Friends, I have seen the worst day in my life, or rather we have faced every problem from financial to mental, physically. I have also faced the days of poverty in my life in which human beings crave for food. I have seen those days too. My parents were very helpless and helpless at that time. But we also knew very well that this situation of our parents was not good, so we brothers and sisters used to get into that situation too, we did not insist on anything.
It is true that whatever the situation is in front of a person, he molds himself in it. But as his comfort starts increasing, that person himself starts thinking that I have also seen such a bad day in my life. He laughs at himself thinking of those bad days, sometimes he even cries. He does not understand how he cut that day and thinking of the day, he is afraid that if this day comes again in my life, then maybe I will not be able to bear it, but it does not happen, every human being needs to be alive. He molds himself in some way or the other in every situation.
I am writing some things about myself related to these conditions. I still remember when I was studying in Intermediate, at that time the condition of my parents was very bad. The financial condition of our house was very bad. Just like I was completing my studies. At that time when I was in Inter, I still remember that in the month of January, when it is very cold, at that time I used to go to college only in my college dress without sweater. At that time I used to feel cold, my whole body used to tremble, but I could tolerate that cold.
One day there was a very strong wind and I was in college dress, I was not wearing a sweater, because I did not have any good sweater. There were some torn sweaters that I used to wear at my house. I could not wear it to college. Because of this, I used to go to college without a sweater, and I was feeling very cold because of the cold wind blowing that day, so at that time when a friend of mine saw me shivering, she must have taken pity on me, She was wearing two sweaters. She opened one of his sweaters and gave it to me, she said that tomorrow when you come wearing your sweater, then return this sweater to me. After that day I came to college after 2 days, and then I returned my friend's sweater. At that time I used to teach tuition to some children, from which I would get some money, out of that money I had some money left with me, from which I bought a cheap sweater, after that I wore it and went to college and then I went to college. Returned his sweater to a friend.
Whenever I remember that day, I feel very strange at myself. I also feel bad and laugh and feel proud of myself that I have passed that bad time, but never bothered my parents for certain things. At that time it used to happen that no matter how cold it was, my health did not deteriorate at all. I was just feeling very cold. But today if I feel a little cold, then my health immediately worsens. Now on cold days I always wear two sweaters. I can't live without a sweater, but there was a time when I had to go to college without a sweater. The college was far away from my home, and I used to cover that distance without a sweater in the cold season and my health did not deteriorate at all, because at that time it was in my mind that the condition of my parents is out of order. I can't insist. I have to live in this situation, I have to take care of myself, I had mentally prepared myself for that situation.
That's why I want to say this to all of you that if you do not have the courage to face bad situations, then just have the stubbornness to live life, your heart and mind will prepare you to face those bad times...........Thank you☺
🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾
दोस्तों मैंने अपनी लाइफ में बहुत बुरे से बुरा दिन देखा है, या यूं कहे कि आर्थिक से लेकर मेंटली, फिजिकली हर प्रॉब्लम को हमने झेला है। मैने अपने जीवन में उस गरीबी के दिनों को भी झेला है जिसमें इंसान खाने के लिए तरस जाता है। मैंने वह दिन भी देखे हैं। मेरे मां-बाप बहुत लाचार और मजबूर थे उस समय। लेकिन हम लोग भी अच्छे से जानते थे कि हमारेरे मां-बाप की यह हालात ठिक नहीं है, इसलिए हम भाई बहन उस स्थिति में भी ढल जाते थे, हम कोई चीज की जिद नहीं किया करते थे.
यह सच बात है कि इंसान के सामने जैसा स्थिति होता है, वह उसमें अपने आपको ढाल ही लेता है। लेकिन जैसे-जैसे उसके सुख सुविधा बढ़ने लगती है वह इंसान खुद सोचने लगता है कि मैंने अपने जीवन में इतना बुरा दिन भी देखा है। वह उस बुरे दिनों को सोच कर अपने आप पर हंसता भी है, कभी वह रोता भी है. उसे समझ नहीं आता है कि उस दिन को उसने काटा कैसे और वह दिन को सोचकर वह डर जाता है कि अगर फिर से मेरी जिंदगी में यह दिन आए तो शायद मैं नहीं झेल पाऊंगा, लेकिन ऐसा नहीं होता, हर इंसान को जिंदा रहने के लिए वह अपने आप को हर हालात में किसी ना किसी तरह खुद को ढाल ही लेता है।
इन्हीं हालातों से जुड़ी मैं अपने बारे में कुछ बातें लिख रही हूं। मुझे आज भी याद है जब मैं इंटर में पढ़ रही थी, तो उस टाइम मेरे मां-बाप की हालात बहुत खराब थी। हमारे घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। मैं जैसे तैसे अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थी. उस समय जब मैं इंटर में थी तो मुझे आज भी याद है कि जनवरी के महीने में जिस समय काफी बहुत जोर की ठंड पड़ती है, उस समय मैं बिना स्वेटर के सिर्फ अपने कॉलेज ड्रेस में ही कॉलेज चली जाती थी. उस वक्त मुझे ठंड लगती थी, पुरा शरीर कांप जाता था, लेकिन मैं उस ठंड को बर्दाश्त कर लेती थी।
एक दिन तो बहुत जोर की हवा भी चल रही थी और मैं कॉलेज ड्रेस में ही थी, मैने स्वेटर नहीं पहन रखा था, क्योंकि मेरे पास कोई अच्छा स्वेटर ही नहीं था। कुछ फटे हुए स्वेटर थे जो मैं अपने घर पर पहनती थी। उसे मैं कॉलेज पहनकर नहीं जा सकती थी। इस कारण मैं बिना स्वेटर के ही कॉलेज चली जाती थी, और उस दिन ठंडी हवा चलने के कारण मुझे बहुत ज्यादा ठंड लग रही थी, तो उस समय मेरी एक दोस्त ने जब मुझे कांपते हुए देखा तो उसे मुझ पर शायद दया आ गई होगी, उसने दो स्वेटर पहन रखा था। उसने अपनी एक स्वेटर खोल कर मुझे दे दी, उसने कहा कि कल जब तुम अपना स्वेटर पहन के आना तब मुझे यह स्वेटर लौटाना। उस दिन के बाद मैं 2 दिन बाद कॉलेज आई, और तब मैंने अपनी दोस्त का स्वेटर लौटाया। उस समय मैं कुछ बच्चों को ट्यूशन पढाती थी, जिससे मुझे कुछ पैसे मिल जाते थे, उसी पैसो में से कुछ पैसे मेरे पास बचे हुए थे, जिससे मैंने सस्ती वाली एक स्वेटर खरीदा, उसके बाद मै उसे पहन कर कॉलेज गयी और तब मैंने अपनी फ्रेंड को उसका स्वेटर लौटा दिया।
उस दिन को मैं जब भी याद करती हूं तो मुझे अपने आप पर बहुत अजीब महसूस होता है। बहुत बुरा भी लगता है और हंसी भी आती है और अपने आप पर गर्व महसूस होता है कि उस बुरे समय को मैंने काटा है, लेकिन अपने मां बाप को कभी भी कुछ चीजों के लिए परेशान नहीं किया. उस समय में ऐसा होता था कि कितनी भी ठंड क्यों न हो, मेरी तबीयत बिल्कुल भी खराब नहीं होती थी। बस मुझे बहुत ज्यादा ठंड लग रही थी। लेकिन आज मुझे थोड़ी सी भी ठंड लगती है तो मेरी तबीयत तुरंत खराब हो जाती है। अब ठंड के दिनों में मैं हमेशा दो स्वेटर पहनी रहती हूं। मैं बिना स्वेटर के रह ही नहीं सकती, लेकिन वह भी एक समय था जब मैंने बिना स्वेटर के कॉलेज जाना पड़ता था। मेरे घर से कॉलेज काफी दूर पड़ता था, और उस दूरी को मैं ठंड के मौसम में बिना स्वेटर के ही तय किया करती थी और मेरी तबीयत बिल्कुल खराब नहीं होती थी, क्योंकि उस वक्त मेरे दिमाग में यह था कि मेरे मां-बाप की हालत खराब है। मैं जिद नहीं कर सकती। मुझे इस सिचुएशन में इसी जीना है, खुद को संभालना है, मैंने मानसिक तौर पर उस हालात के लिए खुद को तैयार कर के रखा था.
इसलिए मै आप सब से यही कहना चाहती हूँ कि अगर आपके पास बुरे हालातों का सामना करने की हिम्मत ना हो तो बस जिदंगी जीने की जिद्द होनी चाहिए, आपका दिल और दिमाग आपको उस बुरे वक्त का सामना करने के लिए आपको तैयार कर ही देगा।............धन्यवाद🙏💕
No comments:
Post a Comment