expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Monday, January 17, 2022

An elder sister is like a mother to her younger siblings................बड़ी बहन अपने छोटे भाई बहनों के लिए एक मां की तरह होती है।

 Friends, my father never wanted us to study further

 after 10th standard, but still I have studied till

 graduation and the biggest contribution in this is my

 mother and my elder sister.

After tenth, my mother supported me for admission

 in my eleventh and we could study for eleventh and

 twelfth.  But at the time of graduation, the mother

 had also backed down, because there was no

 money and the father did not want to move forward,

 so the mother also stopped in front of the father's

 insistence.  But my elder sister fully supported it.She

 got me admission with his own money and I

 completed my graduation.

Those who have an elder sister in life, only those

 people will know very well what is the importance of

 an elder sister's life.  The elder sister is like an angel

 who takes care of every happiness of her younger

 brother and sister.  Always supports, is like a friend.

  She is like a mother.

My elder sister also plays a similar role in my life. 

 The more love I got from my mother, the more love I

 got from my sister.  I have shared my every

 happiness and sorrow with my elder sister, I never

 hide anything from her, and she helps me whenever I

 need it.

When I had my period for the first time, at that time

 also I first told this to my elder sister.  Then he

 explained everything to me about it and helped me

 too.  I did not need to go to my mother, whenever I

 had some problem, I used to tell my elder sister and

 she used to tell and explain to me the solution of

 every problem.

When I fell in love with someone, I also told this to

 my elder sister.  Even when I used to go on dates

 with her, I used to tell this to my elder sister because

 I never wanted to hide anything from her.  I used to

 feel very happy to tell my elder sister about my

 problem by telling all the things on my mind.  It

 seems that all my tension is over and my mind

 becomes lighter.

To tell the truth, those people who have an elder

 sister in their life are very lucky.  Like I am too. 

 Having an elder sister gives two mother's love in life,

 one mother and one elder sister, who loves her

 younger siblings very much.  She may or may not do

 something for herself but shows a lot of courage

 and helps a lot for younger siblings.  May God give

 everyone a big sister in life.

Now in the next blog, I will again write further things

 about my love life, so you join our blog, follow us,

 comment and give a lot of love!  See you in the next

 blog..............  Thank you.

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

दोस्तों मेरे पापा कभी नहीं चाहते थे कि हम लोग दसवीं के बाद आगे

 की पढ़ाई करें, लेकिन फिर भी मैंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है

 और इसमें सबसे बड़ा साथ सबसे बड़ा योगदान मेरी मां और मेरी

 बड़ी बहन का है।

दसवीं के बाद मेरी ग्यारहवीं में एडमिशन के लिए मेरी मां ने साथ दिया

 और हम लोगों की ग्यारहवीं और बारहवीं की पढ़ाई हो सकी। लेकिन

 ग्रेजुएशन करने समय मां भी पीछे हट गई थी, क्योंकि पैसे नहीं थे

 और पापा ज्यादा आगे बढ़ाना नहीं चाहते थे, तो तो पापा की जीद के

 आगे मां भी रुक गई थी। लेकिन मेरी बड़ी बहन ने इसमें पूरा साथ

 दिया। उसने अपने पैसे से मेरा एडमिशन कराया और मैंने ग्रेजुएशन

 की पढ़ाई पूरी की।

जिस जिस कि लाइफ में बड़ी बहन होगी वही लोग अच्छे से जानते

 होंगे कि एक बड़ी बहन की लाइफ में क्या एहमियत होती है। बड़ी

 बहन एक एंजल की तरह होती है जो अपनी छोटी भाई-बहन के हर

 खुशियों का ख्याल रखती है। हमेशा साथ देती है, एक दोस्त की तरह

 होती है। एक मां की तरह होती है।

मेरी बड़ी बहन भी मेरे लाइफ में कुछ इसी तरह की अहमियत रखती

 है। जितना प्यार मुझे मेरी मां से नहीं मिला, उतना प्यार मुझे मेरी बहन

 से मिला। मैंने अपना हर सुख-दुख अपनी बड़ी बहन से शेयर किया

 है, मैं उससे कभी भी कुछ नहीं छुपाती हूँ, और जब भी मुझे जरूरत

 पड़ती है तो वह मेरी मदद भी किया करती है।

जब मुझे पहली बार माहवारी हुई थी तो उस समय भी ये बात मैंने

 सबसे पहले अपने बड़ी बहन को ही बताई थी। फिर उन्होंने मुझे

 इसके बारे में सब समझाया और मेरी मदद भी कि थी। मुझे मेरी मां

 के पास जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती थी, मुझे जब भी कुछ

 प्रॉब्लम होता था तो मैं अपनी बड़ी बहन से ही कहती थी और वही

 मुझे हर प्रॉब्लम का हल भी बताती थी और समझाती थी।

मुझे जब किसी से प्यार हुआ तो यह बात भी मैंने अपनी बड़ी बहन

 को बताई थी। यहां तक कि जब मैं उनके साथ डेट पर जाती थी,

 मिलने जाती थी तो यह बात भी मैं अपनी बड़ी बहन से बता दिया

 करती थी क्योंकि मेरा मन कभी चाहता ही नहीं था कि मैं उनसे कभी

 कुछ छुपाऊँ. मुझे अपनी बड़ी बहन को अपने मन की सारी बातें

 बताकर अपनी प्रॉब्लम बता कर मुझे बहुत अच्छा महसूस होता था।

 ऐसा लगता है तो मेरी सारी टेंशन खत्म हो गई और मन हल्का हो

 गया।

सच कहूं तुझे जिसके लाइफ में बड़ी बहन होती है वह लोग बहुत

 लकी होते हैं। जैसे कि मैं भी हूं। बड़ी बहन के होने से लाइफ में दो दो

 माँ का प्यार मिलता है, एक तो मां का और एक बड़ी बहन का, जो

 कि अपने छोटे भाई बहनों से बहुत प्यार करती है। वह अपने लिए

 कुछ करें या ना करें लेकिन छोटे भाई बहनों के लिए बहुत हिम्मत

 दिखाती है और बहुत मदद करती है। भगवान सबको लाइफ में एक

 बड़ी बहन दे।

अब अगले ब्लॉग में मैं फिर से अपने लव लाइफ की  आगे की बातें

 लिखूंगी तो इसलिए आप हमारे ब्लॉग से जुड़ीए,हमें फॉलो करें, कमेंट

 करें और ढेर  सारा प्यार दे! मिलते हैं अगले ब्लॉग में.......................... धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment