expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Saturday, December 17, 2022

In today's world, good people have to face many troubles............आज के दुनिया में अच्छे लोगों को बहुत सारी तकलीफों का सामना करना पड़ता है।

 इस दुनिया में दो लोगों को सबसे ज्यादा तकलीफ और परेशानी झेलनी पड़ती है। वह दो लोग हैं सच्चे और दिल के अच्छे! जो इंसान सच्चे और दिल के अच्छे होते हैं  उन्हें इस दुनिया में बहुत सारी तकलीफों का सामना करना पड़ता है।

जो इंसान सच्चे और मन के अच्छे होते हैं, उनका साथ देने वाले बहुत कम ही लोग होते हैं। क्योंकि इस दुनिया में सच्चाई और अच्छाई दोनों चीजें बहुत कम हो गई है। आजकल के इंसान झूठ का सहारा लेकर बहुत आगे बढ़ना चाहते हैं और बढ़ भी रहे हैं, और वह किसी का अच्छा नहीं सोचते, बस खुद के बारे में अच्छा सोचते हैं। और जो इंसान अच्छे होते हैं, सच बोलते हैं वह मुश्किलों का सामना करते हुए आगे बढ़ते हैं। लोगों की मदद करते हैं। वह अपने से ज्यादा लोगों के बारे में सोचते हैं।

आज की दुनिया के हालात देखकर तो ऐसा लगता है कि भगवान भी आजकल झूठे और जो लोग खुद खुदगर्ज होते हैं, बस अपना सोचते हैं उन्हीं का साथ दे रहे हैं। और जो लोग सच बोलते हैं, बहुत अच्छे होते हैं, लोगों के बारे में सोचते हैं, लोगों की भलाई करते हैं, भगवान भी आजकल उनका साथ नहीं दे रहे हैं। पता नहीं इस दुनिया को क्या हो गया है?

मैंने अपने जीवन में अपने उन लोगों को जो दिल के बहुत अच्छे और हमेशा सच का साथ देने वाले थे उन लोगों को इतना कष्ट झेलते हुए देखा है कि अब तो सच और अच्छाई से भरोसा उठने लगा है। मेरे दादाजी जो कि बहुत अच्छे थे, वह हमेशा लोगों का भला करते थे, वह कभी किसी का बुरा होते देख नहीं सकते थे, लेकिन उनके साथ अचानक ऐसा हुआ जो मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी, और उस वक्त जब उनके साथ गलत हो रहा था तबभगवानने भी उन्हे नही बचाया। मेरे गांव के ही एक अंकल जो लोगों की बहुत मदद करते है। आज वह एक छोटे से एक्सीडेंट के कारण उनके साथ बहुत बड़ा हादसा हो गया और वह आज 1 महीने से हॉस्पिटल में बेहोश है। उनके ठीक होने में भगवान भी उनका साथ नहीं दे रहे हैं।

मैंने अपने जीवन में उन लोगों के साथ गलत होती कभी देखा ही नहीं जो कि गलत ह, दूसरों का बुरा चाहते हैं, हमेशा बुराई करते हैं, झूठ बोलते हैं, उन लोगों के साथ मैने कभी गलत होते नही देखा। वैसे लोग बहुत अच्छे से अपना जीवन जीते हैं। उन्हें अपने जीवन में हर चीज मिलता है। वह जो चाहते वह करते भी है। फिर भी उन्हें कोई तकलीफ नहीं होता।

मैं खुद आज तक के जीवन में मैंने किसी का कभी बुरा नहीं सोचा। मुझसे जितना होता है मैंने लोगों का भला किया और लोगों के बारे में अच्छा ही सोचती हूं। लेकिन मैं जिन लोगों के बारे में अच्छा सोचती हूं, उनके लिए अच्छा करती हूं, वही लोग मुझे बुरा बना देते हैं। वही लोग मेरे साथ बुरा करने की कोशिश भी करते हैं। मेरे साथ ये चीजे अक्सर होती है। मेरे पति के साथ भी यह अक्सर होता रहता है। लेकिन फिर भी हमलोग किसी के बारे में बुरा नहीं सोचते। हम लोगों से जितना बन पड़ता है हमलोग दूसरों के बारे में अच्छा ही सोचते हैं और अच्छा करने कि कोशिशभी करते है। लेकिन अच्छी चीजों को इस दुनिया में कोई नहीं देखता और ना ही समझता है।.......धन्यवाद 😊

In this world, two people have to face the most pain and trouble. Those two people are true and good at heart! People who are true and good at heart have to face a lot of problems in this world.

There are very few people who support the people who are true and good at heart. Because both truth and goodness have become very less in this world. Today's people want to move forward by taking the support of lies and are moving forward, and they do not think well of anyone, just think well of themselves. And the people who are good, speak the truth, move forward facing difficulties. Let's help people. He thinks about people more than himself.

Looking at the condition of today's world, it seems that nowadays even God is supporting only those who are liars and those who are selfish and only think of themselves.  And those who speak the truth, are very nice, think about people, do good to people, even God is not supporting them these days.  Don't know what has happened to this world?

In my life, I have seen my people who were very good at heart and always supported the truth, they are suffering so much that now I have started losing faith in truth and goodness. My grandfather who was very good, he always did good to people, he could never see anyone being bad, but suddenly something happened to him which I could never imagine, and at that time when wrong happened to him It was then that even God did not save him. An uncle from my village who helps people a lot. Today he met with a big accident due to a small accident and he is unconscious in the hospital for 1 month. Even God is not supporting him in his recovery.

I have never seen wrong happening with those people in my life who are wrong, want bad for others, always do evil, tell lies, I have never seen wrong happening with those people.  Well people live their life very well.  They get everything in their life.  He does whatever he wants.  Still they do not feel any problem.

I myself have never thought ill of anyone in my life till date. I have done good to people as much as I can and think only good about people. But I do good for the people I think good about, the same people make me bad. The same people also try to do bad things to me. These things happen to me often. This happens often with my husband as well. But still we do not think bad about anyone. As much as we can, we think well of others and also try to do good. But no one sees or understands good things in this world............Thank you 😊

No comments:

Post a Comment