expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Thursday, September 15, 2022

मुझे अपनी गांव की भाषा में बात करके बड़ा सुकून मिलता है।.........I find it very relaxing to speak in the language of my village.

 दोस्तों इस दुनिया में बहुत सारे लोग बहुत सी जगह पर घूम रहे हैं। बहुत सी जगहों की भाषा के बारे में जानते हैं, बोलते हैं। लेकिन सच बोलूं तो हमें उन भाषाओं को बोलकर अच्छा लगता है जो हमारे जन्म स्थान से जुड़ी होती है। जैसे कि मैं गांव से हूं और मैं अभी शहर में रहती हूं। लेकिन जब मैं अपने गांव जाती हूं, अपने मायके जाती हूं तो मैं वहां की भाषा बोलती हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। आज भी मैं अपने घरवालों से जब बात करती हुं तो मैं अपने गांव के ही भाषा में बात करती हूं। मैं जब भी अपने गांव कि भाषा बोलती हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता, एक अजीब  सा एहसास होता, अपनापन सा लगता है।

भले ही आज यह दुनिया बहुत आधुनिक हो गई है। हर चीज के लिए नए-नए फैसिलिटी है। नया नया अविष्कार हुआ है। खाने के लिए बहुत तरह की चीजें हैं। जीवन को इंजॉय करने के लिए भी बहुत तरह की चीजें हैं। लेकिन हमें सुकून उन चीजों में मिलता है जो जन्म से लेकर बड़े होने तक हम करते रहते हैं, और बाद में जब हमारी जगह चेंज हो जाती है, हम दूसरी जगह चले जाते हैं तो हम उन चीजों को छोड़ देते हैं क्योंकि हम जहां रहते हैं, उसी वातावरण में ढलने की कोशिश करते हैं और उन्हीं चीजों को करते भी हैं, लेकिन हमारा दिल नहीं भरता। 

 मैं गांव में पली बढ़ी हुं, लेकिन शादी के बाद मुझे शहर आना पड़ा, क्योंकि मेरा ससुराल शहर में था तो मैं यही कि वातावरण में ढलने की कोशिश करने लगी और कुछ दिनो बाद ढल भी गई। शहर में बहुत तरह के खाना खाना, बहुत तरह बहुत तरह की चीजें करना, शहर की भाषा बोलना, लेकिन इन चीजों में मुझे सुकून नहीं मिलता।

आज के गांव में पहले जैसी बातें नहीं रही। अब गांव के लोग भी बहुत आधुनिक हो गए हैं। वह भी बहुत तरह तरह के खाना बनाते हैं और खाते हैं, बहुत तरह की चीजें करते हैं। लेकिन कुछ कुछ चीजें ऐसी है जो आज भी गांव में है, जैसे कि गांव की भाषा, गांव में वह लोगों का मेल मिलाप और कभी-कभी जो गांव में खाना बनता है जो बिल्कुल गांव के तरीके से होता है वह बहुत अच्छा लगता है जिसे खाकर शहर कि टेस्टी चीजे बिल्कुल याद नही आती।

अब मेेरा कहने का मतलब यह नहीं है कि शहर की चीजें अच्छी नहीं होती या शहर अच्छा नहीं होता। मैं बस इस आर्टिकल में यह कहना चाहती हूं कि आप जिंदगी में बहुत जगह जाते हैं, बहुत सी चीजें करते हैं, बहुत कुछ खाते हैं, बहुत तरह की भाषा बोलते हैं, लेकिन सुकून उन चीजों में मिलता है उस जगह पर मिलता है, जिस जगह पर आप जन्म से लेकर बड़े होते हैं, वहां की चीजों को आपने किया होता हैं, वहां का खाना खाया होता हैं, वहां की जिंदगी जिए होते हैं, वहां की भाषा में बात किए होते हैं। और जब आप उन चीजों को फिर से दोबारा करते हैं या करने का मौका मिलता है तो उसमें बड़ा सुकून मिलता है, उस वक्त वह बहुत अच्छा महसूस होता है। उस चीज में अपनापन लगता है। 

वो कहते हैं ना" कि दुनिया में कहीं भी रह लो, कहीं भी चले जाओ, लेकिन सुकून तो मां की गोद में ही होता है। तो एक सुकून आपकी अपनी मां की गोद में होता है और एक सुकून आपके उस जगह पर होता है जिस जगह पर आप जन्म से लेकर बड़े होते हैं।..........धन्यवाद 😊

🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾

Friends, in this world many people are roaming in many places. Knows and speaks the language of many places. But to be honest, we like to speak those languages ​​which are related to our place of birth. As I am from village and I live in city now. But when I go to my village, go to my maternal home, then I speak the language of that place, then I like it very much. Even today, when I talk to my family members, I speak in the language of my village. Whenever I speak the language of my village, I feel very happy, there is a strange feeling, I feel like belonging.

Even though today this world has become very modern. There are new facilities for everything. There is a new invention. There are many things to eat. There are many things to enjoy in life. But we find comfort in those things that we keep doing from birth till we grow up, and later when our place changes, we move to another place, then we leave those things because where we live We try to adapt to the same environment and do the same things, but our heart does not fill.

I grew up in the village, but after marriage, I had to come to the city, because my in-laws were in the city, so I started trying to adjust to that environment and after a few days, I also fell.  Eating many different types of food in the city, doing many different things, speaking the language of the city, but I do not find comfort in these things.

In today's village things are not like before. Now the people of the village have also become very modern. He also cooks and eats many different types of food, does many different things. But there are some things that are still in the village, such as the language of the village, the reconciliation of the people in the village and sometimes the food that is cooked in the village, which is exactly the way of the village, is liked very much. After eating, the tasty things of the city are not remembered at all.

Now I do not mean to say that things in the city are not good or that the city is not good. I just want to say in this article that you go to many places in life, do many things, eat a lot, speak many different languages, but peace is found in those things, where you get it. You have grown up from birth in a place, you have done the things there, ate the food there, lived the life there, talked in the language there. And when you get a chance to do those things again or again, there is a lot of relief in it, at that time it feels great. There is a sense of belonging in that thing.

They say, "Live anywhere in the world, go anywhere, but peace is only in the lap of the mother. So there is a peace in your mother's lap and a peace is in your place where you are." At the place you grow up from birth..................Thank you 😊

No comments:

Post a Comment