Friends, when two people love each other, they both
want them to marry each other. He should be
married to the one whom he loves. Not with anyone
else. I also loved someone and both of us also
wanted that both of us should get married with each
other, but it was not so easy for both of us to be
married with each other, we were of different cast,
and Our parents were also very strict from above.
Me and my boyfriend decided that both of us will talk
to our parents for marriage. My boyfriend said that
first you should convince your parents, after that I
will convince my parents for sure, because everyone
in their house used to listen to them and their
parents also used to listen to them, then they should
be told by their parents. It doesn't take much to
persuade. He said that first you should persuade
your parents. If I agree too, I thought it was okay.
For this I took the help of my sister.
I told my didi that I want to marry my boyfriend and I
can't live without him. I told all these things to him
and also said that you should talk to your father for
marriage. When I told my mother myself, my mother
almost agreed. But the fear of father was haunting
everyone. Didi talked to Papa and Papa flatly
refused.
It was my father's insistence that he should marry his
three daughters to a government servant, so my
sister had also told my father that the boy she wants
to marry is in a government job. Family is good too.
Everything is well written, everything is fine. The boy
doesn't even take any intoxicants. So my father
clearly said that if the son of the Prime Minister also
comes and speaks, then I will not marry him.
Whenever I get married, I will do it in the same cast.
Can never get married in other cast and after that
they got very angry with me too. There was a
complete ruckus in my house about this.
There was a lot of quarrel between my father and
mother regarding this matter. The father told the
mother that you have spoiled the daughters, I had
said that these people do not have to study and
write much, see what is the result of this today. I
was very upset. I used to cry a lot seeing all this. I
had stopped leaving the house. My father had
snatched my mobile. I was banned from everything.
What happened in my life after this, I will tell in the
next blog, so follow our blog, comment and give lots
of love! .............Thank you.😊
🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄
दोस्तों जब दो लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं तो वह दोनों चाहते हैं
कि वह एक दूसरे से ही शादी करें। उनकी शादी उसी के साथ हो
जिससे वह प्यार करते हैं। बाकी किसी और के साथ नहीं। मैं भी
किसी से प्यार करती थी और हम दोनों भी यही चाहते थे कि हम
दोनों की शादी एक दूसरे के साथ हो, लेकिन हमदोनो की शादी एक
दूसरे के साथ होना इतना आसान नहीं था, एक तो हम अलग-अलग
कास्ट के थे, और ऊपर से हमारे मां-बाप भी बहुत स्ट्रीक्ट थे।
मैं और मेरे बॉयफ्रेंड ने यह डिसाइड किया कि हम दोनों शादी के लिए
अपने अपने मां बाप से बात करेंगे। मेरे ब्याफ्रेंड ने कहा कि पहले
आप अपने मम्मी पापा को मना लीजिए,उसके बाद मैं अपनी मम्मी
पापा को पक्का मना लूंगा, क्योंकि उनके घर में उनकी बात सब लोग
मानते थे और उनके मम्मी पापा भी उनकी बात को मानते थे तो उन्हें
अपने मम्मी पापा को मनाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती। उन्होंने
बोला कि पहले आप अपने मम्मी पापा को राजी कर लीजिए। मैं भी
मना लूंगा तो मैंने सोचा ठीक है। इसके लिए मैंने अपनी दीदी की
मदद ली।
मैंने अपने दीदी को बताया कि मैं अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना
चाहती हूं और मैं उनके बिना नहीं जी सकती। यह सब बातें मैंने
उनको बताया और यह भी कहा कि आप शादी के लिए पापा से बात
करें। मैंने मम्मी को खुद बताया तो मम्मी तो लगभग राजी हो गई थी।
लेकिन पापा का डर सबको सता रहा था। दीदी ने पापा से बात किया
और पापा ने साफ साफ इनकार कर दिया।
मेरे पापा की यह जिद थी कि वह अपने तीनों बेटियों की शादी एक
सरकारी नौकरी वाले इंसान से करें तो मेरी दीदी ने पापा को यह भी
बताया था कि वो जिस लड़के से शादी करना चाहती है, वह लड़का
सरकारी नौकरी में है। परिवार भी अच्छा है। सब पढ़ा लिखा है, सब
कुछ अच्छा है। लड़का कोई नशा भी नहीं करता है. तो मेरे पापा ने
साफ-साफ कह दिया कि अगर प्रधानमंत्री का भी बेटा आकर बोलेगा
तो मैं उसकी शादी नहीं करूंगा। मैं जब भी शादी करूंगा तो एक ही
कास्ट में करूंगा। दूसरे कास्ट में कभी भी शादी नहीं कर सकता और
उसके बाद उन्होंने मुझे पर भी बहुत गुस्सा किया था। मेरे घर में इस
बात को लेकर पूरा बवाल हो गया था।
इस बात को लेकर मेरे पापा मम्मी के बीच बहुत झगड़ा हुआ था।
पापा ने मम्मी को कहा कि तुमने ही बेटियों को बिगाड़ा है, मैंने कहा
था इन लोगों को ज्यादा पढ़ाना-लिखाना नहीं है, देखो आज इसका
नतीजा क्या है। मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी। ये सब देखकर
मुझे बहुत रोना आता था। मेरा घर से निकलना बंद हो गया था। मेरे
पापा ने मेरे मोबाइल छिन लिया था। मुझे हर चीज पर रोक लगा दी
गई थी।
इसके आगे मेरी लाइफ में क्या हुआ, वह मैं अब अगले ब्लॉग में
बताऊंगी, तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें, कमेंट करें और ढेर
सारा प्यार दे! ............धन्यवाद।😊
No comments:
Post a Comment