop eating and drinking in anger, and just wait for papa to come from office, when papa used to come from office he used to ask mother where daughter And then mother used to complain to our father and used to say that he did not even eat food. Then Papa used to feed us first. After that he used to explain to us for our mistakes.

But when the same girl gets married, and after marriage, when she gets angry about something, gets angry, gives up food, then hardly anyone can convince her at that time, she can explain with love. If the husband is good, then perhaps he should explain and feed you with love, but if the husband is not good, then you may go hungry for two-three days, then it doesn't matter to anyone. You will just be waiting that maybe someone will come to persuade you, and as time goes by and when you come to know that there is no one here to persuade you like your father, then you yourself will go and eat food and explain your own mind. This situation happens after marriage.

Before marriage, when we girls do two or three works in the house continuously, then our mother praises us a lot. After that she doesn't let us do any work. But when we get married, no matter how many household chores we do, we keep working continuously, it doesn't matter to anyone. Everyone just makes up such a thinking that after getting married, we have come only to work in this house. This is the difference before marriage and after marriage.

When we have menstruation before marriage, our mother does not allow us to work at all. She says you just take rest, because they feel our pain. But after marriage, everyone in the in-laws knows that after the period comes, there is pain in our stomach, but at that time no one in our in-laws cares. They are only concerned with their work. Apart from taking rest, none of their work should be incomplete, and we also have to do it. In such times, very few people get in-laws and husband who understand our pain and suffering.

We all know that in today's era there are many families who consider their wife and their daughter-in-law as their own, give love, never let her feel the lack of anything, understand her pain and suffering and support her. . But there are many families and many husbands who consider their wife as their daughter-in-law just a girl from another house and consider her a woman fulfilling a duty. He does not understand her anything more than this and never gives her love and belonging.

So this was our blog today, after reading this you guys share your opinion with me. See you in the next blog..........  Thank you!😊

No comments:

Post a Comment