Friends, we have also seen these things, felt them and it may have happened to you that when some people are not able to match us, then they start talking bad about us behind our back. They want to be like us, want to do everything like us, want to look like us, but when they can't do anything like us, they start calling our things useless. They start proving us wrong in front of others. They start talking bad about us.
Those who do this are those people whom they know very well. They can be our friends or can be any of our relatives. These people also have to copy us and if they cannot do anything like us, nor become like us, then they see everything bad in us.
These things have happened to me many times. There are many people I know who copy my things and when they can't do anything like me, they start talking bad about me behind my back.
I had a friend who did this to me. I will not tell his name but what he has done to me I am sharing with you in this article.
When I was in college, a girl used to keep an eye on me all the time. I didn't know why she was looking at me so much. Why does she follow me so much, she wanted to be friends with me, but I don't make friends easily. That's why I didn't go close to everyone. But gradually she came closer to me and I became good friends with her. She started to know about my everything so I thought she is my friend so wanted to know about me, so I told her a little bit about myself and my things.
After some time passed I noticed that she started talking to everyone like me. Like me, she made her own dressing sense. She used to copy absolutely everything I did. Because of which some of my college friends and some other children told her that you copy her, so she felt bad about this. She said that I have not copied anyone. This is my own sense. But everyone could see that he started doing the things that I wanted, due to which some people said some things to him. After which he felt very bad and then he started talking bad about me behind my back. Despite being my friend, she said very wrong things about me.
She even told everyone that she does not copy me, but I have copied everything from her. She tried to prove me wrong by adopting my method. But many college kids knew very well about me, what I do, how I talk. That's why they didn't believe his words.
After a few days, when I asked him why you spoke ill of me to all the kids in the college, she had a fight with me on this matter. I just wanted to make him understand that it is okay if you copy me then there is nothing wrong. Good things are copied by everyone, but also learn to accept that I have learned these things from him. One should learn only the good things, not the bad things. On this matter she quarreled with me a lot and stopped talking to me.
From that day onwards I also distanced myself from him. She tried to come close to me again, tried to talk to me, but I didn't try to talk to him again. Because people who cannot accept their things and they only show arrogance, then it is better to stay away from those people.
Friends, copying someone's good things is not a bad thing, but it is a very good thing. If you learn good things from someone, nothing can be better than this. Bad things should not be copied. But when you learn good things from someone, then that thing should be accepted that you have learned these things from someone else. If you are not accepting these things in front of anyone, then at least after learning about it from him, do not do evil to him, it shows not your goodness but your evil...........Thank you 😊
दोस्तों यह चीजे को हमने देखा भी है, महसूस भी किया है और हो सकता है कि आप लोगों के साथ हुआ भी हो कि जब कुछ लोग हमारी बराबरी नहीं कर पाते तो वह हमारे पीठ पीछे हमारी बुराई करने लगते हैं। वह बनना तो हमारे जैसे ही चाहते हैं, हमारे जैसे सब कुछ करना चाहते हैं, दिखना चाहते हैं लेकिन जब उनसे हमारी तरह कुछ भी नहीं हो पाता तो वह हमारी चीजों को बेकार कहने लगते हैं। दूसरों के सामने हमें गलत साबित करने लगते हैं। हमें बुरा बोलने लगते हैं।ऐसा करने वाले वही इंसान होते हैं जिन्हें अच्छी तरह से जानते भी हैं। वह हमारे दोस्त भी हो सकते हैं या हमारे रिश्तेदार में से कोई हो सकते हैं। इन्हीं लोगों को हमारी नकल भी करनी होती है और अगर वह हमारे जैसा कुछ नहीं कर पाते, ना हीं हमारे जैसा बन पाते है तो उन्हें हममें हर चीज बुरा नजर आने लगता है।
मेरे साथ यह चीजें बहुत बार हुई है। मेरे जानने वाले में से ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो मेरी चीजों को नकल करते हैं और जब उनसे मेरे जैसा कुछ नहीं हो पाता तो वह मेरी पीठ पीछे लोगों से मेरी बुराई करने लगते हैं।
मेरे साथ ऐसा करने वाली मेरी एक दोस्त थी। मैं उसका नाम नहीं बताऊंगी लेकिन उसने जो मेरे साथ किया है वह मैं आपको के साथ इस आर्टिकल में शेयर कर रही हूं।
जब मैं कॉलेज में थी तो एक लड़की मुझपे हमेशा नजर रखा करती थी। मुझे पता नहीं चलता था कि वह मुझे इतना क्यों देखती है। मुझे इतना क्यों फॉलो करती है, वह मुझसे दोस्ती करना चाहती थी, लेकिन मैं जल्दी दोस्त नहीं बनाती थी। इसलिए मैं सारे लोगों के करीब नहीं जाती थी। लेकिन धीरे-धीरे वह मेरे करीब आई और मेरी उससे अच्छी दोस्ती हो गई। उसने मेरी हर चीज के बारे में जानना शुरू किया तो मुझे लगा कि वह मेरी दोस्त है इसलिए मेरे बारे में जानना चाहती है, तो मैंने उसे अपने बारे में और अपनी चीजों के बारे में थोड़ा-बहुत उसे बता दिया।
कुछ समय बीतने के बाद मैंने देखा की उसने मेरी तरह ही सब से बातें करना शुरू किया। मेरी तरह उसने अपना ड्रेसिंग सेंस बनाया। वह बिल्कुल मेरी हर चीज की कॉपी किया करती थी। जिस कारण मेरे कॉलेज की कुछ दोस्त लोग और कुछ और बच्चों ने उसे यह बोला कि तुम उसकी कॉपी करती हो, तो यह चीज उसे बुरा लगा। उसने कहा कि मैंने किसी की कॉपी नहीं किया है। यह तो मेरा अपना सेंस है। लेकिन सब देखते थे कि मेरे जो तरिके थी वह चीजें उसने करना शुरू कर दिया, जिसके कारण कुछ लोगो ने उसे कुछ चीजें बोली। जिसके बाद उसे बहुत बुरा लगा और फिर उसने मेरे पीठ पीछे मेरी बुराई करना शुरू कर दी। मेरे दोस्त होते हुए भी उसने मेरे बारे में बहुत गलत चीजें बोली ।
उसने सबसे यह तक बोला कि वह मेरी कॉपी नहीं करती बल्कि मैंने उसकी हर चीज को कॉपी किया है। उसने मेरी ही तरीके को अपनाकर मुझे ही गलत साबित करने की कोशिश की। लेकिन कॉलेज के बहुत सारे बच्चे मेरे बारे में अच्छे से जानते थे कि मैं क्या करती हूं, कैसे बात करती हूं। इसलिए वह उसकी बातों पर विश्वास नहीं करते थे।
कुछ दिनों बाद जब मैंने उससे पूछा कि तुमने कॉलेज में सारे बच्चों को मेरे बारे में गलत क्यों बोला, तो इस बात पर उसने मेरे से झगड़ा कर लिया। मैं तो बस उसे यह समझाना चाहती थी कि ठीक है तुम मेरी नकल करती हो तो कोई गलत बात नहीं है। अच्छी चीजों की नकल हर कोई करता है, लेकिन उसे स्वीकारना भी सीखो कि मैंने उससे यह चीजें सीखी है। किसी की बुरी चीजों को नहीं अच्छी चीजों को ही सीखना चाहिए। इस बात पर उसने मुझसे बहुत झगड़ा किया और मुुझसे बात करना बंद करना बंद कर दिया।
उस दिन के बाद से मैंने भी उससे दूरी बना ली। वह फिर से मेरे करीब आने की कोशिश की, मुझसे बातें करने की कोशिश की, लेकिन मैंने उससे दोबारा बात करने की कोशिश नहीं की। क्योंकि जो लोग अपनी चीजों को स्वीकार नहीं कर सकते और वो सिर्फ अहंकार दिखाते हो तो फिर उन लोगों से दूर ही रहना ज्यादा अच्छा होता है।
दोस्तों किसी की अच्छी चीजों की नकल करना बुरी बात नहीं है बल्कि यह बहुत अच्छी बात है। अगर आप किसी से अच्छी चीजें सीखते हो, इससे अच्छी कोई बात हो ही नहीं सकती। बुरी चीजों की नकल नहीं करनी चाहिए। लेकिन जब आप किसी की अच्छी चीजों को सीखते हो तो उस चीज को स्वीकारना चाहिए कि आपने यह चीजें किसी और से सीखी है। अगर आप यह चीजों को किसी के सामने नहीं स्वीकार रहे हो तो कम से कम आप उसके बारे में उससे सीखने के बाद आप उसकी बुराई ना करें, इससे आपकी अच्छाई नहीं बल्कि आपकी बुराई ही दिख जाती है।..............धन्यवाद 😊
No comments:
Post a Comment