expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Tuesday, April 26, 2022

I have never seen good things happen with good people till today...........मैंने आज तक अच्छे लोगों के साथ अच्छा होते कभी नहीं देखा।

 People say that good happens to good people and bad happens to bad people.  Hearing this, I became so big and my time was wasted.  But I have never seen this thing, it has never happened to me as well, maybe I am bad, but I have seen very good people and waiting for them to be good, their life goes out and with them  It is not good.  I don't know who said that good happens with good people.  Sometimes I just can't believe that good happens to good people.

Perhaps after reading these things, you must be feeling strange that after all, what is it trying to tell, what has happened to it?  But the truth is that I want to know that when good happens to good people, whether it is good or not till they are alive.  After all, why did whoever said this?  I have seen the good in my family and have always seen bad things happen to them.  I am writing these things out of boredom.  I have asked myself a lot about this thing, I thought a lot, after that I am compelled to write this thing.  I have told you a lot, but today I want to ask that when does good happen to good people?

Let me now tell you why these things came to my mind, why did I say this.  The reason for this is that after my three sisters, I have a younger brother, who does not do any dirty work, nor is he a lunatic, nor is he a goon, nor is he a crook, he studies and sometimes mind.  If not, he roams in the village itself.  He is so good that he does not even want to quarrel with anyone, but still there is always something wrong with him.  

It happened that a few days ago there was a dance program in the village.  He went to see  There was a lot of uproar over there for some reason.  Everyone started running away from there.  My brother also started running, but suddenly his foot slipped and he fell and the goons who were there, they left everyone and grabbed my brother and killed him.  My brother's condition got very bad.  After knowing all this, the only thing going on in my mind was that what did he do, except all that happened to him bad, why does God always trap him at such a time?

My parents keep chanting the name of God day and night.  Live at his feet.  They do whatever good work is done by them.  He never thinks ill of anyone, and why is God hurting his mind so much, why is he hurting him.  Till today I have never seen anything good happening in my mother's life.  If she is happy for a moment, then God hurts her 4 times, then when will my mother get happiness, when?

It has become a matter of my parents and my brother.  Wherever I have gone in the world, I have also seen many such people who are very good and, and they are suffering a lot, they are being harassed, yet they are in the shelter of God, goodness  and God is not doing anything for them.  Sometimes I have also seen that good people pass away and there is no happiness in their life.  I believe in this fact that those who are good, God calls them to Him soon.  They leave the world very quickly, I agree, but my heart is not ready to accept the fact that good happens to good people because I have not seen.  My heart is deeply saddened by the fact that I have never seen a good person get along well.

I want those who read this article, if they also believe in this, if something similar happens to them, then they must comment on me.  Thank you.

☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️

दोस्तों लोग यह कहते हैं कि अच्छे लोगों के साथ अच्छा होता है और बुरे लोगों के साथ बुरा. यह तो मैं सुनते सुनते इतनी बड़ी हो गई और मेरा इतना समय कट गया। लेकिन मैंने यह चीज देखा ही नहीं कभी, मेरे साथ भी ऐसा कभी हुआ ही नहीं, हो सकता है मैं बुरी हूं, लेकिन मैंने बहुत अच्छे लोगों को देखा है और उनके साथ अच्छे होने का इंतजार होते होते उनकी जिंदगी निकल जाती है और उनके साथ अच्छा होता ही नहीं है। पता नहीं किसने कहा कि अच्छे लोगों के साथ अच्छा होता है। कभी-कभी तो मुझे इस बात पर विश्वास ही नहीं होता कि अच्छे लोगों के साथ अच्छा होता है।

शायद यह बातें पढ़ कर आप लोगों को अजीब हो लग रहा होगा कि आखिर यह बताना क्या चाह रही है, इसे हो क्या गया है? लेकिन सच्ची बात यह कि मैं यह जानना चाहती हूं कि आखिर अच्छे लोगों के साथ अच्छा होता कब है, उनके जिंदा रहने तक अच्छा होता भी है या फिर नहीं होता है। आखिर जिसने भी यह कहा क्यों कहा। मैंने अपने परिवार की अच्छाई देखी और उनके साथ हमेशा बुरा होते देखा है। मैं यह बातें तंग आकर लिख रही हूं। मैंने खुद से बहुत पुछा है इस बात को, बहुत सोचा भी मैंने, उसके बाद मैं इस बात को लिखने को मजबूर हो गई हूं। मैंने आप लोगों को बहुत कुछ बताया है, लेकिन आज मैं यह पूछना चाहती हूं कि आखिर अच्छे लोगों के साथ अच्छा कब होता है?

चलो मैं अब आपको यह बताती हूं कि आखिर यह बातें मेरे दिमाग में क्यों आई, आखिर मैंने ऐसा क्यों कहा। इसका रीजन यह है कि मेरे तीन बहन के बाद मेरा एक छोटा सा भाई है, जो कि ना कुछ गंदा काम करता है, ना वह लंद फंद है, ना वह गुंडा है, ना वह बदमाश है, वह पढ़ाई करता है और कभी कभी मन ना लगने पर गाँव में ही घुमता है। वह इतना अच्छा है कि वह किसी से झगड़ा तक नहीं करना चाहता, लेकिन फिर भी उसी के साथ हमेशा गलत होता है। 

हुआ यह कि कुछ दिन पहले कहीं गांव में डांस प्रोग्राम था। वह देखने गया। वहां पर कुछ कारण से बहुत ज्यादा हल्ला मच गया। सारे लोग वहां से भागने लगे। मेरा भाई भी भागने लगा, लेकिन अचानक से उसका पैर फिसल गया और वह गिर गया और जो गुंडे बदमाश वहां पर थे, उसने सब को छोड़ कर मेरे भाई को पकड़कर बहुत मार। मेरी भाई की हालत बहुत खराब हो गई। ये सब जानने के बाद मेरे दिमाग में बस यही चल रहा था कि उसने किया क्या था, जो सब को छोड़कर उसी के साथ बुरा हुआ, उसी को भगवान हमेशा ऐसे वक्त में क्यों फंसा देते हैं?

मेरे मां-बाप दिन-रात भगवान का नाम लेते रहते हैं। उनके चरणों में रहते हैं। उनसे जितना अच्छा काम होता है, वह करते हैं। वह कभी किसी का बुरा नहीं सोचते हैं, और भगवान उन्हीं के मन को इतना ठेस क्यों पहुचा रहे हैं, उनको दुख क्यों दे रहे हैं। आज तक मैंने कभी भी अपनी माँ की जिंदगी में कुछ अच्छा होते देखा ही नहीं। अगर वह एक पल के लिए खुश होती है तो उसे 4 गुना भगवान दुख देते हैं, तो कब मिलेगी खुशियां मेरी मां को, कब?

यह तो मेरे मां-बाप और मेरे भाई की बात हो गई है। मैंने दुनिया में मैं जहां जहां गई हूं, वहां भी बहुत सारे ऐसे लोगों को देखा है कि जो बहुत अच्छे हैं और , और उन्हें ही बहुत दुख हो रहा है, उन्हें लोग सता रहे हैं, फिर भी वह भगवान की शरण में है, अच्छाई कर रहे हैं और भगवान उनके लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। कभी-कभी तो मैंने ऐसा भी देखा कि अच्छे लोग गुजर जाते हैं और उनकी जिंदगी में खुशी आती भी नहीं है। इस बात को मैं मानती हूं कि जो लोग अच्छे होते है, भगवान उनको अपने पास जल्दी बुला लेते हैं। वह बहुत जल्दी दुनिया  छोड़ कर चले जाते हैं, इस बात को मैं मानती हूं, लेकिन इस बात को मेरा दिल मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है कि अच्छे लोगों के साथ अच्छा भी होता है क्योंकि मैंने नहीं देखा है। मेरा दिल इस बात से बहुत दुखी है कि मैंने आज तक किसी अच्छे इंसान के साथ अच्छा होते नहीं देखा है।

मैं चाहती हूं कि जो लोग भी इस आर्टिकल को पढ़े, अगर वह भी इस बात को मानते हैं, उनके साथ भी कुछ ऐसा होता है, तो वह मुझे कमेंट जरूर करें। धन्यवाद।

Wednesday, April 13, 2022

There should be no age limit to fulfill your wishes..........अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होनी चाहिए।

 Friends, sometimes we want to do a lot in our life, some such work, some such desires which we have left unfulfilled due to some reasons, want to fulfill it after some time, but it does not happen, because at that time we are in our  We start thinking too much about age that it would be okay to do this at this age, or it would be okay to say this at this age, because of this we sometimes leave some of our dreams incomplete and the reason for that is just our age and our thinking.  it occurs.

  But I want to know is it correct?  Do you guys believe it to be true that due to age, leaving your dreams unfulfilled, kill your desires?

Life comes to us only once.  No one knows what will happen to us after we die.  But if the time when we have got life and at that time we are living life leaving our desires and die like this for 1 day then is it a right thing.  Why should we leave our dreams unfulfilled because of our thinking and because of age and because of people's thinking.  But our thinking becomes such that because of the fear of people, we forget to fulfill our desires to live our life with the shame of people.

I myself have many such things in my life which I have not done but I want to do now, but due to the thinking of the environment in which we live and not giving with anyone, I am not able to do that,  Because in that I need the support of many people.  But this thing always revolves in my mind that why I am not able to do this, how should I do because I want to fulfill my desires.  I do not want to kill myself with the shame of the world because of the fear of the world, because I want to fulfill every wish that I have seen in this life.  I want to fulfill every dream, but I am not able to, because I have the same reason as my age and people's thinking.  But this is not right, I do not know why this is so, but whatever it is, it is very wrong.

It is absolutely true that if a person's thinking is what drives him forward, it makes him do everything.  So it is also true that due to the thinking of a person, sometimes one of his desires remains unfulfilled.  Because sometimes a person thinks so much that he ends his desires.

As if a person was not married in a good way, he wanted to do his marriage very well and in a very big way, but due to some reason he is not able to do it.  But after a few years of marriage, he again wants to do his marriage in a good way, but he is not able to do it, because of his shame and because of his thinking, he is unable to fulfill her wish.  He thinks what the world will say, so much time has passed, children are also there, now what is the use, because of this he leaves his desire incomplete.

All I want to say is that you should not leave your desires unfulfilled because of someone's shame because of someone's thinking, because you have got this life only once and in this life if you left something incomplete then it  You will never be able to complete.  It is the job of making things for the people of the world, even if you do good, you will make things, if you do bad, you will also make things.  That's why you should have the right to live in your life by your wish and not by the thinking of others, so fulfill every wish in your life and be happy.

🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾

दोस्तों कभी कभी हम अपनी लाइफ में बहुत कुछ करना चाहते हैं, कुछ ऐसे काम कुछ ऐसी ख्वाहिशें जिसे हमने कुछ कारणों से अधुरा छोड़ दिया हो, उसे कुछ समय बाद पुरा करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता, क्योंकि हम उस समय हम अपनी उम्र को लेकर बहुत ज्यादा सोचने लगते हैं कि इस उम्र में यह करना ठीक होगा, या इस उम्र में यह बोलना ठीक होगा, इस कारण हम कभी-कभी अपनी कुछ ख्वाहिशों को अधूरा ही छोड़ देते हैं और उसका कारण बस हमारी उम्र और हमारी सोच होती है.

 लेकिन मैं यह जानना चाहती हूं कि क्या यह सही है? क्या आप लोग इस बात को सही मानते हैं कि उम्र के कारण अपनी ख्वाहिशों को अधूरा छोड़ दे, अपनी इच्छाओं को मार दे?

जिंदगी हमें एक ही बार मिलती है। यह कोई नहीं जानता कि हमारे मरने के बाद हमारे साथ क्या होगा। लेकिन अगर जिस बार हमें जिंदगी मिली है और उस समय भी हम अपनी ख्वाहिशों को छोड़कर जिंदगी जी रहे हो और ऐसे ही 1 दिन मर जाए तो क्या यह ठीक बात है। हम अपनी सोच के कारण और उम्र के कारण और लोगों की सोच के कारण अपनी ख्वाहिशों को अधूरा क्यों छोड़े। लेकिन हमारी सोच ऐसी हो जाती है कि हम लोगों के डर से लोगों के लाज से अपनी जिंदगी को जीना अपनी इच्छाओं को पूरा करना हम भूल जाते हैं।

मैंने खुद अपनी जिंदगी में बहुत सारे ऐसे काम है जो मैंने नहीं किया है लेकिन मैं अब करना चाहती हूं, लेकिन हम जिस माहौल में रहते हैं वहां के सोच के कारण और किसी के साथ ना देने के कारण मैं वह नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि उसमें मुझे बहुत लोगों का साथ चाहिए। लेकिन मेरे मन में यह बात हमेशा घूमती है कि मैं ऐसा क्यों नहीं कर पा रही हूं, मैं कैसे कैसे करूंस क्योंकि मैं अपनी इच्छाओं को पूरा करना चाहती हूं। मैं दुनिया के डर से दुनिया के लाज से अपने आप को मारना नहीं चाहती, क्योंकि मैं इस जन्म में हर वह इच्छा पूरा करना चाहती हूं जो मैंने देखा है। मैं हर सपने को पूरा करना चाहती हूं, लेकिन मैं नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि मेरे पास भी यही कारण है मेरी उम्र और लोगों की सोच। लेकिन ये सही नहीं है, ऐसा क्यों है ये मुझे नहीं पता, पर जो भी है बहुत गलत है.

यह बात बिल्कुल सच है कि अगर इंसान की सोच ही उसे आगे बढ़ाती है, उससे हर काम करवाती है. तो यह भी सच है कि इंसान की सोच के कारण ही कभी-कभी उसके किसी किसी इच्छाओं को अधूरा ही रहने देती है। क्योंकि इंसान कभी-कभी इतना ज्यादा सोच लेता है कि वह अपनी इच्छाओं को खत्म कर लेता है।

जैसे कि किसी इंसान की शादी अच्छे तरीके से नहीं हुई, वह अपनी शादी बहुत अच्छे से और बहुत बड़े तरीके से करना चाहता था, लेकिन किसी कारणवश वह नहीं कर पाता है। लेकिन शादी के कुछ साल बीतने के बाद वह फिर से चाहता है कि वह अपनी शादी अच्छे तरीके से करें, लेकिन वह नहीं कर पाता है, क्योंकि उसे दुनियकेका लाज के कारण और वह अपनी सोच के कारण उसकी इच्छा को नहीं पूरा कर पाता है। वह सोचता है दुनिया क्या कहेगी, इतने समय बीत गए, बच्चे भी हो गए, अब क्या फायदा, इस कारण वह अपनी इच्छा को अधूरा ही छोड़ देता है।

मैं तो बस इतना ही कहना चाहती हूं कि आप अपनी इच्छाओं को किसी के सोच के कारण किसी के लाज के कारण अधुरा ना छोड़े, क्योंकि यह दुनिया यह जीवन आपको एक बार ही मिली है और इस जीवन में अगर आपने कुछ अधूरा छोड़ दिया तो वह आप कभी नहीं पूरा कर पाएंगे। दुनिया के लोगों को बातें बनाना काम है, अगर आप अच्छे करें तो भी बातें बनाएंगे, बुरा करो तो भी बातें बनाएंगे। इसलिए आपको अपनी जिंदगी में जीने का हक आपकी इच्छा से होना चाहिए ना कि दूसरों की सोच से, इसलिए आप अपनी जिंदगी में हर इच्छा को पूरा करें और खुश रहें।

Saturday, April 9, 2022

Before starting any work, many things go on in our mind about that work..........किसी भी काम को शुरू करने से पहले हमारे दिमाग में उस काम को लेकर बहुत सारी चीजें चलती है।

 Friends, when we do something new, start some new work, are going to do something new, then before starting that thing, we think many things about it in our mind.

Until and unless we start that new work, only a lot of positive things go on in our mind.  We overthink.

At that time our thinking increases so much that we even start dreaming about that thing that we have become famous in this world due to that work.  We have had a lot of success.  We are making a lot of money.  We get immersed in so much thought.

These things happen to me a lot that whenever I think of doing any work, before doing that work, I think too much about that thing and think very positively, and this is when  It happens to me quite often until I have started that work.

After that it happens that as we start doing that work, we start doing that work, then both positive and negative things start coming in our mind about that work.  We also start thinking negative that there should be no loss to us, somewhere the work may not get spoiled, my trust should not be broken.  This worry also bothers us.

And when we start that work and we start benefiting in it, then negative things disappear from our mind completely.  We become very happy.  There are a lot of good things going on in our mind, and a little bit of pride also happens.  We completely forget that sometimes we can also suffer loss, which proves to be very harmful for us.

When a person starts getting benefits in the beginning in some work, then he gradually becomes careless, because he feels that he has never been harmed and this thinking sometimes harms us a lot.  We should never be negligent in anything if we have benefit in the beginning.  We should always do our work well and carefully so that when we get benefit from something in the beginning, then this benefit continues in our work continuously.  Lest we turn our gains into losses because of our pride and our carelessness.

And the second thing is that when in any of our work which we start with a lot of hard work and dedication, if we suffer loss in the beginning of that work, then only negative thing starts coming in our mind.  We start thinking too many negative things, sometimes we also fall into the trap of superstition and then we start thinking about that work whether to take it forward or not.  We give up very quickly.  But it should never be done.  If we are losing in some work in the beginning, then we should work harder in that work and should continue it with our enthusiasm and our faith.  Because both the loss and the advantage are there at the same time.  If you have suffered loss, then if your hard work is good then you will definitely get success.  That's why it is very foolish to beat yourself up in a hurry.

Friends, all these things have happened many times in my life.  That's why I am writing all these things from my own experience.  Whenever I start some new work in my life, I often get failure in that work, due to which I get tired.  A lot of negative things start running in my mind which forces me to think that I will not be able to do this, I am lost, I will not get success.  But sometimes some things also happen in our life after thinking that we can make ourselves strong and by continuing our hard work, we can get success in that work and I have done that too.  That's why I am sharing these things with you guys.  Therefore, anytime you lose or suffer loss in something, do not give up on that thing quickly and move forward with your hard work and your faith.

👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍

दोस्तों जब हम कुछ नया करते हैं, कुछ नया काम शुरू करते हैं, कुछ नया करने जा रहे होते हैं तो उस चीज को हम शुरू करने से पहले ही उसके बारे में बहुत सारी बातें अपने दिमाग में सोच लेते हैं.

जब तक हम उस नए काम की शुरुआत नहीं करते तब तक हमारे दिमाग में बहुत सारी पॉजिटिव चीजें ही चलती है। हम बहुत ज्यादा ही सोच लेते हैं।

उस वक्त हमारी सोच इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि हम उस चीज को लेकर सपने भी देखने लगते हैं कि हम उस काम के कारण इस दुनिया में विख्यात हो गए हैं। हमें बहुत ज्यादा सफलता मिल गई है। हम बहुत ज्यादा धन कमा रहे हैं। हम इतनी ज्यादा सोच में डूब जाते हैं।

यह चीजें मेरे साथ बहुत ज्यादा होती है कि मैं जब भी कोई काम करने का सोचती हूं तो उस काम को करने से पहले ही होने से पहले ही मैं बहुत ज्यादा उस चीज को सोच लेती हूं और बहुत ज्यादा पॉजिटिव ही सोचती हूं, और ये तब तक होता है जब तक की मैंने उस काम को शुरू नहीं किया हो, यह अक्सर मेरे साथ होता है।

उसके बाद होता यह है कि जैसे हम उस काम को शुरू करने में लग जाते हैं, उसकी शुरुआत करने लगते हैं, उस काम को करने लगते हैं तब हमारे दिमाग में उस काम को लेकर पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों चीजें आने लगती है। हम नेगेटिव भी सोचने लगते हैं कि कहीं हमारा नुकसान ना हो जाए, कहीं काम बिगड़ न जाए, कहीं मेरा भरोसा टूट न जाए। यह भी चिंता हमें सताने लगती है।

और जब हम उस काम की शुरुआत कर लेते हैं और उसमें हमारा फायदा होने लगता है तो हमारे दिमाग से निगेटिव चीजें एकदम से गायब हो जाती हैं। हम बहुत खुश हो जाते हैं। हमारे दिमाग में बहुत सारी अच्छी चीजें चलती है, और थोड़ा बहुत घमंड भी होने लगता है. हम यह बात बिल्कुल भुल जाते है कि कभी हमारा नुकसान भी हो सकता है, जो कि हमारे लिए बहुत ही हानिकारक साबित होता है।

जब इंसान को किसी काम में शुरुआत में ही फायदा मिलने लगता है तो वह धीरे-धीरे लापरवाह हो जाता है, क्योंकि उसे लगता है कि उसे कभी नुकसान ही नहीं हुआ और यह सोच कभी कभी हमारा बहुत नुकसान कर देती है। हमें कभी भी किसी चीज में अगर शुरुआत में फायदा हो तो उसके लिए हमें कभी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। हमें हमेशा अपने काम को अच्छे से और सावधानीपूर्वक करना चाहिए ताकि जब हमें शुरुआत में कुछ चीज से फायदा मिले तो यह फायदा हमारे काम में लगातार जारी रहे। ऐसा ना हो कि हमारे घमंड और हमारे लापरवाही के कारण हम अपने फायदे को नुकसान में बदल ले।

और दूसरी बात यह है कि जब हमारे कोई काम में जिसे हम बहुत मेहनत और लगन से शुरू करते हैं, अगर उस काम के शुरुआत में ही हमारा नुकसान हो जाता है तो हमारे दिमाग में सिर्फ नेगेटिव चीज आने लगती है। हम बहुत ज्यादा ही नेगेटिव बातें सोचने लगते हैं, कभी-कभी तो हम अंधविश्वास के चक्कर में भी पड़ जाते हैं और हम फिर उस काम को लेकर यह सोचने लगते हैं कि इसे आगे बढ़ाए या नहीं। हम बहुत जल्दी हार भी मान लेते हैं। लेकिन ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। किसी काम में हमें शुरुआत में नुकसान हो रहा है तो उस काम में और मेहनत करना चाहिए और उसे अपने हौसले और अपनी विश्वास से जारी रखना चाहिए। क्योंकि नुकसान और फायदा दोनों ही एक साथ ही होते हैं। अगर आपको नुकसान हुआ है तो आपकी मेहनत अगर अच्छी है तो सफलता जरूर मिलेगी। इसलिए अपने आप को जल्दी से किसी काम में हरा देना यह बहुत बड़ी मूर्खता होती है।

दोस्तों मेरे जीवन में यह सारी चीजें बहुत बार हुई है। इसलिए मैं अपने एक्सप्रियंस से यह सब बातें लिख रही हूं। मेरे जीवन में मैं जब भी मैं कुछ नया काम शुरू करती हूं तो शुरुआत में अक्सर मुझे उस काम असफलता ही मिलती है, जिसके कारण मैं थक जाती हूं। मेरे दिमाग में बहुत सारी निगेटिव चीजें चलने लगती है जो मुझे यह सोचने पर मजबूर करती है कि मैं तो यह नहीं कर पाऊंगी, मैं हार गयी हूं, मुझे सफलता नहीं मिलेगी। लेकिन कभी-कभी कुछ बातें ऐसी भी हमारी जीवन में होती है जिसे सोचने के बाद हम अपने आप को मजबूत बना सकते हैं और अपनी मेहनत को जारी रखकर हम उस काम में ससफलता पा सकते है और मैंने ऐसा किया भी है। इसलिए मैं यह चीजें आप लोगों के साथ शेयर कर रही हूं। इसलिए कभी भी आपको किसी चीज में हार मिले या नुकसान हो तो आप जल्दी से उस चीज से हार मत मानना और अपनी मेहनत और अपने विश्वास से उस काम को आगे बढ़ाना।

Tuesday, April 5, 2022

If you have the determination to live life, then it becomes easy to overcome every difficult time........अगर जिंदगी जीने की जिद्द हो तो हर मुश्किल वक्त को भी काटना आसान हो जाता है।

 Friends, I have seen the worst day in my life, or rather we have faced every problem from financial to mental, physically.  I have also faced the days of poverty in my life in which human beings crave for food.  I have seen those days too.  My parents were very helpless and helpless at that time.  But we also knew very well that this situation of our parents was not good, so we brothers and sisters used to get into that situation too, we did not insist on anything. 

 It is true that whatever the situation is in front of a person, he molds himself in it.  But as his comfort starts increasing, that person himself starts thinking that I have also seen such a bad day in my life.  He laughs at himself thinking of those bad days, sometimes he even cries.  He does not understand how he cut that day and thinking of the day, he is afraid that if this day comes again in my life, then maybe I will not be able to bear it, but it does not happen, every human being needs to be alive.  He molds himself in some way or the other in every situation.

I am writing some things about myself related to these conditions.  I still remember when I was studying in Intermediate, at that time the condition of my parents was very bad.  The financial condition of our house was very bad.  Just like I was completing my studies.  At that time when I was in Inter, I still remember that in the month of January, when it is very cold, at that time I used to go to college only in my college dress without sweater.  At that time I used to feel cold, my whole body used to tremble, but I could tolerate that cold.

One day there was a very strong wind and I was in college dress, I was not wearing a sweater, because I did not have any good sweater.  There were some torn sweaters that I used to wear at my house.  I could not wear it to college.  Because of this, I used to go to college without a sweater, and I was feeling very cold because of the cold wind blowing that day, so at that time when a friend of mine saw me shivering,  she must have taken pity on me,  She was wearing two sweaters.  She opened one of his sweaters and gave it to me, she said that tomorrow when you come wearing your sweater, then return this sweater to me.  After that day I came to college after 2 days, and then I returned my friend's sweater.  At that time I used to teach tuition to some children, from which I would get some money, out of that money I had some money left with me, from which I bought a cheap sweater, after that I wore it and went to college and then I went to college.  Returned his sweater to a friend.

Whenever I remember that day, I feel very strange at myself.  I also feel bad and laugh and feel proud of myself that I have passed that bad time, but never bothered my parents for certain things.  At that time it used to happen that no matter how cold it was, my health did not deteriorate at all.  I was just feeling very cold.  But today if I feel a little cold, then my health immediately worsens.  Now on cold days I always wear two sweaters.  I can't live without a sweater, but there was a time when I had to go to college without a sweater.  The college was far away from my home, and I used to cover that distance without a sweater in the cold season and my health did not deteriorate at all, because at that time it was in my mind that the condition of my parents  is out of order.  I can't insist.  I have to live in this situation, I have to take care of myself, I had mentally prepared myself for that situation.  

That's why I want to say this to all of you that if you do not have the courage to face bad situations, then just have the stubbornness to live life, your heart and mind will prepare you to face those bad times...........Thank you☺

🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾

दोस्तों मैंने अपनी लाइफ में बहुत बुरे से बुरा दिन देखा है, या यूं कहे कि आर्थिक से लेकर मेंटली, फिजिकली हर प्रॉब्लम को हमने झेला है। मैने अपने जीवन में उस गरीबी के दिनों को भी झेला है जिसमें इंसान खाने के लिए तरस जाता है। मैंने वह दिन भी देखे हैं। मेरे मां-बाप बहुत लाचार और मजबूर थे उस समय। लेकिन हम लोग भी अच्छे से जानते थे कि हमारेरे मां-बाप की यह हालात ठिक नहीं है, इसलिए हम भाई बहन उस स्थिति में भी ढल जाते थे, हम कोई चीज की जिद नहीं किया करते थे. 

यह सच बात है कि इंसान के सामने जैसा स्थिति होता है, वह उसमें अपने आपको ढाल ही लेता है। लेकिन जैसे-जैसे उसके सुख सुविधा बढ़ने लगती है वह इंसान खुद सोचने लगता है कि मैंने अपने जीवन में इतना बुरा दिन भी देखा है। वह उस बुरे दिनों को सोच कर अपने आप पर हंसता भी है, कभी वह रोता भी है. उसे समझ नहीं आता है कि उस दिन को उसने काटा कैसे और वह दिन को सोचकर वह डर जाता है कि अगर फिर से मेरी जिंदगी में यह दिन आए तो शायद मैं नहीं झेल पाऊंगा, लेकिन ऐसा नहीं होता, हर इंसान को जिंदा रहने के लिए वह अपने आप को हर हालात में किसी ना किसी तरह खुद को ढाल ही लेता है।

इन्हीं हालातों से जुड़ी मैं अपने बारे में कुछ बातें लिख रही हूं। मुझे आज भी याद है जब मैं इंटर में पढ़ रही थी, तो उस टाइम मेरे मां-बाप की हालात बहुत खराब थी। हमारे घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। मैं जैसे तैसे अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थी. उस समय जब मैं इंटर में थी तो मुझे आज भी याद है कि जनवरी के महीने में जिस समय काफी बहुत जोर की ठंड पड़ती है, उस समय मैं बिना स्वेटर के सिर्फ अपने कॉलेज ड्रेस में ही कॉलेज चली जाती थी. उस वक्त मुझे ठंड लगती थी, पुरा शरीर कांप जाता था, लेकिन मैं उस ठंड को बर्दाश्त कर लेती थी।

एक दिन तो बहुत जोर की हवा भी चल रही थी और मैं कॉलेज ड्रेस में ही थी, मैने स्वेटर नहीं पहन रखा था, क्योंकि मेरे पास कोई अच्छा स्वेटर ही नहीं था। कुछ फटे हुए स्वेटर थे जो मैं अपने घर पर पहनती थी। उसे मैं कॉलेज पहनकर नहीं जा सकती थी। इस कारण मैं बिना स्वेटर के ही कॉलेज चली जाती थी, और उस दिन ठंडी हवा चलने के कारण मुझे बहुत ज्यादा ठंड लग रही थी, तो उस समय मेरी एक दोस्त ने जब मुझे कांपते हुए देखा तो उसे मुझ पर शायद दया आ गई होगी, उसने दो स्वेटर पहन रखा था। उसने अपनी एक स्वेटर खोल कर मुझे दे दी, उसने कहा कि कल जब तुम अपना स्वेटर पहन के आना तब मुझे यह स्वेटर लौटाना। उस दिन के बाद मैं 2 दिन बाद कॉलेज आई, और तब मैंने अपनी दोस्त का स्वेटर लौटाया। उस समय मैं कुछ बच्चों को ट्यूशन पढाती थी, जिससे मुझे कुछ पैसे मिल जाते थे, उसी पैसो में से कुछ पैसे मेरे पास बचे हुए थे, जिससे मैंने सस्ती वाली एक स्वेटर खरीदा, उसके बाद मै उसे पहन कर कॉलेज गयी और तब मैंने अपनी फ्रेंड को उसका स्वेटर लौटा दिया।

उस दिन को मैं जब भी याद करती हूं तो मुझे अपने आप पर बहुत अजीब महसूस होता है। बहुत बुरा भी लगता है और हंसी भी आती है और अपने आप पर गर्व महसूस होता है कि उस बुरे समय को मैंने काटा है, लेकिन अपने मां बाप को कभी भी कुछ चीजों के लिए परेशान नहीं किया. उस समय में ऐसा  होता था कि कितनी भी ठंड क्यों न हो, मेरी तबीयत बिल्कुल भी खराब नहीं होती थी। बस मुझे बहुत ज्यादा ठंड लग रही थी। लेकिन आज मुझे थोड़ी सी भी ठंड लगती है तो मेरी तबीयत तुरंत खराब हो जाती है। अब ठंड के दिनों में मैं हमेशा दो स्वेटर पहनी रहती हूं। मैं बिना स्वेटर के रह ही नहीं सकती, लेकिन वह भी एक समय था जब मैंने बिना स्वेटर के कॉलेज जाना पड़ता था। मेरे घर से कॉलेज काफी दूर पड़ता था, और उस दूरी को मैं ठंड के मौसम में बिना स्वेटर के ही तय किया करती थी और मेरी तबीयत बिल्कुल खराब नहीं होती थी, क्योंकि उस वक्त मेरे दिमाग में यह था कि मेरे मां-बाप की हालत खराब है। मैं जिद नहीं कर सकती। मुझे इस सिचुएशन में इसी जीना है, खुद को संभालना है, मैंने मानसिक तौर पर उस हालात के लिए खुद को तैयार कर के रखा था. 

इसलिए मै आप सब से यही कहना चाहती हूँ कि अगर आपके पास बुरे हालातों का सामना करने की हिम्मत ना हो तो बस जिदंगी जीने की जिद्द होनी चाहिए, आपका दिल और दिमाग आपको उस बुरे वक्त का सामना करने के लिए आपको तैयार कर ही देगा।............धन्यवाद🙏💕