Friends, we all know that when something is taken
away from us, it goes away, and when God returns
that thing back to us, then the importance of that
thing increases more in our life. We start falling in
love with that thing very much and we are always
afraid that that thing may not go away from us again
and the same thing happened with us. When both of
us reunited with each other after the breakup, we
started loving each other more. Our love had
become very deep and we were also afraid that we
might get away again, that we might make no
mistake, that we might fall prey to misunderstanding
again.
After a few months, he had got a government job,
due to which he had moved to another city and we
were far away from each other. But we used to talk
everyday on the phone. But we could meet only
once or twice a month, on the day when he used to
have a holiday and he used to come home, then only
we could meet. Although we were from the same
district, but our home was far away, but the job they
got was in another district, due to which they had to
live in another city. But even after being away, the
distance was not felt because we often used to talk
on the phone for hours.
Due to his going to another city, a little fear had
formed in my mind. I was getting worried. I used to
think that we have met after so many years and
never go far again. May he never fall in love with
another girl. Do not leave me somewhere and due
to all these reasons I started getting worried. I was
starting to doubt them too. Due to which I used to
quarrel with him sometimes, but that quarrel also
ended immediately because I could not live without
talking to him for long.
In my house too, the talk of my marriage started
happening loudly. My father started talking to all the
relatives everywhere to see a boy and many people
had also come to see me. But every time I used to
find some excuse or the other and do something so
that my marriage could not be fixed or sometimes
my marriage was cut off due to some other reason,
but the tension of all these things always remained
with me. I had always started living in fear. I used
to think that if my marriage will be set somewhere
else, what will I do? How will I live Due to which
there was a lot of pressure in my mind.
I also used to talk to them about my marriage that
there is talk of my marriage going on in my house, if
you do something, it would have explained to me
that there is no need to take so much tension now.
The wedding will not happen so soon. You focus on
studies now, when such a time comes, we will
definitely do something, and it would tell me new
ways that whenever a boy comes to see you, you will
behave in this way, due to which he Will refuse to
marry you and sometimes this formula also worked,
my marriage could not be fixed.
If my marriage was not fixed, it would have been
broken, then it would have been very good for me. I
used to be happy. But I used to feel very bad after
seeing the condition of my parents and seeing their
disfigured face. I used to feel very bad for him but
what could I have done. I was also compelled
because I loved someone and even my family
members did not know this.
Now more things in the next blog, so you join our
blog, follow us, comment and give a lot of love........... Thank you!
😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊
दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि जब हम से कोई चीज छीन जाती
है, दूर हो जाती है, और जब भगवान उस चीज को हमें दोबारा वापस
लौटाते हैं तो हमारे जीवन में उस चीज की अहमियत और ज्यादा बढ़
जाती है। हम उस चीज से बहुत ज्यादा प्यार करने लगते हैं और हमे
हमेशा इस बात का डर भी लगा रहता है कि वह चीज हमसे फिर से
दूर ना हो जाए और यही चीज हमारे साथ भी हुआ था। जब हमदोनो
ब्रेकअप के बाद एक दूसरे से फिर से जुड़े तो हम लोग एक दूसरे से
और ज्यादा प्यार करने लगे। हमारा प्यार बहुत गहरा हो गया था और
हम भी इस बात से डरते थे कि हम फिर से कहीं दूर ना हो जाए, हम
से कोई चूक ना हो जाए, हम फिर से कहीं गलतफहमी का शिकार ना
हो जाए।
कुछ महीनों बाद इनकी गवर्नमेंट जॉब लग गई थी जिसके कारण यह
दूसरे शहर चले गए थे और हम एक दूसरे से काफी दूर हो गए थे।
लेकिन हम फोन पर हर रोज बातें किया करते थे। लेकिन हम महीने
में बस एक या दो ही बार मिल पाते थे, जिस दिन इनकी छुट्टी होती
थी और यह घर आते थे, तभी हम मिल पाते थे। वैसे हम एक ही
जिला से थे, लेकिन हमारा घर दूर-दूर था, लेकिन इनकी जो जॉब
लगी थी, वह दूसरे जिला में थी, जिसके कारण इन्हें दूसरे शहर जाकर
रहना पड़ता था। लेकिन दूर होने के बाद भी दूरी का एहसास नहीं
होता था क्योंकि हम लोग अक्सर घंटों फोन पर बातें किया करते थे।
इनके दूसरे शहर जाकर रहने से मेरे मन में थोड़ा सा डर बन गया था।
मैं परेशान रहने लगी थी। मुझे यह लगता था कि हम इतने साल बाद
मिले हैं और फिर से कहीं दूर ना हो जाए। कही इन्हें दूसरी लड़की से
प्यार ना हो जाए। कहीं मुझे छोड़ ना दे और इन सब कारण से मैं
परेशान रहने लगी थी। मैं इन पर शक भी करने लगी थी। जिस कारण
मैं इनसे कभी कभी झगड़ा भी कर लेती थी, लेकिन वह झगड़ा तुरंत
खत्म भी हो जाता था क्योंकि मैं इनसे ज्यादा देर बात किए बिना रह
भी नहीं पाती थी।
मेरे घर में भी मेरी शादी की बात जोर-शोर से होने लगी थी। मेरे पापा
हर जगह हर रिश्तेदारों से एक लड़का देखने की बात करने लगे थे
और कई लोग तो मुझे देखने भी आ गए थे। लेकिन मैं हर बार कुछ
ना कुछ बहाना ढूंढ कर कुछ ऐसा करती थी जिससे मेरी शादी फिक्स
नहीं हो पाती थी या फिर कभी कभी कुछ और कारण से भी मेरी
शादी कट जाती थी, लेकिन यह सब बातों का टेंशन मुझे हमेशा बना
रहता था। मैं हमेशा डर में जीने लगी थी। मुझे लगता था मेरी शादी
कहीं और सेट हो जाएगी तो मैं क्या करूंगी। मैं कैसे रहूंगी। जिस
कारण मेरे दिमाग में बहुत ज्यादा प्रेशर हो गया था।
मैं इनसे भी अपनी शादी के बारे में बोलती थी कि मेरे घर में मेरी शादी
की बातें चल रही है, आप कुछ कीजिए, तो यह मुझे समझा देते कि
अभी इतना टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अभी इतनी जल्दी शादी
नहीं होगी। आप अभी पढ़ाई पर ध्यान दीजिए, जब ऐसा कुछ समय
आएगा तो हम लोग जरूर कुछ ना कुछ कर लेंगे, और यह मुझे नए-
नए तरीके बता देते कि जब भी कोई लड़का वाला देखने आए तो
आप इस तरह का व्यवहार कीजिएगा, जिसके कारण वह आपसे
शादी करने से मना कर देगा और कभी-कभी यह फार्मूला काम भी
आता था, मेरी शादी फिक्स नहीं हो पाती थी।
मेरी शादी फिक्स नहीं होती थी, टूट जाती थी तो यह मेरे लिए तो बहुत
अच्छा होता था। मैं खुश हो जाती थी। लेकिन मुझे अपने मां-बाप की
हालत देखकर उनका उतरा हुआ चेहरा देखकर मुझे बहुत बुरा लगता
था। उनके लिए मैं बहुत बुरा महसूस करती थी लेकिन मैं कर भी क्या
सकती थी। मैं भी तो मजबूर थी क्योंकि मैं किसी से प्यार करती थी
और यह बात मेरे घर वाले भी नहीं जानते थे।
अब आगे की बातें अगले ब्लॉग में, इसलिए आप हमारे ब्लॉग से
जुड़ीए, हमें फॉलो कीजिए, कमेंट कीजिए और ढेर सारा प्यार
दीजिए।........... धन्यवाद!
No comments:
Post a Comment