expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Wednesday, May 3, 2023

In the condition of poverty, a person learns to tolerate a lot.............गरीबी की हालत में इंसान बहुत कुछ बर्दाश्त करना सीख जाता है।

 Friends, when our life passes through the

 phase of richness and poverty, it teaches

 us a lot, explains a lot.  Sometimes we feel

 very bad and sometimes we feel very

 good.  And in all these things we also feel

 a lot of change in ourselves.


Related to this, let me tell you some things

 about myself. When I was a child and the

 condition of my house was very bad, my

 father did not get salary on time,

 sometimes our family used to crave for

 food. At that time we learned to adjust in

 little things in life, also learned to be

 happy in little things. Sometimes his

 health was very bad, still he did not

 bother anyone much.


At that time parents used to live in debt.

 There was always something missing. Just

 used to pray to God for small happiness.

 When he used to get those small

 happiness, he used to become very happy.


At that time, when there used to be an

 injury somewhere in the body, or a cut

 somewhere, we did not talk to our parents

 about it. We would have fixed that injury

 on our own or it would have been fixed

 just like that.


In other words, the condition of poverty

 makes even a child a sensible person.

 Teaches him to do everything. Teaches

 him to take responsibilities. Teaches him

 to understand the circumstances of

 others.


Neither my childhood was spent in

 affluence nor was it spent in such a way

 that it can be said that every hobby was

 fulfilled in my childhood, my childhood

 was spent in poverty. I have found myself

 longing for everything. Have seen my

 parents struggle for everything. Yes, I

 have definitely been around those people

 and have definitely seen those people

 whose every hobby has been fulfilled in

 their childhood. They were rich since

 childhood. What I have seen in the things

 that were in him, it is the exact opposite

 of this.


The way poverty makes a child a sensible

 person from childhood, in the same way

 richness does not allow a child to become

 a big person even after growing up, rather

 childishness, habit of throwing tantrums,

 stubbornness are all these things in him.

 They don't have to work hard for

 anything.


Rich people neither have the ability to

 tolerate sorrow nor do they have the

 habit of tolerating lack of anything. Even

 if his body gets scratched, he cannot

 tolerate it. They are also in a hurry to do

 everything in their life. Because he never

 has to yearn for anything.


Today there is no shortage of anything in

 my life, I have as much as I want. I don't

 even have a desire for more than this. I

 am in a normal family and every need of

 my life is fulfilled. But I never forget those

 days, when I saw my poverty, saw myself

 yearning. If one faces both poverty and

 richness in life, then a person

 understands and learns a lot. But when a

 person gets used to being rich since

 childhood, that person forgets to work

 hard and tolerate.


I will tell you some more true things

 related to this in another

 article..........Thank you 😊

दोस्तों जब हमारी जिंदगी अमीरी और गरीबी के दौर से

 गुजरती है तो हमें बहुत कुछ सिखाती है, बहुत कुछ

 समझाती है। हमें कभी-कभी बहुत कुछ बुरा लगता है तो

 कभी-कभार बहुत कुछ अच्छा भी लगता है। और इन सब

 चीजों में हम भी अपने आप में बहुत बदलाव महसूस करते

 हैं।


इसी से जुड़ी मैं आपको अपने बारे में कुछ बातें बताती हूं।

 जब मैं बच्ची थी और मेरे घर की हालत बहुत खराब थे, मेरे

 पापा को समय पर सैलरी नहीं मिलती थी, कभी-कभी

 हमारा परिवार खाने के लिए भी तरस जाता था। उस समय

 हमने जीवन में थोड़ी चीजों में एडजस्ट करना सीखा, थोड़ी

 सी चीजों में खुश होना भी सीख लिया। कभी कभी बहुत

 ज्यादा तबीयत खराब होती थी, फिर भी किसी को ज्यादा

 परेशान नहीं करते थे।


उस समय मम्मी-पापा कर्ज में डूबे रहते थे। हमेंशा कुछ ना

 कुछ कमी रहा ही करती थी। बस छोटी-छोटी खुशियों के

 लिए भगवान से प्रार्थना करते थे। जब वह छोटी खुशियां

 मिलती थी तो बहुत खुश हो जाया करते थे।


उस समय जब शरीर में कहीं चोट लग जाती थी, या कही

 कट फट जाता था तो उसके बारे में हम मम्मी पापा से नहीं

 बोला करते थे। वो चोट हम अपने आप ही ठीक कर लेते या

 ऐसे ही ठीक हो जाता था।


मतलब कहा जाए तो गरीबी की हालात एक बच्चे को

 भी समझदार इंसान बना देती है। उसे हर काम करना सिखा

 देती है। उसे जिम्मेदारियां उठाना सिखा देती है। उसे दूसरों

 के हालात समझना सिखा देती है।

ना ही मेरी बचपन अमीरी में बीती है और ना ही इस तरह से

 बीती है जिससे यह कहा जाए कि मेरे बचपन में हर शौक

 पुरे हुए है, मेरी बचपन बहुत गरीबी में बीती है। मैंने हर चीज

 के लिए खुद को तरसते देखा है। अपने मां-बाप को हर

 चीज के लिए संघर्ष करते देखा है। हां मैं उन लोगों के

 आसपास जरूर रही हूं और उनलोगो को जरूर देखा हैं

 जिनके बचपन में हर शौक पुरे हुए हैं। बचपन से ही वो लोग

 अमीर थे। उनके अंदर जो चीजें थी उनके अंदर जो मैंने

 देखा है, वह इसके बिल्कुल सही उल्टा है।


जिस तरह से गरीबी एक बच्चे को ही बचपन से ही

 समझदार इंसान बना देती है उसी तरह अमीरी एक बच्चे

 को बड़ा होने के बाद भी बड़ा इंसान नहीं बनने देती, बल्कि

 उसके अंदर बचपना, नखरे करने की आदत, जीद्द यह सब

 चीजें होती है। उन्हें किसी भी चीज के लिए ज्यादा मेहनत

 नहीं करनी पड़ती है। 


अमीर लोगों में ना हीं दुख बर्दाश्त करने की क्षमता होती है

 और ना ही किसी चीज की कमी बर्दाश्त करने की आदत

 होती है। अगर उनके शरीर को खरोच भी आ जाए तो वह

 बर्दाश्त नहीं कर पाते। उन्हें अपने जीवन में हर चीज की

 जल्दबाजी भी होती है। क्योंकि वह कभी किसी चीज के

 लिए उन्हें तरसना ही नहीं पड़ता। 


आज मेरे जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं है, जितना

 मुझे चाहिए उतना मेरे पास है। मेरे पास इससे ज्यादा की

 इच्छा भी नहीं होती है। मैं एक नॉर्मल फैमिली में हूं और

 मेरी जीवन की हर जरूरत पूरा होती है। लेकिन उन दिनों

 को मैं कभी नहीं भूल पाती हूं, जिस समय मैंने अपनी

 गरीबी को देखा है, अपने आप को तरसते देखा है। अगर

 जीवन में गरीबी और अमीरी दोनों का सामना कर ले तो

 इंसान बहुत कुछ सीखता समझता है। लेकिन जब बचपन

 से ही अमीरी की आदत लग जाए वह इंसान मेहनत करना

 और बर्दाश्त करना भूल जाता है।


इससे जुड़ी कुछ और सच्ची बातें मैं आपको किसी और

 आर्टिकल में बताऊंगी।...........धन्यवाद 😊

No comments:

Post a Comment