expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Tuesday, January 4, 2022

Your loved ones are most jealous of your happiness.........आपकी खुशीयों से सबसे ज्यादा जलन आपके अपनों की ही होती है।

 Friends, when something good starts happening to

 you, then the worst thing happens to the person next

 to you and the one you consider your own and the

 same thing happened with me.

Me and my friend's boyfriend's friend we both

 became very good friends with each other.  We both

 did not express love to each other, but we started

 falling in love and that is what my friend probably did

 not like.  She wanted that there should be love,

 friendship between both of us and when this thing

 started happening then slowly my friend started

 having problems with her.

We used to meet each other sometimes without our

 friends, but I didn't hide anything from my friend, so I

 always told him that I met him today.  But whenever

 she knew about this, she would start instigating me

 against them.  I couldn't understand what was

 causing him the problem.  Maybe she's starting to

 like them too.  But then I used to think that she loves

 her boyfriend, I could not understand anything.

After a few days, I slowly started to understand that

 the boyfriend of my friend started liking me and he

 used to instigate me against my boyfriend i.e. to

 instigate me against his friend, his girlfriend i.e.

 mine  I used to use friend and through that, I used to

 fill some wrong things in my mind for my boyfriend

 and I also used to doubt him sometimes.

My friend and his boyfriend together started filling

 dirty talk against me in my boyfriend's mind too. 

 Due to which he also started having a little doubt

 about me and due to all this, quarrels started

 between us.

After a few days, our fights escalated so much that

 he stopped receiving my phone, nor would he call

 me, if I had called him, he would not even answer my

 phone.  I could not understand that after all these

 two together put wrong in my boyfriend's mind

 about me.  I wanted to ask him.  I wanted to know

 what was the reason but he was very stubborn, due

 to which he would not answer my call.

After few days they also blocked my number. 

 Because of which I could not even call him.  I was

 always worried about what they were told wrong

 about me, I wanted to know, wanted to end my

 quarrel, but due to the number block, I could not talk

 to them, due to which misunderstandings increase

 between us.  It's gone.

What happened next in my life?  I will tell you that in

 the next blog, so follow our blog, comment and give

 lots of love..........Thanks.🙂

🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌸🌸🌸🌸🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾

दोस्तों आपके साथ कुछ अच्छा होने लगता है तो सबसे ज्यादा

 बुरा आप के बगल वाले और आप जिसे आप अपना मानते हो उसे

 ही लगता है और यही चीज मेरे साथ भी हुआ।

मैं और मेरी दोस्त के बॉयफ्रेंड के दोस्त हम दोनों की दूसरे से बहुत

 अच्छी दोस्ती हो गई। हम दोनों ने एक दूसरे से प्यार का इजहार नहीं

 किया था, लेकिन हमारे बीच प्यार होने लगा था और यही चीज मेरी

 दोस्त को शायद अच्छा नहीं लगने लगा। वह चाहती थी कि हम दोनों

 के बीच प्यार हो, दोस्ती हो और जब यह चीज होने लगी तो धीरे-धीरे

 मेरी दोस्त को ही उससे प्रॉब्लम होने लगी।

हम लोग कभी कभी अपने दोस्तों के बिना भी एक दूसरे से मुलाकात

 करते थे, लेकिन मैं अपनी दोस्त से कुछ नहीं छुपाती थी, इसलिए मैं

 उसे हमेशा बता देती थी कि मैं आज उनसे मिली हूं। लेकिन जब भी

 वह इस बात को जानती थी तो वह मुझे उनके खिलाफ भड़काना

 शुरू कर कर देती। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि उसे आखिर

 प्रॉब्लम क्या हो रही है। शायद वह भी उन्हें पसंद करने लगी है।

 लेकिन फिर मैं सोचती थी कि ये तो अपने बॉयफ्रेंड से प्यार करती

 है, मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था.

कुछ दिनों बाद मुझे धीरे-धीरे यह चीज समझ में आने लगी कि जो मेरी

 दोस्त का बॉयफ्रेंड था वह मुझे पसंद करने लगा था और वह मेरे

 बॉयफ्रेंड के खिलाफ भड़काने के लिए यानी कि वह अपने दोस्त के

 खिलाफ मुझे भड़काने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड अर्थात मेरी दोस्त का

 इस्तेमाल करता और उसी के द्वारा मेरे मन में मेरे बॉयफ्रेंड के लिए

 कुछ कुछ गलत बातें भरता रहता था और मुझे भी कभी-कभी उन पर

 शक होने लगता था।

मेरी दोस्त और उसका बॉयफ्रेंड मिलकर मेरे बॉयफ्रेंड के दिमाग में भी

 मेरे खिलाफ गंदी गंदी बातें भरने लगे थे। जिस कारण उन्हें भी मुझपे

 थोड़ा बहुत शक होने लगा था और इस सब के कारण हम दोनों के

 बीच में झगड़े भी होने लगे थे।

कुछ दिनों बाद हमारे झगड़े इतने बढ़ गए कि उन्होंने मेरा फोन रिसीव

 करना बंद कर दिया, ना वह मुझे फोन करते अगर मैं उनको फोन

 करती तो वह मेरा फोन भी नहीं रिसीव करते। मुझे यह समझ में नहीं

 आ रहा था कि आखिर इन दोनों ने मिलकर मेरे बॉयफ्रेंड के दिमाग में

 क्या मेरे बारे में गलत डाला। मैं उनसे पूछना चाहती थी। मैं जानना

 चाहती थी कि आखिर कारण क्या है लेकिन वह बहुत जिद्दी थे, जिस

 कारण वह मेरा फोन ही नहीं रिसीव करते थे।

कुछ दिनों बाद उन्होंने मेरा नंबर भी ब्लॉक कर दिया। जिस कारण मैं

 उनको कॉल भी नहीं कर पाती थी। मुझे हमेशा इस बात की टेंशन

 रहती थी  कि उन्हें मेरे बारे में क्या गलत बोला गया, मैं जानना चाहती

 थी,अपने झगड़े को खत्म करना चाहती थी, लेकिन नंबर ब्लॉक होने

 के कारण उनसे मेरी बात नहीं हो पाई, इस कारण हमारे बीच

 गलतफहमियां बढ़ती ही चली गई।

इसके आगे मेरे जीवन में क्या हुआ? वो मैं आपको अगले ब्लॉग में

 बताऊंगी, तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करें, कमेंट करें और ढेर

 सारा प्यार दे।..........धन्यवाद!😊

No comments:

Post a Comment