Friends, now whatever decision you take, do
whatever you want, but what happens is what is
written in your destiny, what God wants, the same
thing happened to me.
I wanted to forget all the previous things and move
on with my life. Wanted to move forward in life but it
didn't happen because something else was written
in my destiny. The day I took this decision, my
boyfriend called me at night. I was shocked seeing
his call. I thought that maybe I had a fight with his
friend, so maybe he must have called me to speak
something on behalf of his friend, thinking that I
received the phone.
As soon as I received the phone, I started speaking
first. I told him you also have a complaint against
me. You have to fight with me too. You have called
me to speak on behalf of your friend, I had a fight
with your friend so you called me. For so many days
you did not call me, did not receive my phone and
today you have suddenly called me on behalf of your
friend, after hearing all this he said that I do not even
know what has happened, who told you What has
been said, with whom there is a quarrel, I do not
know anything. Then I asked how did you call me
then. I wanted to talk for so long, wanted to meet,
but you did not call me even once or received my
phone and I started crying a lot while saying this.
Then he silenced me.
When I asked him how did you call me all of a
sudden? So he said that both of us did not talk, but
your call used to come on my mobile every day. But
here for three-four days you were not calling on my
mobile, so I was feeling very restless, so I called. I
don't know if you quarreled with my friend or what
happened to you.
I told him that if I kept on calling you even today, you
might not have spoken to me, then he said no, I was
feeling very strange for a few days. I used to think
about you only, and got even more upset because of
not getting your call, so that's why I called today,
then I told them everything after that, why there was
a fight with their friend, their friend What did he say
to me, how badly he treated me, what was told to me
about him. Then he also told me that a lot was said
to him about me too. We both shared everything
with each other, we kept talking all night and I cried a
lot that day. Then after that we took the decision to
meet, yesterday we both met without our friends.
That day we talked all night, but that day also neither
he expressed his love nor did I, our love was without
I love you, neither he told me I love you nor I told, but
both of us know It was that we started loving each
other very much.
Another strange thing happened between us. It had
been a year and a half since our breakup, after a
year and a half we both were talking, but in these
one and a half years neither did he fall in love with
anyone else, nor did he like anyone else. I also did
not like anyone else, nor did I fall in love with anyone
else because we used to think about each other day
and night.
We were going to meet each other after a year and a
half. Were going to see each other's faces. What
happened to me that day, I will now tell you in the
next blog, so join our blog. Follow us, comment and
give lots of love. ........... Thank you!😊
💔💔💧💔💔💧💧💔
💔💔💧💔💔💧💧💧
💔💔💔💔💔💧💧💔
💔💔💧💔💔💧💧💔
💔💔💧💔💔💧💧💔
दोस्तों अब चाहे कुछ भी डिसीजन ले लो, कुछ भी कर लो, लेकिन
होता वही है जो आपकी किस्मत में लिखा है जो भगवान चाहते है,
मेरे साथ भी यही हुआ था।
मैं पिछली सारी बातें भूल कर अपनी लाइफ को आगे बढ़ाना चाहती
थी। लाइफ में आगे बढ़ना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि
मेरी किस्मत में तो कुछ और ही लिखा था। जिस दिन ही मैंने यह
डिसीजन लिया उसी दिन रात में मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे कॉल किया।
उनका कॉल देखकर मैं शाक्ड हो गयी। मुझे लगा कि शायद मेरा
उनके दोस्त के साथ झगड़ा हुआ है तो हो सकता है वह अपने दोस्त
के तरफ से कुछ बोलने के लिए मुझे फोन किया होंगा, यही सोचकर
मैंने फोन रिसीव कर लिया।
फोन रिसीव करते ही मैं पहले मैंने ही बोलना शुरू कर दिया। मैंने
उनसे कहा आपको भी मुझसे कोई शिकायत है। आपको भी मुझसे
झगड़ा करना है। आपने अपनी दोस्त की तरफ से बोलने के लिए मुझे
कॉल किया है , मेरा आपके दोस्त से झगड़ा हुआ है इसलिए आपने
मुझे फोन किया। इतने दिनों तक आपने मुझे फोन नहीं किया, ना मेरा
फोन रिसीव किया और आज आपने अचानक से अपने दोस्त की
तरफ से मुझे फोन किया है, ये सब सुनने के बाद उन्होंने बोला कि
मुझे तो पता भी नहीं है कि क्या हुआ है, किसने आपको क्या बोला है
, किससे झगड़ा हुआ है,मुझे कुछ नहीं पता. फिर मैंने पूछा कि तो फिर
आपने मुझे फोन कैसे कर दिया। मैं इतने दिन से बात करना चाहती
थी, मिलना चाहती थी, पर आपने एक बार भी मुझे फोन नहीं किया
ना मेरा फोन रिसीव किया और मैं इतना कहते-कहते बहुत रोने भी
लगी थी. फिर उन्होंने मुझे चुप कराया.
जब मैंने उनसे पूछा कि आखिर आपने मुझे अचानक से फोन कैसे
कर दिया? तो उन्होंने कहा कि हम दोनों बात नहीं करते थे, लेकिन
आपका कॉल रोज मेरे मोबाइल पर आता था। लेकिन इधर तीन-चार
दिन से आप मेरे मोबाइल पर फोन नहीं कर रही थी तो मुझे बहुत
बेचैनी महसूस हो रही थी, इसलिए मैंने फोन किया । मुझे कुछ नहीं
पता कि आपने मेरे दोस्त से झगड़ा किया है या क्या हुआ है आपके
साथ.
मैंने उनसे कहा कि अगर मैं आज भी आपको फोन करती रहती तो
शायद आप मुझसे बात नहीं करते, तो उन्होंने कहा कि नहीं मुझे कुछ
दिनों से बहुत अजीब सा महसूस हो रहा था। मैं आप ही के बारे में
सोचता रहता था, और आपका कॉल नही आने के कारण और भी
परेशान हो गया था, तो इसलिए मैंने आज कॉल किया, फिर मैंने
उसके बाद उन्हें सारी बातें बताई, उनके दोस्त के साथ झगड़ा क्यों
हुआ, उनके दोस्त ने मुझे क्या बोला, मेरे साथ कितना गलत व्यवहार
किया, उनके बारे में मुझे क्या बोला गया। फिर उन्होंने भी मुझे बताया
कि मेरे बारे में उन्हें भी बहुत कुछ बोला गया। हम दोनों ने एक दूसरे
से सारी बातें शेयर कि, हम पूरी रात बात करते रहे और उस दिन मैं
बहुत रोई भी थी। फिर उसके बाद हम लोगों ने मिलने का डिसीजन
लिया, कल होकर हम दोनों अपने दोस्तों के बिना मिले।
उस दिन हमने पूरी रात बात की, लेकिन उस दिन भी ना उन्होंने अपने
प्यार का इजहार किया ना मैंने किया, हमारा प्यार बिना आई लव यू
वाला था, ना उन्होंने मुझसे आई लव यू कहा था ना मैंने कहा था,
लेकिन हम दोनों को पता था कि हम एक दूसरे से बहुत प्यार करने
लगे हैं।
हमारे बीच एक और अजीब बात हुई थी। हमारे ब्रेकअप को डेढ़ साल
हो गया था, डेढ़ साल बाद हम दोनों बात कर रहे थे, लेकिन इन डेढ़
सालों में ना उन्हें किसी और से प्यार हुआ, ना उन्हें कोई और पसंद
आयी। मुझे भी कोई और पसंद नहीं आया, ना मुझे किसी और से
प्यार हुआ क्योंकि हम दिन रात एक दूसरे के बारे में ही सोचते रहते
थे।
हम डेढ़ साल बाद एक दूसरे से मिलने जा रहे थे। एक दूसरे का चेहरा
देखने जा रहे थे। उस दिन मेरे साथ क्या हुआ, यह मैं अब आपको
अगले ब्लॉग में बताऊंगी, तो इसलिए आप हमारे ब्लॉग से जुड़िए।
हमें फॉलो कीजिए, कमेंट कीजिए और ढेर सारा प्यार
दीजिए।............धन्यवाद!😊
No comments:
Post a Comment