expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Monday, January 24, 2022

A lot could have happened to me that day..........उस दिन मेरे साथ बहुत बुरा हो सकता था।

 Friends, some such incident happens in the life of

 every person which he can never forget and perhaps

 after that incident his mind also opens and he also

 starts doing everything thoughtfully.  It is also

 necessary to have all this.  After all this our eyes

 open.  We start doing everything thoughtfully and

 become alert for the future.  Something similar

 happened with me too, when I was going to meet my

 boyfriend, this thing happened to me.

My boyfriend had invited me to some place to meet

 me and I had no idea about that place.  Then he had

 said that as far as you know the way, you come

 there and tell me that I am here and you stay there

 waiting for me near a shop, so I did the same.  I saw

 that there was an old Baba's shop, so I thought that

 place is safe for me.  I stood there and waited.  Then

 after a while suddenly a man came there and started

 trying to talk to me.

At that time my mind was such that I used to trust

 someone very quickly.  I didn't think much and when

 I felt that if this person is right, then I just believed in

 him and accepted his words.  Due to this, I was

 going to get stuck very badly that day, but by the

 grace of God, I was saved.

The man came and stood next to me and after a

 while asked me, are you waiting for someone.  I felt

 that he is a simple person, talking to me, asking me,

 then I also answer.  I said yes, I am waiting for

 someone.  Then he started talking to me some other

 things and in talks he asked me where do you want

 to go.  I said that I had to go somewhere else but I

 did not know the way, because of which the people I

 am going to meet are coming here to pick me up, so

 I am waiting here.  Then he said that you call them

 and tell them, they will come there.  Why do they

 need to come this far, let me bring you to them.  So

 at that time my body felt very strange, I felt very

 scared.

Hearing his words, I was scared at that time, but I

 thought that if I show in front of him that I am afraid

 of him, then he will trouble me more.  At that time I

 knew enough not to go anywhere with an unknown

 person.  I was not even a child that I could not

 understand these things.  He was being implicated

 in me.

Then the Baba of that shop said to me, daughter,

 who are you waiting for so long and who is this.  do

 you know it  I said no, I don't know them.  I don't

 know anything about them.  I am waiting for

 someone else.  I don't know this is bothering me. 

 Talking about leaving me somewhere, that man

 became alert and I was talking to Baba so much that

 my boyfriend reached there and then I started telling

 things to my boyfriend.  Then I saw that the person

 slowly left from there and then he could not see me

 far and wide.  I was so scared that day, I had a

 feeling that if I had accepted it today, if I had gone

 with it, then very bad could have happened to me.  I

 could get stuck badly.  I was crying too.  But I was

 saved by the grace of God and then my boyfriend

 also explained to me.  Then I went from there with

 my boyfriend.

Friends, whenever I remember this incident, every

 thing of that day starts happening in front of my

 eyes.  I just think how bad it would have been if I had

 gone that day.  But I thank God very much that I was

 saved, and after that incident I became very

 cautious.  I had learned this thing that one should

 never trust any unknown person.  You should act

 wisely.

Now more things in the next blog, so you follow our

 blog, comment and give a lot of love, see you in the

 next blog............Thank you😊

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

दोस्तों हर इंसान के जीवन में कुछ ऐसी घटना घट जाती है जिसे वह

 कभी नहीं भूल पाता और शायद उस घटना के बाद उसका दिमाग भी

 खुल जाता है और वह हर चीज सोच समझकर करने में भी लगता है।

 यह सब होना भी जरूरी होता है। यह सब होने के बाद हमारी आंखें

 खुल जाती है। हम हर चीज को सोच समझकर करने लगते हैं और

 आगे के लिए सतर्क हो जाते हैं। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही घटा था,

 जब मैं अपने ब्याफ्रेंड से मिलने जा रही थी तो मेरे साथ यह चीज

 हुआ था।

मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे मिलने के लिए किसी जगह पर बुलाया था और

 मुझे उस जगह की कोई जानकारी नहीं थी। तब उन्होंने कहा था कि

 आपको जहां तक का रास्ता पता है, आप वहां तक आ जाना और

 मुझे बता देना कि मैं यहां पर हूं और आप वहीं पर किसी दुकान के

 पास रहकर मेरा इंतजार करना, तो मैंने ऐसा ही किया। मैंने देखा कि

 एक बूढ़े बाबा की दुकान थी तो मैंने सोचा वह जगह मेरे लिए सेफ है।

 मैं वहीं पर खड़ी होकर इंतजार करने लगी थी। तभी  थोड़ी देर बाद

 अचानक से एक आदमी वहां आया और मुझसे बातें करने की

 कोशिश करने लगा।

उस समय मेरा दिमाग ऐसा था कि मैं जल्दी किसी पर विश्वास कर

 लेती थी। मैं ज्यादा सोचती नहीं थी और मुझे जब लगता था कि अगर

 यह इंसान सही है तो बस मैं उस पर विश्वास कर लेती थी और उसकी

 बातें मान लेती थी। इसी के कारण मैं उस दिन बहुत बुड़ी तरह फसने

 वाली थी, लेकिन भगवान की कॄपा से मैं बच गयी.

वह आदमी आकर मेरे बगल में खड़ा हो गया और थोड़ी देर बाद

 मुझसे पूछा, आप किसी का इंतजार कर रही है। मुझे लगा सीधा

 साधा इंसान है, मुझसे बातें कर रहा है, मुझसे पूछ रहा है, तो मैं भी

 जवाब दे देती हूं। मैंने कहा हां, मैं किसी का इंतजार कर रही हूं। फिर

 वह मुझसे कुछ और भी बातें करने लगा और बातों बातों में उसने

 मुझसे पूछा कि आपको कहां जाना है। मैंने बोल दिया कि मुझे जाना

 तो कहीं और था लेकिन मुझे रास्ता नहीं पता था, जिस कारण मैं

 जिनसे मिलने जा रही हूं, वह यहीं पर मुझे लेने आ रहे हैं, इसलिए मैं

 यहां पर इंतजार कर रही हुं. तब उसने कहा कि आप उनको फोन

 करके कह दीजिए, वो वहीं पर आ जाएगें। उनको इतनी दूर आने की

 क्या जरूरत है, मैं आपको उनके पास पहुंचा देता हूं. तो उस टाइम

 मेरे शरीर में बड़ा अजीब सा महसूस हुआ, मुझे बहुत डर सा लगा।

उसकी बातें सुनकर उस समय मुझे डर जरूर लगा, लेकिन मैंने यह

 सोचा कि अगर मैं इसके सामने यह दिखाऊंगी कि मैं उससे डर रही हूं

 तो वह मुझे और परेशान करेगा। उस समय मैं इतना तो जानती थी

 कि किसी अनजान के साथ कहीं नहीं जाना चाहिए। मैं इतनी भी

 बच्ची नहीं थी कि मैं इन बातों को समझ नहीं पाऊँ। वह मुझे बातों में

 फंसाया जा रहा था।

तभी वह दुकान वाले बाबा ने मुझसे कहा, बेटी तुम इतनी देर से

 किसका इंतजार कर रही हो और यह कौन है। क्या तुम इसे जानती

 हो। मैंने कहा नहीं मैं इन्हें नहीं जानती। मुझे इनके बारे में कुछ नहीं

 पता। मैं तो किसी और का इंतजार कर रही हूं। पता नहीं यह मुझे

 परेशान कर रहे हैं। मुझे कहीं छोड़ने की बात कर रहे हैं, तो वह

 आदमी सतर्क हो गया और मैं बाबा से इतनी बात कर ही रही थी कि

 मेरे बॉयफ्रेंड वहां पर पहुंच गए और फिर मैं अपने बॉयफ्रेंड को बातें

 बताने लगी। तभी मैंने देखा कि वह इंसान धीरे से वहां से निकल गया

 और फिर वह मुझे दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा था। मैं उस दिन

 बहुत डर गई थी, मुझे यह लग रहा था कि अगर आज मैं इसकी बातें

 मान ली होती, अगर इसके साथ चली गई होती तो मेरे साथ बहुत बुरा

 हो सकता था। मैं बुरी तरह से फंस सकती थी। मुझे रोना भी आ रहा

 था। लेकिन मैं भगवान की कृपा से बच गई थी और फिर मेरे बॉयफ्रेंड

 ने भी मुझे समझाया। फिर मैं वहां से अपने ब्याफ्रेंड के साथ चली गई.

दोस्तों इस घटना को मैं जब भी याद करती हूं तो उस दिन की हर एक

 चीज मेरे आंखों के सामने होने लगती है। मैं बस यही सोचती हूं कि

 अगर मैं उस दिन गई होती तो मेरे साथ कितना बुरा होता। लेकिन मैं

 भगवान का बहुत शुक्रिया अदा करती हूं कि मैं बच गई थी, और उस

 घटना के बाद मैं बहुत सतर्क भी हो गई थी। मैंने यह चीज सीख लिया

 था कि कभी भी किसी अनजान पर विश्वास नहीं करना चाहिए।

 आपको अपनी समझदारी से काम लेना चाहिए।

अब आगे की बातें अगले ब्लॉग में, इसलिए आप हमारे ब्लॉग को

 फॉलो करें, कमेंट करें और ढेर सारा प्यार दे, मिलते हैं अगले ब्लॉग

 में..... धन्यवाद।


No comments:

Post a Comment