दोस्तों दुनिया में बहुत तरह के इंसान है। उनमें से आज हम उन इंसानों की बात करेंगे जिनके पास होता तो कुछ नहीं है, लेकिन वह बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। वह अपनी बहुत बड़ाई करते है, और वह उन्हीं लोगों के सामने बड़ी बड़ी बाते करते हैं जो लोग उनके बारे में नहीं जानते। वह बड़ी-बड़ी बातें करके लोगों को अपने जाल में अपनी बात में फंसाते हैं और फिर उन लोगों के सामने अपने आप को बहुत महान बताते हैं।
मेरी भी इसी तरह की एक दोस्त हुआ करती थी, जो कि इस दुनिया में है पर अब वो मेरी दोस्त नहीं है। वह भी अपने बारे में बहुत बड़ाई किया करती थी। मेरे सामने बहुत बड़ी-बड़ी बातें बोला करती थी कि मेरे घर में ऐसे है, मेरे परिवार में सब बड़े बड़े अफसर है, मेरे पापा का बहुत बड़ा बिजनेस हैं, तो मुझे भी उसके बातों पर यकीन होता था और मैं उसके बारे में बहुत अच्छा सोचती थी। मुझे लगता था कि यह बहुत अच्छे फैमिली से है। यह बहुत अच्छा करेगी लाइफ में।
पर वह कहते हैं ना कि हर झूठ का एक ना एक दिन अंत हो ही जाता है। उसकी भी इन सारी झूठी बातों का एक दिन अंत हो ही गया मेरे सामने। लेकिन उसके पहले उसने मुझे कई सालो तक अपनी झूठी बातों में फसा कर रखा। वो खुद को इतना अमीर बताती थी उसके बाद भी वह कुछ चीजो के लिए मुझसे हेल्प मांगती थी। हमेशा मुझसे कुछ ना कुछ चीजें मांगती रहती थी। मैं उस समय यह सोचती भी थी कि यह तो इतने बड़े परिवार से है, फिर मुझसे क्यों मदद मांगती रहती है। फिर मुझे लगता था कि हो सकता है अभी फिलहाल इसके पास वो चीज ना हो, मुझसे लेने के बाद वो मुझे फिर वापस कर देगी, लेकिन वह मुझसे ली हुई चीजो को वापस भी नहीं करती थी।
ऐसे ही कुछ सालों तक चलता रहा। फिर उसने मुझसे एक दिन मेरी एक ड्रेस मांगी। मैंने उसे अपनी ड्रेस दे दी। मुझसे ड्रेस लेने के बाद वह फिर कॉलेज आना बंद कर दी, जिसके कारण मैं सोच में पड़ गई थी। मुझे अपना वो ड्रेस चाहिए था। उसने मुझे अपने घर का भी पता नहीं बताया था, जिस कारण मैं उसके घर भी नहीं जा सकती थी। लेकिन मैंने अपनी कुछ और दोस्तों से पता करके मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ उसके घर गई।
जब मैं उसके घर गई तो मैं उसकी हालत देखकर शॉक्ड हो गई थी और वो मुझे देख कर बहुत सॉक्ड हो गई थी। उसकी सारी झूठ मेरे सामने आ गई थी। उसके घर के हालात ठीक नहीं थे। उसके पापा का एक छोटा सा दुकान था। उसकी फैमिली में ज्यादा कोई नहीं था। वह दो बहन और एक भाई थी। उसके घर की हालत बहुत खराब थी।
जब मैंने उससे पूछा कि तुमने मुझसे झूठ क्यों बोला। तुम्हारे घर के हालात बहुत खराब है तो उस समय भी उसने सच नहीं बोला। उसने यह बोला कि यह उसके रिश्तेदार का घर है। उसका अपना घर तो कहीं और है जहां बहुत बड़ा घर है, मैंने सोचा कि इसे समझाने से कोई फायदा नहीं, क्योंकि दुनिया में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिसके बारे में आप सच भी जान जाओ तो वह इंसान कभी भी अपना सच नहीं कबूल सकता। यह उसी इंसानो में से थी। मैंने उससे पूछा कि क्या तुम्हें यह ड्रेस चाहिए, तुम अपने पास रखना चाहती हो? तो उसने बोला नहीं-नहीं, मुझे अब इसकी जरूरत नहीं है। तुम ले जा सकती हो। मैंने वह ड्रेस लिया और अपने दोस्तों के साथ अपने घर चली गई।
उस दिन के बाद से वह जब भी कॉलेज आती थी तो मुझसे बातें नहीं करती थी। उसने मुझसे दूरी बनाना शुरू कर दिया था। मैंने भी उससे बात करना जरूरी नहीं समझा, मेरा उसपर से विश्वास टुट चुका था। उस दिन के बाद से हमारी दोस्ती भी खत्म हो गई थी। लेकिन आज भी मैं जब उसके बारे में सोचती हूं तो बस यही लगता है कि कोई इंसान इतना झूठ कैसे बोल सकता है। उसकी सारी सच्चाई सबके सामने है फिर भी वह अपना सच नहीं कबूल रहा है, वह फिर भी झूठ पर झूठ बोले जा रहा है, आखिर ऐसा करके उसे क्या हासिल होगा। ब्लकि मुझे ये लगता है कि वो अपनी इस बेकार आदत से एक दिन वो अपना सबकुछ खत्म कर लेगा, और उसके पास अगर कुछ बचेगा तो सिर्फ उसका झूठ।
मैं तो बस यही कहूंगी कि अगर आप अपने बारे में जितना झूठ बोलेंगे, एक दिन आपको उतना ही शर्मिंदा होना पड़ेगा, आप पर कोई विश्वास भी नहीं कर पाएगा। इसलिए आपके पास जो है जैसा है आप उसे स्वीकार करो और उसे ही दुनिया के सामने पेश करो। आपको अपने बारे में झूठ बोलने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आप सच बोलेंगे तो आपका रास्ता उतना ही आसान होगा, आपको कभी भी किसी के सामने शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा, लोग आप पर विश्वास भी करेंगे। ..............धन्यवाद 😊
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊
Friends, there are many types of people in the world. Among them, today we will talk about those people who have nothing, but they talk very big things. He brags a lot, and he talks big in front of people who don't know about him. By talking big things, he entraps people in his web of words and then in front of those people, he tells himself to be very great.
But he says that every lie has to end one day or the other. One day the end of all these false things of his too came to an end in front of me. But before that he kept me entrapped in his lies for many years. She used to call herself so rich, even after that she used to ask my help for some things. Always used to ask me something or the other. I also used to think at that time that it is from such a big family, then why does she keep asking for help from me. Then I used to think that she may not have that thing right now, after taking it from me she will return me again, but she did not even return the things taken from me.
I used to have a friend like this too, who is in this world but she is no longer my friend. She used to brag about herself too. Used to say many big things in front of me that my house is like this, all the big officers are there in my family, my father has a big business, so I used to believe in his words and I was very good about him. Was thinking I thought it was from a very good family. It will do very well in life.
It went on like this for a few years. Then she asked me for one of my dresses one day. I gave her my dress. After taking the dress from me, she stopped coming to college again, due to which I was thinking. I wanted that dress of my own. He did not even tell me the address of his house, due to which I could not even go to his house. But after getting to know some of my other friends, I went to his house with some of my friends.
When I went to her house, I was shocked to see her condition and she was very shocked to see me. All his lies had come before me. The condition of his house was not good. His father had a small shop. There was not much in his family. She had two sisters and a brother. The condition of his house was very bad.
When I asked him why did you lie to me. The condition of your house is very bad, so even at that time she did not speak the truth. She said that this is his relative's house. She has his own house somewhere else where there is a very big house, I thought that there is no use in explaining it, because there are some people in the world about whom even you know the truth, then that person can never accept his truth. It was one of those people. I asked her do you want this dress, do you want to keep it with you? So she said no - no, I don't need it anymore. You can take I took that dress and went to my house with my friends.
From that day onwards, whenever she came to college, she did not talk to me. She started distancing me. I didn't even think it necessary to talk to him, I had lost faith in him. From that day onwards our friendship also ended. But even today when I think about him, I just think that how can a person lie so much. All his truth is in front of everyone, yet she is not accepting his truth, she is still being lied on lie, after all what will he gain by doing so. But I think that one day he will end everything from this useless habit, and if anything is left with him, then only his lie.
All I will say is that if you lie about yourself as much as you will, one day you will be ashamed, no one will be able to believe you. So accept what you have and present it to the world. You don't have to lie about yourself. If you tell the truth then your path will be as easy, you will never be embarrassed in front of anyone, people will believe in you too..........Thank you 😊
No comments:
Post a Comment