दोस्तों आपने देखा होगा कि दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो दूसरे लोगों का मजाक उड़ाते हैं, उन्हें नीचा समझते हैं, अपने से छोटा समझते हैं, कमजोर समझते हैं, और उनका मजाक उड़ाकर वह अपने आप को बहुत अच्छा समझते हैं। अपने आप को बड़ा होशियार समझते हैं, उन्हें खुशी मिलती है। लेकिन क्या ऐसे लोग क्या सच में बहुत अच्छे होते हैं या बड़े होते हैं, बुद्धिमान होते हैं। क्या ऐसा करके वह अपने आपको अच्छा साबित कर लेते हैं।
मेरी नजर में ऐसा बिल्कुल भी सही नहीं है, बल्कि जो लोग ऐसा करते हैं वह खुद एक कमजोर इंसान होते हैं और एक दिन वह खुद मजाक बनकर रह जाते है।
कुछ समय पहले मैं जिस शहर में रहा करती थी, वहां पर भी कुछ लोग ऐसे ही थे। मैं अक्सर देखती थी कि वह लोग दूसरे लोगों का मजाक उड़ाते थे, उन पर हंसा करते थे, उनको अपने आप से कमजोर समझा करते थे, और ऐसा करके वह बहुत खुश होते थे और अपने आप को बहुत बड़ा रईस और बुद्धिमान समझते थे।
उनमें से एक औरत ऐसी थी जो यह काम बहुत ज्यादा किया करती थी। उसे दूसरों लोगों का मजाक उड़ाकर बड़ा अच्छा लगता था। मैं अक्सर देखती थी कि वह इन सब बातों में कुछ ज्यादा ही इंवॉल्व रहती थी। वह अपने आप को बड़ा होशियार समझती थी।
हुआ यह कि उसके घर के बगल में एक परिवार रहता था। उस घर के एक बच्चा एग्जाम में फेल हो गया। जब उस औरत को पता लगा कि उस घर में ऐसे हुआ है तो वह उसका बहुत मजाक उड़ाने लगे। वह पूरे मोहल्ले में जाकर उसके बारे में कहती और उसका मजाक उड़ाती।
उसकी इस हरकत को देखकर उस बच्चे के घर के किसी भी सदस्य ने उसे कुछ नहीं बोला। क्योंकि सब लोग जानते थे कि ये ऐसा हरकत हमेशा करती है और इसे कुछ कहने का कोई फायदा नहीं है। वह लोग चुपचाप उसकी हरकत को बर्दाश्त करके रह गए। क्योंकि शायद वो लोग जानते थे कि जो दूसरो का मजाक उड़ाता है, एक दिन वो खुद मजाक बनकर रह जाता है।
कुछ महीने बीतने के बाद में मुझे यह खबर मिली कि उस औरत के खुद का बच्चा एग्जाम में बुरी तरह से फेल हो गया और इस कारण वह घर से निकलती भी नहीं थी। ना लोगों के पास बैठती थी, ना लोगों से कुछ बोलती थी, ना लोगों का मजाक उड़ाती थी। तब एक दिन उसके घर के बगल के औरत ने जिसके बच्चे का उसने मजाक उड़ाया था, उसी औरत ने उससे कहा कि जब आपके बच्चे के साथ ऐसा हुआ तब आपको कैसा लग रहा है। आप तो हमेशा दूसरों का मजाक उड़ाती थी। तब उसने कुछ नहीं बोला और चुपचाप अपने घर में चली गई। शायद उसे यह अहसास हो गया था कि जो लोग दूसरों का मजाक उड़ाते हैं, एक दिन भगवान उसका भी मजाक बना देते है।
दोस्तों कभी भी किसी का भी मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। हर किसी के पास अपनी मजबूरी होती है। कोई नहीं चाहता कि उसका मजाक बने। यह सोचकर किसी को अच्छा नहीं लगता कि कोई दूसरा उसका मजाक उड़ा रहा है। हो सकता है कि अगर आज आप किसी के बुरे सिचुएशन का मजाक उड़ा रहे है तो कल वही बुरा सिचुएशन आपके पास भी आ सकता है। इसलिए कभी भी किसी दूसरे की स्थिति पर उसका कभी भी मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, बल्कि अगर आप से हो सके तो आप उसकी मदद करें ताकि कोई और उसका मजाक नहीं उड़ाए।.........धन्यवाद 😊
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🙂🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱⚘️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
Friends, you must have seen that there are many people in the world who make fun of other people, consider them low, consider them less than themselves, consider themselves weak, and by making fun of them, they consider themselves very good. They consider themselves to be very intelligent, they get happiness. But are such people really very good or are they grown up, intelligent. Do they prove themselves good by doing this?
In my view, this is not right at all, rather those who do this are themselves a weak person and one day they themselves become a joke.
Some time ago in the city where I lived, there were some people like this too. I often saw that they made fun of other people, laughed at them, considered them weaker than themselves, and by doing so they were very happy and considered themselves very rich and intelligent.
There was a woman among them who used to do this work a lot. He loved making fun of other people. I often saw that she was too involved in all these things. She considered herself very intelligent.
It so happened that a family lived next to his house. A child of that house failed in the exam. When the woman came to know that this had happened in that house, he started making fun of her a lot. She would go around the locality and talk about him and make fun of him.
Seeing this act of his, no member of that child's house said anything to him. Because everyone knew that she always does such a thing and there is no use in saying anything to it. Those people remained silent tolerating his actions. Because perhaps those people knew that one who makes fun of others, one day he himself becomes a joke.
After a few months, I got the news that the woman's own child had failed miserably in the exam and because of this she could not even leave the house. Neither used to sit near the people, nor did she speak anything to the people, nor did she make fun of the people. Then one day the woman next to his house, whose child she had made fun of, the same woman told him how do you feel when this happened to your child. You always used to make fun of others. Then she did not say anything and quietly went to her house. Perhaps she had realized that those who make fun of others, one day God makes fun of them too.
Friends should never make fun of anyone. Everyone has their own compulsions. No one wants to be made fun of. No one likes to think that someone else is making fun of him. It may be that if today you are making fun of someone's bad situation, then tomorrow the same bad situation can come to you too. That's why never make fun of someone else's situation, but if you can, then help him so that no one else makes fun of him..........Thank you 😊
No comments:
Post a Comment