expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Monday, November 6, 2023

I was very surprised by the behavior of the biker....उसे बाइक वाले के व्यवहार से मैं बहुत हैरान हो गई थी।.

 Friends, the things that I am going to write in today's article, this incident happened in front of my eyes, seeing which many question sstarted arising in my mind.  Many thing started going on.  I started wondering why this happens?

Some time ago I went to the market to buy some things. There was a lot of crowd in the market. There was a lot of traffic on the roads. I saw and heard something in that traffic that I just kept thinking why did this happen to them only?

There were many vehicles stuck in the traffic. There were cars, bike riders and rickshaw pullers too. There were many types of vehicles.

A biker was trying to rescue him from the traffic. He very carefully took out his bike from the car, but still due to the mistake of the car driver, his bike collided a little with the car, but he did not say anything to the car driver at that time. 

 But there was a rickshaw puller ahead in which his bike collided and at that time it was the fault of that bike puller and not of the rickshaw puller. But still at that time he started abusing and scolding the rickshaw puller. When the rickshaw puller tried to answer him, he was ready to kill him and started quarreling with him a lot.

The rickshaw puller was older than the biker, but the biker did not even consider his age and was even ready to assault him.

At that time, I was surprised to see and think that when his bike collided with a car, he did not say anything to the car driver because he was rich and had a big car. But a rickshaw puller who was poor, even though it was not his fault, the bike driver spoke very badly to the rickshaw puller and treated him very badly.

Seeing that situation, the only thought that was coming to my mind was that no matter how many mistakes a person who has money makes in this world, he will still be proven right. No one will misbehave with him. No one will call him wrong. 

 But those who are poor in this world and do not have money, even though it is not their fault, the people of this world treat them very badly. It does not matter whether he is older or younger, people treat him badly. In this world only money makes people respect and money matters a lot......... Thank you 😐


दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं जो बातें लिखते जा रही हूं, यह बातें यह घटना मेरी आंखों के सामने हुई है जिसे देखकर मेरे मन में बहुत सारे सवाल उठने लगे। बहुत सारी बातें चलने लगी। मैं सोचने लगी कि आखिर ऐसा होता क्यों है?

कुछ समय पहले मैं बाजार कुछ सामान खरीदने गई थी। बाजार में बहुत सारी भीड़ थी। सड़कों पर बहुत ट्रैफिक थी। उस ट्रैफिक में मैंने कुछ ऐसा देखा और सुना जिसे देखकर मैं बस यही सोचती रह गई कि आखिर उनके साथ ही ऐसा क्यों?

उसे ट्रैफिक में बहुत सारी गाड़ी वाले फंसे हुए थे। उसमें कार थी, बाइक्स वाले थे, रिक्शा वाले भी थे। बहुत तरह की गाड़ियां थी।

उसे ट्रैफिक से एक बाइक वाला निकालने की कोशिश कर रहा था। वह कार के पास से बहुत अच्छी तरह से संभल कर अपनी बाइक को निकाला, लेकिन फिर भी कार वाले कि गलती के कारण उसकी बाइक उस कार से थोड़ी सी टकरा गई, पर उसने उस वक्त उस कार वाले को कुछ नही कहा।

 लेकिन आगे एक रिक्शा वाले थे जिसमें उसकी बाइक टकरा गई और उस समय गलती उस बाइक वाले की ही थी, रिक्शा वाली की नहीं थी। लेकिन फिर भी उसने उस वक्त रिक्शा वाले को बहुत सारी गालियां देने लगा और डाटंने लगा। रिक्शा वाले ने जब उसे जवाब देना चाहा तो वह उसे मरने तक को तैयार हो गया और उससे बहुत झगड़ा करने लगा।

वो रिक्शा वाले उस बाइक वाले से उम्र में भी बड़ा था, लेकिन उस बाइक वाले ने उसके उम्र का भी लिहाज नहीं किया और वह उससे मारपीट तक करने को तैयार हो गया।

मैं उस वक्त यह देखकर और सोच का हैरान हो गई कि जब उसकी बाइक कार से टकराई तो उसने उस कार वाले को कुछ नहीं कहा, क्योंकि वह अमीर था, बड़ी गाड़ी वाला था। लेकिन एक रिक्शा वाला जो गरीब था, उसकी गलती ना होने के बाद भी उस बाइक वाले ने उस रिक्शा वाले से बहुत बुरी तरह से बात की और उसके साथ बहुत बुरी तरह का व्यवहार किया।

उस सिचुएशन को देखकर मेरे मन में यही ख्याल आ रहा था कि इस दुनिया में जिसके पास पैसा है, वह चाहे जितनी गलती करें, फिर भी वह सही साबित हो जाएगा। उसके साथ कोई गलत व्यवहार नहीं करेगा। उसे कोई गलत नहीं कहेगा। 

लेकिन जो इस दुनिया में गरीब है जिसके पास पैसा नहीं है, उसकी गलती ना होने के बाद भी यह दुनिया वाले उसके साथ बहुत बुरा व्यवहार करते हैं। चाहे वह उम्र में बड़ा हो या छोटा होये कोई मायने नहीं रखता,उसके साथ लोग बुरा ही व्यवहार करते हैं। इस दुनिया में पैसा ही लोगों कि इज्जत करवाता है और पैसा बहुत मायने रखता है।............धन्यवाद 😐

No comments:

Post a Comment