expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Tuesday, April 26, 2022

I have never seen good things happen with good people till today...........मैंने आज तक अच्छे लोगों के साथ अच्छा होते कभी नहीं देखा।

 People say that good happens to good people and bad happens to bad people.  Hearing this, I became so big and my time was wasted.  But I have never seen this thing, it has never happened to me as well, maybe I am bad, but I have seen very good people and waiting for them to be good, their life goes out and with them  It is not good.  I don't know who said that good happens with good people.  Sometimes I just can't believe that good happens to good people.

Perhaps after reading these things, you must be feeling strange that after all, what is it trying to tell, what has happened to it?  But the truth is that I want to know that when good happens to good people, whether it is good or not till they are alive.  After all, why did whoever said this?  I have seen the good in my family and have always seen bad things happen to them.  I am writing these things out of boredom.  I have asked myself a lot about this thing, I thought a lot, after that I am compelled to write this thing.  I have told you a lot, but today I want to ask that when does good happen to good people?

Let me now tell you why these things came to my mind, why did I say this.  The reason for this is that after my three sisters, I have a younger brother, who does not do any dirty work, nor is he a lunatic, nor is he a goon, nor is he a crook, he studies and sometimes mind.  If not, he roams in the village itself.  He is so good that he does not even want to quarrel with anyone, but still there is always something wrong with him.  

It happened that a few days ago there was a dance program in the village.  He went to see  There was a lot of uproar over there for some reason.  Everyone started running away from there.  My brother also started running, but suddenly his foot slipped and he fell and the goons who were there, they left everyone and grabbed my brother and killed him.  My brother's condition got very bad.  After knowing all this, the only thing going on in my mind was that what did he do, except all that happened to him bad, why does God always trap him at such a time?

My parents keep chanting the name of God day and night.  Live at his feet.  They do whatever good work is done by them.  He never thinks ill of anyone, and why is God hurting his mind so much, why is he hurting him.  Till today I have never seen anything good happening in my mother's life.  If she is happy for a moment, then God hurts her 4 times, then when will my mother get happiness, when?

It has become a matter of my parents and my brother.  Wherever I have gone in the world, I have also seen many such people who are very good and, and they are suffering a lot, they are being harassed, yet they are in the shelter of God, goodness  and God is not doing anything for them.  Sometimes I have also seen that good people pass away and there is no happiness in their life.  I believe in this fact that those who are good, God calls them to Him soon.  They leave the world very quickly, I agree, but my heart is not ready to accept the fact that good happens to good people because I have not seen.  My heart is deeply saddened by the fact that I have never seen a good person get along well.

I want those who read this article, if they also believe in this, if something similar happens to them, then they must comment on me.  Thank you.

☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️

दोस्तों लोग यह कहते हैं कि अच्छे लोगों के साथ अच्छा होता है और बुरे लोगों के साथ बुरा. यह तो मैं सुनते सुनते इतनी बड़ी हो गई और मेरा इतना समय कट गया। लेकिन मैंने यह चीज देखा ही नहीं कभी, मेरे साथ भी ऐसा कभी हुआ ही नहीं, हो सकता है मैं बुरी हूं, लेकिन मैंने बहुत अच्छे लोगों को देखा है और उनके साथ अच्छे होने का इंतजार होते होते उनकी जिंदगी निकल जाती है और उनके साथ अच्छा होता ही नहीं है। पता नहीं किसने कहा कि अच्छे लोगों के साथ अच्छा होता है। कभी-कभी तो मुझे इस बात पर विश्वास ही नहीं होता कि अच्छे लोगों के साथ अच्छा होता है।

शायद यह बातें पढ़ कर आप लोगों को अजीब हो लग रहा होगा कि आखिर यह बताना क्या चाह रही है, इसे हो क्या गया है? लेकिन सच्ची बात यह कि मैं यह जानना चाहती हूं कि आखिर अच्छे लोगों के साथ अच्छा होता कब है, उनके जिंदा रहने तक अच्छा होता भी है या फिर नहीं होता है। आखिर जिसने भी यह कहा क्यों कहा। मैंने अपने परिवार की अच्छाई देखी और उनके साथ हमेशा बुरा होते देखा है। मैं यह बातें तंग आकर लिख रही हूं। मैंने खुद से बहुत पुछा है इस बात को, बहुत सोचा भी मैंने, उसके बाद मैं इस बात को लिखने को मजबूर हो गई हूं। मैंने आप लोगों को बहुत कुछ बताया है, लेकिन आज मैं यह पूछना चाहती हूं कि आखिर अच्छे लोगों के साथ अच्छा कब होता है?

चलो मैं अब आपको यह बताती हूं कि आखिर यह बातें मेरे दिमाग में क्यों आई, आखिर मैंने ऐसा क्यों कहा। इसका रीजन यह है कि मेरे तीन बहन के बाद मेरा एक छोटा सा भाई है, जो कि ना कुछ गंदा काम करता है, ना वह लंद फंद है, ना वह गुंडा है, ना वह बदमाश है, वह पढ़ाई करता है और कभी कभी मन ना लगने पर गाँव में ही घुमता है। वह इतना अच्छा है कि वह किसी से झगड़ा तक नहीं करना चाहता, लेकिन फिर भी उसी के साथ हमेशा गलत होता है। 

हुआ यह कि कुछ दिन पहले कहीं गांव में डांस प्रोग्राम था। वह देखने गया। वहां पर कुछ कारण से बहुत ज्यादा हल्ला मच गया। सारे लोग वहां से भागने लगे। मेरा भाई भी भागने लगा, लेकिन अचानक से उसका पैर फिसल गया और वह गिर गया और जो गुंडे बदमाश वहां पर थे, उसने सब को छोड़ कर मेरे भाई को पकड़कर बहुत मार। मेरी भाई की हालत बहुत खराब हो गई। ये सब जानने के बाद मेरे दिमाग में बस यही चल रहा था कि उसने किया क्या था, जो सब को छोड़कर उसी के साथ बुरा हुआ, उसी को भगवान हमेशा ऐसे वक्त में क्यों फंसा देते हैं?

मेरे मां-बाप दिन-रात भगवान का नाम लेते रहते हैं। उनके चरणों में रहते हैं। उनसे जितना अच्छा काम होता है, वह करते हैं। वह कभी किसी का बुरा नहीं सोचते हैं, और भगवान उन्हीं के मन को इतना ठेस क्यों पहुचा रहे हैं, उनको दुख क्यों दे रहे हैं। आज तक मैंने कभी भी अपनी माँ की जिंदगी में कुछ अच्छा होते देखा ही नहीं। अगर वह एक पल के लिए खुश होती है तो उसे 4 गुना भगवान दुख देते हैं, तो कब मिलेगी खुशियां मेरी मां को, कब?

यह तो मेरे मां-बाप और मेरे भाई की बात हो गई है। मैंने दुनिया में मैं जहां जहां गई हूं, वहां भी बहुत सारे ऐसे लोगों को देखा है कि जो बहुत अच्छे हैं और , और उन्हें ही बहुत दुख हो रहा है, उन्हें लोग सता रहे हैं, फिर भी वह भगवान की शरण में है, अच्छाई कर रहे हैं और भगवान उनके लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। कभी-कभी तो मैंने ऐसा भी देखा कि अच्छे लोग गुजर जाते हैं और उनकी जिंदगी में खुशी आती भी नहीं है। इस बात को मैं मानती हूं कि जो लोग अच्छे होते है, भगवान उनको अपने पास जल्दी बुला लेते हैं। वह बहुत जल्दी दुनिया  छोड़ कर चले जाते हैं, इस बात को मैं मानती हूं, लेकिन इस बात को मेरा दिल मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है कि अच्छे लोगों के साथ अच्छा भी होता है क्योंकि मैंने नहीं देखा है। मेरा दिल इस बात से बहुत दुखी है कि मैंने आज तक किसी अच्छे इंसान के साथ अच्छा होते नहीं देखा है।

मैं चाहती हूं कि जो लोग भी इस आर्टिकल को पढ़े, अगर वह भी इस बात को मानते हैं, उनके साथ भी कुछ ऐसा होता है, तो वह मुझे कमेंट जरूर करें। धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment