दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि अगर हमारे दोस्त या किसी रिश्तेदार के साथ कुछ गलत हुआ हो या फिर उसने गलत किया हो तो उसके बारे में कुछ भी बोलने से पहले या उसे गलत कहने या अच्छा कहने से पहले उसकी बातों को सुनना चाहिए और वह जिसके बारे बारे में बोल रहा है, उसके बारे में भी जानना और उसकी बाते उससे सुनना उतना ही जरूरी होता है। अगर हम किसी एक का सुनकर दूसरे के बारे में गलत बोलते हैं या उसके बारे में गलत डिसीजन लेते हैं तो यह बहुत गलत साबित होता है। अक्सर यह चीजें गलत हो जाती है और इसके कारण बहुत बड़ी गलती हो जाती है, और कभी-कभार ये गलती इतनी बड़ी हो जाती है कि उसे सुधारना भी मुश्किल हो जाता है। इसलिए लाइफ में किसी के बारे में बोलने से या किसी के लिए कुछ करने से पहले उसके बारे में उससे जानना और सुनना जरूरी होता है।
मेरे साथ ऐसा हुआ है या नहीं हुआ, यह तो मुझे अभी नहीं याद है, लेकिन जब कभी याद आएगा तो मैं आप लोगों से जरूर शेयर करूंगी। लेकिन मेरी एक कजिन सिस्टर है, जिनके साथ इस बात से रिलेटेड कुछ ऐसा मामला हुआ था जो अभी मैं आप लोगों के साथ शेयर कर रही हूं।
दरअसल मेरी कजन सिस्टर की नई नई शादी हुई थी। उनके ससुराल वाले थोड़े से रूड टाइप के थे। मेरी कजन सिस्टर के साथ उन लोग अच्छा व्यवहार नहीं करते थे, लेकिन उनका पति बहुत अच्छा था। वह अपने परिवार वालों से भी प्यार करता था और मेरी सिस्टर से भी प्यार करता था। लेकिन कहां जाता है ना कि पहले तो लोगों को अपने परिवार पर ही भरोसा होता है। वह अपने मां-बाप से बहुत प्यार करते थे, इसलिए उसे लगता था कि वह लोग कभी मेरी पत्नी के साथ बुरा नहीं करेंगे, जिस कारण से वह मेरी चचेरी बहन के बातों पर इतना भरोसा नहीं करता जितना वह अपने परिवार पर करता।
जब तक मेरी चचेरी बहन के पति घर पर रहते थे तो उसके ससुराल वाले उससे अच्छा व्यवहार करते थे। लेकिन जब भी वह ऑफिस चले जाते तो उसके बाद मेरी चचेरी बहन के ससुराल वाले उसके साथ बहुत बुरा व्यवहार करने लगते। उससे बहुत बुरी तरिके से बातें करते, जिससे वह परेशान रहती थी और जब भी उसके पति घर आते तो वह उससे सारी बाते कहती, लेकिन वह यकीन नहीं किया करते। उन्हें लगता था कि यह तो अभी अभी मेरे घर में आई है, यह सारी बातें झूठ बोल रही है, यह मुझे परिवार से अलग करना चाहती है। मेरी चचेरी बहन के ससुराल वाले भी मेरी बहन कि झूठी शिकायत उसके पति से करते, जिसपे कभी-कभार उसके पति यकीन कर लेते और फिर दोनो मे झगडां हो जाता। लेकिन कहा जाता है ना कि सच्चाई एक दिन सामने आ ही जाती है।
अपने परिवार और अपने पत्नी के बातों से परेशान मेरी चचेरी बहन के पति ने एक दिन यह सोचा कि चलो घर में कैमरा लगवा देते हैं, सब की बातों का पर्दाफाश हो जाएगा। और फिर उसने बिना किसी को कुछ बताए अपने घर में कैमरा लगवा दिया और इस बात की खबर उसने किसी को भी नहीं दी।
घर में कैमरे लगवाने के बाद सब की सच्चाई उसके सामने दिखने लगी। वह अपने आप में पछताने लगा। वह महसूस करने लगा कि काश उसने अपनी पत्नी की भी बात सुन ली होती कि उसके साथ सच में बुरा व्यवहार होता है। वह एक तरफा भरोसा करके किसी दूसरे के साथ बहुत गलत कर रहा था। एक दिन तो हद ही हो गई, जब वह ऑफिस में था तो उसके घर वाले मेरी कजन सिस्टर के साथ बहुत ज्यादा ही गलत कर रहे थे, उसके साथ मारपीट तक करने पर चले आए थे। ये सारी चीजो को मेरी चचेरी बहन का पती आफिस मे ही बैठकर कैैमरे के जरिए देख रहा था, जब उससे अपने पत्नी के साथ हो रहे व्यवहार बर्दाश्त नही हुई तो इसी बीच में उसने अचानक से छुट्टी लेकर ऑफिस से घर पर आया और उसके सामने सारी चीजें आ गई थी, तब उस समय भी उसके परिवार वालों ने उसके सामने बात पलटने की कोशिश की। उसे दूसरे तरीके से समझाने की कोशिश की। लेकिन तब उसने बताया कि उसने घर में कैमरा लगवा रखा है और आप सब की हरकतों का पर्दाफाश हो गया है।
सब की सच्चाई देखने के बाद उसने अपनी पत्नी से माफी मांगी और उसका फुल सपोर्ट किया और फिर उसने अपने पोस्टिंग दूसरे जगह करवाई और मेरी चचेरी बहन को अपने साथ ले गया और वहीं पर रहने लगा।
दोस्तों इसलिए कहा जाता है कि किसी के बारे में कुछ बोलने से पहले या किसी को सही बोलने से पहले, किसी दूसरे को गलत बोलने से पहले हर किसी के बारे में जान लेना जरूरी होता है कि सामने वाला जो इंसान हमसे बातें कर रहा है, वह सच बोल रहा है या झूठ बोल रहा है। या वह जिसके बारे में बोल रहा है सच में वह गलत है या फिर यही उसके बारे में गलत बातें बोल रहा है। और जब आप दोनों तरफ की बातें सुनकर डिसीजन लेते हैं तो वह हमेशा सही साबित होता है। लेकिन जब आप एक तरह की बातें सुनकर कोई निर्णय लेते हैं और दूसरे को गलत बोलते हैं, उसे बुरा कहते हैं तो यह गलत साबित हो जाता है। इसलिए जब भी कुछ निर्णय लिया कीजिए तो दोनों तरफ की बातें सुन कर ले।.......धन्यवाद 😊
🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔☘️🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
Friends, we all know that if something wrong has happened to our friend or any relative or he has done wrong, then before speaking anything about him or calling him wrong or saying good, he should listen to his words and It is equally important to know about whom he is speaking about and to hear from him. If we listen to any one and speak wrong about the other or take wrong decision about it, then it proves to be very wrong. Often these things go wrong and because of this a huge mistake is made, and sometimes this mistake becomes so big that it becomes difficult to correct it. Therefore, before speaking about someone in life or doing something for someone, it is necessary to know and hear about him from him.
Whether this happened to me or not, I do not remember yet, but whenever I remember, I will definitely share it with you guys. But I have a cousin sister, with whom such a case happened related to this matter, which I am sharing with you guys now.
Actually my cousin sister had a new marriage. His in-laws were a bit rude. They did not treat my cousin sister well, but her husband was very nice. He also loved his family members and also loved my sister. But where does it go, first of all people have faith in their family only. He loved his parents very much, so he felt that they would never do bad to my wife, because of which he did not trust my cousin's words as much as he would have done on his family.
As long as my cousin's husband lived at home, her in-laws treated her well. But whenever he went to office, after that my cousin's in-laws started treating him very badly. He used to talk to her in a very bad way, due to which she used to get upset and whenever her husband came home, she would tell him all the things, but he would not believe it. They used to think that it has just come into my house, all these things are lying, it wants to separate me from the family. My cousin's in-laws also used to make false complaints about my sister to her husband, which sometimes her husband would believe and then both of them would quarrel. But it is said that the truth will come to the fore one day.
Disturbed by the words of his family and his wife, my cousin's husband one day thought that let's get a camera installed in the house, everything will be exposed. And then he got the camera installed in his house without informing anyone and he did not inform anyone about this.
After installing cameras in the house, everyone's truth started appearing in front of him. He started regretting himself. He began to realize that he wished he had listened to his wife as well that she was being treated really badly. He was doing terribly wrong to someone else by trusting one sided. One day it reached the limit, when he was in office, his family members were doing a lot of wrong with my cousin sister, they even went to beat her up. My cousin's husband was watching all these things through the camera sitting in the office, when he could not tolerate the behavior of his wife, in the meantime he suddenly took leave and came home from the office and all the things in front of him. Things had come, then even at that time his family members tried to turn things around in front of him. Tried to explain it in another way. But then he told that he has got a camera installed in the house and all your antics have been exposed.
After seeing the truth of everyone, he apologized to his wife and supported her fully and then he got his posting done in another place and took my cousin sister with him and started living there.
Friends, it is said that before speaking something about someone or speaking right to someone, before speaking wrong to someone, it is necessary to know about everyone that the person in front is talking to us, Is he telling the truth or lying. Or what he is talking about is really wrong or he is saying wrong things about him. And when you take a decision after listening to both the sides, then it always proves to be right. But when you take a decision after listening to one kind of things and call the other wrong, call it bad, then it proves to be wrong. Therefore, whenever you take some decision, listen to both the sides.........Thank you 😊
No comments:
Post a Comment