expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Wednesday, April 13, 2022

There should be no age limit to fulfill your wishes..........अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होनी चाहिए।

 Friends, sometimes we want to do a lot in our life, some such work, some such desires which we have left unfulfilled due to some reasons, want to fulfill it after some time, but it does not happen, because at that time we are in our  We start thinking too much about age that it would be okay to do this at this age, or it would be okay to say this at this age, because of this we sometimes leave some of our dreams incomplete and the reason for that is just our age and our thinking.  it occurs.

  But I want to know is it correct?  Do you guys believe it to be true that due to age, leaving your dreams unfulfilled, kill your desires?

Life comes to us only once.  No one knows what will happen to us after we die.  But if the time when we have got life and at that time we are living life leaving our desires and die like this for 1 day then is it a right thing.  Why should we leave our dreams unfulfilled because of our thinking and because of age and because of people's thinking.  But our thinking becomes such that because of the fear of people, we forget to fulfill our desires to live our life with the shame of people.

I myself have many such things in my life which I have not done but I want to do now, but due to the thinking of the environment in which we live and not giving with anyone, I am not able to do that,  Because in that I need the support of many people.  But this thing always revolves in my mind that why I am not able to do this, how should I do because I want to fulfill my desires.  I do not want to kill myself with the shame of the world because of the fear of the world, because I want to fulfill every wish that I have seen in this life.  I want to fulfill every dream, but I am not able to, because I have the same reason as my age and people's thinking.  But this is not right, I do not know why this is so, but whatever it is, it is very wrong.

It is absolutely true that if a person's thinking is what drives him forward, it makes him do everything.  So it is also true that due to the thinking of a person, sometimes one of his desires remains unfulfilled.  Because sometimes a person thinks so much that he ends his desires.

As if a person was not married in a good way, he wanted to do his marriage very well and in a very big way, but due to some reason he is not able to do it.  But after a few years of marriage, he again wants to do his marriage in a good way, but he is not able to do it, because of his shame and because of his thinking, he is unable to fulfill her wish.  He thinks what the world will say, so much time has passed, children are also there, now what is the use, because of this he leaves his desire incomplete.

All I want to say is that you should not leave your desires unfulfilled because of someone's shame because of someone's thinking, because you have got this life only once and in this life if you left something incomplete then it  You will never be able to complete.  It is the job of making things for the people of the world, even if you do good, you will make things, if you do bad, you will also make things.  That's why you should have the right to live in your life by your wish and not by the thinking of others, so fulfill every wish in your life and be happy.

🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾

दोस्तों कभी कभी हम अपनी लाइफ में बहुत कुछ करना चाहते हैं, कुछ ऐसे काम कुछ ऐसी ख्वाहिशें जिसे हमने कुछ कारणों से अधुरा छोड़ दिया हो, उसे कुछ समय बाद पुरा करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता, क्योंकि हम उस समय हम अपनी उम्र को लेकर बहुत ज्यादा सोचने लगते हैं कि इस उम्र में यह करना ठीक होगा, या इस उम्र में यह बोलना ठीक होगा, इस कारण हम कभी-कभी अपनी कुछ ख्वाहिशों को अधूरा ही छोड़ देते हैं और उसका कारण बस हमारी उम्र और हमारी सोच होती है.

 लेकिन मैं यह जानना चाहती हूं कि क्या यह सही है? क्या आप लोग इस बात को सही मानते हैं कि उम्र के कारण अपनी ख्वाहिशों को अधूरा छोड़ दे, अपनी इच्छाओं को मार दे?

जिंदगी हमें एक ही बार मिलती है। यह कोई नहीं जानता कि हमारे मरने के बाद हमारे साथ क्या होगा। लेकिन अगर जिस बार हमें जिंदगी मिली है और उस समय भी हम अपनी ख्वाहिशों को छोड़कर जिंदगी जी रहे हो और ऐसे ही 1 दिन मर जाए तो क्या यह ठीक बात है। हम अपनी सोच के कारण और उम्र के कारण और लोगों की सोच के कारण अपनी ख्वाहिशों को अधूरा क्यों छोड़े। लेकिन हमारी सोच ऐसी हो जाती है कि हम लोगों के डर से लोगों के लाज से अपनी जिंदगी को जीना अपनी इच्छाओं को पूरा करना हम भूल जाते हैं।

मैंने खुद अपनी जिंदगी में बहुत सारे ऐसे काम है जो मैंने नहीं किया है लेकिन मैं अब करना चाहती हूं, लेकिन हम जिस माहौल में रहते हैं वहां के सोच के कारण और किसी के साथ ना देने के कारण मैं वह नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि उसमें मुझे बहुत लोगों का साथ चाहिए। लेकिन मेरे मन में यह बात हमेशा घूमती है कि मैं ऐसा क्यों नहीं कर पा रही हूं, मैं कैसे कैसे करूंस क्योंकि मैं अपनी इच्छाओं को पूरा करना चाहती हूं। मैं दुनिया के डर से दुनिया के लाज से अपने आप को मारना नहीं चाहती, क्योंकि मैं इस जन्म में हर वह इच्छा पूरा करना चाहती हूं जो मैंने देखा है। मैं हर सपने को पूरा करना चाहती हूं, लेकिन मैं नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि मेरे पास भी यही कारण है मेरी उम्र और लोगों की सोच। लेकिन ये सही नहीं है, ऐसा क्यों है ये मुझे नहीं पता, पर जो भी है बहुत गलत है.

यह बात बिल्कुल सच है कि अगर इंसान की सोच ही उसे आगे बढ़ाती है, उससे हर काम करवाती है. तो यह भी सच है कि इंसान की सोच के कारण ही कभी-कभी उसके किसी किसी इच्छाओं को अधूरा ही रहने देती है। क्योंकि इंसान कभी-कभी इतना ज्यादा सोच लेता है कि वह अपनी इच्छाओं को खत्म कर लेता है।

जैसे कि किसी इंसान की शादी अच्छे तरीके से नहीं हुई, वह अपनी शादी बहुत अच्छे से और बहुत बड़े तरीके से करना चाहता था, लेकिन किसी कारणवश वह नहीं कर पाता है। लेकिन शादी के कुछ साल बीतने के बाद वह फिर से चाहता है कि वह अपनी शादी अच्छे तरीके से करें, लेकिन वह नहीं कर पाता है, क्योंकि उसे दुनियकेका लाज के कारण और वह अपनी सोच के कारण उसकी इच्छा को नहीं पूरा कर पाता है। वह सोचता है दुनिया क्या कहेगी, इतने समय बीत गए, बच्चे भी हो गए, अब क्या फायदा, इस कारण वह अपनी इच्छा को अधूरा ही छोड़ देता है।

मैं तो बस इतना ही कहना चाहती हूं कि आप अपनी इच्छाओं को किसी के सोच के कारण किसी के लाज के कारण अधुरा ना छोड़े, क्योंकि यह दुनिया यह जीवन आपको एक बार ही मिली है और इस जीवन में अगर आपने कुछ अधूरा छोड़ दिया तो वह आप कभी नहीं पूरा कर पाएंगे। दुनिया के लोगों को बातें बनाना काम है, अगर आप अच्छे करें तो भी बातें बनाएंगे, बुरा करो तो भी बातें बनाएंगे। इसलिए आपको अपनी जिंदगी में जीने का हक आपकी इच्छा से होना चाहिए ना कि दूसरों की सोच से, इसलिए आप अपनी जिंदगी में हर इच्छा को पूरा करें और खुश रहें।

No comments:

Post a Comment