expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Friday, January 14, 2022

I was very happy to see them from a distance............मुझे उन्हें दूर से ही देख कर बहुत खुशी मिल रही थी।.

 When I was going to meet my boyfriend after about

 a year and a half, I was very happy that day.  That

 day I felt that I am the happiest girl in the world, I

 have got all the happiness in the world.

I never used to get up early in the morning.  But on

 the day I was supposed to visit, I got up very early in

 the morning and got ready quickly.  That day I just

 wanted that when is the time when both of us

 should be in front of each other, because I could not

 believe that this day had come in my life.  I had lost

 faith.  That's why I felt weird.

We were supposed to meet in a park that day, and

 when I reached the park, he had come before me

 and I was very happy to see him from afar.  I could

 not believe that he was in front of me, there was a

 lot of crying coming from inside.  I went to him.  We

 both sat together.  After that a lot of things

 happened.  I cried a lot even going to him.  I

 complained a lot to him, but he didn't complain at

 all.  He just listened to me and told the truth about

 his friend and my friend.

That day too, happiness and peace was clearly

 visible on his face.  That day he was also very happy

 and he told me all the things and both of us made a

 promise that we will never quarrel with each other

 after coming into someone's talk.  Whatever things

 happen about us, we will definitely share with each

 other and on that day the friendship and love of both

 of us became very deep.  On that day also he did not

 express love nor did I.  Neither did he say I love you,

 nor did I say.

From that day onwards, we started meeting again

 and our conversations also started.  We used to talk

 on the phone till late night, he would also help me a

 lot in my studies and would also explain all kinds of

 things to me.

When we met after about one and a half years, at

 that time I was studying B.Sc and my marriage talks

 had also started in my house.  It seemed very

 strange that when God gave me another chance to

 meet my love, then the talk of my marriage started in

 my house, and I was always worried that I would

 marry someone else.  Don't get fixed.

My life has gone through a lot of strange tensions. In

 the next blog I will tell you how I got admission in

 B.Sc. My father never wanted to teach after tenth,

 but still I have graduated, so in the next blog I will tell

 things related to this. So you join our blog, follow us

 and give lots of love........... Thank you!😊

😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊☺😊😊

जब मैं अपने बॉयफ्रेंड से करीबन डेढ़ साल बाद मिलने जा रही थी तो

🙂 उस दिन मैं बहुत ज्यादा खुश थी। उस दिन मुझे ऐसा लग रहा था

 कि दुनिया की सबसे ज्यादा खुश लड़की मैं ही हूँ, मुझे दुनिया की

 सारी खुशी मिल गई है।

मैं कभी भी सुबह में जल्दी नहीं उठती थी। लेकिन जिस दिन मुझे

 मिलने जाना था, उस दिन मैं बहुत जल्दी सुबह में उठी और जल्दी से

 रेडी हो गई। उस दिन मैं बस यही चाहती थी कि कब वह समय है जब

 हम दोनों एक दूसरे के सामने हो, क्योंकि मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा

 था कि यह दिन मेरी जिंदगी में आया है। मैं विश्वास छोड़ चुकी थी।

 इसलिए मुझे बहुत अजीब लग रहा था।

उस दिन हम एक पार्क में मिलने वाले थे, और जब मैं पार्क पहुंची तो

 वह मेरे से पहले आ चुके थे और उन्हें दूर से ही देख कर मुझे बहुत

 खुशी मिल रही थी। यकीन नहीं हो रहा था कि वह मेरे सामने है, अंदर

 से बहुत रोना भी आ रहा था। मैं उनके पास गई। हम दोनों साथ बैठे।

 उसके बाद बहुत सारी बातें हुई। मैं उनके पास जाकर भी बहुत रोई

 थी। मैंने उनसे बहुत शिकायतें  कि,  लेकिन उन्होंने कुछ भी शिकायत

 नहीं की। बस उन्होंने मेरी बात सुनी और अपने दोस्त और मेरी दोस्त

 के बारे में असलियत बताई.

उस दिन उनके चेहरे पर भी खुशी और सुकून साफ दिख रहा था। उस

 दिन वह भी बहुत खुश थे और उन्होंने मुझे सारी बातें बताई और हम

 दोनों ने एक वादा किया कि हम दोनों किसी के बातों में आकर एक

 दूसरे से कभी झगड़ा नहीं करेंगे। हमारे बारे में जो भी बातें होंगी, हम

 एक दूसरे से जरूर शेयर करेंगे और उस दिन हम दोनों की दोस्ती और

 प्यार बहुत गहरा हो गया था। उस दिन भी उन्होंने प्यार का इजहार

 नहीं किया ना मैंने किया था। ना उन्होंने आई लव यू कहा, ना मैंने

 कहा था।

उस दिन के बाद से फिर से हमारी मुलाकातें शुरू हो गई और हमारी

 बातें भी शुरू हो गयी। हम देर रात तक फोन पर बातें करते, वह मेरी

 पढाई में बहुत हेल्प भी करते और मुझे बहुत हर तरह की बातें भी

 समझाते।

जब हम करीबन डेढ़ साल बाद मिले थे, उस टाइम मैं बीएससी की

 पढ़ाई कर रही थी और मेरे घर में मेरी शादी की बातें भी शुरू हो गई

 थी। यह बहुत अजीब लग रहा था कि जब भगवान ने मुझे दोबारा

 मौका दिया मेरे प्यार से मिलने का, तो मेरे घर में मेरी शादी के बातें

 शुरू हो गयी थी, और इस बात का टेंशन मुझे हमेशा होता रहता था

 कि कही किसीकिसी दूसरे से मेरी शादी फिक्स ना हो जाए।

मेरी लाइफ बहुत अजीब अजीब टेंशन से गुजरी है। अगले ब्लॉग में मैं

 आपको यह बताऊंगी कि मेरा बीएससी में एडमिशन कैसे हुआ। मेरे

 पापा तो दशवी के बाद कभी पढ़ाना ही नहीं चाहते थे, लेकिन फिर

 भी मैंने ग्रेजुएशन किया है, तो अगले ब्लॉग में मैं इसी से जुड़ी बातें

 बताऊंगी। इसलिए आप हमारे ब्लॉग से जुड़ीए, हमें फॉलो कीजिए

 और ढेर सारा प्यार दीजिए।.................. धन्यवाद!😊

No comments:

Post a Comment