expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Saturday, January 29, 2022

Finally that day he told me I love you.........फाइनली उस दिन उन्होंने मुझसे आई लव यू कहा।

 Friends, in today's blog I will tell you that when my

 boyfriend told me I love you, where and how, our love

 was going on for a long time without saying I love

 you, but there was a time  Came when he told me I

 love you.

What happened was that I called him one day and his

 mobile was busy, so I thought that he must be

 calling his sister, then I called his sister, but her

 mobile was not busy.  After a while he called me,

 then I asked where were you busy, with whom were

 you talking.  Then he said that I was talking to my

 didi, I was shocked to hear this and I felt very bad

 inside.  Then I told him that your didi's mobile was

 not busy.  I called him, but it was ringing on him,

 then he also got a little upset and he started

 stammering.

I was getting angry after hearing his words.  I was

 getting very angry.  I told him, are you cheating on

 me?  On the pretext of talking to your sister, you do

 not talk to anyone else and while saying all this, I

 started crying because I was feeling very bad that

 the person I really love, from whom I do not hide

 anything,  He is telling such a big lie to me.  Then he

 said that look, I will tell you the whole truth.  Actually

 the thing is that there is a girl in my sister's relation

 who calls me again and again, harassing me, is lying

 behind me, was talking to her.  I said from where did

 your number come to her, when you have not given

 her number, you do not want to talk to her then how

 can she bother you.  This is all wrong.  It's all an

 excuse.  You are cheating on me.  That's why till

 today you have not even told me I love you and kept

 on pretending to love me falsely.

I even told him in anger that after today our

 relationship is over, you stay away from me, I will

 stay away from you.  I will never call you, you will

 never call me.  This relationship ended here, hearing

 this, he also started crying and after that he said

 that if you are feeling a lie, then I get you to talk to

 my sister.  She will tell you the whole truth.  Then he

 called his didi and got her to talk to me, his didi said

 that he is telling the truth.  She is in my relation,

 harass my brother, jokes, but he does not think

 anything like that about him, he does not even look

 at any girl.  Just told me about you that you are his

 friend, it has nothing to do with anyone else.

After that his sister hung up the phone. Then we both

 started talking. I told him that if this was the case

 then you could have told me earlier also. There was

 no need to do so much, so he said that if I had told

 you, you might not have believed me, maybe you

 would have doubted, that's why I was not telling you.

 I knew that I had nothing to do with him. I love you

 only and you think that I didn't tell you I love you for

 some reason then it's okay, I tell you I love you and

 that night finally they called me I love you.

That night he also promised me that from today

 onwards I will not hide anything from you and he

 also gave me the number of the girl who was

 constantly harassing him.  On that day our love kept

 falling apart.  But we also taught that we should not

 doubt each other without thinking.  If you have any

 doubts, then you should share those things with

 each other so that your love does not turn into a

 quarrel.

🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳

दोस्तों आज के ब्लॉग में मैं आपको यह बताऊंगी कि मेरे बॉयफ्रेंड ने

 मुझे आई लव यू कब कहां और किस तरह से कहा,  हम लोगों का

 प्यार बहुत दिनों तक एक दूसरे को बिना आई लव यू कहे ही चल रहा

 था, लेकिन एक ऐसा वक्त भी आया जब उन्होंने मुझे आई लव यू कहा।

हुआ यह था कि मैंने एक दिन इन्हें कॉल किया और इनका मोबाइल

 बिजी आया तो मुझे लगा कि यह अपनी दीदी के पास कॉल कर रहे

 होंगे, तो फिर मैंने इनकी बहन को कॉल किया, लेकिन उनका

 मोबाइल बिजी नहीं था। थोड़ी देर बाद इन्होंने मुझे कॉल किया तो

 मैंने पूछा कि आप कहां बिजी थे, किस से बात कर रहे थे। तब इन्होंने

 कहा कि मैं अपनी दीदी से बात कर रहा था, ये सुनकर मुझे बहुत

 बड़ा झटका लगा और मुझे अंदर से बहुत बुरा फील हुआ। फिर मैंने

 उनसे कहा कि आपकी दीदी का मोबाइल तो बिजी नहीं था। मैंने

 उनको कॉल किया, लेकिन उस पर तो रिंग बज रही थी, तब वह भी

 थोड़े से परेशान हो गए और वह हकलाने लगे।

मैं उनकी बातें सुनकर गुस्सा होने लगी थी। मुझे बहुत गुस्सा आने लगा

 था। मैंने उनसे कहा, कहीं आप मुझे धोखा तो नहीं दे रहे। अपनी

 बहन से बात करने के बहाने आप किसी और से बात तो नहीं करते

 और यह सब बोलते बोलते मैं रोने भी लगी थी, क्योंकि मुझे बहुत बुरा

 महसूस हो रहा था कि मैं जिस इंसान से सच्चा प्यार करती हूं, जिससे

 कुछ नहीं छुपाती हूं, वह मुझसे इतना बड़ा झूठ बोल रहा है. तब

 उन्होंने कहा कि देखिए मैं आपको सारी सच्चाई बताता हूं। दरअसल

 बात यह है कि मेरी बहन के रिलेशन में एक लड़की है जो मुझे बार-

बार कॉल करती है, परेशान करती है,मेरे पिछे पड़ी है,उसी से बात कर

 रहा था. मैंने कहा कि उसके पास आपका नंबर कहां से आया, जब

 आपने उसको नंबर दिया ही नहीं, आप उससे बात करना ही नहीं

 चाहते तो फिर वह आपको कैसे परेशान कर सकती है। यह सब

 गलत बात है। यह सब बहाना है। आप मुझे धोखा दे रहे हैं। इसलिए

 आज तक आपने मुझसे आई लव यू भी नहीं कहा और मुझसे झूठा

 प्यार का दिखावा करते रहे।

मैंने उनको गुस्से में यह तक बोल दिया कि आज के बाद हमारा रिश्ता

 खत्म, आप मुझसे दूर रहिए, मैं आपसे दूर रहूंगी। मैं आपको कभी

 कॉल नहीं करूंगी, ना आप मुझे कभी कॉल करना। यह रिश्ता यहीं

 पर खत्म, ये सुनकर वो भी रोने लगे थे और उसके बाद उन्होंने कहा

 कि अगर आपको झूठ लग रहा है तो मैं आपको अपनी दीदी से बात

 करवाता हूं। वही आपको सारी सच्चाई बताएंगी। फिर उन्होंने अपनी

 दीदी को कॉल किया और उनसे मेरी बात करवाई, उनकी दीदी ने

 कहा कि यह सच बोल रहा है। मेरे ही रिलेशन में है वह,  मेरे भाई को

 परेशान करती है, मजाक करती है, लेकिन ये उसके बारे में ऐसा कुछ

 नहीं सोचता है यह तो किसी लड़की को देखता तक नहीं है। बस

 आपके बारे में मुझे बता रखा है कि आप उसकी दोस्त हैं, बाकी किसी

 के साथ ऐसा कुछ नहीं है इसका।

उसके बाद उनकी दीदी ने फोन रख दिया। फिर हम दोनों बात करने

 लगे। मैंने उनसे कहा कि अगर ऐसी बात थी तो आप मुझे पहले भी

 बता सकते थे। इतना करने की जरूरत ही नहीं थी, तो उन्होंने कहा

 कि अगर मैं आपको बताता तो हो सकता है आप मुझ पर यकीन नही

 करती, शायद शक भी करती, इसलिए मैं आपसे नहीं बता रहा था। मैं

 जानता था कि मेरा उससे कोई रिश्ता नहीं है। मैं आप ही से प्यार

 करता हूं और आपको यही लगता है न कि मैंने आपसे किसी कारण

 से आपको आई लव यू नहीं कहा तो ठीक है, मैं आपको आई लव यू

 बोलता हूं और उस रात फाइनली उन्होंने मुझे आई लव यू कहा।

उस रात उन्होंने मुझसे यह भी प्रॉमिस किया कि आज के बाद मैं

 आपसे कुछ नहीं छुपाऊंगा और उन्होंने उस लड़की का नंबर भी मुझे

 दे दिया जो उन्हें लगातार परेशान कर रही थी। उस दिन हमारा प्यार

 टूटते टूटते बचा। लेकिन हमने यह भी सिखा की बिना सोचे समझे

 एक दूसरे पर शक नहीं करना चाहिए। अगर जब आपको कुछ शक

 हो तो एक दूसरे से वह बातें शेयर कर देनी चाहिए ताकि आपका

 प्यार झगड़े में ना बदले।

No comments:

Post a Comment