expr:class='"loading" + data:blog.mobileClass'>

Saturday, April 20, 2024

I would get scared even seeing others in his pain.......उसे दर्द में मैं दूसरों को देखकर भी से सहम जाती।.

 Friends, when we go through some pain

 or accident in our life, its memories settle

 in our mind and when someone close to

 us goes through the same pain, we start

 remembering all those things and we

 start worrying about that person and start

 thinking about him that he too must be

 suffering so much, he too must be in so

 much pain, we become anxious for him.


Recently, one of my sisters gave birth to a

 child. When I got to know that her labour

 pains had started and she was admitted to

 the hospital, I started remembering all the

 things that happened to me. I became a

 mother just a few months ago. I started

 thinking about her and how much pain

 she must be going through. There will be

 many people to support her, but there will

 be no one to relieve her pain.


I kept thinking about all these things and

 remained worried until I got the

 information that her delivery has taken

 place and she is fine now and everything

 went well.


There are many people in the world who

 have suffered a lot and when they see

 others suffering the same pain, they get

 upset. But on the contrary, there are many

 people who are troubled by the pain and

 suffering but they feel very good seeing

 others suffering the same pain. They

 rejoice a lot and make many kinds of

 comments.


When a woman gives birth to a child in a

 normal way, she has to suffer a lot of pain.

 And I am well aware of this. When I see

 someone around me in this pain, I get

 very worried for him. I start thinking that

 he will have to bear the pain for so many

 hours. May God support him. I myself get

 scared of his pain. I cannot bear this thing

 because I have understood this pain very

 well and have felt this pain very well.


Friends, everyone has their own way of

 thinking, speaking and doing things. But

 when we have experienced some pain

 and suffering ourselves and know it well,

 then if someone else is in the same pain,

 please support him. We should never

 make fun of him.........Thank you 😊


दोस्तों जब हम अपनी जिंदगी में किसी दुख दर्द या किसी

 हादसे से गुजरते हैं तो उसकी यादें हमारे दिमाग में बस

 जाती हैं और जब कोई हमारा अपना उसी दुख दर्द से

 गुजरता है तो वह सारी चीज हमें याद आने लगती है और

 हम उस इंसान कि फ्रिज करने लगते है और उसके बारे में

 सोच लगते हैं कि उसे भी इतना तकलीफ हो रहा होगा, वह

 भी इतना दर्द में होगा, हम उसके लिए बेचैन हो जाते हैं।


अभी कुछ समय पहले ही मेरी एक बहन ने एक बच्चे को

 जन्म दिया है। मुझे जब इस बात की जानकारी मिली कि

 उसका लेबर पेन शुरू हो गया है और वह अस्पताल में

 एडमिट हो गई है तो वो सारी चीजे मुझे याद आने लगी जो

 मेरे साथ हुआ। अभी कुछ महीने पहले ही मैं मां बनी हूं। मैं

 उसके लिए यह सोचने लगे कि वह अभी कितनी तकलीफ

 में होगी। उसके साथ देने वाले तो बहुत लोग होंगे, लेकिन

 उसके दर्द को दूर करने वाला कोई नहीं होगा। 


इन सब बातों को मैं तब तक सोचती रही और परेशान होती

 रही जब तक मुझे यह जानकारी नहीं मिली कि उसकी

 डिलीवरी हो चुकी है और वह अब ठिक है और सब कुछ

 अच्छे से हो गया।


दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो बहुत सारी तकलीफों को

 झेल चुके हैं और जब उसी तकलीफ में दूसरों को देखते हैं

 तो वह परेशान हो जाते हैं। लेकिन इसके विपरीत बहुत सारे

 लोग ऐसे भी हैं जो जिस तरह के दुख और तकलीफ से

 गुजरकर परेशान होते है लेकिन उसी दुख में दूसरे को

 देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है। वह बहुत खुशी मनाते

 हैं और बहुत तरह की बातें बनाते हैं।


जब एक औरत एक बच्चे को नॉर्मल तरीके से जन्म देती है

 तो उस वक्त उसे बहुत तकलीफ सहना पड़ता है, बहुत दर्द

 होता है। और मुझे अच्छे से इस चीज का एहसास भी है। मैं

 अपने आस-पास भी जब इस दर्द मेंकिसी को देखती हुं तो

 मैं उसके लिए बहुत परेशान हो जाती हूं। मैं यह सोचने लग

 जाती हूं कि उसे इतने घंटे तक दर्द सहना पड़ेगा। भगवान

 उसका साथ देना। मैं उसके दर्द से खुद सहम जाती हूं।

 मुझसे यह चीज बर्दाश्त नहीं होता क्योंकि मैंने इस तकलीफ

 को बहुत अच्छे से समझा है और इस दर्द को अच्छे से

 महसूस किया है।


दोस्तों हर किसी का सोचने का बोलने का कुछ करने का

 अपना तरीका होता है। लेकिन जब हम किसी दर्द और

 तकलीफ को खुद महसूस किए हो और उसको अच्छे से

 जान चुके हैं तो वही दुख में अगर कोई और इंसान हो तो

 प्लीज उसका साथ देना चाहिए। उसका कभी भी मजाक

 नहीं उड़ाना चाहिए।.........धन्यवाद 😊


No comments:

Post a Comment