expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Sunday, June 11, 2023

Sometimes we need someone very much, but we have to keep them away from us even if we don't want to.......कभी-कभी हमें किसी अपने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है, लेकिन हमें ना चाहते हुए भी उन्हें खुद से दूर रखना पड़ता है।

 Friends, sometimes such bad situations

 arise in our life that we do not want to be

 alone in that situation, but understanding

 the need of the  time, we have to keep

 ourselves alone and take care of

 ourselves.  In that situation, we need

 someone more than our own, we need his

 company, but we are not able to get that

 company.  Sometimes we are surrounded

 by such bad situations in our life that we

 have to suppress our wants and needs.  


No one knows about these bad situations

 that happen, when they will stand in front

 of someone as someone's helplessness.


Today I am going through some such bad

 times in my life. I am pregnant My

 seventh month is going on. I need that

 very much with my husband. But he

 cannot spend time with me even if he

 wants to, cannot live with me. Because

 during this time, today my mother-in-

law's health has deteriorated, due to

 which it is very important to take care of

 her too.


Due to my husband's job, I live with my

 husband in another city far away from

 my in-laws' house. And it was here that I

 came to know about my pregnancy and it

 was here that I started taking treatment

 from the doctor. Right now, when my

 seventh month is going on, I suddenly got

 the news that my mother-in-law's health

 is very bad. Although there are many

 family members to take care of her, but

 only my husband can take her to the

 doctor and get her treated. Because my

 mother-in-law has more faith in him that

 whatever he does, he will do good, due to

 which my husband has to come and go

 here sometimes and sometimes here.


And seeing my husband trapped in this

 situation, I convinced myself that I have

 to take care of myself alone. Because

 more than me right now his mother needs

 him the most.


My delivery is still some time away and I

 know I can handle myself for now. Yes, I

 really need them. Right now there is a

 great need to be with him. But now I can

 keep myself alone. I also know that his

 mother needs him very much right now.

 That's why I convinced myself that now I

 have to take care of myself alone and

 keep my husband strong, and also take

 care that he should not have any tension

 from my side.


Sometimes such situations arise in our life

 about which we never know. But when

 we get stuck in that situation then it is

 necessary to keep ourselves strong. If

 even a little bit starts getting nervous,

 starts getting scared of it, then probably a

 lot of bad things can happen. But to get

 out of that situation, it is very important

 for us to help each other.


There are many more things that I can

 write in this article. There are many

 things in my mind, some are good, some

 are bad, but I am not able to write.

 Because I am going through that situation

 right now in which there are many things

 in a person's mind but he cannot share

 them with anyone even if he wants to. If

 everything goes right in the coming time,

 then I will definitely write many more

 things related to this

 article..................Thank you.😐


दोस्तों कभी कभी हमारी जिंदगी में ऐसे बुरे हालात पैदा हो

 जाते हैं कि हम उस हालात में अकेले रहना तो नहीं चाहते,

 लेकिन समय कि जरूरत को समझते हुए खुद को अकेले

 रखना और संभालना पड़ता है। हमें उस हालात में हद से

 ज्यादा किसी अपने की जरूरत होती है, उसके साथ की

 जरूरत होती है, लेकिन हमें वो साथ नहीं मिल पाता।

 कभी-कभार हम अपनी जिदंगी में इतने बुरे हालातों से घिर

 जाते हैं की हमें अपनी इच्छाओ और जरूरतों को दबा देना

 पड़ता है। 


ये जो बुरा हालात होते हैं न इनके बारे में कोई नहीं जानता

 की ये कब किसी के सामने किसी की मजबूरी बन कर खड़ा

 हो जाए।


आज मैं अपनी जिंदगी के कुछ ऐसे ही बुरे वक्त से गुजर रही

 हूं। मैं प्रेग्नेंट हूं। मेरा सातवां महीना चल रहा है। मुझे अपने

 पति के साथ कि बहुत ज्यादा जरूरत है। लेकिन वो चाह

 कर भी मेरे साथ समय नहीं बिता सकते, मेरे साथ रह नहीं

 सकते। क्योंकि इसी समय में आज मेरी सासू मां का

 तबीयत खराब हो गया है, जिसके कारण उनकी भी

 देखभाल करना बहुत जरूरी है। 


मैं अपने पति के जॉब के कारण अपने ससुराल से कहीं दूर

 दूसरे शहर में अपने पति के साथ रहती हूं। और मुझे यही

 पर अपनी प्रेगनेंसी के बारे में पता चला और मैंने यहीं पर

 डॉक्टर से ट्रीटमेंट लेना शुरू किया। अभी जब मेरा सातवां

 महीना चल रहा है तो मुझे अचानक से खबर मिला के मेरी

 सासू मां की तबीयत बहुत खराब है। वैसे तो उनकी

 देखभाल करने के लिए परिवार के बहुत से लोग है, पर

 डाक्टर के पास ले जाकर इलाज करवाना ये सिर्फ मेरे पति

 ही कर सकते है। क्योंकि मेरी सांसु मां को इनपे ज्यादा

 विश्वास हैं कि ये जो भी करेगें आच्छा करेंगें, जिसके कारण

 मेरे पति को कभी घर तो कभी यहां पर आना जाना करना

 पर रहा है। 


और मैं अपने पति को इस सिचुएशन में फंसे देखकर मैंने

 अपने आप को यह समझा लिया कि मुझे अभी अपने आप

 को अकेले ही संभालना और देखना है। क्योंकि मुझसे

 ज्यादा अभी उनकी मां को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है।


मेरी डिलीवरी होने में अभी कुछ वक्त है और मुझे पता है कि

 मैं अभी खुद को अकेले संभाल सकती हूं। हां, मुझे उनकी

 बहुत जरूरत है। अभी उनके साथ की बहुत ज्यादा जरूरत

 महसूस हो रही है। लेकिन अभी मैं खुद को अकेले रख

 सकती हूं। मुझे ये भी पता है कि उनकी मां को अभी उनकी

 बहुत जरूरत है। इसलिए मैंने खुद को समझा लिया कि

 अभी मुझे अपने आप को अकेले ही संभालना है और अपने

 पति को भी मजबूत बनाए रखना है, और उन्हे मेरी तरफ से

 कोई टेंशन ना हो इस बात का भी ध्यान रखना है।


कभी-कभी हमारे जिंदगी में ऐसे हालात पैदा हो जाते जिनके

 बारे में हम कभी नहीं जानते। लेकिन जब हम उस हालातों

 में फंस जाते हैं तो हमें अपने आप को मजबूत बनाए रखना

 जरूरी होता है। अगर थोड़ा सा भी घबराने लगे, उससे डरने

 लगे तो शायद बहुत कुछ बुरा हो सकता है। लेकिन उस

 सिचुएशन से निकलना है तो हमें एक दूसरे की मदद करना

 बहुत जरूरी होता है।


इस आर्टिकल में और भी बहुत सारी बातें हैं जो मैं लिख

 सकती हूं। मेरे मन में बहुत सारी बाते है, कुछ अच्छी बात है

 कुछ बुरी बात है, लेकिन मैं नहीं लिख पा रही हूं। क्योंकि मैं

 अभी उस सिचुएशन से गुजर रही हूं जिसमें इंसान के मन में

 बहुत सारी बाते होती हैं पर वह चाह कर भी कीसी के साथ

 शेयर नहीं कर सकता। अगर आने वाले समय में जब सब

 कुछ सही हो जाए तो मैं इस आर्टिकल से जुड़ी और भी ढेर

 सारी बातें जरूर लिखूंगी।.......... धन्यवाद।😐


No comments:

Post a Comment