Friends, today I am sharing with you a very
strange truth of my life and always happening
with me. These things happen to me often,
meaning they keep happening. May be these
things happen to any of you.
So let me tell you. What is that point after all?
We all know that there is always sadness and
happiness in our life. Sometimes sorrow and
sometimes happiness both keep coming in our
life. But it never happens that whenever there
is some sadness in our life and some happy
thing happens with it. But whenever there is
any happiness in our life, then sadness comes
immediately after that and these things always
happen to me and after knowing what I will tell
you now, you will agree that this thing is
always true in my life. Is.
I had shared these things with you in the last
article that I conceived pregnancy after 5 years
of marriage, and I am very happy about this.
But it is said that happiness catches someone's
eye very quickly and this always happens with
me. Seventh month of my pregnancy is going
on, and in the last few months of pregnancy
also many problems happened to me, due to
which I could not enjoy this happiness well.
But the problem that has happened after the
arrival of the seventh month, I am not able to
enjoy my pregnancy at all even if I want to, nor
am I able to pay attention. Because the health
of my mother in law has deteriorated. She has
breast cancer due to which there is only
tension and despair in my family.
My husband is facing the biggest problem
regarding all these things. Because he is neither
able to be with me even if he wants to nor is he
able to enjoy my pregnancy. Because he is very
worried about his mother's health and should
be. A mother is a mother after all. And I have
made them tension free from my side so that
you don't take tension about me. I still have
plenty of time. As long as you take full care of
your mother and he is trying very hard to cure
his mother. They have to run around a lot.
This is not the first time something like this is
happening to me. Often these things happen to
me that God gives me happiness but takes away
the chance to enjoy it.
I think that these things would happen not only
with me but with many people that there
would be happiness in their life and
immediately after that there would be sadness,
due to which there would be no happiness left
in their happiness.
Whatever happens, happiness comes in our life
or sorrow comes, if we want to live life then we
have to face both. Happiness will also have to
be enjoyed and sorrow will also have to be
faced face to face. So always keep yourself
strong............ Thank you!😊
दोस्तों मैं आज आप लोगों के साथ अपनी जिंदगी के एक बहुत ही
अजीब सच्चाई और हमेशा मेरे साथ होने वाली सच्चाई आपके
साथ शेयर कर रही हूं। यह चीजें मेरे साथ अक्सर होती ही है,
मतलब होती ही रहती है। हो सकता है आप लोगों में से भी किसी
के साथ यह चीजें होती होंगी।
तो चलिए मैं आपको बताती हूं। आखिर वह बात है क्या?
यह तो हम सभी जानते हैं कि हमारी जिंदगी में दुख सुख हमेशा
लगा रहता है। कभी दुख तो कभी सुख दोनों हमारी जिंदगी में आते
ही रहते हैं। लेकिन यह कभी नहीं होता कि जब भी हमारी जिंदगी
में कोई दुख हो और उसके साथ कोई खुशी वाली बात हो जाए।
लेकिन जब भी हमारी जिंदगी में कोई खुशी आती है तो उसके तुरंत
बाद दुख जरूर आता है और यह चीजें मेरे साथ हमेशा होती ही है
और अभी जो मैं आपको बताऊंगी उसको जानने के बाद आप ये
मान जाएंगे कि यह बात मेरी जिंदगी में हमेंशा सच होता है।
मैंने पिछले आर्टिकल में आप लोगों के साथ ये बातें शेयर किया था
कि मैं शादी के 5 साल बाद मैंने प्रेगनेंसी कंसीव किया, और इस
बात को लेकर मैं बहुत खुश हूं। लेकिन कहा जाता है ना की खुशी
को किसी की नजर बहुत जल्दी लग जाती है और मेरे साथ तो ऐसा
हमेशा ही होता है। मेरी प्रेगनेंसी का सातवां महीना चल रहा है, और
प्रेगनेंसी के पिछले कुछ महीने में भी मेरे साथ बहुत कुछ प्रॉब्लम
हुआ, जिसके कारण इस खुशी को चाहकर भी अच्छे से इंजॉय नही
कर पाई। लेकिन सातवें महीने आने के बाद जो प्रॉब्लम हुआ है, मैं
चाह कर भी अपनी प्रेगनेंसी को बिल्कुल भी इंजॉय नहीं कर पा
रही हूं और ना ही ध्यान दे पा रही हूं। क्योंकि मेरी मदर इन लॉ का
तबीयत खराब हो गया। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है जिसके कारण मेरे
परिवार में सिर्फ टेंशन और मायूसी है।
इन सब चीजों को लेकर सबसे ज्यादा प्रॉब्लम मेरे हस्बैंड को हो रही
है। क्योंकि वह चाहकर भी ना मेरे साथ रह पा रहे हैं ना मेरी
प्रेगनेंसी को इंजॉय कर पा रहे हैं। क्योंकि वह अपनी मां की तबीयत
को लेकर बहुत परेशान है और होना भी चाहिए। मां तो आखिर मां
होती है। और मैंने अपनी तरफ से उनको टेंशन फ्री कर रखा है कि
आप मेरे बारे में टेंशन ना ले। मेरे पास अभी बहुत समय है। जब
तक आप अपनी मां का पूरा ध्यान रखें और वह बहुत कोशिश कर
रहे हैं कि अपनी मां को ठीक करें। उन्हें बहुत ज्यादा भागदौड़
करनी पड़ रही है।
यह पहली बार नहीं है जब मेरे साथ कुछ ऐसा हो रहा है। मेरे साथ
अक्सर यह चीजें होती है कि भगवान मुझे खुशियां तो देते हैं पर
उसे इंजॉय करने का मौका मुझसे छीन लेते हैं।
मुझे तो लगता है कि यह चीजें मेरे साथ ही नहीं बल्कि बहुत लोगों
के साथ होती होंगी कि उनके जीवन में खुशियां आती होंगी और
उसके तुरंत बाद दुख आ जाता होगा, जिससे उनकी खुशियों में
खुशी नहीं रह जाती।
जो भी हो, हमारे जीवन में खुशियां आए चाहे गम आए, अगर हमें
जिंदगी जीना है तो हमें दोनों का सामना करना पड़ेगा। खुशियों को
भी इंजॉय करना पड़ेगा और दुख को भी सामने से उसका सामना
करना पड़ेगा। इसलिए अपने आप को हमेशा मजबूत बनाकर
रखें।............. धन्यवाद!😊
No comments:
Post a Comment