expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Monday, January 3, 2022

I suddenly asked him do you love me!............मैंने उनको अचानक ही पूछ लिया डू यू लव मी!

 Friends, the way I met them, I had come to know

 after that that if God has to introduce you to

 someone, then he definitely mixes them with

 some excuse or the other.  After the first meeting

 we met again, the second meeting happened, but

 in the third meeting something amazing

 happened to us.  There was a very good

 friendship between the four of us,

 so my friend's boyfriend told me that if you

 show my friend by proposing then I will assume

 that you are strong, these things were

 happening in jest,my Friend's boyfriend asked

 me to do this because his friend was a bit shy, he

 didn't talk to any girl. Didn't sit very close to any

 girl.  He was very shy.

Jokingly, I too accepted the challenge.  Friends, 

 let me tell you one more thing that we used to 

 meet only once in a month, so our third meeting 

  was after 3 months and we often used to talk on the phone.

Now it's time to meet, we all gathered in a

 restaurant.  Then we had coffee, then asked for

 some food.  My friend and her boyfriend were

 busy with each other and both of us were also

 sitting and talking about something.  I suddenly

 asked him while eating that do you love me.

Hearing these words of mine, the eyes of the

 three people sitting there suddenly fixed on me. 

 Everyone was shocked and to whom I spoke

 these words, they were very much shocked.  Still

 I asked him again, do you love me, then he said

 in the last that I will give you the answer by

 phone.  I said no, I want the answer now.  I had

 become very stubborn.  He said, I will answer

 this on the phone itself and after that everyone

 did not even sit for long, after about half an hour

 everyone left and I was feeling very strange in

 myself.  I gently told my friend's boyfriend that I

 accepted your challenge and completed it too,

 then he said that if he gives you the answer yes

 then this challenge is complete.  I was feeling

 very strange what I had done in this third

 meeting.  There is no such thing between us and

 I said this.  I once felt that I should say sorry to

 him.  Then I thought that I will finally see what

 is the answer, but even after many days, I did

 not get the answer.

After all this, when I went home, all the same

 things kept swirling in my mind that day, I was

 not feeling good even to call them.  It seemed

 that what would I talk to him after calling, but

 still I called him, but all these things between us

 did not happen again which had happened in

 the restaurant.  We were talking like a friend

 and he also talked to me in the same way, quite

 normal and even after that we met a lot, but I

 neither asked him again nor he gave me the

 answer, which I always lacked.  But our

 friendship continued.

We had many meetings ahead and a lot

 happened in that too which I will tell you in the

 next blog, so follow our blog.  Give lots of love, comment........  Thank you.😊

🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟

दोस्तों मैं जिस तरह इनसे मिली थी, मैं उसके बाद यह जान गई थी

 कि अगर भगवान को आपको किसी से मिलाना होता है ना तो किसी

 ना किसी बहाने जरूर मिला देते हैं। पहली मुलाकात के बाद हम

 फिर मिले, दूसरी मुलाकात हुई, लेकिन तीसरी मुलाकात में हमारे

 साथ कुछ गजब ही हो गई। हम चारों के बीच बहुत अच्छी खासी

 दोस्ती हो गई थी, तो मेरी दोस्त के बॉयफ्रेंड ने मुझे यह कहा कि

 अगर तुम मेरे दोस्त को प्रपोज करके दिखा दोगी तो मैं मान लूंगा कि तुम में दम है,

 ये बातें मजाक में हो रही थी, मेरी दोस्त के ब्याफ्रेंड ने मुझे ऐसा

 इसलिए करने को कहा क्योंकि जो उनके दोस्त थे वह थोड़े शरमीले

 थे,  वह किसी लड़की से बात नहीं करते थे। किसी लड़की के पास

 ज्यादा बैठते नहीं थे। वह बहुत शर्माते थे।

मजाक मजाक में मैंने भी चैलेंज को एक्सेप्ट कर लिया। दोस्तों मैं एक

 चीज और बता दु कि हम महीने में एक ही बार मिलते थे तो जो

 हमारी तीसरी मुलाकात थी वो 3 महीने बाद हुई थी और हम अक्सर

 फोन पर ही बात किया करते थे।

अब आई मिलने की बारी, हम चारो एक रेस्टोरेंट में इकट्ठे हुए। फिर

 हम लोगों ने कॉफी पी, फिर कुछ खाने को मंगाया। मेरी दोस्त और

 उसका बॉयफ्रेंड एक दूसरे में बिजी थे और हम दोनों भी बैठकर कुछ

 बातें कर रहे थे। मैंने खाते-खाते अचानक से उनको पूछ लिया कि डू

 यू लव मी।

मेरी यह बातें सुनकर वहां पर बैठे तीनों लोग की नजरें अचानक से

 मुझ पर टिक गयी। सब लोग शाक्ड हो गए और मैंने जिनके लिए यह

 शब्द बोला, वह तो काफी ज्यादा ही शाक्ड हो गए। मैंने फिर भी

 उनसे दोबारा पूछा, डू यू लव मी, तो उन्होंने लास्ट में यह कहा कि मैं

 आपको इसका जवाब फोन करके दूंगा। मैंने कहा नहीं मुझे इसका

 जवाब अभी चाहिए। मैं बहुत जिद्दी हो गई थी। उन्होंने कहा, मैं

 इसका जवाब फोन पर ही दूंगा और उसके बाद सब लोग ज्यादा देर

 बैठे भी नहीं, लगभग आधे घंटे बाद सब लोग वहां से निकल गए और

 मुझे खुद में बहुत अजीब महसूस हो रहा था। मैंने अपनी दोस्त के

 ब्याफ्रेंड को धीरे से  कहा कि मैंने आपका चैलेंज एक्सेप्ट किया और

 उसको पूरा भी किया, तो उसने कहा कि अगर वह तुम्हें इसका

 जवाब हां में देता है तब यह चैलेंज पूरा होता है। मुझे बहुत ज्यादा

 अजीब लग रहा था की यह तीसरी मुलाकात में मैंने क्या कर दिया।

 ऐसा कुछ हमारे बीच हैं भी नहीं और मैंने यह बोल दिया। मुझे एक

 दफा लगा कि मैं उनको सॉरी बोल दू। फिर मैंने सोचा कि आखिर

 देखती हूं, क्या जवाब मिलता है, लेकिन बहुत दिन बित जाने के बाद

 भी मुझे इसका जवाब नहीं मिला।

यह सब होने के बाद जब मैं घर गई तो उस दिन मेरे दिमाग में बस

 वही सब बातें घुमती रही, मुझे उनको फोन करने में भी अच्छा नहीं

 लग रहा था। ऐसा लग रहा था कि मैं फोन करके आखिर उनसे क्या

 बात करूंगी, लेकिन फिर भी मैंने उनको फोन किया, लेकिन हमारे

 बीच यह सब बातें दोबारा नहीं हुई जो रेस्टोरेंट में हो चुकी थी। हम

 बिल्कुल फ्रेंड के जैसे बातें कर रहे थे और उन्होंने भी मुझसे वैसे ही

 बातें किया, एकदम नॉर्मल और उसके बाद भी हमारी बहुत सी

 मुलाकात हुई, लेकिन यह क्वेश्चन मैंने ना उनसे दोबारा किया और ना

 ही उन्होंने मुझे इसका जवाब दिया जिसकी कमी मुझे हमेशा होती

 रही लेकिन हमारी दोस्ती बनी रही।

हमारी आगे भी बहुत सी मुलाकाते हुई और उसमें भी बहुत कुछ हुआ

 जो मैं अब आपको अगले ब्लॉग में बताऊंगी तो आप हमारे ब्लॉग को

 फॉलो करें। ढेर सारा प्यार दे, कमेंट करें। ........धन्यवाद।😊

No comments:

Post a Comment