दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि दुनिया में हर इंसान के पास कुछ ना कुछ दुख जरूर होता है। लेकिन हम जब भी दुखी होते हैं, हमारे पास कोई दुख होता है, परेशान होते हैं तो हम खुद को ही सबसे ज्यादा दुखी मानते हैं। हमें लगता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा परेशानी हमारे पास ही है हम सबसे ज्यादा दुखी हैं। लेकिन ऐसा नहीं होता है।
इन चीजों को समझने के लिए आपको अपने आसपास नजर घुमाना होगा, आपको अपने आसपास के लोगो को देखना होगा, आपको महसूस करना होगा। तब आप इन बातों को समझ पाएंगे कि दुनिया में हर इंसान के पास दुख है, लेकिन हर किसी के जीने का तरीका अलग है जो उसे दुख से छुटकारा देती है और दुख में भी हंसने की हिम्मत देती है।
इससे जुड़ी मैं अपने बारे में कुछ बातें बताती हूं। एक बार मैं अपने पति के साथ कहीं जा रही थी। उस समय मैं बहुत परेशान थी। मेरे पास कुछ प्रॉब्लम थी जिसके कारण मैं खुद को बहुत ज्यादा परेशान समझ रही थी। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं क्या करूं। कुछ समझ में नहीं आ रहा था। मैं भगवान को भी कोस रही थी कि भगवान मुझे इतनी सारी प्रॉब्लम क्यों देते हैं। कब मेरे पास से सारी टेंशन दूर होगी। कब मैं भी हंस पाऊंगी। यह सब बातें मैं सोच रही थी और जा रही थी।
मैं यही सब सोच रही थी कि अचानक मेरी नजर मेरे पति पर पड़ी। वह मुझे गौर से देखे जा रहे थे। शायद उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था कि मैं इतनी टेंशन में हूं। वह मेरे टेंशन को दूर करने का सोच रहे थे। उस समय जब हम जा रहे थे तो रास्ते में बहुत जोर की बारिश भी हो रही थी। तभी हम एक ऐसे रास्ते से गुजर रहे थे जहां पर बहुत सारे गरीब लोग रहते थे। उनके छोटे-छोटे झोपडिया थी, बहुत के पास वह भी नहीं थी। वह कपड़ों से तानकर अपना घर बनाए हुए थे और बारिश से उनकी हालत बहुत खराब थी।
उस वक्त मेरे पति ने वहां पर गाड़ी रुकवाया और गाड़ी की खिड़की खोलकर मुझे कहा कि इन लोगों को गौर से देखिए। क्या आपको लगता है कि इन लोगों के पास दुख नहीं है या आपको ऐसा लगता है कि इन लोगों से ज्यादा दुख आपके पास है। इन लोगों के घर की हालत बहुत खराब है। फिर भी यह अपने घर में खुद को संभाल रहे हैं और अपने घर को भी संभाल रहे हैं और उसमें भी खुश है, यह बैठ कर रो नहीं रहे।
मैंने जब गाड़ी की खिड़की से झांका तो मैंने देखा कि उनके बच्चे बारिश में भीग कर खेल रहे हैं। वहां पर कुछ औरते थी जो अपने घरों के पास से पानी हटा रही थी और अपने घर को बचा रही थी। वह फिर भी खुश थी, हंस रही थी। और उस समय मैंने अपने बारे में सोचा कि आखिर मैं किस बात पर परेशान हूं, मेरे पास रहने के लिए घर है, खाने के लिए है, सब कुछ है। जीवन में तो हर किसी के पास दुख होता है, लेकिन हर कोई दुख में डूब कर बैठ जाए, ऐसा थोड़ी होता है। उस वक्त मैंने यह समझा कि हर किसी के पास दुख ह, लेकिन अगर आप जीने का सही तरीका सीख लेते हैं तो दुख में भी आप ज्यादा देर तक दुखी नहीं रह सकते। मैंने उन लोगों को जब देखा तो मुझे समझ आया कि जब यह लोग इतने परेशानी में भी खुद को हंसा रहे हैं तो मैं किस परेशानी में अपने आपको दुखी कर रही हूं।
दोस्तों जब तक जीवन है तब तक तो सुख दुख दोनों लगा रहेगा, लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप सुखी रहना चाहते हो, खुश रहना चाहते हो या दुख और गम में डूबे रहना चाहते हो। क्योंकि अगर आप दुखी रहना चाहते हो तो कोई भी खुशी आपको कभी खुश नहीं कर पाएगा। लेकिन आप हमेशा खुश रहना चाहते हो, सुख में रहना चाहते हो तो कोई भी दुख आपको ज्यादा देर तक दुखी नहीं कर पाएगा, बस आपको जीने का सही तरीका आना चाहिए।..........धन्यवाद 😊
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿☘️☘️🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
Friends, we all know that every person in the world has some kind of sorrow. But whenever we are sad, we have some sorrow, when we are upset, then we consider ourselves the most unhappy. We think that we have the most trouble in the world, we are the most unhappy. But it doesn't happen.
To understand these things, you have to look around you, you have to see the people around you, you have to feel. Then you will be able to understand these things that every person in the world has sorrow, but everyone has a different way of living which gives him relief from sorrow and gives courage to laugh even in sorrow.
Let me tell you a few things about myself related to this. Once I was going somewhere with my husband. I was very upset at that time. I had some problem due to which I was feeling myself very upset. I felt like what should I do. Couldn't understand anything. I was also cursing God that why God gives me so many problems. When will all the tension be removed from me? When can I even laugh? All these things I was thinking and going on.
All I was thinking was that suddenly my eyes fell on my husband. He was watching me intently. Maybe they didn't like that I was in so much tension. He was thinking of removing my tension. When we were leaving, it was raining heavily on the way. Then we were passing through a road where many poor people lived. They had small huts, many did not even have them. He was building his house with clothes and his condition was very bad due to rain.
At that time my husband stopped the car there and opened the window of the car and told me to look carefully at these people. Do you think these people have no misery or do you feel that you have more suffering than these people. The condition of these people's houses is very bad. Still he is taking care of himself in his house and taking care of his house and is happy in that too, he is not sitting and crying.
When I looked through the window of the car, I saw their children playing in the rain. There were some women who were removing water from near their houses and saving their house. She was still happy, laughing. And at that time I thought to myself that after all, what am I worried about, I have a house to live, to eat, everything is there. Everyone has misery in life, but it happens a little when everyone gets drowned in misery. At that time I understood that everyone has sorrows, but if you learn the right way of living then even in misery you cannot remain unhappy for long. When I saw those people, I understood that when these people are laughing at themselves even in so much trouble, then in what trouble I am making myself sad.
Friends, as long as there is life, there will be both happiness and sorrow, but it depends on you whether you want to be happy, want to be happy or you want to be immersed in sorrow and sorrow. Because if you want to be unhappy then no happiness can ever make you happy. But if you want to be happy always, if you want to live in happiness then no misery will be able to make you sad for long, just you should come to the right way of living..............Thank you 😊
No comments:
Post a Comment