Friends, when we do something new, start some new work, are going to do something new, then before starting that thing, we think many things about it in our mind.
Until and unless we start that new work, only a lot of positive things go on in our mind. We overthink.
At that time our thinking increases so much that we even start dreaming about that thing that we have become famous in this world due to that work. We have had a lot of success. We are making a lot of money. We get immersed in so much thought.
These things happen to me a lot that whenever I think of doing any work, before doing that work, I think too much about that thing and think very positively, and this is when It happens to me quite often until I have started that work.
After that it happens that as we start doing that work, we start doing that work, then both positive and negative things start coming in our mind about that work. We also start thinking negative that there should be no loss to us, somewhere the work may not get spoiled, my trust should not be broken. This worry also bothers us.
And when we start that work and we start benefiting in it, then negative things disappear from our mind completely. We become very happy. There are a lot of good things going on in our mind, and a little bit of pride also happens. We completely forget that sometimes we can also suffer loss, which proves to be very harmful for us.
When a person starts getting benefits in the beginning in some work, then he gradually becomes careless, because he feels that he has never been harmed and this thinking sometimes harms us a lot. We should never be negligent in anything if we have benefit in the beginning. We should always do our work well and carefully so that when we get benefit from something in the beginning, then this benefit continues in our work continuously. Lest we turn our gains into losses because of our pride and our carelessness.
And the second thing is that when in any of our work which we start with a lot of hard work and dedication, if we suffer loss in the beginning of that work, then only negative thing starts coming in our mind. We start thinking too many negative things, sometimes we also fall into the trap of superstition and then we start thinking about that work whether to take it forward or not. We give up very quickly. But it should never be done. If we are losing in some work in the beginning, then we should work harder in that work and should continue it with our enthusiasm and our faith. Because both the loss and the advantage are there at the same time. If you have suffered loss, then if your hard work is good then you will definitely get success. That's why it is very foolish to beat yourself up in a hurry.
Friends, all these things have happened many times in my life. That's why I am writing all these things from my own experience. Whenever I start some new work in my life, I often get failure in that work, due to which I get tired. A lot of negative things start running in my mind which forces me to think that I will not be able to do this, I am lost, I will not get success. But sometimes some things also happen in our life after thinking that we can make ourselves strong and by continuing our hard work, we can get success in that work and I have done that too. That's why I am sharing these things with you guys. Therefore, anytime you lose or suffer loss in something, do not give up on that thing quickly and move forward with your hard work and your faith.
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
दोस्तों जब हम कुछ नया करते हैं, कुछ नया काम शुरू करते हैं, कुछ नया करने जा रहे होते हैं तो उस चीज को हम शुरू करने से पहले ही उसके बारे में बहुत सारी बातें अपने दिमाग में सोच लेते हैं.
जब तक हम उस नए काम की शुरुआत नहीं करते तब तक हमारे दिमाग में बहुत सारी पॉजिटिव चीजें ही चलती है। हम बहुत ज्यादा ही सोच लेते हैं।
उस वक्त हमारी सोच इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि हम उस चीज को लेकर सपने भी देखने लगते हैं कि हम उस काम के कारण इस दुनिया में विख्यात हो गए हैं। हमें बहुत ज्यादा सफलता मिल गई है। हम बहुत ज्यादा धन कमा रहे हैं। हम इतनी ज्यादा सोच में डूब जाते हैं।
यह चीजें मेरे साथ बहुत ज्यादा होती है कि मैं जब भी कोई काम करने का सोचती हूं तो उस काम को करने से पहले ही होने से पहले ही मैं बहुत ज्यादा उस चीज को सोच लेती हूं और बहुत ज्यादा पॉजिटिव ही सोचती हूं, और ये तब तक होता है जब तक की मैंने उस काम को शुरू नहीं किया हो, यह अक्सर मेरे साथ होता है।
उसके बाद होता यह है कि जैसे हम उस काम को शुरू करने में लग जाते हैं, उसकी शुरुआत करने लगते हैं, उस काम को करने लगते हैं तब हमारे दिमाग में उस काम को लेकर पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों चीजें आने लगती है। हम नेगेटिव भी सोचने लगते हैं कि कहीं हमारा नुकसान ना हो जाए, कहीं काम बिगड़ न जाए, कहीं मेरा भरोसा टूट न जाए। यह भी चिंता हमें सताने लगती है।
और जब हम उस काम की शुरुआत कर लेते हैं और उसमें हमारा फायदा होने लगता है तो हमारे दिमाग से निगेटिव चीजें एकदम से गायब हो जाती हैं। हम बहुत खुश हो जाते हैं। हमारे दिमाग में बहुत सारी अच्छी चीजें चलती है, और थोड़ा बहुत घमंड भी होने लगता है. हम यह बात बिल्कुल भुल जाते है कि कभी हमारा नुकसान भी हो सकता है, जो कि हमारे लिए बहुत ही हानिकारक साबित होता है।
जब इंसान को किसी काम में शुरुआत में ही फायदा मिलने लगता है तो वह धीरे-धीरे लापरवाह हो जाता है, क्योंकि उसे लगता है कि उसे कभी नुकसान ही नहीं हुआ और यह सोच कभी कभी हमारा बहुत नुकसान कर देती है। हमें कभी भी किसी चीज में अगर शुरुआत में फायदा हो तो उसके लिए हमें कभी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। हमें हमेशा अपने काम को अच्छे से और सावधानीपूर्वक करना चाहिए ताकि जब हमें शुरुआत में कुछ चीज से फायदा मिले तो यह फायदा हमारे काम में लगातार जारी रहे। ऐसा ना हो कि हमारे घमंड और हमारे लापरवाही के कारण हम अपने फायदे को नुकसान में बदल ले।
और दूसरी बात यह है कि जब हमारे कोई काम में जिसे हम बहुत मेहनत और लगन से शुरू करते हैं, अगर उस काम के शुरुआत में ही हमारा नुकसान हो जाता है तो हमारे दिमाग में सिर्फ नेगेटिव चीज आने लगती है। हम बहुत ज्यादा ही नेगेटिव बातें सोचने लगते हैं, कभी-कभी तो हम अंधविश्वास के चक्कर में भी पड़ जाते हैं और हम फिर उस काम को लेकर यह सोचने लगते हैं कि इसे आगे बढ़ाए या नहीं। हम बहुत जल्दी हार भी मान लेते हैं। लेकिन ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। किसी काम में हमें शुरुआत में नुकसान हो रहा है तो उस काम में और मेहनत करना चाहिए और उसे अपने हौसले और अपनी विश्वास से जारी रखना चाहिए। क्योंकि नुकसान और फायदा दोनों ही एक साथ ही होते हैं। अगर आपको नुकसान हुआ है तो आपकी मेहनत अगर अच्छी है तो सफलता जरूर मिलेगी। इसलिए अपने आप को जल्दी से किसी काम में हरा देना यह बहुत बड़ी मूर्खता होती है।
दोस्तों मेरे जीवन में यह सारी चीजें बहुत बार हुई है। इसलिए मैं अपने एक्सप्रियंस से यह सब बातें लिख रही हूं। मेरे जीवन में मैं जब भी मैं कुछ नया काम शुरू करती हूं तो शुरुआत में अक्सर मुझे उस काम असफलता ही मिलती है, जिसके कारण मैं थक जाती हूं। मेरे दिमाग में बहुत सारी निगेटिव चीजें चलने लगती है जो मुझे यह सोचने पर मजबूर करती है कि मैं तो यह नहीं कर पाऊंगी, मैं हार गयी हूं, मुझे सफलता नहीं मिलेगी। लेकिन कभी-कभी कुछ बातें ऐसी भी हमारी जीवन में होती है जिसे सोचने के बाद हम अपने आप को मजबूत बना सकते हैं और अपनी मेहनत को जारी रखकर हम उस काम में ससफलता पा सकते है और मैंने ऐसा किया भी है। इसलिए मैं यह चीजें आप लोगों के साथ शेयर कर रही हूं। इसलिए कभी भी आपको किसी चीज में हार मिले या नुकसान हो तो आप जल्दी से उस चीज से हार मत मानना और अपनी मेहनत और अपने विश्वास से उस काम को आगे बढ़ाना।
No comments:
Post a Comment