दोस्तों जीवन में हर इंसान यही चाहता है कि वह जब भी अपने जीवन में कोई काम करें तो बहुत बड़ा काम करें। कोई भी इंसान छोटे काम से शुरुआत नहीं करना चाहता। उसके अंदर यह सोच होती है कि अगर वह बड़ा काम से शुरुआत करेगा तो लोग उसे ज्यादा इज्जत देंगे और अगर वह छोटे काम से शुरुआत करेगा तो लोग उसे बेकार समझेंगे। उसकी इज्जत नहीं करेंगे या फिर उसे ज्यादा फायदा नहीं होगा।
यह तो हम सभी जानते हैं कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। लेकिन इस बात को हम अपने आप पर लागू नहीं करते, इसको अपने जीवन में हम फॉलो नहीं करते, क्योंकि हर किसी के मन में है कि वह जब भी कुछ करे तो बड़ा ही करे। वह शुरुआत से ही बड़ा आदमी बन जाए। छोटे काम कोई नहीं करना चाहता। इसी सोच को बदलना है।
जब भी हम किसी काम की शुरुआत नीचे से करते हैं, छोटे कामों से करते हैं तो हमें उस काम के बारे में समझने का बहुत मौका मिलता है, उसके हर पहलु को हम अच्छे से समझते और सिखते है, और आगे चलकर हमे उसका बहुत फायदा भी मिलता है।
लेकिन अचानक से जब हमें कोई चीज बहुत बड़ा मिल जाता है, बहुत ज्यादा मिल जाता है तो कभी कभी हम उस चीज को समझ नहीं पाते। कभी कभी हम उसकी कदर भी नहीं कर पाते और कभी-कभी हममे घमंड भी आ जाता है।
मैं यह नहीं कह रही कि ऐसा हर कोई करता है। ऐसा भी होता है कि बहुत लोग किसी बड़े चीज जैसा कि बड़ी बिजनेस या बड़ा पद को बहुत अच्छे से संभालते है, वह उस बात को समझते है की उनके पास बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, उनके अंदर घमंड नहीं होती है।
लेकिन बहुत से लोगों में ऐसा होता है कि जब उन्हें कुछ बड़ा मिलता है, उन्हें बिना मेहनत किए, बिना नीचे से शुरुआत किए हुए अचानक से बहुत बड़ा मिल जाता है तो उनके अंदर घमंड आ जाता है और वह कभी-कभी लापरवाह हो जाते हैं । जिसके कारण कभी कभी भविष्य में हो सकता है कि उस बड़ी चीज को वह और आगे बढ़ाने की बजाय और ज्यादा बड़ा करने के बजाय उसे बिल्कुल खत्म कर देते हैं। उन्हें सीखने का मौका नहीं मिलता। उन्हें समझने का मौका नहीं मिलता और इस कारण उनका नुकसान हो जाता है
जब मेरे पापा की जॉब लगी थी तो वह जॉब नहीं करना चाहते थे, क्योंकि उनका पोस्ट बहुत नीचा था। लेकिन मेरे दादाजी ने जबरदस्ती उन्हें ज्वाइन करने को बोला। उन्होंने ज्वाइन किया और बहुत सालों के बाद फिर उनका प्रमोशन हुआ और वह आज एक अच्छे पोस्ट पर हैं और वह आज अपने आप पर बहुत गर्व महसूस करते है। क्योंकि उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिला है कि लाइफ में धीरे-धीरे कैसे आगे बढ़ा जाता है। उन्होंने बहुत कुछ सीखा, बहुत सहा भी है, बहुत कुछ देखा है। इसलिए आज वह अपने आप पर घमंड नहीं करते, बल्कि दूसरों को वह समझाते हैं कि अगर आप अपने जीवन में नीचे से शुरूआत करते हैं तो यह आपके लिए बेहतर एक्सपीरियंस है कि आप जीवन के पहलु को अच्छे से समझ सकते है, और उस चीज को इंजॉय कर सकते है।
दोस्तों कभी भी किसी चीज की शुरुआत नीचे से करने में या छोटे से करने में ना घबराना चाहिए और ना ही शर्म करना चाहिए। अगर आप किसी बिजनेस कि शुरुआत नीचे से करते हो, थोड़े से करते हो तो उसमें कभी शर्माना नहीं चाहिए।
अगर आपकी कहीं नौकरी लगी हो तो अगर उस नौकरी में आपका पोस्ट छोटा है तो उसे कभी नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि अगर आप लगातार मेहनत करेंगे तो उसमें आपकी सफलता एक दिन निश्चित है और आप उसमें आगे जरूर बढेंगे। बस आप शर्म ना करें, ना किसी की बातों में आए, ना किसी की फिक्र करें, ना ही अपने आप को छोटा समझे।
क्योंकि अगर आप अपने दम पर कुछ कर रहे हैं तो यही बहुत बड़ी बात है कि आप अपने दम पर कर रहे हैं बिना किसी की मदद के। और अगर आपकी मेहनत और लगन सच्ची है तो आप उस काम में एक दिन बहुत बड़ा करोगे और बहुत बड़ा बनोगे।........धन्यवाद 😊🧑🦽🧑🦽🧑🦽🧑🦽🧑🦽🧑🦽🧑🦽🧑🦽🧑🦽🧑🦽🧑🦽🧑🦽🧑🦽🧑🦽🧑🦽🧑🦽🧑🦽🧑🦽🧑🦽🚶🚶🚶🚶🚶🚶🚶🚶🚶🚶🚶🚶🚶🚶🚶🚶🚶🚶🚶🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🤼♂️🤼♂️🤼♂️🤼♂️🤼♂️🤼♂️🤼♂️🤼♂️🤼♂️🤼♂️🤼♂️🤼♂️🤼♂️🤼♂️🤼♂️🤼♂️🤼♂️🤼♂️🤼♂️
Friends, every person in life wants that whenever he does any work in his life, then he should do great work. No one wants to start small. There is a thinking in him that if he starts with big work then people will give him more respect and if he starts with small work then people will consider him useless. Won't respect him or else he won't get much benefit.
We all know that no work is small or big. But we do not apply this thing to ourselves, we do not follow it in our life, because it is in everyone's mind that whenever he does something, he should do it big. He should become a big man from the very beginning. No one wants to do small things. This thinking has to be changed.
Whenever we start any work from the bottom, we do small things, then we get a lot of opportunity to understand about that work, we understand and learn every aspect of it well, and later we will benefit a lot from it. even get.
But suddenly when we get something very big, we get too much, sometimes we do not understand that thing. Sometimes we can't even appreciate him and sometimes we get arrogant too.
I am not saying that everyone does this. It also happens that many people handle a big thing like big business or big position very well, they understand that they have a lot of responsibility, they do not have pride in them.
But it happens to many people that when they get something big, they suddenly get very big without working hard, without starting from the bottom, then they get arrogant and sometimes they become careless. . Due to which sometimes it may happen in the future that instead of taking that big thing further, instead of making it bigger, they end it completely. They don't get a chance to learn. They do not get a chance to understand and because of this they suffer.
When my father got the job, he did not want to do the job, because his post was very low. But my grandfather forcefully asked him to join. He joined and after many years he got promoted again and he is on a good post today and he feels very proud of himself today. Because they have also got to learn a lot about how to move forward slowly in life. He has learned a lot, has suffered a lot, has seen a lot. So today he does not boast of himself, but he explains to others that if you start from the bottom in your life, then it is a better experience for you that you can understand the aspect of life better, and that thing can enjoy.
Friends, one should never be afraid or ashamed to start anything from the bottom or start small. If you start a business from the bottom, you should never be shy about it.
If you have got a job somewhere, then if your post in that job is small then you should never leave it, because if you work continuously, then your success in it is certain one day and you will definitely move forward in it. Just don't be shy, don't get into anyone's talk, don't worry about anyone, don't consider yourself small.
Because if you are doing something on your own then it is a big deal that you are doing it on your own without anyone's help. And if your hard work and dedication is true then you will do a lot in that work one day and you will become very big.........Thank you 😊
No comments:
Post a Comment