expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Saturday, February 25, 2023

About whom I thought wrong, she supported me later..........जिसके बारे में मैंने गलत सोचा, उसी ने बाद में मेरा साथ दिया।

 Friends, often when we meet someone for the first time and when the person in front treats us well or behaves badly, then we humans have a normal habit that we judge him by his behavior.  We would have created our own separate image about him.  

If someone behaves well with us, then we think about him that he is a very good person, he behaves very well.  If someone does bad to us in the first place, then we think about him that he is very wrong, very bad person.  But this does not happen.  We cannot judge someone by meeting them for the first time.  Making sense of him sometimes turns out to be wrong.

Something like this happened to me in college, when I went to college for the first time, I had an argument with a girl for a few days. Means she doesn't talk to me well and I also don't talk to her, because of which without knowing anything about her I made a very wrong impression about her that she is proud, her behavior is wrong. And there was another girl with whom I used to get along very well, I used to talk to her on the phone too, so I used to think that she is a very nice girl. She is not selfish. But this thinking of mine later proved wrong.

It so happened that the girl whom I used to think very well, about whom I had good feelings for, whom I thought was very nice and not selfish, turned out to be quite the opposite. She always used to befriend someone for her selfishness and she wanted to make everyone go around her. She used to do everything only for her selfishness. Due to which I had a fight with him on some matter. And after that he also spread a lot of wrong rumors about me in the college which I came to know later.

And the girl about whom I had made a wrong feeling in my mind, the same girl quarreled with that girl for speaking wrong about me and then supported me. Means I understood that day that it is very wrong to think good or bad about someone for the first time after meeting or seeing them for the first time.

That's why it is said friends that it is not right to judge someone for the first time or to form an opinion about him. May be at the time you are meeting him, he has some problem. He does not want to be seen at that time, or he is not able to bring his real behavior in front even if he wants to. To know someone, you have to give time to him, you have to understand him, then you will be able to make an understanding about someone and judge him..........Thank you 😊

दोस्तों हम अक्सर जब किसी से पहली बार मिलते हैं और जब सामने वाला इंसान हमारे साथ अच्छा व्यवहार करता है या फिर बुरा ही व्यवहार करता है तब हम इंसानों में एक नार्मल सी आदत होती है कि हम उसके व्यवहार से उसको जज कर लेते हैं। उसके बारे में हम अपना अलग इमेज बना लेते। 

अगर कोई हमारे साथ अच्छा व्यवहार करें तो हम उसके बारे में सोचते है कि वह बहुत अच्छा इंसान है, वह बहुत अच्छा व्यवहार करता है। अगर कोई पहली बार में हमारे साथ बुरा करे तो हम उसके बारे में यह सोच बना लेते है कि वह बहुत गलत है, बहुत बुरा इंसान है। लेकिन ऐसा होता नहीं है। हम किसी को पहली बार मिलकर उसको जज नहीं कर सकते। उसके बारे में भावना बनाना कभी कभी गलत साबित हो जाता है।

ऐसा कुछ मेरे साथ कॉलेज में हुआ था जब मैं पहली बार कॉलेज में गई थी तो कुछ दिनों तक एक लड़की से मेरी कहासुनी हो गई थी। मतलब वह मुझसे अच्छे से बात नहीं करती और मैं भी उससे बात षनहीं करती थी, जिसके कारण मैं उसके बारे में बिना कुछ जाने मैंने उसके बारे में बहुत गलत भावना बना लिया था कि उसमें घमंड है, उसका व्यवहार गलत है। और एक दूसरी लड़की थी जिससे मेरा बहुत अच्छा बनता था, उससे मेरी फोन पर भी बातें होती थी तो मैं तुझे लगता था कि वह बहुत अच्छी लड़की है। वह स्वार्थी नहीं है। लेकिन मेरी यह सोच आगे चलकर गलत साबित हो गई।

हुआ यह कि जिस लड़की के बारे में मैं बहुत अच्छा सोचती थी, जिसके बारे में मेरी अच्छी भावना थी, जिसके बारे में मुझे लगता था कि वह बहुत अच्छी है और स्वार्थी नहीं है वह लड़की इसके बिल्कुल उल्टा निकली। वह वह हमेशा अपने स्वार्थ के लिए ही किसी से दोस्ती किया करती थी और वह चाहती थी कि वह सब को अपने आगे पीछे घूमाए। वह हर काम बस अपने स्वार्थ के लिए ही किया करती थी। जिस कारण किसी बात पर मेरी उससे झगड़ा हो गई। और उसके बाद उसने मेरे बारे में बहुत कुछ गलत अफवाह भी कॉलेज में फैला दिया था जो मुझे बाद में पता चला।

और जिस लड़की के बारे में मैंने अपने मन में गलत भावना बना रखी थी वही लड़की मेरे बारे में गलत बोले जाने पर उस लड़की से झगड़ा किया और फिर मेरा साथ दिया। मतलब मुझे उस दिन यह समझ में आया कि किसी से पहली बार मिलकर या पहली बार देखकर उसके बारे में अच्छा या बुरा सोच बना लेना बहुत गलत साबित होता है।

इसलिए कहते हैं दोस्तों कि किसी को पहली बार मिलकर जज करना या उसके बारे में सोच बना लेना सही नहीं होता है। हो सकता है जिस समय आप उससे मिल रहे हो, उसको कुछ प्रॉब्लम हो। वह जो है उस समय वह दिखना नहीं चाहता, या वह चाहकर भी अपने असली व्यवहार को सामने नहीं ला पा रहा हो। किसी को जानने के लिए उसको समय देना पड़ता है,उसको समझना पड़ता है, तब आप किसी के बारे में एक समझ बना पाएंगे और उसे जज कर पाएगें।.........धन्यवाद 😊

No comments:

Post a Comment