दोस्तों जलन की भावना हमारे मन की एक ऐसी प्रोब्लम है जो हमारे मन को कभी खुश नहीं होने देती, कभी संतुष्ट नहीं होने देती। जब यह हमारे मन में होती है तो हम अपने सामने वाले को खुश नहीं देखना चाहते, उसे अच्छा करते हुए नहीं देखना चाहते। जब भी हमारे सामने कोई अच्छा बनकर आता है या कुछ अच्छा करता है तो हमे उसे देख कर जलन होने लगती हैं। हम बस यह सोचते हैं कि हमारे बराबर कोई नहीं हो सकता, या हम से ऊपर कोई नहीं हो सकता।
मेरे लाइफ में ऐसा बहुत सा वक्त आया जिस समय लोग मुझे देख कर जलने लगे और कभी-कभी कुछ ऐसा वक्त भी था जिस समय कुछ लोगों को देखकर मेरे मन में भी थोड़ी सी जलन की भावना होने लगती थी। लेकिन जब मेरे मन में ऐसा होता था तो मैं कुछ ज्यादा गलत नहीं सोचती थी। बस मुझे यह लगता था कि हां वह अच्छा कर रहा है, मैं क्यों नहीं कर रही हूं। हां वह अच्छे से हैं, मैं क्यों नहीं हूं. उस समय मेरा मन थोड़ा सा अशांत हो जाता था, लेकिन इस कारण मैं कभी भी किसी के साथ गलत करने की नहीं सोची।
आज भी मैं अपने मायके जाती हूं तो मेरे आस पड़ोस के कुछ लोग देखकर मुझे जलने लगते हैं। वह लोग यही सोचते हैं कि मैं अपने अपने मां-बाप की तीन बेटियां थी, फिर भी मेरे मां-बाप ने हमें अच्छे से पढ़ा लिखाया और अच्छे घर में शादी कर दी और आज हम लोग बहुत खुश हैं। यही को देखकर मेरे गांव के कुछ लोग हमसे बहुत जलते हैं।
मैंने ऐसे बहुत सारे लोगों को देखा है जो जलन के कारण एक दूसरे के साथ बहुत गलत कर देते हैं। वह अपनी जलन को शांत करने के लिए सामने वाले के साथ बहुत गलत करते हैं। उसके बारे में बहुत बुरा बोलते हैं। वह बस यही चाहते हैं कि वह किसी तरह उससे नीचे रहे और सबकी नजरों में अच्छा ना दिखे।
जलन की भावना तो बचपन में भी हुआ करती थी। मुझे आज भी याद है जब मेरे क्लास में जब कोई लंचटाइम के लिए अच्छा खाना लाता था या मुझसे ज्यादा कोई पढ़ने में तेज रहता था या अच्छे कपड़े पहन के आता था तो मुझे जलन होती थी. क्योंकि मुझे यह लगता था कि वह मेरे से अच्छा है, उसके पास हर चीज अच्छी है, मेरे पास नहीं है। जब हमारे पास अच्छे खिलौने नहीं होते थे और सामने वाले बच्चे के पास अच्छे खिलौने होते थे तो उस टाइम भी जलन होती थी, लेकिन उस समय बस एक बचपना होता था। उस समय हम किसी के साथ गलत नहीं करना चाहते थे। उस समय बस देखकर जलन होती थी और हम अपने मम्मी पापा से कहते थे कि हमें भी वैसा चाहिए।
लेकिन जैसे जैसे इंसान बड़ा होते जाता उसके जलन की भावना भी उतना ही बड़ी हो जाती है। कुछ लोग होते हैं जो किसी को अच्छा देखकर उससे अच्छा करने की कोशिश करते हैं। जलन तो उन्हें भी होती है लेकिन वह किसी के साथ गलत नहीं करना चाहते। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जलन की भावना में किसी के साथ गलत कर देते हैं, वह कभी खुद से अच्छा करने की कोशिश नहीं करते। वह उसी इंसान के साथ गलत करने के तरीके निकालते हैं और गलत कर भी देते हैं।
एक बार जब मैं और मेरी दो-तीन दोस्त हम लोग एक साथ कहीं घूमने जा रहे थे और उस दिन मैंने एक अच्छी ड्रेस पहनी थी। उसमें से मेरी एक दोस्त ऐसी थी जो मुझसे थोड़ा जलती थी. जब मैं अच्छी ड्रेस पहन कर आई तो मेरी बाकी की दोस्त मेरी तारीफ करने लगी। लेकिन जब मैंने उससे पूछा कि मैं कैसी लग रही हूं तो उसने कहा कि हा ठीक लग रही हो, लेकिन मुझे उसकी बोलने के तरीके से ऐसा लग रहा था कि वो मुझे देखकर खुश नही है, कुछ देर बाद वो मेरी ड्रेस में खराबी निकालने लगी , तब मुझे समझ में आ गया था कि उसे मुझे देखकर जलन हो रही है। लेकिन मैंने कुछ ज्यादा रियेक्ट नहीं किया। मैंने कहा ठीक है चलो मेरे पास ऐसे ही था इसलिए मैंने यही पहना ।
उस दिन मैंने एक बात सीखी, मुझे यह समझ में आया कि जब आप अच्छा करते हो, आप अच्छा पहन रहे हो, आप सबकी नजरों में अच्छे दिख रहे हो, आपके बारे में सब लोग अच्छा बोल रहे हैं, और उस समय कुछ लोग आकर आपके बारे में गलत बोले, आप में खामियां निकाले तो आप इतना समझ लेना कि बहुत अच्छा कर रहे हो, आप बहुत अच्छा दिख रहे हो, लोग आप को अच्छा मानते हैं. उस समय आप में खराबी निकालने वाले यह वही लोग हैं जो आप से जलते हैं।
दोस्तों हम कितना भी अच्छा क्यों ना बन जाए, कितना भी अच्छा क्यों ना करे, लेकिन जब हम अपने सामने किसी दूसरे को खुद से ज्यादा अच्छा करते देखते हैं हमारे मन में जलन होना आम बात है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जिसके कारण हमारे मन में जलन कि भावना हो रही हैं उसके साथ गलत करे, उसके बारे में गलत बोले, नहीं ऐसा बिलकुल नही करना चाहिए. बल्कि उस जलन से आप एक चीज सीख सकते हैं कि आप उससे बेहतर करने की कोशिश करें, उससे अच्छा करें, ताकि लोग आपके बारे में उससे भी अच्छा कहे. यह नहीं कि जिससे आपको जलन हो रही है आप उसके साथ गलत कर के लोगों की नजरों में और गलत बन जाए, और खुद का नुकसान कर दे।...................धन्यवाद🙏💕
🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵
Friends, the feeling of jealousy is such a problem in our mind that does not allow our mind to be happy, never let it be satisfied. When it comes to our mind, we do not want to see the person in front of us happy, we do not want to see him doing good. Whenever someone comes in front of us as a good person or does something good, then we get jealous after seeing him. We just think that there can be no one equal to us, or that there can be no one above us.
There came a lot of times in my life when people started getting jealous on seeing me and sometimes there was a time when I used to feel a little jealous on seeing some people. But when this happened in my mind, I didn't think too much wrong. I just used to think that yes he is doing well, why am I not doing it. Yes he is fine, why am I not? At that time my mind used to get a little disturbed, but because of this I never thought of doing wrong to anyone.
Even today, when I go to my maternal home, some people from my neighborhood start getting jealous after seeing me. Those people think that I was the three daughters of my parents, yet my parents educated us well and got married in a good house and today we are very happy. Seeing this, some people of my village are very jealous of us.
I have seen so many people who out of jealousy do terribly wrong with each other. He does terribly wrong with the person in front to pacify his jealousy. speak very badly about him. All he wants is that she somehow stays below him and does not look good in the eyes of everyone.
The feeling of jealousy used to happen even in childhood. I still remember when I used to get jealous when someone in my class brought good food for lunchtime or someone who was faster in studies or dressed nicer came to my class. Because I used to think that he is better than me, he has everything good, I do not have. When we did not have good toys and the child in front had good toys then there was jealousy too, but at that time it was just childish. At that time we did not want to do wrong to anyone. At that time there was jealousy just seeing this and we used to tell our parents that we also want the same.
But as a person gets older, his feeling of jealousy also gets bigger. There are some people who try to do good to someone by seeing them as good. They are jealous too but they do not want to do wrong to anyone. But there are some people who do wrong to someone in the spirit of jealousy, they never try to do good to themselves. They find ways to do wrong with the same person and do wrong too.
Once when I and my two or three friends were going somewhere together and I was wearing a nice dress that day. Among them, I had a friend who was a little jealous of me. When I came wearing a nice dress, the rest of my friends started praising me. But when I asked her how I am looking, she said yes you are looking fine, but I felt like she was not happy to see me, after some time she started finding fault in my dress. Then I understood that she was jealous seeing me. But I didn't react much. I said okay come on I had it like this so I wore this.
I learned one thing that day, I understood that when you do well, you are wearing well, you look good in everyone's eyes, everyone is talking good about you, and at that time some people come Speak wrong about you, find faults in you, then understand that you are doing very well, you are looking very good, people consider you good. At that time, it is the same people who are jealous of you to find fault in you.
Friends, no matter how good we become, no matter how well we do, but when we see someone else doing better than ourselves in front of us, it is common to feel jealous in our mind. But this does not mean that due to which there is a feeling of jealousy in our mind, do wrong with him, speak wrong about him, no, this should not be done at all. Rather, one thing you can learn from that jealousy is that you try to do better than him, do better than him, so that people will say better about you than him. Not that you become more wrong in the eyes of people by doing wrong with the one who is jealous of you, and harm yourself........................Thank you 😊
No comments:
Post a Comment