expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Wednesday, September 21, 2022

अकेलेपन की फीलिंग्स इंसान के जीवन को खत्म कर देती है।..........Feelings of loneliness end a person's life.

 दोस्तों कभी कभी हमारे जीवन में ऐसा वक्त आता है  जब सब लोग हमारे साथ होते हैं, हमारे परिवार के सदस्य, हमारे दोस्त, हमारे अपने सब हमारे साथ होते है फिर भी हम खुद को बहुत अकेला महसूस करते हैं. और ऐसा तब होता है जब हमारा मन दुखी होता है, हमारा कुछ ऐसा हमसे दूर हो गया हो गया होता है जिसे हम जान से भी ज्यादा चाहते हैं। उस वक्त सबका साथ होते हुए भी हम बहुत अकेला महसूस करते हैं। 

जब हम अपने जीवन में परेशानियों में से गुजर रहे होते हैं और उस वक्त हमारा कोई साथ नहीं देता तो हम ऐसे वक्त में भी खुद को बहुत अकेला महसूस करते हैं। हम समझ नहीं पाते कि हमारे साथ क्या हो रहा है। इस परेशानी से हम खुद को कैसे निकाले, किससे कहें, कौन समझेगा, जब ऐसे वक्त का हम सामना करते हैं तो हमें ऐसा लगता है कि सब कुछ होते हुए भी हम अकेले हैं।

मैं भी इस बुरे वक्त से गुजरी हूं, उस बुरे वक्त सबलोग मेरे आसपास ही होते थे, फिर भी मैं खुद को बहुत अकेला महसूस करती थी। मैंने जब अपने पहले बच्चे को 5 महीने पेट में पालने के बाद एबॉर्शन करवाया उस वक्त मुझे समझ में आया था कि अकेलापन क्या होता है। जब मैं हॉस्पिटल से घर आई थी तो मेरे पति से मेरा झगड़ा हो गया था। मैं अकेले रूम में पड़ी रहती थी। उस वक्त मेरे पास ना कोई समझने वाला, नाहीं कोई मुझे हिम्मत देने वाला था।

आस पास तो सब लोग होते थे पर फिर भी मेरे पास कोई नहीं होता था, मैं चाहकर भी अपना हाल किसी को नहीं बता सकती थी। मैं बस अपने अंदर घूटती रहती थी।

उस वक्त मैंने अपने जीवन का सबसे कीमती चीज को दिया था, जिसे चाह कर भी मुझे कोई नहीं वापस दे सकता था और ऐसे दुख के समय में मुझे मेरे पति का भी साथ नहीं मिला। उस वक्त मैंने अपने अकेलेपन होने का महसूस किया। ऐसा लगता था मानो इस दुनिया में मेरे लिए कोई भी चीज नहीं है। 

जब कोई इंसान अकेलेपन की फीलिंग से गुजरता है तो उस समय उसे यह महसूस होता है कि शायद इस जिंदगी से बेहतर मौत है और ऐसे हालातों में ही कभी-कभी कुछ लोग आत्महत्या करने जैसी हरकत करते हैं। मैंने तो उस बुरे वक्त से खुद को निकाल कर अपने आप को स्ट्रांग बना लिया। लेकिन आज भी वह वक्त याद आता है तो डर लगने लगता है कि जीवन में फिर से मेरे लिए कोई ऐसा वक्त ना आए।

दोस्तों जब भी कोई इंसान अकेलापन महसूस करने लगता है और उस वक्त उसे किसी ऐसे इंसान का साथ मिल जाए जो उसे और उसके दुख को समझे, तो कोई भी इंसान जो अकेलेपन की फिलिंग्स से गुजर रहा है वो आत्महत्या करने जैसी हरकतों से बच जाए, खुद को नुकसान पहुंचाने से बच जाए, हो सकता है कि वह बहुत जल्द अपनी दुख से बाहर निकलकर अपने जीवन में फिर से आगे बढ़ सकता है। इसलिए अगर कभी भी आपको लगता है कि आपके परिवार या आपके दोस्त या फिर वह इंसान जिसे आप जानते हो और वह इंसान दुख में है और अकेलेपन को महसूस कर रहा है तो आप उस का साथ दें, उसे समझने की कोशिश करें और समझाएं। ऐसा करके आप किसी की जिंदगी को बचा सकते हैं।....................धन्यवाद🙏💕

🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀

Friends, sometimes there comes a time in our life when everyone is with us, our family members, our friends, our own all are with us, yet we feel very lonely. And this happens when our mind is sad, we have lost something that we want more than life. At that time we feel very lonely even though everyone is with us. 


 When we are going through troubles in our life and no one supports us at that time, then we feel very lonely even at such times. We do not understand what is happening to us. How do we get ourselves out of this trouble, to whom, who will understand, when we face such times, we feel that we are alone despite everything.


I have also gone through this bad time, everyone used to be around me in that bad time, yet I used to feel very lonely myself. When I had an abortion after carrying my first child in my stomach for 5 months, at that time I understood what loneliness is. When I came home from the hospital, I had a fight with my husband. I used to lie alone in the room. At that time, I had no one to understand, nor anyone to give me courage.


Everyone used to be around, but still I did not have anyone, even if I wanted to, I could not tell my condition to anyone. I just kept staring at myself.


At that time, I had given the most precious thing of my life, which no one could have given me back even if I wanted to, and I could not even get my husband's support in such sad times. At that time I felt lonely. It was as if there was nothing in this world for me. 


 When a person goes through the feeling of loneliness, at that time he realizes that perhaps death is better than this life and in such situations sometimes some people commit suicide. I took myself out of that bad time and made myself strong. But even today when I remember that time, I feel scared that no such time will come for me again in life.


Friends, whenever a person starts feeling lonely and at that time he gets the support of such a person who understands him and his sorrow, then any person who is going through the feelings of loneliness, he can avoid such acts as committing suicide. Avoid harming himself, he may very soon come out of his misery and move on again in his life. So if ever you feel that your family or your friends or that person whom you know and that person is in sorrow and feeling lonely, then you support him, try to understand him and explain. By doing this you can save someone's life............Thank you😊

No comments:

Post a Comment