Friends, we all always feel that whatever we
are doing with our choice, buying with our
choice or doing whatever we like, it can never
go wrong. Because the things we like, we do
not see evil in them and we cannot think of
future about that thing. We just feel that our
choice is right, but sometimes this decision
turns out to be wrong.
What I am writing today in this article is related
to love marriage.
Whenever we like a person in our life, and
when we think of making him our life partner,
we think very well about him. We like
everything about him. We do not see any harm
in what we see, and we feel that our choice is
very good and we can be happy with it. Our
future will be very good. Because we do not
want to see evil in him even if we want to, but
we should never think like this. If it comes to
spending life with someone, then both its good
and bad should be known and accepted. Seeing
those things by connecting them with your
future, then you should move forward.
Today I am going to tell you the story of one of
my friend related to love marriage which is
true.
My friend whose name was Priya (fictitious
name) when we were both doing graduation
she liked a boy. She used to share everything
with me, so she also shared these things with
me, she started loving him. That boy also
started loving her a lot. After knowing each
other for a long time, both of them thought of
marrying each other. The boy belonged to a
different caste, due to which Priya's parents
were not agreeing to Priya's marriage to that
boy.
Priya and her boyfriend both loved each other
very much. They both could not imagine living
life without each other. He didn't want to
marry anyone else. On the other hand, when
Priya's family members came to know such
things about her, they started talking about
Priya's marriage somewhere else, due to which
Priya started getting very upset and her
boyfriend also got very upset.
After much persuasion, Priya's boyfriend's
parents agreed for their marriage, but Priya's
parents were not getting ready at all. They also
stopped her from leaving the house due to
which she became very upset.
She somehow secretly used to talk to her
boyfriend on mobile, but when the talk of her
marriage started going on loudly in her house,
she started getting very upset and started
asking her boyfriend to marry her anyway.
When the parents did not agree, both Priya and
her boyfriend eloped and got married in court.
After this, both of them had to face many
problems. If I start writing this, maybe the
article will become very long. That's why I am
writing these things mostly in shortcuts. Slowly
time started passing and Priya's parents also
started talking to her and they started coming
and going in their respective families.
Everything became completely normal.
After this, a different story of the life of these
two started in which only these two were there
and both of them started behaving differently
with each other.
What story started in his life and what
happened next, I will write that in the next
article, so please join our blog, follow us and
comment............ Thank you!😊
दोस्तो हम सबको हमेशा ऐसा लगता है कि हम जो भी अपनी पसंद
से कर रहे हैं, अपनी पसंद से खरीद रहे या अपनी पसंद की जो भी
चीजें कर रहे हैं, वह कभी गलत हो ही नहीं सकता। क्योंकि हमें जो
चीजें पसंद आती है, हम उसमें बुराई नहीं देखते हैं और हम उस
चीज को लेकर भविष्य नहीं सोच पाते। हमें बस लगता है कि
हमारी पंसद सही है, लेकिन कभी-कभी यह फैसला गलत भी हो
जाता है।
आज मैं जिस बात को इस आर्टिकल में लिख रही हूं, वह लव मैरिज
से रिलेटेड है।
हमारे जीवन में कभी भी जब कोई इंसान हमें पसंद आता है, और
जब हम उसे अपना जीवनसाथी बनाने का सोचते है तो हम उसे
लेकर बहुत अच्छा ही सोचते हैं। उसकी हर चीज हमें अच्छी ही
लगती है। जो हमें दिखता है उसमें कोई बुराई नजर नहीं आती है,
और हमें लगता है कि हमारी पसंद बहुत अच्छी है और हम इसके
साथ खुश रह सकते हैं। हमारा भविष्य बहुत अच्छा होगा। क्योंकि
हम चाह कर भी उसमें बुराई नहीं देखना चाहते हैं, लेकिन हमें कभी
भी ऐसा सोच नहीं रखना चाहिए। अगर किसी के साथ जिंदगी
बिताने की बात आती है तो उसकी अच्छाई बुराई दोनों को जानना
और स्वीकारना चाहिए। अपने भविष्य के साथ जोड़कर उस चीजों
को देखकर तब कदम आगे बढ़ाना चाहिए।
आज मैं आपको लव मैरिज से जुड़ी अपनी एक दोस्त की कहानी
जो कि सच है, उसके बारे में बताने जा रही है।
मेरी दोस्त जिसका नाम प्रिया था (काल्पनिक नाम) जब हम दोनों
ग्रेजुएशन कर रहे थे तो उस समय उसे एक लड़का पसंद आया। वो
मुझसे हर बातें शेयर करती थी तो उसने मुझसे यह बातें भी शेयर
कि, वह उससे प्यार करने लगी। वह लड़का भी उससे बहुत प्यार
करने लगा। दोनों बहुत दिनों तक एक दूसरे को जानने के बाद दोनों
ने एक दूसरे से शादी करने का सोचा। लड़का अलग जात का था,
जिसके कारण प्रिया के माता-पिता उस लड़के से प्रिया कि शादी के
लिए राजी नहीं हो रहे थे।
प्रिया और उसका बॉयफ्रेंड दोनों एक दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार
करते थे। वह दोनों एक दूसरे के बिना जिंदगी जीना सोच ही नहीं
सकते थे। वह किसी और से शादी नहीं करना चाहते थे। इधर प्रिया
के परिवार वाले जब उसके बारे में ऐसी बातें जाने तो वह प्रिया की
शादी की बातें कहीं और करने लगे, जिससे प्रिया बहुत परेशान
रहने लगी और उसका बॉयफ्रेंड भी बहुत परेशान रहने लगा।
बहुत समझाने के बाद प्रिया के बॉयफ्रेंड के माता-पिता तो इन दोनों
की शादी के लिए राजी हो गए, लेकिन प्रिया के माता-पिता बिल्कुल
भी तैयार नहीं हो रहे थे। उन्होंने उसका घर से भी निकलना बंद कर
दिया जिसके कारण वह बहुत परेशान रहने लगी।
वह किसी तरह छुप छुपा कर मोबाइल से अपने बॉयफ्रेंड से बातें
कर लेती थी लेकिन जब उसके घर में उसकी शादी की बातें जोर-
शोर से चलने लगी तब वह बहुत ज्यादा परेशान होने लगी और
अपने बॉयफ्रेंड से किसी भी तरह शादी करने के लिए कहने लगी।
मां-बाप के राजी नहीं होने पर प्रिया और उसके बॉयफ्रेंड दोनों ने
भागकर कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद बहुत कुछ उनदोनो को
बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ा। अगर मैं यह लिखने लगु
तो शायद आर्टिकल बहुत लंबा हो जाएगा। इसलिए मैं इन बातों को
ज्यादातर शॉर्टकट में ही लिख रही हूं। धीरे-धीरे समय गुजरने लगे
और प्रिया के मां-बाप भी उससे बातें करने लगे और वो अपने
अपने फैमिली में आने-जाने लगे। सब कुछ बिल्कुल नार्मल हो
गया।
इसके बाद इन दोनों के जीवन की एक अलग कहानी शुरू हुई
जिसमें सिर्फ ये दोनों ही थे और इन दोनों के ने अपने साथ एक
दूसरे के साथ ही एक अलग सा व्यवहार करना शुरू किया।
इनके जीवन में आगे कौन सी कहानी शुरू हुई और आगे क्या हुआ,
वह मैं अब अगले आर्टिकल में लिखूंगी तो आप हमारे ब्लॉग से
जुड़े, हमें फॉलो करें और कमेंट करें।........... धन्यवाद!😊
No comments:
Post a Comment