I didn't know that one day I too would start being afraid of what if something happens to me, what if I die?
Yes friends, now I too am scared that if something happens to me, who will take care of my child? If I die somewhere, who will love my child as much as me? All these things have started running in my mind now that I have become a mother.
Earlier, it was normal for me to have something happening to me and me dying, all this going on in my mind. I was not afraid of these things. But now I am very scared. I want to live. Now I want to give all my love to my children. I don't want him to go away. That's why I am very afraid of all these things.
Today, after becoming a mother after a long time, I am writing in this article about my feelings after becoming a mother, which are true. I used to have time but I was not able to write because I was busy with my daughter. But today I got some time so I thought I would share my thoughts with you all.
Friends, ever since I became a mother, I have started taking care of myself along with my children because I feel that I should not get away from them for any reason. I want to be with him every moment. I think that if I ststayshe probably won't suffer any pain.
After becoming a mother, a strange feeling begins. Sometimes I feel scared, sometimes I feel very good. I cannot understand how life has been. I just feel like living a good life and always being with my child.
A new journey in my life has just started, so I will share many things with you in the next article.........Thank you 😊
पता नहीं था मुझे कि मैं भी एक दिन इस बात से डरने लगूंगी कि कहीं मुझे कुछ हो गया तो, कहीं मैं मर गई तो?हां दोस्तों अब मैं भी इस बात से डरने लगी हूं कि कहीं मुझे कुछ हो गया तो मेरे बच्चे को कौन देखेगा। अगर कहीं मैं मर गई तो मेरे जितना मेरे बच्चे को प्यार कौन करेगा। यह सारी बातें अब मेरे दिमाग में चलने लगी है क्योंकि मैं एक मां बन गई हूं।
पहले मेरे दिमाग में मुझे कुछ हो जाना मेरा मर जाना, यह सब चलना मेरे लिए आम बात थी। मुझे इन बातों से डर नहीं लगता था। लेकिन अब मैं बहुत डरने लगी हूं। मैं जीना चाहती हूं। अब मैं अपने बच्चों को अपना सारा प्यार देना चाहती हूं। मैं उसे दूर नहीं होना चाहती। इसलिए मैं इन सब बातों से बहुत डरती हूं।
आज बहुत दिनों बाद मां बनने के बाद मैं इस आर्टिकल में मां बनने के बाद मेरी जो फिलिंग्स है, जो सच है आज मैं इस आर्टिकल में लिख रही हूं। मेरे पास समय होता था लेकिन मैं लिख नहीं पा रही थी क्योंकि मैं अपने बच्ची के साथ बिजी रहती थी। लेकिन आज मुझे कुछ समय मिला तो मुझे लगा कि आज मैं अपनी बातें आप लोगों के साथ शेयर करू।
दोस्तों मैं जब से मां बनी हूं, मैं अपने बच्चों के साथ अपना भी ख्याल रखने लगी हूं क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि मैं किसी कारण उससे दूर ना हो जाऊ। मुझे उसके साथ हर पल रहना है। मुझे लगता है कि अगर मैं रही तो उसे शायद कोई भी दर्द तकलीफ नहीं होगा।
मां बनने के बाद एक अजब सा महसूस होने लगता है। कभी-कभी डर लगता है कभी-कभी बहुत अच्छा लगता है। समझ में ही नहीं आता की जिंदगी कट कैसी रही है। बस लगता है कि बस एक अच्छी जिंदगी जी रही हूं और हमेशा अपनी बच्चे के साथ रहूं।
अभी मेरे जीवन की एक नई जर्नी शुरू हुई है तो मैं आगे आर्टिकल में बहुत सारी बातें आप लोगों के साथ शेयर करूंगी।.......धन्यवाद 😊
No comments:
Post a Comment