Friends, when there is some misunderstanding
between two people and when a third person
comes to know about that problem, then often
that third person tries to take advantage of it
and something similar happened with me.
Me and my friend's boyfriend's friend, both of us
had become girlfriends boyfriends. We also had
love but till that time neither he had expressed
love to me nor I had expressed it, but both of us
knew that we both like each other, but due to
some misunderstanding, there was a rift
between our friendship. Went. We both stopped
talking to each other. I still tried to talk to him,
but he blocked my number, due to which I was
not able to talk even if I wanted to and was
always in tension. All I wanted was that in any
way anyone could make me talk to him or make
me meet him and my friend's boyfriend tried to
take advantage of this.
My friend and his boyfriend had come to know
that we had a breakup and I used to think that if
my friend's boyfriend is my boyfriend's friend
then he will definitely help me. He will
definitely make me talk to my boyfriend, and
will also get me to meet. That's why I used to
trust him a little. I didn't know at that time that
any human being could take advantage of
anything. I was very simple. I did not
understand all these things. That's why I asked
him for help.
Whenever my friend's boyfriend used to call me,
at that time I used to think that today he would
definitely get me to talk to my boyfriend, but he
did not get me to talk, but himself used to talk to
me for hours and my boyfriend Used to speak
many things against me. Used to provoke me
against him. But it didn't matter to me. I used to
listen to his nonsense because at that time I
thought that the only person helping me at this
time is, he will definitely help me.
Once my friend's boyfriend tried to take
advantage of my helplessness too much. He told
me that today my boyfriend and he are coming
to the park to meet me and I trusted him. I went
to the park that day, but only my friend's
boyfriend was there. When I asked where is he,
he said that he is looking at you around, so I
thought that maybe he does not want to come in
front of me and is looking at me from a distance,
then he is at a place with me He went and sat
down and started behaving very strangely with
me. I didn't like his behavior at all. Because of
which I did not sit with him for long. After
about 10 minutes I said that I have to go home. I
know he is not here somewhere, then he said
look he doesn't love you, so you give up hope of
his phone call or meeting him.
I cried a lot after coming home that day, I was
feeling very bad. I could not understand what
was happening to me, but still I did not give up
hope and I kept trying to talk to him. Now what
happened in my life next to this, I will tell you in
the next blog, so follow our blog, share,
comment and give lots of love…......Thank you😊
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
उस प्रॉब्लम को कोई तीसरा व्यक्ति जान लेता है तो अक्सर वह
तीसरा व्यक्ति उसका फायदा ही उठाने की कोशिश करता है और मेरे
साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था।
मैं और मेरी दोस्त के बॉयफ्रेंड के दोस्त हम दोनों गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड बन
चुके थे। हमारे बीच प्यार भी था लेकिन उस वक्त तक ना उन्होंने
मुझसे प्यार का इजहार किया था, ना मैंने इज़हार किया था, लेकिन
हम दोनों जानते थे कि हम दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं, लेकिन
कुछ गलतफहमी के कारण हमारे दोस्ती के बीच दरार आ गई थी।
हम दोनों ने एक दूसरे से बात करना बंद कर दिया था। मैं फिर भी
उनसे बात करने की कोशिश करती थी, लेकिन उन्होंने मेरा नंबर
ब्लॉक कर दिया, जिस कारण मैं चाहकर भी बात नहीं कर पा रही थी
और हमेशा टेंशन में रहती थी. मैं बस यही चाहती थी कि किसी भी
तरह से कोई भी उनसे मेरी बात करा दे या फिर उनसे मेरी मुलाकात
करा दे और इसी बात का फायदा उठाने की क़ोशिश मेरे दोस्त के
ब्याफ्रेंड ने की।
मेरी दोस्त और उसके बॉयफ्रेंड को पता चल चुका था कि हम दोनों के
बीच में ब्रेकअप हो गया है और मुझे यह लगता था कि मेरी दोस्त के
जो बॉयफ्रेंड है, वह मेरे बॉयफ्रेंड के दोस्त हैं तो वह मेरी मदद जरूर
करेंगे। वह मेरे ब्याफ्रेंड से मेरी बात जरूर करवाएगा, और मेरी
मुलाकात भी करवाएगा। मैं इस कारण उस पर थोड़ा भरोसा करती
थी। मैं उस समय इतना नहीं जानती थी कि कोई भी इंसान किसी
चीज का फायदा उठा सकता है। मैं बहुत सीधी-सादी थी। इन सब
चीजों की मुझे समझ नहीं थी। इसी कारण मैंने उससे मदद भी मांगी।
मेरे दोस्त के जो बॉयफ्रेंड था वह जब भी मुझे फोन करता था तो उस
समय मुझे यह लगता था कि आज वह मुझे मेरे बॉयफ्रेंड से बात
जरूर करवाएगा, लेकिन वह मेरी बात नहीं करवाता था, बल्कि खुद
मुझसे घंटों तक बातें करता था और मेरे बॉयफ्रेंड के खिलाफ मुझे
बहुत सारी बातें बोलता था। उसके खिलाफ मुझे भड़काता रहता था।
लेकिन मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता था। मैं उसकी बकवास
इसलिए सुनती थी कि मुझे उस समय यही लगता था कि इस समय
मेरी मदद करने वाला इंसान बस यही है , वह मेरी मदद जरूर
करेगा।
एक बार तो मेरी दोस्त के बॉयफ्रेंड ने मेरी मजबूरी का कुछ ज्यादा ही
फायदा उठाने की कोशिश कि। उसने मुझसे यह कहा कि आज मेरा
बॉयफ्रेंड और वो मुझसे मिलने के लिए पार्क में आ रहे हैं और मैंने
उस पर भरोसा कर लिया। मैं उस दिन पार्क में गई, लेकिन वहां पर
सिर्फ मेरी दोस्त का बॉयफ्रेंड था। मैंने जब पूछा कि वह कहां है तो
उसने कहा कि वह आस-पास में तुमको देख रहा है तो मुझे लगा कि
हो सकता है वह मेरे सामने नहीं आना चाहते हो और मुझे दूर से ही
देख रहे हो, फिर वह मेरे साथ एक जगह पर जाकर बैठ गया और
मेरे साथ बहुत अजीब सा व्यवहार करने लगा। मुझे उसका व्यवहार
बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था। जिस कारण मैं उसके साथ ज्यादा
देर नहीं बैठ पिई। लगभग 10 मिनट के बाद मैंने बोला कि मुझे घर
जाना है। मुझे पता है कि वह यहां कहीं कहीं नहीं है, तब उसने उसने
बोला कि देखो वह तुमको प्यार नहीं करता है, इसलिए तुम उसके
फोन का या फिर उससे मिलने की उम्मीद छोड़ दो.
उस दिन घर आने के बाद मैं बहुत रोई, मुझे बहुत बुरा महसूस हो रहा
था। मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि मेरे साथ क्या हो रहा था,
लेकिन फिर भी मैंने उम्मीद नहीं छोड़ा और मैं कोशिश करती रही
उनसे बात करने की. अब इसके आगे मेरी लाइफ में क्या हुआ, वह मैं
आपको अगले ब्लॉग में बताऊंगी, तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो
करें, शेयर करें, कमेंट करें और ढेर सारा प्यार दे...... धन्यवाद।😊
No comments:
Post a Comment