expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Wednesday, August 30, 2023

Until we go through that pain, we consider the pain of others to be a drama.......जब तक हम उस दर्द से नहीं गुजरते तब तक हमें दूसरों का दर्द नाटक ही लगता है।

 Friends, whenever we see a person suffering

 from pain, most of the time we think that he is

 acting.  How can someone suffer so much?  And

 until we do not go through that pain, we do not

 realize the pain of the person in front of us.  I

 also felt this thing and now I am convinced that

 these things are not always wrong.  Sometimes

 the person who is suffering really feels that

 much pain at that time.


Just a few days ago, when I started having labor

 pain and was admitted to the hospital, I

 realized all these things from what I saw there.

 In the ward where I was shifted, there were

 many girls who were suffering from pain, and I

 spent the whole night looking at them. When I

 saw those people, I thought that this much pain

 cannot be there, these people are not tolerating

 even a little pain or they are pretending. I spent

 the whole night thinking all this.


When morning came and when my treatment

 started and when my labor pain started

 increasing, I was also suffering from pain. At

 that time, I was thinking that seeing others, no

 one believes that that person is in so much

 pain, unless the person in front of him goes

 through pain himself, he does not realize the

 pain of others. I was writhing in pain and

 seeing those people, I started remembering the

 things I thought at that time.


Friends, either it is the custom of the world or it

 can be said that it is the thinking of the people

 of the world that people always consider the

 pain of others as drama, and their own pain

 always seems to be too much.


When I was watching those girls suffering in

 the night, I was feeling that these people are

 not tolerating even a little bit of pain. Seeing

 those people, I used to get scared that is it

 really not causing so much pain. How will I

 tolerate it? There were many things that were

 going on in my mind but in the morning when I

 realized that thing then I realized that it is not a

 drama.


Only girls bear some troubles and pains in this

 world, men can never feel that pain. That's why

 some men also feel that women just pretend or

 they are just showing off, but this should not be

 done. If we cannot feel any pain or suffering in

 life, then we can definitely feel its pain by

 looking at its condition. Therefore, sometimes

 you should look at the situation and try to

 understand his pain. It is not necessary that

 you do not realize their pain until you feel that

 pain, this should never happen........Thank you 


दोस्तों जब भी हम किसी इंसान को किसी दुख दर्द में तड़पते देखते

 हैं तो अधिकतर समय हमें यही लगता है कि वह नाटक कर रहा है।

 इतना तकलीफ किसी को कैसे हो सकता है। और जब तक हम

 उस दर्द से नहीं गुजरते तब तक हमें सामने वाले के दर्द का एहसास

 नहीं होता। इस चीज को मैंने भी महसूस किया और अब जाकर

 मुझे इस बात पर यकीन हुआ कि हमेशा यह चीजें गलत नहीं होती।

 कभी-कभी जो इंसान तड़प रहा होता है सच में उसे उस वक्त उतनी

 ही तकलीफ होती है।


अभी कुछ दिनों पहले जब मुझे लेबर पेन शुरू हुआ और मैं जब

 हॉस्पिटल में एडमिट हुई थी तो मैंने जो वहां देखा तब जाकर मुझे

 यह सारी बातें एहसास हुई। मैं जिस वार्ड में शिफ्ट हुई थी वहां पर

 बहुत सारी लड़कियां थी जो दर्द से बहुत तड़प रही थी, और उन्हीं

 को देखते-देखते मेरी पूरी रात गुजर गई। मैंने उन लोगों को देखा तो

 मुझे यही लगा कि इतना दर्द नहीं हो सकता है, यह लोग थोड़ा बहुत

 भी दर्द नहीं बर्दाश्त कर रही है या फिर ये लोग नाटक कर रही है।

 यही सब सोचते सोचते मेरी पूरी रात गुजर गई।


जब सुबह हुई और मेरी जब ट्रीटमेंट चालू हो गई और मुझे जब

 लेबर पेन ज्यादा होना शुरू हुआ तो मैं भी दर्द से बहुत तड़पने लगी

 थी। उस समय मैं यही सोच रही थी कि दूसरों को देख कर कोई भी

 यकीन नहीं करता कि वह इंसान इतना दर्द में हैं, जब तक कि

 सामने वाले इंसान को खुद को तकलीफ से ना गुजरे उसे दूसरे के

 दर्द का एहसासनहीं होता। मैं दर्द से तड़प रही थी और मुझे उन

 लोगों को देखकर जो मैंने सोचा था वह बातें मुझे उस वक्त याद

 आने लगी थी।


दोस्तों या तो यह दुनिया का रिवाज है या फिर ऐसा कहे कि यह

 दुनिया के लोगों की सोच है कि लोगों को दूसरों का दर्द हमेंशा

 नाटक लगता है, और अपना दर्द हमेशा बहुत ज्यादा लगता है।


मैं जब उन लड़कियों को रात में तड़पते देख रही थी तो मुझे यही

 लग रहा था कि यह लोग थोड़ा सा भी दर्द बर्दाश्त नहीं कर रही है।

 उन लोगों को देखकर डर भी लगता था कि कहीं सच में इतना दर्द

 तो नहीं हो रहा। मैं कैसे बर्दाश्त करूंगी। बहुत सारी बातें थी जो मेरे

 दिमाग में चल रही थी लेकिन सुबह होते होते जब मैंने उस चीज को

 महसूस किया तब मुझे एहसास हुआ कि यह कोई नाटक नहीं है।


कुछ तकलीफ कुछ दर्द इस दुनिया में सिर्फ लड़कियां ही सहती है,

 उस दर्द को मर्द कभी नहीं महसूस कर सकते हैं। इसलिए कुछ

 कुछ मर्दों को यह भी लगता है कि औरतें सिर्फ नाटक करती हैं या

 फिर वह बस दिखावा कर रही है, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए।

 अगर जब हम जीवन में किसी दर्द या तकलीफ को नहीं महसूस

 कर सकते तो उसके हालात को देखकर उसके दर्द का एहसास

 जरूर कर सकते हैं। इसलिए कभी-कभी सिचुएशन देखकर आप

 उसके दर्द को समझने की कोशिश कीजिए। जरूरी नहीं है कि जब

 तक आप वो दर्द महसूस ना कर ले तब तक आप को उनके दर्द का

 एहसास ना हो, ऐसा कभी नहीं होना चाहिए।......धन्यवाद 😊

No comments:

Post a Comment