expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Monday, May 22, 2023

Whether you do good or evil, there is a limit to everything......आप चाहे अच्छाई करो या बुराई, हर चीज की एक सीमा तय होती है।😐

 Friends, sometimes we give too much

 respect to someone else in our life, respect

 too much, pamper someone too much,

 which one day backfires on us.  All that

 respect, love and caress starts harming us.


Someone has rightly said that everything

 has a limit. If you cross that limit and start

 doing something too much, then that

 thing goes back on you and harms you a

 lot, whether it is a good thing or a bad

 thing. There is a limit to doing anything.

 We should not exceed that limit.


Even knowing all these things, we cannot

 stop ourselves. There are two types of

 humans in this world. There are those

 people who do something wrong, then

 they forget to what extent they are doing

 wrong. And there are people of that type

 who do good to someone, think good for

 someone, then they forget that the person

 with whom they are doing so good can

 cheat them at any time. They just do good

 to him without thinking about all this and

 he thinks that if he is doing good then the

 person in front will also do good. No one

 would do bad to them, but this does not

 happen.


Something similar happened with us. My

 husband and I never feel bad for anyone.

 We help everyone as much as we can and

 think well of everyone. Just keep this hope

 from him that if we are doing good to

 someone, then that person will be good

 and if possible, he will definitely help us if

 there is a need in the future. But nothing

 like this happened. Today our time is such

 that we need someone and today

 wherever we look, we talk to the people

 whom we have helped, then they start

 telling their problems and in the end they

 also give this answer. Given that they

 cannot help us. The thing is, I am

 pregnant, and I need someone to be with

 me right now or help me when I deliver

 sometime later. But all those whom we

 have helped, they have refused to help us.


We also kept a maid at our house. Gave

 him lots of pampering and respect. Rather

 we never let her feel that she is a maid,

 we kept her as our family member and

 today when I needed someone very much,

 she also cheated and went to her home.

 Neither calls nor picks up the phone. In

 this trouble, we are just remembering

 those days when we helped everyone,

 respected everyone, pampered everyone

 beyond limits and when we are needed

 today, everyone showed their back to us.


Seeing these actions of everyone, we have

 definitely taken a lesson that nothing

 should be done in excess. Be it good or

 bad. If you do anything in excess, it harms

 you.........Thank you 😐


दोस्तों कभी कभी हम अपनी जिंदगी में किसी दूसरे को कुछ

 ज्यादा ही सम्मान दे देते हैं, कुछ ज्यादा इज्जत कर देते हैं,

 कुछ ज्यादा ही लाड प्यार कर देते हैं, जो कि एक दिन

 हमपर उल्टा भारी पड़ जाता है। वो इज्जत प्यार दुलार

 करना सब हमारा ही नुकसान करने लगता है।


किसी ने सच ही कहा है कि हर चीज की एक सीमा होती है।

 अगर आप उस सीमा को लांघ कर कुछ ज्यादा करने लगते

 हैं तो वह चीज आप ही पर उल्टा भारी पर जाती है और

 आपका बहुत नुकसान कर देती है, फिर चाहे वह अच्छी

 चीज हो या बुरी चीज। कुछ भी करने के लिए एक सीमा

 तय होती है। हमें उस सीमा से ज्यादा कुछ नहीं करना

 चाहिए।


इन सारी बातों को जानते हुए भी हम अपने आप को रोक

 नहीं पाते। इस दुनिया में दो तरह के इंसान होते हैं। एक वो

 इंसान होते हैं जो कुछ गलत करते हैं तो वह यह भूल जाते

 हैं कि वह किस हद तक गलत कर रहे हैं। और एक उस

 तरह के भी इंसान होते हैं जो किसी के साथ अगर अच्छा

 करते हैं, किसी के लिए अच्छा सोचते हैं तो वह ये भूल जाते

 हैं कि जिनके साथ वह इतनी अच्छाई कर रहे है वो उन्हे

 किसी भी समय धोखा भी दे सकता है। वह यह सब बिना

 सोचे ही उसके साथ बस अच्छा किए जाते हैं और उन्हें

 लगता है कि वह अच्छा कर रहे हैं तो सामने वाला भी

 अच्छा करेगा। उनके साथ कोई बुरा नहीं करेगा, लेकिन

 ऐसा नहीं होता है।


ऐसा ही कुछ हमारे साथ हुआ। मैं और मेरे पति कभी भी

 किसी के लिए बुरा नहीं सोचते। हमसे जितना हो सके,

 सबकी मदद करते हैं और सब के बारे में अच्छा ही सोचते

 हैं। बस उससे यही उम्मीद रखते हैं कि अगर हम किसी के

 साथ अच्छा कर रहे है तो वह इंसान अच्छा ही होगा और हो

 सके तो आने वाले समय में कभी जरूरत पड़े तो वह हमारी

 मदद जरूर करेगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। आज

 हमारा समय ऐसा है कि हमें किसी की जरूरत है और आज

 हम जहां भी देखें, जिन लोगो की भी हमने मदद कि है उस

 इंसान से हमने बोल कर देखा तो वह लोग अपनी अपनी

 प्रॉब्लम सुनाने लगे और अंत में उनलोगो ने ये भी जवाब दे

 दिया कि वो हमारी मदद नहीं कर सकतेह। बात यह है कि

 मैं गर्भवती हूं, और मुझे अभी फिलहाल किसी की जरूरत

 है जो मेरे पास आके रहे या फिर कुछ समय बाद जब मेरी

 डिलीवरी होगी तो वह मेरी मदद करें। लेकिन हमने जिनकी

 भी मदद की है, उन सब ने हमारी मदद करने से इंकार कर

 दिया।


हमने एक काम वाली भी अपने घर पर रखा। उसे भी बहुत

 लाड़ प्यार, इज्जत दी। बल्कि हमने उसे ऐसा कभी भी

 महसूस नहीं होने दिया कि वो एक नौकरानी है, हमने उसे

 अपने परिवार की सदस्य की तरह रखा और जब आज मुझे

 किसी कि बहुत ज्यादा जरूरत है तो उसने भी धोखा दे

 दिया और अपने घर चली गई। ना फोन करती है ना फोन

 उठाती है। हमें इस परेशानी में बस वह दिन याद आ रहे हैं

 जब हमने सबकी मदद की, सबकी इज्जत की, सबको हद

 से ज्यादा लाड़ दुलार किया और जब आज हमारी जरूरत

 है तो हमें हर किसी ने पीठ दिखा दिया।

सब की इन हरकतों को देखकर हम लोगों ने एक सबक तो

 जरूर ली है कि किसी भी चीज को हद से ज्यादा नहीं

 करना चाहिए। चाहे वह फिर अच्छाई हो या बुराई हो। अगर

 आप कोई भी चीज हद से ज्यादा करते हो तो वह आपही

 का नुकसान करती है।....... धन्यवाद 😐

No comments:

Post a Comment