Friends, “As long as you obey others in life, do everything on their request, fulfill their wishes, understand their words, then that person will consider you good, will praise you and will love you very much.
But as soon as you try to fulfill even a little of your wish in front of him, start doing something as per your own wish, start saying something to him as per your own wish, then that person will start considering you very bad. He will tell you that you have changed. This happens because everyone wants to dominate others, everything should happen as per their wish.
In front of such a person, your wishes, your hobbies, your sorrows, your thoughts, none of your things matter to him. Because that person thinks only about himself and for himself.
Most of the girls face such situation, because until the girl gets married, her parents want her to obey them, do everything as per their orders, go where they ask her to go and whomever they ask her to marry. Do it with that. And when they get married, then their in-laws or their husbands want them to do everything as per their orders, to listen to them and to understand their wishes. For them, the girl's desires, wishes and thoughts have no value.
Our society in this world has progressed a lot, but this situation still exists in many places. Because before marriage, girls think that if they do not obey their parents, then their respect will be lost and after marriage, if they do not obey their husband, then they face the tension of hearing divorce from the husband and many other threats. Tension of becoming a burden on parents.
Such a situation is mostly faced by those girls who are financially weak, who cannot earn money by doing any work on their own, who are entangled in household chores. They have to face all these threats, these kinds of situations a lot. That is why it is said that girls should do something in their life so that they neither have to depend on anyone for money nor have to face this kind of situation.
I have also faced such situations. Even before marriage and after marriage, I also think that if I had done something today, I would not have to face such a situation.
दोस्तों "जब तक आप जिंदगी में दूसरों का कहा मानोगे, उसके कहने पर सब कुछ करोगे, उसकी ख्वाहिश को पूरा करोगे, उसकी बातों को समझोगे, तब तक वह इंसान आपको अच्छा मानेगा, आपकी तारीफ करेगा। आपको बहुत प्यार करेगा।लेकिन जैसे ही आप उसके सामने अपनी थोड़ी सी इच्छा को पूरा करने की कोशिश करो, अपनी मर्जी से कुछ करने लगो, अपनी मर्जी से उसे कुछ कहने लगों, तो वह इंसान आपको बहुत बुरा समझने लगेगा। वह आपको कहेगा कि आप बदल गए हो। ऐसा इसलिए होता है कि हर कोई चाहता है कि वह दूसरों पर हावी रहे, उसकी मर्जी से सबकुछ हो।
ऐसे इंसान के सामने आपकी मर्जी, आपका शौक, आपका दुख, आपकी मन की बातें, आपका कोई भी चीज उसके सामने कोई मायने नहीं रखता। क्योंकि वह इंसान सिर्फ अपने बारे में और अपने लिए ही सोचता है।
ऐसी सिचुएशन का सामना ज्यादातर लड़कियां करती है, क्योंकि जब तक लड़कियों का शादी नहीं होता तो उसके मां-बाप चाहते हैं कि वह उनका कहां माने, उनके कहने पर सब कुछ करें, वह जहां जाने को कहे वहां जाए, जिससे शादी करने को कहे उसी से करे। और जब उनकी शादी हो जाती है तो फिर ससुराल वाले या उनके पति यही चाहता है कि उनके कहने से सब कुछ करें, उनकी बात माने उनकी इच्छाओं को समझे। उनके लिए उस लड़की की इच्छा और उसकी ख्वाहिश और उसकी मन की बातें का कोई वैल्यू नहीं होता।
हमारा समाज यह दुनिया बहुत तरक्की कर चुका है, लेकिन यह सिचुएशन आज भी बहुत जगह है। क्योंकि शादी के पहले लड़कियां सोचती है कि अगर वह मां-बाप का बात नहीं मानेगी तो उनकी इज्जत चली जाएगी और शादी के बाद अगर पति का बात नहीं मानेगी तो फिर पति का तालाक देने के साथ और भी ढेर सारी धमकियां सुनने का टेंशन। मां बाप पर बोझ बनने का टेंशन।
एऐसी सिचुएशन का सामना ज्यादातर उन लड़कियों को करना पड़ता है जो आर्थिक स्थिति से कमजोर है, जो खुद कहीं कोई काम करके पैसा नहीं कमा सकती, जो घर के कामो में उलझकर रह गई है। उन्हें इन सारी धमकियों का, इस तरह के सिचुएशन का सामना ज्यादा करना पड़ता है। इसलिए कहा जाता है कि लड़कियों को अपने जीवन में ऐसा कुछ काम जरूर करना चाहिए जिससे उन्हें पैसे के लिए किसी पर निर्भर ना होना पड़े और ना ही इस तरह का सिचुएशन का सामना करना पड़े।
ऐसी सिचुएशन का सामना मैंने भी किया है। शादी के पहले भी और शादी के बाद भी करना पड़ता है तो मैं भी सोचती हूं कि शायद मैं भी आज कुछ कर ली होती तो मुझे ऐसी स्थिती का सामना नही करना पड़ता।
No comments:
Post a Comment