expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Thursday, September 8, 2022

शादी के इतने सालों बाद भी मेरे दादाजी मेरी दादी को स्पेशल फील कराया करते थे।.........Even after so many years of marriage, my grandfather used to make my grandmother feel special.

  दोस्तों आज के आर्टिकल मैं मैं उन लोगों के बारे में लिख रही हूं जो मेरे लिए बहुत खास थे, हैं और हमेशा रहेंगे। वह अब इस दुनिया में नहीं है। लेकिन आज भी उनकी बातें मुझे याद आती है। इसलिए मैं आज इस ब्लॉग में उनकी कुछ बातें और यादे आपके साथ शेयर कर रही हूं, और वे लोग कोई और नही बल्कि मेरे दादा दादी है।

दोस्तों यह तो हम सभी लोग जानते हैं कि पहले बहुत कम ही लव मैरिज हुआ करती थी। ज्यादातर लोगों का अरेंज मैरिज हुआ करता था और अरेंज मैरिज होने के बावजूद भी लोगों में बहुत प्यार होता था। लड़ाई झगड़े भी होते थे लेकिन कभी तलाक नहीं होता था। लोग अपने रिश्ते को अच्छे से संभालना जानते थे, लेकिन आज के जमाने में हर छोटी-मोटी बात पर तलाक तक की नौबत आ जाती है। लेकिन इन सब बातों को छोड़कर आज हमारा टॉपिक कुछ और ही हैं। मैं अपने दादा दादी के बारे में बता रही हूं, तो चलिए उन बातों की ओर चलते है।

मेरे दादा और दादी की अरेंज मैरिज थी। दोनों में बहुत प्यार था। जबसे मैंने होश संभाला, मैंने अपने दादा दादी को एक दूसरे से प्यार करते, एक दूसरे कि इज्जत करते देखा। वो एक दूसरे का बहुत ख्याल रखते थे। मेरे दादा जी को शराब पीने की आदत थी। लेकिन आपने सुना होगा कि लोग शराब पीकर अक्सर अपने परिवार के लोगों से झगड़ा करते हैं, अपनी पत्नी को मारते पीटते हैं, लेकिन मेरे दादाजी का तो कुछ उल्टा ही था। वह जब भी शराब पीकर आते थे तो मेरी दादी के लिए गाना गाया करते थे, जिसे सुुनकर दादी गुस्से में भी हंस दिया करती थी। 

वह पुराने गाने बहुत ज्यादा गाया करते थे और मेरी दादी को सुनाया करते थे। दादा जी का गाना सुनकर हम बच्चे भी बहुत इंजॉय किया करते थे।

मेरे दादाजी जब भी ऑफिस से आया करते थे तो हम बच्चों के खाने के लिए कुछ ना कुछ चीजें लेकर आया करते थे, लेकिन वह साथ में दादी के लिए भी कुछ छिपाकर लाया करते थे, जिसे दादी कुछ खाती और फिर हम बच्चों में बांट देती थी। लेकिन दादा जी का यह प्यार देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता था। मैं उस समय बहुत छोटी थी, इसलिए उन चीजो को ज्यादा नही समझ पाती थी, लेकिन अब जब उन बातों को याद करती हूं तो मैं बस यही चाहती हूं कि हर पति अपनी पत्नी से इतना ही प्यार करें और उसे ऐसे ही खुश रखें, उसे स्पेशल फिल करवाए, जैसे मेरे दादाजी मेरी दादी को फील कराया करते थे।

आज के समय में लोग शादी के एक-दो साल बाद ही एक दूसरे पर ध्यान नहीं देते, एक दूसरे से बोर हो जाते हैं, प्यार कम हो जाता है, यहां तक कि डिवोर्स तक भी लेने लगते हैं। लेकिन पहले का जमाना था जब पोता पोती होने के बाद भी लोग एक दूसरे को स्पेशल फील कराते थे,एक दूसरे कि इज्जत करते थे, अपने बिच हमेशा प्यार बनाए रखते थे। इन चीजो को मैने बचपन मे देखा था, पर अब जब मैं उन चीजो को समझती हुं तो वैसा प्यार अब कही देखने को नही मिलता।

इस आर्टिकल के अंत में मैं बस यही कहना चाहती हूं कि वक्त फिसलता जाता है, वो कभी लौट कर नही आता, इसलिए उसे यू ही नहीं जाने दो, उस वक्त में आपके पास जो भी लोग हैं, उन्हें आप खुश रखो और खुद को भी खुश रखो।..........धन्यवाद 😊

😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍⚘️🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Friends, in today's article, I am writing about those people who were very special to me, are and always will be.  He is no longer in this world.  But even today I remember his words.  So today in this blog I am sharing some of their stories and memories with you, and they are none other than my grandparents.

Friends, we all know that earlier there used to be very few love marriages. Most of the people used to have arranged marriages and in spite of having arranged marriages, there was a lot of love among the people. There were fights, but there was never a divorce. People knew how to handle their relationship well, but in today's era, every little thing leads to divorce. But apart from all these things, today our topic is something else. I am telling about my grandparents, so let's go to those things.

My grandfather and grandmother had an arranged marriage. There was a lot of love between the two. Ever since I regained consciousness, I saw my grandparents loving each other and respecting each other. They took great care of each other. My grandfather used to drink alcohol. But you must have heard that people often quarrel with their family members after drinking alcohol, beating their wife, but my grandfather had something opposite. Whenever he used to come after drinking alcohol, he used to sing a song for my grandmother, listening to which Dadi used to laugh even in anger.

 He used to sing old songs a lot and recite it to my grandmother. We children also used to enjoy a lot by listening to Dada ji's song.

Whenever my grandfather used to come from office, we used to bring some things for the children to eat, but he used to bring something hidden for the grandmother as well, which the grandmother would eat something and then we would distribute it among the children. Was. But I loved seeing this love of Grandfather. I was very young at that time, so I could not understand those things much, but now when I remember those things, all I want is that every husband should love his wife so much and keep her happy like this, Get a special fill done, like my grandfather used to make my grandmother feel.

In today's time, people do not pay attention to each other after a year or two of marriage, they get bored with each other, love decreases, even divorces start taking place. But there was an earlier era when even after having grandchildren, people used to make each other feel special, respected each other, always kept love between themselves. I had seen these things in my childhood, but now when I understand those things, that kind of love is no longer to be seen anywhere.

At the end of this article I just want to say that time slips by, it never comes back, so don't let it go to you, whatever people you have at that time, make them happy and yourself too. Keep it happy................Thank you 😊

No comments:

Post a Comment