Friends, in the life of us humans,
sometimes our ego dominates us humans,
due to which we do a lot of harm to
ourselves. If we remove it from ourselves
in time, then we can prevent anything
bad from happening. But sometimes the
ego becomes so much that even if we
want to remove it, we lose those things
which we love very much.
I have come across many people in my life
who have lost many things because of
their ego, like their relationships, their
love, their things they never wanted to be
away from. After losing him, he also
regretted a lot. But he could not fix those
things even if he wanted to, nor could he
get them, because when it was time to fix
them, he had only ego in his mind, due to
which everything ended.
One such incident happened with a friend
of mine. She was married in a good family
and by her choice. Her in-laws were also
very nice. She was a simple family girl,
but her in-laws were a bit hi-fi, due to
which she had a bit of arrogance in her.
The people of her in-laws used to show off
some things more. He used to think that if
she belongs to an ordinary family, then
she would not know all this, so he used to
show off a lot in front of her. The guy she
married was handsome and he thought a
lot of girls would die for him, but he
married him so he did her a favor, it
doesn't know much hi-fi. Due to which the
boy also had arrogance in his mind,
which became the reason for their
separation with the passage of time.
My friend would tolerate the arrogance of
her in-laws and try to keep things normal,
but it is said that there is a limit to
tolerance. She was getting tired of all
these things. She was tired of tolerating
her husband's arrogant behavior and
started falling ill, but she could not even
share her condition with anyone, because
she had chosen her husband for herself.
Her condition was bad, she could not
share her condition with anyone, her in-
laws and her husband despite knowing
this, do not take care of her and never ask
her what happened to you. While doing
this, time passed and her condition
became so bad that one day she left this
world. After that her husband and her in-
laws started repenting a lot. He started
cursing himself that if he had taken care
of it in time, all this would not have
happened. That boy also got married for
the second time, but the respect he got
from my friend, he did not get that
respect and happiness from the other girl.
Before she died, many things happened
among those people, but no one tried to
know her condition. Her husband had so
much ego that he would only find fault in
her. He used to praise her a lot before
marriage, but after marriage he changed
very badly. Because of which my friend's
condition started getting worse. That boy
never supported her. He was simply very
proud of himself. He had a lot of ego that
he is very handsome, he earns a lot, he is
sought after by many people, loved a lot.
And in this arrogance, he never gave
importance to his wife, whom he loved a
lot before marriage, whom he promised
to give every happiness of the world after
marriage, nor could he keep her happy.
But when my friend left this world, her
husband and her in-laws realized that
they had lost something very precious due
to their arrogance which they could never
get back............Thank you 😊
हम इंसानों पर हावी हो ही जाता है जिसके कारण हम
अपना खुद का ही बहुत बड़ा नुकसान कर लेते हैं। अगर
इसे समय रहते खुद से दूर कर दे तो हम कुछ भी बुरा होने
से रोक सकते हैं। लेकिन कभी कभी अहंकार इतना ज्यादा
हो जाता है कि हम चाहते हुए भी इसे दूर ना करके अपने
उन चीजों को खो देते हैं जिनसे हम बहुत ज्यादा प्यार
करते हैं।
मैं अपने जीवन में ऐसे बहुत से लोगों से मिली हूं जिन्होंने
अपने अहंकार के कारण बहुत सी चीजों को खोया है, जैसे
कि अपने रिश्तो को, अपने प्यार को, अपने उन चीजों को
जिनसे वो कभी दूर नहीं होना चाहते थे। उसे खोने के बाद
उन्हें बहुत पछतावा भी हुआ। लेकिन वह चाह कर भी उस
चीजों को ठीक नहीं कर सके, ना ही पा सके, क्योंकि जब
ठीक करने का समय था तब उनके मन में सिर्फ अहंकार
था, जिसके कारण सब कुछ खत्म हो गया ।
ऐसे ही एक घटना मेरी एक दोस्त के साथ हुआ था। उसका
शादी एक अच्छा परिवार में और उसकी पसंद से हुआ था।
उसके ससुराल के लोग भी बहुत अच्छे थे। वह एक
साधारण से परिवार की लड़की थी, लेकिन उसके ससुराल
के लोग थोड़ा सा हाई-फाई थे, जिसके कारण उनके अंदर
थोड़ा अहंकार था।
उसके ससुराल के लोग कुछ चीजों का ज्यादा दिखावा करते
थे। उन्हें लगता था कि यह साधारण परिवार की है तो ये यह
सब नहीं जानती होगी, इसलिए उसके सामने कुछ ज्यादा
ही दिखावा करते थे। जिस लड़के से उसकी शादी हुई थी
वह लड़का हैंडसम था और उसे लगता था कि उस पर बहुत
सारी लड़कियां मरती है, लेकिन उसने इससे शादी की है तो
उसने उस पर एहसान किया है, इसे ज्यादा हाई-फाई कि
जानकारी नहीं है। जिस कारण उस लड़का के मन में भी
अहंकार था जो कि समय बीतने के साथ उन दोनो के दूर
होने कि वजह बन गई।
मेरी दोस्त अपने ससुराल वालों के अहंकार को बर्दाश्त
करती और सारी चीजें को नार्मल रखने की कोशिश करती,
लेकिन कहा जाता है ना कि बर्दाश्त करने की भी एक सीमा
होती है। वो इन सब चीजों से थकने लगी थी। वह अपने
पति के अहंकारी व्यवहार को सह सह कर थक गई थी और
बिमार रहने लगी थी, लेकिन वह अपनी हालत को किसी के
साथ शेयर भी नहीं कर पाती थी, क्योंकि उसने अपने लिए
अपना पति खुद ही चुना था।
उसकी हालत खराब थी, वह अपनी हालत किसी से शेयर
नहीं कर पाती थ उसके ससुराल वाले और उसका पति यह
जानते हुए भी उसका ध्यान नहीं रखते और ना ही उससे
कभी पूछते कि तुम्हें क्या हुआ है। ऐसे करते करते समय
बीतने लगा और उसकी हालत इतनी खराब हुई कि वह एक
दिन इस दुनिया से चली गई। उसके बाद उसके पति और
उसके ससुराल वाले बहुत पछताने लगे। वह अपने आप को
कोसने लगे कि उसने अगर समय रहते इसका ध्यान रखा
होता तो यह सब कुछ नहीं होता। उस लड़के ने दूसरी शादी
भी की, लेकिन जितना सम्मान उसे मेरी दोस्त से मिला, वह
सम्मान वह सुख उसे दूसरी लड़की से नहीं मिला।
उसके मरने से पहले उन लोगों के बीच में बहुत कुछ हुआ,
लेकिन किसी ने उसकी हालत को जानने की कोशिश नहीं
की। उसके पति के अंदर इतना अहंकार था कि वह सिर्फ
उसमें बुराइयां निकालता। शादी के पहले उसकी बहुत
तारीफ करता था, लेकिन शादी के बाद वह बहुत बुरी तरह
से बदल गया। जिसके कारण मेरी दोस्त की हालत बहुत
खराब रहने लगी। उस लड़के ने उसका कभी भी साथ नहीं
दिया। वह बस अपने आप में बहुत घमंड रखता था। उसके
अंदर बहुत अहंकार था कि वह बहुत हैंडसम है, वह बहुत
कमाता है, उसे बहुत लोग पूछते हैं, बहुत प्यार करते हैं।
और वह इसी अहंकार में अपनी पत्नी जिसे वह शादी के
पहले बहुत प्यार करता था, जिसे शादी के बाद दुनिया कि
हर खुशी देने का वादा किया, उसको उसने शादी के बाद
कभी अहमियत ही नहीं दी और ना ही कभी खुश रख
पाया।
लेकिन जब मेरी दोस्त इस दुनिया को छोड़ कर चली गई तो
उसके पति और उसके ससुराल वालों को एहसास हुआ कि
उन लोगों ने अपने अहंकार के कारण बहुत कीमती चीज
को खो दिया है जो कि वह कभी भी वापस नहीं ला
सकते।...........धन्यवाद 😊
No comments:
Post a Comment