Friends, what I am writing about in today's blog, that
incident is such a moment in my life, which I can
never forget even if I want to. I don't want to
remember her, but she remembers. After this
incident, I had lost faith in the police.
At that time my graduation was completed and some
documents were in my college which I had to bring,
so that day I asked my boyfriend to accompany me.
They walked together, we went to college to get the
documents and were returning from college with the
documents.
We were both on bike. Like normal girlfriends
boyfriends sit on bikes, we were sitting in the same
way, my boyfriends were riding bikes and we were
talking like this. Then the car of some policemen
passed behind us and after that they stopped our
bike. We stopped. We thought that he wanted to
check some papers of our bike, then he called my
boyfriend and talked to him, after that my boyfriend
came to me and he told me that these people are
telling us that we people It is in a compromising
condition so we will have to give them some money.
Then I went to those policemen and I told them that
how can someone be in a compromising position
while riding a bike. Then he asked me who is this?
So I said that this is my friend, then they said that
boy and girl can not be any friend, that you guys give
some money and get away from here, otherwise you
guys could get stuck very badly. The road we were
coming from was a bit deserted, so we were not
able to ask anyone for help. Then my boyfriend said
that we don't have money right now. We have to go
to the ATM. Then he said that okay leave the girl
with us and you go and bring money.
Those policemen had also taken the address of our
house and our house number and they had said that
if we do not pay the money, then we will call the
media persons and your family members here and
say that both of them were in objectionable
condition. We were very scared. We thought that if
this false thing goes in the media, then there will be
a lot of defamation. We were not afraid to be found
in our house, but were still scared. We wanted that
if these things did not reach home, then we thought
that we give money.
My boyfriend told those policemen that you come
with us, I withdraw money from the ATM and give it
to you, but I will not leave the girl with you, so the
policemen said that it is fine. He followed behind
our bike, there was an ATM at a distance, my
boyfriend took some money out of the ATM and
gave it to those people, then he left us.
Friends, that day was the worst day of my life. I just
kept thinking that day that how can someone be in a
compromising position on the bike and if those
policemen were honest, they would have called our
parents and punished us in front of our parents. But
he just wanted money or else he had to keep a girl
with him so that he could do wrong to her. If my
boyfriend left me with them that day and went to get
money, then they may have done very wrong with
me, but my boyfriend did not leave my side. He took
me along with him.
I had also shown my college papers to those
policemen, but they said that I don't care about it. I
think those policemen were also fake. He was some
goon who was just looking out in the police uniform
that if someone else comes, he should be trapped
and money can be taken from him and maybe on
that day they made us their victims.
Since that day I get very angry at the policemen.
Whenever I used to see them, I used to think that it
is all fake. Friends, if only the protectors of the
country start becoming eaters, then what will be the
condition of this country, I had lost my faith since
that day. But as time went by, I kept trying to forget
that thing and now I feel a little normal.
Now further things in the next blog, you follow our
blog, comment and give a lot of love, then see you in
the next blog, thank you till then.
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
दोस्तों आज के ब्लॉग में मैं जिस चीज़ के बारे में लिख रही हूं, वह
घटना मेरी जिंदगी का एक ऐसा पल है जिसे मैं चाह कर भी कभी
नहीं भूल पाती। मैं उसे याद नहीं करना चाहती, लेकिन वह याद आ
ही जाती है। इस घटना के बाद से पुलिस वालों से भरोसा ही मेरा उठ
गया था।
उस समय मेरी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट हो चुकी थी और कुछ
डाक्यूमेंट्स मेरे कॉलेज में ही थे जिसे मुझे लाना था, तो उस दिन मैंने
अपने बॉयफ्रेंड को साथ में चलने के लिए कहा। वह साथ में चले, हम
लोग डाक्यूमेंट्स लाने के लिए कॉलेज गए और डाक्यूमेंट्स लेकर
कॉलेज से लौट रहे थे।
हम दोनों बाइक से थे। नॉर्मल जैसे गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड बाइक पर बैठते
हैं हम वैसे ही बैठे हुए थे, मेरे बॉयफ्रेंड बाइक चला रहे थे और हम
लोग ऐसे ही बातें करते आ रहे थे। तभी कुछ पुलिस वालों की गाड़ी
हमारे पीछे से गुजरी और आगे चलकर उन्होंने हमारी बाइक को रोक
दिया। हम लोगों ने रोक लिया। हमें लगा कि वह हमारी बाइक का
कुछ कागज चेक करना चाहते हैं, फिर उन्होंने मेरे बॉयफ्रेंड को
बुलाया और उनसे कुछ बातें की, उसके बाद मेरे बॉयफ्रेंड मेरे पास में
आए और उन्होंने मुझसे कहा कि यह लोग हम लोगों को बोल रहे हैं
कि हम लोग आपत्तिजनक हालत में है इसलिए हम लोगों को उन्हें
कुछ पैसे देना पड़ेगा।
फिर मैं उन पुलिस वालों के पास गयी और उनसे मैंने कहा कि बाइक
चलाते हुए कोई आपत्तिजनक हालत में कैसे हो सकता है। फिर
उन्होंने मुझसे कहा कि यह कौन है? तो मैंने कहा कि यह मेरे दोस्त हैं,
तो उन्होंने कहा कि लड़का लड़की कोई दोस्त नहीं हो सकता, कि
आप लोग कुछ पैसे दीजिए और यहां से रफा-दफा होईए, वरना आप
लोग बहुत बुरी तरह से फंस सकते थे। हम लोग जिस रास्ते से आ रहे
थे, वह रास्ता थोड़ा सुनसान पड़ता था, इसलिए हम लोग किसी से
मदद नहीं मांग पा रहे थे। फिर मेरे बॉयफ्रेंड ने कहा कि अभी हमारे
पास पैसे नहीं है। हम लोगों को एटीएम जाना पड़ेगा। तब उन्होंने
कहा कि ठीक है लड़की को हमारे पास छोड़ दो और तुम जाकर पैसे
लेकर आओ।
उन पुलिस वालों ने हमारे घर का एड्रेस और हमारे घर का नंबर भी ले
लिया था और उन्होंने कहा था कि अगर पैसे नहीं दोगे तो हम मीडिया
वालों और तुम्हारे घर वालों को यहीं पर बुला लेंगे और बोलेंगे कि यह
दोनों आपत्तिजनक हालत में थे। हम लोग बहुत डर गए थे। हम लोगों
ने सोचा की अगर ये झूठी बात मिडिया में गयी तो बहुत बदनामी हो
जाएगी । हमें अपने घर में पता चलने का डर नहीं था, लेकिन फिर भी
डर गए थे। हम लोग चाहते थे, यह बातें घर तक ना पहुंचे तो इस
कारण हम लोगों ने सोचा कि पैसे दे देते हैं।
मेरे ब्याफ्रेंड ने उन पुलिस वालों से कहा कि आप हमारे साथ चलिए मैं
एटीएम से पैसे निकाल कर आपको दे देता हूं, लेकिन मैं लड़की को
आपके पास नहीं छोडूंगा, तो वह पुलिस वालों ने कहा कि ठीक है।
वह हमारे बाइक के पीछे पीछे आए, कुछ दूर पर ही एटीएम था, मेरे
बॉयफ्रेंड ने एटीएम से कुछ पैसे निकाले और उन लोगों को दे दिया
तब जाकर उन्होंने हमारा पीछा छोड़ा।
दोस्तों वह दिन मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दिन था। मैं उस दिन बस
यही सोचती रही की कोई कैसे बाइक पर आपत्तिजनक हालत में हो
सकता है और अगर वह पुलिसवाले सच्चे होते तो वह हमारे मां-बाप
को बुला लेते और हमारे मां-बाप के सामने हमें सजा देते। लेकिन उन्हें
तो बस पैसे चाहिए था या फिर उन्हें किसी लड़की को अपने पास
रखना था ताकि वह उसके साथ गलत कर सके। अगर मेरे बॉयफ्रेंड
उस दिन मुझे उन लोगों के पास छोड़कर पैसे लाने जाते तो हो सकता
है वह लोग मेरे साथ बहुत गलत करते, लेकिन मेरे बॉयफ्रेंड ने मेरा
साथ नहीं छोड़ा। वह मुझे अपने साथ ही लेकर गए।
मैंने उन पुलिसवालों को अपने कॉलेज के कागजात भी दिखाए थे,
लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे इससे कोई मतलब नहीं है। मुझे तो
लगता है कि वह पुलिसवाले भी नकली थे। वह कोई गुंडा थे जो
पुलिस की वर्दी में बस ताक में थे कि और कोई ऐसा आए तो उसको
फसा कर उससे पैसे ऐठा जाए और शायद उस दिन उन लोगों ने हम
लोगों को अपना शिकार बनाया।
उस दिन से मुझे पुलिस वालों पर बहुत गुस्सा आता है। मैं जब भी उन्हें
देखती थी तो मुझे लगता था कि यह सारे फेक है। दोस्तों अगर देश
के रक्षक ही भक्षक बनने लगे तो इस देश की क्या हालत होगी, मेरा
तो उस दिन के बाद से भरोसा ही उठ गया था। लेकिन जैसे-जैसे
समय बीतता गया, मैं उस चीज को भूलने की कोशिश करती रही
और मैं अब जाकर थोड़ा नॉर्मल महसूस करती हूं।
अब आगे की बातें अगले ब्लॉग में, आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें,
कमेंट करें और ढेर सारा प्यार दे, तो मिलते हैं अगले ब्लॉग में, तब
तक के लिए धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment