Friends, I did not know at all that day that where I am
going, my life is going to be connected with the
person whom I am going to meet. I was oblivious to
this, just to get my friend to meet her boyfriend, I left
my class and went to the restaurant.
When my friend and I went to the restaurant, I had to
wait there for almost half an hour. I was getting very
angry. I told my friend that look, you stay here, I am
leaving. I have class too, I have to attend class, but
because of his oath and because of his being alone,
I could not come leaving him alone, due to which I
had to wait. After half an hour two people come
together. One of the boys who was tall and smart,
seeing whom the anger had ended a bit, but it did
not mean that I had fallen in love.
After both of them came, I showed a little anger at
both of them. My friend could not get angry
because she was about to meet her boyfriend, so
she was not angry. But when I got angry, I got angry
a little bit.
After that we all sat at a table, my friend and her
boyfriend one side and me and my friend's
boyfriend's friend one side, my friend got busy
talking with her boyfriend and then both of us fell
alone, due to which We both started talking slowly.
He too had never met any girl like this and I had
never met any boy like this, so I also felt a bit strange.
For about an hour, we sat together in the restaurant
and talked. After that those people left for their
homes and we were also late, due to which we also
left for home, so our first meeting was like this.
I have never been so shy with a guy as I was shy
after meeting him. I was feeling very strange. It
seemed that something was ours, but still at that
time we were not able to talk much because it was
our first meeting, and when I saw him I liked him
very much because first he was tall and I like tall
boys very much and were smart from above, used to
ride bikes too, so I liked it, but at that time there was
no talk of falling in love.
This is my first meeting, to know further things you
will have to join my blog, so follow us, comment and
give lots of love........... Thank you!😊
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
दोस्तों उस दिन मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि मैं जहां जा रही हूं, मैं
जिनसे मिलने जा रही हूं उस इंसान से मेरी जिंदगी जुड़ने वाली है। मैं
इस बात से बेखबर बस अपने दोस्त को उसके बॉयफ्रेंड से मुलाकात
करवाने के लिए मैं अपनी क्लास छोड़कर रेस्टोरेंट गई थी।
जब मैं और मेरी दोस्त रेस्टोरेंट गई तो मुझे लगभग वहां आधे घंटे तक
वेट करना पड़ा। मैं बहुत गुस्सा हो रही थी। मैं अपने दोस्त को बोली
कि देखो तुम यहीं पर रहो, मैं जा रही हूं। मेरा क्लास भी है, मुझे
क्लास अटेंड करना है, लेकिन उसकी कसम की वजह से और उसके
अकेले होने की वजह से उसे अकेले छोड़कर मैं नहीं आ सकती थी,
जिसके कारण मुझे इंतजार करना पड़ा। आधे घंटे बाद दो लोग एक
साथ आते हैं। उसमें से एक लड़का जो लंबा और स्मार्ट जिसे देख कर
गुस्सा थोड़ा खत्म हो गया था, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मुझे
प्यार हो गया था।
उन दोनों के आने के बाद मैंने उन दोनों पर थोड़ा सा गुस्सा दिखाया।
मेरी दोस्त तो गुस्सा कर नहीं सकती थी क्योंकि वह तो अपने
बॉयफ्रेंड से मिलने वाली थी तो उसे तो गुस्सा आ नहीं रहा था। लेकिन
मुझे गुस्सा आया तो मैंने थोड़ा बहुत गुस्सा किया।
उसके बाद हम चारो एक टेबल पर बैठे, मेरी दोस्त और उसका
ब्याफ्रेंड एक साइड और मैं और मेरी दोस्त के ब्याफ्रेंड के दोस्त एक
साइड, मेरी दोस्त अपने बॉयफ्रेंड के साथ बातें करने में बिजी हो गई
और फिर हम दोनों अकेले पड़ गए, जिस कारण हम दोनों ने धीरे धीरे
बात करना स्टार्ट कर दिया। वो भी कभी किसी लड़की से इस तरह
मिले नहीं थे और मैं भी कभी इस तरह किसी लड़के से नहीं मिली थी,
तो मुझे भी कुछ अजीब लग रहा था।
लगभग 1 घंटे तक हमलोग रेस्टोरेंट में साथ बैठे और बातें की। उसके
बाद वो लोग अपने घर निकल लिए और हमलोगों को भी लेट हो गया
था, जिस कारण हम लोग भी घर के लिए निकल गए थे, तो कुछ इस
तरह से रही थी हमारी पहली मुलाकात।
मैं कभी भी किसी लड़के से इतना नहीं शरमाती थी जितना मैं इनसे
मिलने के बाद शरमाई थी। मुझे बहुत अजीब महसूस हो रहा था।
ऐसा लग रहा था कुछ तो अपना है, लेकिन फिर भी उस समय हम
लोग ज्यादा कुछ बातें नहीं कर पाए थे क्योंकि ये हमारी पहली
मुलाकात थी, और जब मैंने उन्हें देखा था तो वह मुझे बहुत पसंद
आए थे क्योंकि एक तो वह लंबे थे और मुझे लंबे लड़के बहुत पसंद है
और ऊपर से स्मार्ट भी थे बाइक भी चलाते थे, तो मुझे अच्छे लगे थे,
लेकिन उस समय प्यार होने वाली कोई बात नहीं हुई थी।
यह तो हो गई मेरी पहली मुलाकात की बात, आगे की बातें जाने के
लिए आपको मारे ब्लॉग से जुड़ना पड़ेगा,इसलिए हमे फॉलो कीजिए,
कमेंट कीजिए एंड ढेर सारा प्यार दीजिए।......... धन्यवाद!😊
No comments:
Post a Comment